सैमसंग कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े - saimasang keepaid mobail ka lok kaise tode

Samsung Keypad Mobile Ka Lock Kaise Tode – Samsung Phone – Reset Security Code: यदि आपके पास सैमसंग कीपैड मोबाइल है और आप उसका लॉक पासवर्ड लगाकर भूल गए हैं, आप अपने मोबाइल को अनलॉक नहीं कर पा रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Samsung Keypad Mobile मास्टर, सिक्योरिटी कोड, हार्ड रिसेट कोड, फॉर्मेट कोड के बारे में बता रहे हैं साथ-साथ आपको Samsung Keypad Mobile Lock Unlock करने का तरीका भी बताएंगे।

सैमसंग कीपैड मोबाइल का Default Codes: 0000 | 000000 | 00000000 है, इन सही कोड को एक-एक करके आप ट्राई कर सकते हैं इस कोड की मदद से आप सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन का लॉक पासवर्ड तोड़ सकते हैं।

Reset: Delete All Data And Reset All Settings के लिए*2767*3855# कॉड का उपयोग करे।


NOT: ध्यान रहे इस कोड का उपयोग करने से मोबाइल में जो भी डाटा सभी डिलीट हो जाएंगी, जैसे फोटो MP3 कांटेक्ट नंबर और आपका मोबाइल उसी कंडीशन में आ जाएगा जिस कंडीशन में आपने मोबाइल को खरीदा था।

आप यह भी पढ़ें:

  • BSNL Recharge का New plan क्या है – BSNL All Recharge Plan List 2020
  • YouTube Video कैसे Download करे
  • YouTube Video Ko Mobile Me offline Kaise Dekhe
  • Song Kaise Download Kare सॉन्ग डाउनलोड करने के आसान तरीके
  • Jio Phone Me Song & Video Kaise Download Kare
  • Airtel Mobile Balance Check Kaise Kare {All Airtel USSD Codes List}

Samsung Keypad Mobile को फैक्ट्री रिसेट कैसे करें

सैमसंग कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े - saimasang keepaid mobail ka lok kaise tode

keypad mobile ka password kaise tode hindi

  1. सैमसंग कीपैड मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करने के लिए मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
  2. फिर Reset ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Reset settings और Master Reset, मोबाइल को फुल रिसेट करने के लिए Master Reset को सेलेक्ट करे।
  4. अब आपसे Security Code मांगा जाएगा Default Codes: 0000 | 000000 | 00000000 इन सभी को एक-एक करके ट्राई करें सही Security Code डालने के बाद आपका Mobile reset हो जाएगा।

Samsung Keypad Mobile Master Code

*2767*3855# कॉड का उपयोग करके आप बिना मोबाइल की सेटिंग में जाएं Samsung keypad mobile को factory reset कर सकते हैं इसका उपयोग करने से आपसे Security Code नहीं मांगा जाएगा।

सैमसंग मोबाइल के सभी USSD Code के बारे में जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, Samsung Phones Unlock, Format Hard Reset Code- Master code   मुझे उम्मीद है। अब आप समझ गए होंगे, Samsung Keypad Phone Ka Lock (Password) Kaise Tode – Samsung Phone – Reset Security Code पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Kisi bhi keypad mobile ka lock kaise tode : आज के इस आर्टिकल में हम आपको कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े इसका सरल तरीका बताने वाले है। वैसे तो इन दिनों सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो दो मोबाइल का इस्तेमाल करते है। उनके पास एक एंड्राइड फ़ोन होता है और दूसरा कीपैड मोबाइल होता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि Keypad phone इस्तेमाल करते करते उसका Password भूल जाते है। ऐसा होना कोई बढ़ी बात भी नही है, लेकिन यदि कीपैड मोबाइल का पासवर्ड भूल जाते है, तो उसे रिकवर करना या तोड़ना करना काफी मुश्किल हो जाता है।

लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है, क्योंकि जैसे हर कंपनी मोबाइल को हार्ड रिसेट करने का ऑप्शन देती है, वैसे ही आप आसानी से अपने कीपैड फ़ोन को भी रिसेट कर सकते है। कीपैड मोबाइल में भी यह ऑप्शन मिलता है। Keypad mobile का lock तोड़ने के लिए आपको Unlocker Code का इस्तेमाल करना पड़ता है। Unlocker code ka इस्तेमाल करके आप आसानी से कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ सकते है।

सैमसंग कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े - saimasang keepaid mobail ka lok kaise tode

नीचे हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप मोबाइल का लॉक खोल सकते है। ध्यान दें कि Keypad unlock code भी हर company का अलग होता है। तो चलिए अब हम आपको इनके Codes बताते है और जानते है कि कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे खोलें ?

Samsung Keypad Mobile Ka Lock Kaise Tode ?

सैमसंग कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए आपको *2767*3855# ये code डालना पड़ता है। यह Code ज्यादातर work करता है। लेकिन यदि आप इस code का इस्तेमाल करते है तो आपके phone का पूरा डाटा डिलीट हो जाता है। इसके अलावा आप नीचे दिए गए कोड का भी इस्तेमाल कर सकते है।

0000 – 000000 – 00000000

Nokia Keypad Mobile Ka Password Kaise Tode ?

