रात को बच्चे क्यों रोते हैं - raat ko bachche kyon rote hain

नवजात शिशु का रोना बेहद आम बात है। यह एक प्रकार की प्रक्रिया है जिसके माध्‍यम से वे अपनी जरूरतों को बंया करते हैं। लेकिन अगर आपका बेबी रात को अचानक से रोने लगे तो यह परेशानी का कारण बन सकता है। बच्‍चों की नींद बड़ों के मुकाबले थोड़ी अलग होती है। बच्‍चे के रोने के कई कारण हो सकते हैं, जिसे समझना थोड़ा मुश्‍किल है। मगर सवाल यह उठता है कि शिशु रात में ही क्‍यों रोते हैं। यदि आप भी उन्‍हीं माता पिता में से एक हैं तो यहां जानें इसका कारण और उपाय...

​1. असुविधा या दर्द महसूस होना

रात को बच्चे क्यों रोते हैं - raat ko bachche kyon rote hain

शिशुओं को अक्‍सर पेट में गैस बनने की शिकायत हो जाती है। ब्रेस्‍ट फीडिंग या फिर बोतल से दूध पीते वक्‍त वह हवा को निगल लेते हैं, जिसकी वजह से उनके पेट में गैस बनने लगती है। दूध पिलाने के बाद शिशु को डकार जरूर दिलवाएं। शिशु की पीठ की मालिश करने से भी उसे दर्द की शिकायत नहीं होगी।

​2. कहीं बच्‍चे का डायपर गीला तो नहीं

रात को बच्चे क्यों रोते हैं - raat ko bachche kyon rote hain

अगर आप बच्‍चा रात में अचानक रोना शुरू कर दे तो सबसे पहले उसका डायपपर चेक करें। अगर वह गीला है तो समझ जाएं कि बच्‍चा असहज महसूस कर रहा है। हमेशा ऐसा डायपर चुनें जो रातभर बच्‍चे को आराम से सोने में मदद करे।

​3. सर्दी या गर्मी

रात को बच्चे क्यों रोते हैं - raat ko bachche kyon rote hain

ध्‍यान दें कि कहीं आपने गर्मी में अपने बच्‍चे को ढेर सारे कपड़े तो नहीं पहना रखे हैं। या फिर अधिक सर्दी होने के कारण बच्‍चा ठंडक महसूस कर रहा है। अधिक ठंडी और अधिक गर्मी महसूस होने पर बच्‍चा रो कर उठ जाएगा।

​4. कहीं भूखा तो नहीं बच्‍चा

रात को बच्चे क्यों रोते हैं - raat ko bachche kyon rote hain

बच्‍चे का पेट जितनी जल्‍दी भरता है उतनी ही जल्‍दी खाली भी होता है। नवजात शिशु रात को सबसे ज्यादा भूख के कारण रोते हैं। इसलिये उन्‍हें दूध पिलाने का इंतजार पूरा रखें। यदि बच्‍चा तीन महीने से कम है तो उसे रात में फीड जरूर करवाएं।

​5. कहीं डर के तो नहीं उठ गया बच्‍चा

रात को बच्चे क्यों रोते हैं - raat ko bachche kyon rote hain

माना जाता है कि शिशु भी बड़ों की ही तरह नींद में बुरे सपने देखते हैं। ऐसे में अगर बच्‍चा डर के जाग जाए तो मां को हमेशा उसके पास ही रहना चाहिये। इससे मां का स्‍पर्श शुशु को सेफ महसूस करवाएगा।

Also read: बच्चे के खाने को लेकर रहें सावधान, कब्ज की वजह बन सकती हैं ये चीजें

​6. दांत निकलते समय होने वाली परेशानियां

रात को बच्चे क्यों रोते हैं - raat ko bachche kyon rote hain

शिशु अगर 4 माह के आस पास है और रात को रोकर उठ जाता है। तो समझ जाएं कि उसके दांत निकलने वाले हैं। इससे वह अधिक लार भी गिराने लगता है। ऐसे में आप उसके मसूड़ों की मालिश कर सकती हैं। उसके मसूड़ों की जलन को कम करने के लिये उसे ठंडे किये गए खिलौने देकर शांत करवा सकती हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बच्चा रात में रोए तो क्या करना चाहिए?

ऐसे बच्चे को कराएं चुप क्योंकि बच्चा अक्सर भूख लगने पर ही रोता है. इसके अलावा सबसे पहले बच्चे को चुप कराने के लिए उसे गोद में उठा लें, उसकी पीठ थपथपाएं, उसे प्यार करें. इससे शिशु को गतिशीलता और आपके शरीर का स्पर्श प्राप्त होगा जिसके बाद शिशु चुप हो जाएगा.

बच्चे सबसे ज्यादा कौन से महीने में रोते हैं?

भूख यह आपके नवजात शिशु के रोने के सबसे आम कारणों में से एक है। आपका शिशु जितना छोटा होगा, उसके भूख से रोने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी। नैपी (लंगोट) बदलने की जरुरत। यदि शिशु नैपी में मलत्याग कर दे, पेशाब कर दे या फिर उसे कपड़े तंग लगें तो वह रोना शुरु कर सकता है।

बच्चे कौन से महीने में कम रोते हैं?

नवजात शिशु पहले तीन माह में सबसे ज्‍यादा रोते हैं और इसकी वजह भूख होती है.

छोटे बच्चे नींद में क्यों हंसते हैं?

नवजात शिशु किसी बाहरी स्टिमुलेशन के कारण नहीं मुस्कुराते हैं, वे किसी विशेष दिमागी मूवमेंट की वजह से नींद में हंसते हैं. रैपिड आई मूवमेंट (आरईएम) की वजह से सपने देखते हैं और अपने सपने की प्रतिकिया में बच्चे मुस्कुराते हैं.