रीट की तैयारी 1 दिन में कैसे करें? - reet kee taiyaaree 1 din mein kaise karen?

रीट 2022 की तैयारी कैसे करे , REET Preparation Tips in Hindi, रीट परीक्षा की तैयारी कैसे करे {REET 2022 ki Taiyari Kaise Karen} How to Crack REET Competition Exam (Preparation Tips in Hindi): – If you are going to take part in the REET May 2022 Examination, then you must read this page carefully. दोस्तों एक बात कहना चाहता हु, आपको यह आर्टिकल केवल पढना ही नही है , इसमे लिखी बातो का अनुसरण भी करना होगा अगर आप इस परीक्षा में सफल होने चाहते है तो | To crack or qualify the REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) competitive exams, competitors first need to understand the complete Performa of examination such as syllabus, exam pattern, marking scheme and others.

Before appearing for REET { 3rd Grade } examination, you should completely review subject / topic wise syllabus of the exam, various subjects, marks weightage given to each subject, so that contenders can plan their study accordingly. A look at the REET Old Paper pdf  may also help you to get an idea about the exam scheme & what kind of question will be asked in the examination. इसलिए अगर आपके मन में यह सवाल है के REET Preparation Tips in Hindi & रीट परीक्षा कैसे पास करे (रीट 2022 की तैयारी कैसे करे), तो इस पेज में लिखी बातो को अपने हृदय में उतार ले |

Table of Contents

  • REET Preparation Tips in Hindi रीट परीक्षा की तैयारी कैसे करे
  • REET 2022 Exam Preparations Online App, Study Material
    • BSER REET Exam Related Important Links 
  • (हिंदी में) REET Exam Preparation Tips & Tricks
  • How to Prepare for REET Exam Without Coaching | Step by Step
  • 3. REET Exam Preparations with Previous Year Paper  
  • 4. Online Mock Test Series for REET Exams Preparations
  • Study Tips in Hindi PDF Download
  • FAQ’s on REET Exam Books
  • REET 2022 Related FAQ’s (रीट परीक्षा सम्बंधित प्रश्न – उत्तर )

REET Preparation Tips in Hindi रीट परीक्षा की तैयारी कैसे करे

अगर आप रीट परीक्षा कैसे पास करे यह सोच रहे हो तो मेरी टीम निश्चित तौर पर एक बात कहना चाहती है के आप इन 5 बातो को  REET परीक्षा के आयोजन तक अनुसरण (फॉलो) कर लेते हो तो आपकी सफलता का परचम सभी लोग देख्नेगे | और अप्रैल तक आप इन बातो को फॉलो नही करते हो (आज कल आज कल) करते रहे तो ये सुनहरा मौका आप गवा दोगे -इसलिए जानिए और अपनाये REET Preparation Tips in Hindi न्यूज़

रीट की तैयारी 1 दिन में कैसे करें? - reet kee taiyaaree 1 din mein kaise karen?
रीट नोट्स हिंदी में | स्टडी मटेरियल
रीट की तैयारी 1 दिन में कैसे करें? - reet kee taiyaaree 1 din mein kaise karen?
RPSC 1st Grade 3000 Vacancy 2022
  1. नेगेटिव सोच और ऐसे सोच वाले व्यक्ति से दूर रहे | क्योके ये लोग आपके मन में पढाई के प्रति नकारात्मक विचार पैदा कर देते है |
  2. कांसेप्ट पर ध्यान रखो, रटने की विधि को हमेशा के लिए त्याग दीजिये| क्योके रटी रटाई बाते कुछ दिनों बाद इंसान भूल जाता है |
  3. ये कभी मत सोचो के परीक्षा में कितने लाख लोग (10 lakhs) बैठेंगे तो मेरा नंबर कैसे आएगा, मेरी तो अभी तैयारी भी नही हुई| कुछ लोग सोचते है के भर्ती संख्या कम है और ऑनलाइन आवेदन लाखो ने किया है | ऐसा आप ही नही सभी सोचते है | इसलिए अभ्यर्थियों की संख्या पर ध्यान न देकर अपनी तैयारी के लिए जुट जाओ |
  4. अपने आप में हमेशा तरोताजा रखो – अब ये कैसे संभव होगा जब आप अपनी दिनचर्या को नियमित करोगे तो अपने आप ही मन प्रशन्न होने लगेगा | इससे आपके मन में अच्छे अच्छे विचार आयेंगे जो आपको केवल और केवल आपके लक्ष्य की और ले जायेंगे
  5. अधिक से अधिक पुराने पेपर को हल करने का प्रयत्न करो | ऑनलाइन टेस्ट सीरीज ज्वाइन कर लीजिये, इस पेज में भी आपको REET के पुराने पेपर का लिंक दिया गया है उनको हल करे |

अगर “REET Preparation Tips in Hindi”आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरुर शेयर करे |

रीट की तैयारी 1 दिन में कैसे करें? - reet kee taiyaaree 1 din mein kaise karen?

REET 2022 Exam Preparations Online App, Study Material

Board NameBoard of Secondary Education Rajasthan, AjmerOfficial Websitehttp://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/Article CategoryREET Preparation Tips in HindiName of ExamRajasthan Eligibility Examination for TeachersDesignation3rd Grade TeacherLocationRajasthanJob TypeState Government JobsTotal Jobs31,000 Posts + 20,000 (New Vacancy)Notification Release DateJanuary 2022REET 2022 Exam Date23rd & 24th July 2022

BSER REET Exam Related Important Links 

REET 20,000 पदों के लिए विज्ञप्ति 2022REET 2022 Official Notification3rd Grade जिले & विषय अनुसार भर्तीREET 2021 District & Subject Wise Vacancy Detailsनया सिलेबस पीडीऍफ़ डाउनलोड REET सिलेबस पीडीऍफ़ 2022 परीक्षा पैटर्न REET 2014, 2015, 2016 2018, 2021 Paper3rd Grade Teacher Previous Paper PDF REET 2018 Cut off  REET कट ऑफ मार्क्स (Subject & District Wise)

(हिंदी में) REET Exam Preparation Tips & Tricks

दोस्तों, किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो सबसे पहले आपको उस प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जानना बहुत जरुरी होता है। पाठ्यक्रम से आपको एक निश्चित दिशा में  एक अनुकूल अध्ययन अनुसूची के साथ तैयारी करने का मार्गदर्शन मिलता है | सिलेबस  और परीक्षा पैटर्न का चयन करने के बाद आपको उचित रणनीति का पालन करके अपनी परीक्षा की तैयारी को मज़बूत करना हैं। आपकी सहायता के लिए यहां कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं: जिन्हें आप अच्छे से दिमाग में उतार लेवे

How to Prepare for REET Exam Without Coaching | Step by Step

1. Select Syllabus & Exam Pattern:  दोस्तों,  जब भी आप परीक्षा की स्टडी करते हैं तो अपने निर्धारित सिलेबस को अपने पास में रखें ताकि आप कुछ भी भूलें नहीं। इसके बाद, यदि आपके पास हर समय अपना पाठ्यक्रम आपकी आँखों के सामने होता है तो आप इस सिलेबस से बाहर का पढने में अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करना है । अर्थात आपको सिलेबस के बाहर का (out of Syllabus) नही पढना है |

2. Make Hand Notes: –

  • स्टडी करते समय नोट्स बनाते रहें (ऐसे नही के जो किताब में दिया है वो पूरा नोट्स में लिख लिया) |
  • नोट्स का मतलब है के जब आप परीक्षा देने जाओ तो आपको एक बार वो पेज  सिर्फ देखने की जरुरुत होनी चाहिए जिससे आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी  और आपको पाठ्यक्रम को दोहराने के लिए बुक्स की आवश्यकता नही पड़ेगी |
  • परीक्षा के अंतिम क्षण आपको केवल आपके द्वारा बनाये गए नोट्स से ही अध्ययन करना चाहिए |

3. REET Exam Preparations with Previous Year Paper  

  • रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसके पिछले प्रश्नपत्रों (Solve Previous year Question Paper pdf) को हल करना चाहिए जिससे आपको आगामी परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का अनुमान हो जायेगा। इससे आपको और अच्छे से  अध्ययन करने में सहायता मिलेगी। एक बार जब आप अपने सिलेबस के Main Part का अध्ययन कर लेते हैं, तो आप अपनी तैयारी की जांच करने के लिए उन्हें हल करने का प्रयास कर सकते हैं।
  • Model Paper & Old Paper pdf को हल करने में आपके सामने पुरे सिलेबस से पूछे जाने वाले सवालो को एक जगह हल करने का मौका मिलेगा, जिससे आपको किसी भी टॉपिक में बार बार समस्या आ रही है तो आप उस टॉपिक को एक बार फिर से अच्छे से स्टडी करे |