ज्यादातर नोकिआ कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए 12345 या 123456 कोड का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आपका mobile lock हो गया है, तो आप इस code का इस्तेमाल करके देख सकते है। यदि यह तरीका काम नही किया तो आप *#7370# कोड एंटर करके 12345 कोड भी डाल सकते है।

कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए कोड नंबर

चलिए अब हम आपको अन्य कुछ mobile के भी code बता देते है, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से lock तोड़ सकते है।

  • Lava – 4321 / 1122
  • Gionee – 1122
  • Sony, Motorola, LG, Panasonic – 9999 / 0000 / 1234
  • China Mobiles – 1122 / 0000 / 1234
  • Itel – *#0*#
  • Intex – *#*#7780#*#*

यहां पर हमने आपको सभी Code बता दिए है, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने keypad phone का lock तोड़ सकते है। तो यह तो थी पहली ट्रिक लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ऊपर दिए गए Code ठीक से काम नही करते है। तो ऐसे वक़्त आपको दूसरे तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए। और वह दूसरा तरीका क्या है इसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है। लेकिन नीचे का तरीका तब ही इस्तेमाल करे, जब ऊपर दिए गए Code ठीक से काम न कर रहे हो।

ऑनलाइन कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे खोलें ?

जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि आज की दुनिया पूरी इंटरनेट पर चलती है। आज internet पर हर चीज मौजूद है और हर चीज का internet पर solution मिल जाता है। इंटरनेट पर कुछ ऐसी websites भी उपलब्ध है, जो आपके keypad phone का lock तोड़ने में काफी मदद करती है। यह websites आपके मोबाइल को hard reset कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी देती है। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि वह कौन सी वेबसाइट है, जो आपके फ़ोन का लॉक तोड़ने में आपकी मदद करती है। उस Website का नाम है hardreset.info इस website की मदद से आप अपने कीपैड फ़ोन का लॉक तोड़ सकते है।

  1. सबसे पहले आपको hardreset.info वेबसाइट को ओपन करना है। यह वेबसाइट काफी popular भी है। इसपर आपको Keypad से लेकर android और iphone जैसे सभी फ़ोन को hard reset करने की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
  2. जैसे ही आप इस website को open करते है, वैसे ही आपके सामने उस page पर एक search बॉक्स दिखने लगेगा। अब आपको उस box में अपने कीपैड फ़ोन का model name और model number डालना।
  3. इसके बाद उस फ़ोन की हार्ड रिसेट की जानकारी मिलेगा। उसमे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके करके आप आसानी से अपने phone का lock तोड़ सकते है।

सारांश : तो हमने आपको इस लेख में kisi bhi keypad mobile ka lock kaise tode इसके बारे में विस्तार से बता दिया है। हम आशा करते है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि लॉक तोड़ने में आपको कोई परेशानी आ रही हो या कीपैड मोबाइल का लॉक खोलने का कोई अन्य तरीका आपको पता हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते है।

कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे खोलें, इसकी जानकारी सभी कीपैड मोबाइल यूजर के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को आप उन्हें शेयर कर सकते है। इस वेबसाइट पर ऐसी ही टिप्स और ट्रिक्स प्रतिदिन शेयर किया जाता है इसलिए लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए गूगल पर myandroidcity.com सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। मिलते है एक नई उपयोगी जानकारी के साथ। थैंक यू !

  • पैटर्न लॉक कैसे तोड़े सिर्फ 2 मिनट में
  • ये करने से आपको अननोन नंबर से कॉल नहीं आएगा
  • लड़की की आवाज़ में बात कैसे करे (वॉइस कॉल)

सैमसंग कीपैड अनलॉक कैसे करें?

यदि आपके पास एक ही सैमसंग खाते के तहत कई डिवाइस पंजीकृत हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपने उस डिवाइस का चयन किया है जिसे दूरस्थ रूप से अनलॉक करने की आवश्यकता है। नीचे दी गई छवि को देखें और अपने डिवाइस को अनलॉक करने के लिए अनलॉक आइकन पर क्लिक करें

कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ते हैं?

ज्यादातर नोकिआ कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए 12345 या 123456 कोड का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आपका mobile lock हो गया है, तो आप इस code का इस्तेमाल करके देख सकते है। यदि यह तरीका काम नही किया तो आप *#7370# कोड एंटर करके 12345 कोड भी डाल सकते है।

सैमसंग मोबाइल में पासवर्ड लॉक कैसे तोड़े?

सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ?.
सबसे पहले लोग हुए फोन को Switch-off कर ले..
बाद में उस फोन की Power बटन को और Volume-Up की बटन को एक साथ दबाए, जब तक फोन रीस्टार्ट ना हो जाए..
अब आपके सामने एक Recovery Menu ओपन हो जाएगा..
इसके अंदर आपको Wipe Data के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जोकि आप वॉल्यूम बटन की सहायता से करेंगे..

सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे बदलते हैं?

स्क्रीन लॉक सेट करना या बदलना.
अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें..
सुरक्षा पर टैप करें. ... .
अपने डिवाइस पर स्क्रीन लॉक चुनने के लिए स्क्रीन लॉक पर टैप करें. ... .
स्क्रीन लॉक का वह विकल्प टैप करें जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं..