राजस्थान बोर्ड रोल नंबर कैसे देखें? - raajasthaan bord rol nambar kaise dekhen?

Rajasthan Board Roll Number 2021 for 10th Class, RBSE 12th Class Roll Number 2021, RBSE Roll Number Search By Name, BSER Ajmer 10th & 12th Roll Number Check Online

Board of Secondary Education Rajasthan (BSER) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड has released the 10th & 12th Class Roll Number. The organization has uploaded the exam roll number school-wise (10वीं और 12वीं के रोल नंबर) on the official website www.bserexam.com. Huge numbers of candidates who have applied for the examination form can able to check their Rajasthan Board Class 10th & 12th Exam Roll Number 2021 through online mode or given below mention direct link.

 Latest Update: आरबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के रोल नंबर अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गये है । रोल  नंबर देखने की पूरी प्रकिया निचे  दी गयी है, उन स्टेप की मदद से School wise रोल नंबर डाउनलोड कर सकते है।

राजस्थान बोर्ड रोल नंबर कैसे देखें? - raajasthaan bord rol nambar kaise dekhen?
राजस्थान बोर्ड रोल नंबर कैसे देखें? - raajasthaan bord rol nambar kaise dekhen?

New Update- 12th Result Available from 24 July 2021, Get Roll Number from your School or Check Name Wise Result (Link Update Soon for Name Wise Result at 4 PM).

राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (Rajasthan Board) 10वीं/12वीं रिजल्ट 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन में हर साल लाखों स्टूडेंट 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बैठते हैं. इस साल के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट कब आएगा इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने इस साल 10वीं की परीक्षा 12 मार्च 2020 से 24 मार्च 2022 के मध्य सफलता पूर्वक पूरी करायी थी और 12वीं की परीक्षा 5 मार्च 2020 से 3 अप्रैल 2022 के बीच कराई गई थी. जबकि पिछले साल 10वीं की परीक्षा 14 मार्च 2019 से 27 मार्च 2019 के बीच और 12वीं की परीक्षा 7 मार्च 2019 से 2 अप्रैल 2019 के बीच कराई जानी थी.

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित: देखें यहाँ

राजस्थान में चिंहिंत हुये 92 सेंसिटिव और हाइली सेंसिटिव सेंटर्स

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डेटासरा ने कहा कि यहां 92 संवेदनशील सेंटर्स चिंहिंत किये गये. इनमें से 62 सेंटर सेंसिटिव और 30 हाइली सेंसिटिव की श्रेणी में आते हैं. इस बात का तात्पर्य होता है कि बहुत संभावना है कि स्टूडेंट्स इन सेंटर्स पर गलत तरीकों का इस्तेमाल करके परीक्षा दें. इन सेंटर्स पर गलत काम न हों, इसलिये यहां सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किये गये थे. वहां पहले भी पेपर लीक के केसेस हो चुके हैं, इसलिये इस बार अधिक सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये थे. इसी क्रम में उन एग्जामिनेशंस सेंटर्स पर होमगार्ड्स की नियुक्ति की गयी जो पुलिस स्टेशन से दूर थे. यही नहीं ये होमगार्ड उत्तर पुस्तिका केंद्रों पर और नोडल परीक्षा केंद्रों पर भी तैनात किये गये.

इनके अलावा, सभी परीक्षा के दिनों में 7 बजे से 9 बजे तक, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान के कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया ताकि कोई भी आपत्तिजनक घटना होने पर उस पर तुरंत एक्शन लिया जा सके.

राजस्थान बोर्ड के कक्षा दसवीं और बारहवीं के कुछ आंकड़े

  • राजस्थान की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के लिये कुल बनाये गये सेंटर्स की संख्या – 5674
  • इन सेंटर्स में से सेंसिटिव सेंटर्स की संख्या – 62
  • कुल सेंटर्स में हाइली सेंसिटिव सेंटर्स की संख्या – 30
  • राजस्थान की 2020 की बोर्ड परीक्षाओं के लिये कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 20,56,552
  • कक्षा दस में कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 8,65,895
  • कक्षा बारह में कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 11,79,830

इन पेंडिंग विषयों की परीक्षा है बाकी

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE), जिसे बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER) भी कहते हैं कि कक्षा 10 और 12 की पेंडिंग विषयों की सूची इस प्रकार है.