4. Online Mock Test Series for REET Exams Preparations

  • दोस्तों, जैसा के आप सभी को पता है के आजकल कम्पटीशन बहुत ज्यादा हो गया है और रिक्त पद (Total Vacancies) बहुत कम ही निकलती है | इस लिए 1 -1 मार्क्स पर हजारो अभ्यर्थी आते है, इसलिए आपको तैयारी में किसी प्रकार की ढिलाई नही बरतनी है | जिन्दगी में सिर्फ एक बार ही पढना है और यही वो अंतिम क्षण है आपके लिए | इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न करे से सावधानी पूर्वक अध्यन करे |
  • अपनी तैयारी को बेहतरीन बनाने के लिए किसी भी कोचिंग से ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज़ से जुड़े सकते है |
  • मॉक टेस्ट में मिले अंकों का मूल्यांकन (Evaluation) करें और अपनी तैयारी के कमजोर बिंदुओं का पता लगाएं। अब आपको अपनी तैयारी को और मज़बूत करने के लिए अपने Weak points के subjects पर अधिक focus करने की आवश्यकता है।
  •  मॉक टेस्ट तथा प्रश्न पत्र को हल करते समय यह न सोचे के पेपर को पुरे दिन में सोल्व कर लेंगे | पेपर को हल करते समय यह ध्यान रहे के आप नियमित समय में ही हल करना है और यह देखना है के आप कितने समय में कितने प्रश्न हल कर पाते है तथा आपके कितने प्रश्न गलत हुए

रीट की तैयारी 1 दिन में कैसे करें? - reet kee taiyaaree 1 din mein kaise karen?

Study Tips in Hindi PDF Download

5. तनाव से दूर रहे 

Join Us & लेटेस्ट न्यूज़ देखे

  • परीक्षा के दौरान और तैयारी के समय किसी प्रकार का भी तनाव महसूस न करे |
  • नियमित रूप से कम से कम 7 घंटे की नींद ले
  • रोजाना एक नियमित रूटीन के साथ ही अध्यन करे जिससे आपके दिमाग से तनाव अपने आप दूर हो जायेगा
  • सुबह सुबह घुमने जाये ,
  • पढने का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है लेकिन आप अपने अनुसार समय निर्धारित करके मन लगा के अध्ययन करे |

FAQ’s on REET Exam Books

रीट के लिए बेस्ट बुक कौनसी है ?

रीट लेवल 1 & लेवल 2 के लिए अच्छी पुस्तकों का वर्णन दिया गया है | रीट की तैयारी के लिए बुक और उनके लेखको के नाम दिए गए है | You can check Best Book for REET Level 1 & 2 in English & Hindi Medium.

Final Words: – Finally, यह सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट  है कि आप परीक्षा की तैयारी करते समय हमेशा उत्साह से भरे रहें और परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास और धर्य बनाये  रखें। इस संघर्ष के बीच अपने दोस्तों और अपने आप को भी मोटीवेट करते रहें। अपने आप को याद दिलाते रहें – यह कठिन परिक्ष्रम आपको अपने मुकाम तक ले जायेगा। और ऐसा करते रहे तो एक दिन आपकी सफलता को रोकने वाला कोई नही होगा | Thanks for visiting “रीट परीक्षा की तैयारी कैसे करे REET Preparation Tips in Hindi” article.

रीट की तैयारी के लिए क्या करना चाहिए?

Reet Exam Preparation tips: रीट या किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते वक्त रेगुलर स्टडी सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. रेगुलर स्टडी करने से ही छात्र सफलता पा सकते हैं. रीट एग्जाम की तैयारी करते समय पढ़ाई के लिए हर दिन कम से कम 5-6 घंटे रोजाना दें तभी आप सफल होंगे.

रीट के लिए सबसे अच्छी बुक कौन सी है?

Reet 2022 Best Books – पढिए रीट के लिए सबसे बेस्ट किताबें.
Reet manovigyan for Level 1 and Level 2 – Vandana Jadon..
Reet manovigyan for Level 1 and Level 2 – First Rank..
Reet manovigyan for Level 1 and Level 2 – Avinash Modi (eBook).
Reet manovigyan for Level 1 and Level 2 -Sikhwal Publication..