सबसे घना पेड़ कौन सा होता है? - sabase ghana ped kaun sa hota hai?

भारत में है दुनिया का सबसे विशालकाय बरगद का पेड़, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Sat, 04 Apr 2020 11:00 AM IST

Show

बरगद एक दीर्घजीवी और विशाल वृक्ष होता है, जिसे हिंदू परंपरा के अनुसार पूज्यनीय माना जाता है। वैसे तो बरगद के पेड़ दुनियाभर में पाए जाते हैं, लेकिन दुनिया का सबसे विशालकाय जो बरगद का पेड़ है, वह भारत में ही है। इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। इस पेड़ को 'द ग्रेट बनियन ट्री' के नाम से जाना जाता है। यह पेड़ 250 साल से भी ज्यादा पुराना है। 

यह विशालकाय बरगद का पेड़ कोलकाता के आचार्य जगदीश चंद्र बोस बॉटनिकल गार्डेन में है। 1787 में इस पेड़ को यहां स्थापित किया गया था। उस समय इसकी उम्र करीब 20 साल थी। इस पेड़ की इतनी जड़ें और शाखाएं हैं कि इससे एक पूरा का पूरा जंगल ही बस गया है। इसे देखकर यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि यह सिर्फ एक ही पेड़ है। 

14,500 वर्ग मीटर में फैला यह पेड़ करीब 24 मीटर ऊंचा है। इसकी 3000 से अधिक जटाएं हैं, जो अब जड़ों में तब्दील हो चुकी हैं। इस वजह से इसे दुनिया का सबसे चौड़ा पेड़ या 'वॉकिंग ट्री' भी कहा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एक पेड़ पर पक्षियों की 80 से ज्यादा प्रजातियां निवास करती हैं। 

वर्ष 1884 और 1925 में कोलकाता में आए चक्रवाती तूफानों ने इस विशालकाय पेड़ को काफी नुकसान पहुंचाया था। इसकी वजह से कई शाखाओं में फफूंद लग गई थी, इसलिए उन्हें काटना पड़ा था। इसके बावजूद यह पेड़ दुनिया के सबसे विशालकाय वृक्ष के तौर पर प्रसिद्ध है। 

साल 1987 में भारत सरकार ने इस विशालकाय बरगद के सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया था। इसे बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया का प्रतीक चिह्न भी माना जाता है। इस पेड़ की देखरेख 13 लोगों की एक टीम करती है, जिसमें बॉटनिस्ट (वनस्पति वैज्ञानिक) से लेकर माली तक सब हैं। समय-समय पर इसकी जांच की जाती है, ताकि इसे कोई नुकसान न पहुंचे। 

पानी के लिए इस पेड़ की ललक इनकी जड़ों को काफी गहरे तक ले जाती हैं. पेड़ की एकल जड़ पानी की तलाश में चट्टानों की गुफाओं से होकर गुजरती हैं और फिर जमीन में जाकर समाहित हो जाती हैं.

सबसे घना पेड़ कौन सा होता है? - sabase ghana ped kaun sa hota hai?

वो पेड़, जिसकी जड़ें सबसे लंबी होती हैं. (PC: Ritgers University/Twitter)

Which Tree has the Deepest Roots in the World: पेड़-पौधों की भी दुनिया बहुत ही रोमांचक होती है. धरती पर पेड़-पौधों की भी अनगिनत प्रजातियां पाई जाती हैं. सांस लेने के लिए ऑक्‍सीजन, खाने को फल-फूल, अनाज, स्वस्थ रहने को जड़ी-बूटी, पहनने को कपड़े, रहने को घर-मकान, फर्नीचर वगैरह तमाम चीजों का स्रोत ये ही तो होते हैं. कई पेड़ों के छाल, उनकी पत्तियां, तने तो कइयों की जड़ें हमारे खूब काम आती हैं.

पेड़ के लिए जड़ें बेहद जरूरी हिस्सा होती हैं. इसी के जरिये तो पेड़ों तक पानी और पोषण पहुंचता है. क्या कभी आपने सोचा है, पेड़ों की जड़ें कितनी गहरी हो सकती हैं? ज्‍यादा से ज्‍यादा 5-10 मीटर, इससे गहरी क्‍या ही होगी, यही सोच रहे हैं न?

बरगद या पीपल की जड़ें नहीं हैं सबसे गहरी

अच्छा ये बताइए कि किस पेड़ की जड़ें सबसे गहरी होती होगी? आपके मन में सबसे पहले बरगद, पीपल वगैरह के नाम आए होंगे न! बरगद (Banyan Tree) यानी वट वृक्ष और पीपल के पेड़ (Peepal Tree) दिखने में बेहद विशाल होते हैं. इनकी जड़ें जमीन के अंदर तो होती ही हैं, इनकी शाखाओं से भी जड़ें निकल कर मिट्टी तक पहुंच जाती हैं. ये जड़ें बेहद विशाल और फैली हुई भले ही दिखती हैं, लेकिन गहराई के मामले में इनका नाम सबसे ऊपर नहीं आता है.

वैसे तो कई और भी सारे पेड़ हैं, जो अपनी लंबाई और गहरी जड़ों को लेकर जाने जाते हैं. अब देवदार के पेड़ों को ही ले लीजिए, ये जमीन से 130 से 160 फीट तक भी ऊंचे हो सकते हैं और छोटे पेड़ों की तुलना में बड़े पेड़ों की जड़ें काफी गहरी हो सकती है, लेकिन सबसे गहरी जड़ों वाले पेड़ के प्रश्न का ये भी सही उत्तर नहीं है. तो फिर सही जवाब क्या है?

सबसे ऊंचे पेड़ के बारे में तो आप जानते ही होंगे!

सबसे ऊंचे पेड़ोंं के बारे में तो आपको खूब पढ़ने को मिला होगा, लेकिन सबसे गहरी जड़ों वाले पेड़ों के बारे में कई रिसर्च पेपर अलग-अलग दावे करते हैं. दुनिया के सबसे ऊंचे जीवित पेड़ की बात करें तो यह कैलिफोर्निया के रेडवुड नेशनल पार्क में स्थित है. रेडवुड नेशनल पार्क यह काफी दूरी से ही नजर आ जाता है.

इसकी ऊंचाई करीब 115.85 मीटर है यानी दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार भी इसके सामने बौना नजर आएगा. हाइपर्शन नाम का यह पेड़ अमेरिकी संसद भवन और स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से भी कहीं ज्यादा ऊंचा है. इस पेड़ की खोज साल 2006 में हुई थी. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसके नाम दुनिया का सबसे लंबा पेड़ होने का रिकॉर्ड दर्ज है.

कालाहारी रेगिस्तान के शेफर्ड ट्री के बारे में सुना है आपने?

सबसे गहरी जड़ों वाले पेड़ की बात करें तो मूल रूप से अफ्रीका के कालाहारी रेगिस्तान में पाए जाने वाले शेफर्ड ट्री (Boscia Albitrunca) का नाम आता है. अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित Rutgers स्टेट यूनिवर्सिटी के ‘Deep Roots in Plants Driven by Soil Hydrology’ शीर्षक से प्रकाशित रिसर्च में इसे गहरी जड़ वाला पेड़ बताया गया है. रिसर्च के मुताबिक, Shepherd Tree की जड़ें 70 मीटर यानी करीब 230 फीट से भी ज्यादा गहरी होती हैं. भूजल के लिए कुएं के ड्रिलर्स द्वारा एक्सीडेंटल तौर पर इस पेड़ की गहराई का पता चला था.

दक्षिण अफ्रीका के अंजीर के पेड़ ने चौंकाया

आम तौर पर अंजीर के पेड़ को मिट्टी में केवल एक से डेढ़ मीटर की गहराई की आवश्यकता होती है. लेकिन जहां तक जड़ों के फैलाव की बात करें तो अंजीर के पेड़ की जड़ सभी को टक्कर दे सकती है. rapidleaks वेबसाइट पर प्रकाशित एक वैज्ञानिक रिपोर्ट के मुताबिक, गहरी जड़ों वाले पेड़ों की लिस्ट में इसका नाम सबसे ऊपर हो सकता है. खासकर मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले अंजीर के पेड़ मिट्टी में काफी गहराई तक जाती है.

70 साल में 120 मीटर गहराई तक गई जड़

चट्टानों पर उगने के बावजूद इसकी 10 से 20 सेमी मोटी जड़ें धरती में गहराई तक प्रवेश कर जाती हैं. पानी के लिए इस पेड़ की ललक इनकी जड़ों को काफी गहरे तक ले जाती हैं. पेड़ की एकल जड़ पानी की तलाश में चट्टानों की गुफाओं से होकर गुजरती हैं और फिर जमीन में जाकर इनविजिबल हो जाती हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक खास अंजीर के पेड़ की जड़ 120 मीटर तक लंबी पाई गई है. इस पेड़ की जड़ जलस्रोत की तलाश में इतने गहराई तक उतर गई थीं. 120 मीटर की गहराई तक पहुंचने में लगा समय भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है. रिपोर्ट के मुताबिक, जलस्रोत की तलाश में 120 मीटर तक बढ़ने में इसे पूरे 70 साल लग गए. यह सोचकर ही हैरानी होती है.

यह भी पढ़ें: केला महंगा हो या सस्ता, लेकिन इन टाइम पर कभी नहीं खाना चाहिए

सबसे घना पेड़ कौन है?

भारत में है दुनिया का सबसे विशालकाय बरगद का पेड़, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम.
बरगद एक दीर्घजीवी और विशाल वृक्ष होता है, जिसे हिंदू परंपरा के अनुसार पूज्यनीय माना जाता है। ... .
यह विशालकाय बरगद का पेड़ कोलकाता के आचार्य जगदीश चंद्र बोस बॉटनिकल गार्डेन में है। ... .
14,500 वर्ग मीटर में फैला यह पेड़ करीब 24 मीटर ऊंचा है।.

दुनिया का सबसे बड़ा वृक्ष कौन सा है?

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ऊंचा जीवित पेड़ रेडवुड नेशनल पार्क, कैलिफोर्निया में स्थित है. इसकी ऊंचाई करीब 115.85 मीटर है. दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार से भी ऊंचे इस पेड़ की तुलना कुछ और चीजों से करें तो पाएंगे कि यह अमेरिकी संसद भवन और स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से भी कहीं ज्यादा ऊंचा है. इस पेड़ का नाम हाइपर्शन है.

दुनिया का सबसे महंगा पेड़ कौन सा है?

चंदन का पेड़ यह दुनिया के सबसे महंगे पेड़ों में से एक है. इसकी एक किलो लकड़ी की कीमत करीब 27000 रुपये है. चंदन के एक पेड़ से 15-20 किलो लकड़ी निकाली जाती है.

सबसे जल्दी बढ़ने वाला पेड़ कौन सा है?

बांस का पेड़बांस का पेड़ सबसे तेज बढ़ने वाला पेड़ या घास है। इसकी बढ़ने की स्पीड बहुत तेज होती है। बांस का पेड़ हवा को फ्रेश करने के काम में भी आता है।