कक्षा 10 की बची परीक्षाएं

  1. 20 मार्च 2020 को आयोजित होनी थी सोशल साइंस की परीक्षा
  2. 23 मार्च 2020 को आयोजित होनी थी मैथ्स की परीक्षा
  3. 24 मार्च 2020 को आयोजित होनी थी मोटर वाहन, सौंदर्य और कल्याण, आईटी एंड आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, प्लम्बर, दूरसंचार, पर्यटन

कक्षा बारहवीं की बची परीक्षाएं

  1. 20 मार्च 2020 को आयोजित होनी थी वोकल म्यूजिक/वोकेशनल म्यूजिक की परीक्षा
  2. 21 मार्च 2020 को आयोजित होनी थी ज्योग्राफी/बिजनेस स्टडीज़ की परीक्षा
  3. 23 मार्च 2020 को आयोजित होनी थी साइकोलॉजी की परीक्षा
  4. 24 मार्च 2020 को आयोजित होनी थी हिंदी साहित्य / उर्दू साहित्य / सिंधी साहित्य / गुजराती साहित्य / पंजाबी साहित्य / राजस्थानी साहित्य / फारसी / प्राकृत भाषा / टाइपिंग टेस्ट की परीक्षा
  5. 25 मार्च 2020 को आयोजित होनी थी मैथ्स की परीक्षा
  6. 27 मार्च 2020 को आयोजित होनी थी अंग्रेजी साहित्य की परीक्षा

परीक्षाएं रद्द करने का भी है विचार

ऐसा संभव हो सकता है कि राजस्थान बोर्ड भी सीबीएसई बोर्ड की तरह 10वीं की शेष परीक्षाएं न ले. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के शेष दो पेपर रद्द करने के संकेत दिए हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने कहा है कि वे स्वयं सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं कक्षा के बचे पेपर लेने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन इस मामले में अंतिम निर्णय सरकार का होगा. डॉ. जारौली ने आगे कहा कि 12वीं क्लास के शेष पेपर कराने के लिए तैयारियां जारी हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद ये परीक्षाएं होंगी.

यही नहीं राजस्थान बोर्ड के वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका और व्यावसायिक परीक्षा के स्टूडेंट्स भी आगे की परीक्षाओं की तिथियों के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. यहां वरिष्ठ उपाध्याय में 3,847, प्रवेशिका में 6,972 और व्यवसायिक परीक्षा में 42,989 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं.

अभी नई परीक्षा तिथि, कॉपियों के मूल्यांकन और परिणाम जारी होने के संबंध में कोई सूचना नहीं है. जैसे ही कोई डेवलेपमेंट होता है, आप तक जानकारी पहुंचायी जायेगी.

कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

  • इसके लिए राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट- rajresults.nic.in पर जाएं
  • यहां 10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

कहाँ चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

जैसे ही राजस्थान बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in के साथ कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर पायेंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.

रोल नंबर कैसे चेक करें Rbse?

सबसे पहले स्टूडेंट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाए. वेबसाइट के होमपेज पर जाकर रोल नबंर का ऑप्शन दिखेगा. उसके बाद स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. आरबीएसई 10वीं का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Rbse 10th Result 2022 कैसे देखे?

छात्र आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 आधिकारिक वेबसाइट www.rajresults.nic.in 2022 या www.rajeduboard.rajasthan.gov.in 2022 पर देख सकते हैं।

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट नाम से कैसे देखें?

कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट.
इसके लिए राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट- rajresults.nic.in पर जाएं.
यहां 10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें.
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें.

राजस्थान 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट कैसे देखें?

छात्र rajresults.nic.in 2022 12वीं ऑनलाइन rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। Latest: आरबीएसई 12वीं पूरक परीक्षा परिणाम 2022 देखने के लिए यहाँ क्लिक करें। आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 आर्ट्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।