स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?

Show

अगर आप घर में इस्तेमाल करते हैं तो सर्विस के टाइम या वैसे भी एक दिक्कत जरूर सामने आती है कि गैस खत्म हो गई है. या फिर एसी ज्यादा ठंडा नहीं करता है तो आपके मन में सवाल रहता है कि कभी एसी की गैस तो खत्म नहीं हो गई है.

स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?

आप खुद ही घर बैठे पता लगा लेंगे कि आपके एसी में कुछ करने की जरूरत है या नहीं.

अगर आप घर में इस्तेमाल करते हैं तो सर्विस के टाइम या वैसे भी एक दिक्कत जरूर सामने आती है कि गैस खत्म हो गई है. या फिर एसी ज्यादा ठंडा नहीं करता है तो आपके मन में सवाल रहता है कि कभी एसी की गैस तो खत्म नहीं हो गई है. हर बार मन में एसी की गैस को लेकर सवाल खड़े होते रहते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत बता रहे हैं, जो आपको पहले ही बता देंगे कि एसी की खत्म हो गई है या लीकेज कर रही है.

आप इन संकेत के आधार पर बिना कुछ किए आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके एसी में गैस भरवाने या गैस लीकेज का पता करवाने की जरूरत है. इससे आप खुद ही घर बैठे पता लगा लेंगे कि आपके एसी में कुछ करने की जरूरत है या नहीं.

एसी ठंडा नहीं करता

वैसे तो सीधे शब्दों में कहें तो गैस खत्म होने का सबसे बड़ा संकेत होता है कि आपका एसी आपकी उम्मीद के अनुसार ठंडा नहीं करता है. या उसकी ठंडक पहले से कम हो जाती है या फिर ठंडा होना बंद कर देता है. ऐसी स्थिति में हो सकता है कि आपके एसी की गैस कम हो गई. ठंडक कम होना ही गैस लीक या गैस कम होने का सबसे अहम लक्षण माना जाता है.

बर्फ जमने लगती है

ठंडक कम होने के साथ ही अगर आपके एसी के एवापोरेटर पर बर्फ जम रही है तो यह संकेत है कि आपके एसी में गैस कम हो रही है या लीकेज हो रही है. ऐसे में आप देख सकते हैं कि अगर एसी के एवोपेरटर पर एक लाइन या दो लाइन बर्फ जमती है तो समझ सकते हैं कि गैस लीकेज कर रही है. यह इंडोर कूलिंग का काम करता है और यह गैस लीकेज का अहम संकेत होता है.

एसी में से आवाज आ रही है

अगर आपको लगता है कि आपके एसी में से बबलिंग की आवाज आ रही है तो भी माना जा सकता है गैस लीक हो रही है. इसके अलावा जब किसी टायर में से हवा निकलती है, तब जो आवाज आती है, अगर वो आवाज एसी से आ रही है तो आपको ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता है. इसका मतलब है कि गैस लीकेज जारी है.

कमरे में लगे ह्यूमिडीटी

एसी का काम होता है ह्यूमिडिटी को कम करना और इसी वजह से लोग एसी को ज्यादा पसंद करते हैं. दरअसल, एसी जब प्रोपर रेफ्रिजेट नहीं कर पाता है तो वो ह्यूमिटी को कम नहीं कर पाता है और यह गैस कम होने की वजह से होता है. ऐसे में अगर आपको कमरे में लग रहा है कि ह्यूमिडिटी है और एसी से ठीक नहीं हो रही है तो आपको गैस चेक करवा लेनी चाहिए.

कंप्रेसर से कर सकते हैं पता

इनके अलावा आप कंप्रेसर के जरिए भी गैस कम होने का पता कर सकते हैं. कंप्रेसर तापमान को मेनटेन करने का काम करता है और बंद या चालू होता रहता है. अगर आपको लगता है कि कंप्रेसर ऑन ऑफ होने में ज्यादा टाइम ले रहा है तो समझिए आपके एसी में गैस की कमी है. दरअसल, गैस कम होने से कंप्रेसर के बंद होने का टाइम बढ़ जाता है और वो काफी देर तक चलता है.

ये भी पढ़ें- दुनिया में इन 10 देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना, जानिए इस साल अभी तक भारत के पास है कितना?

  • Hindi News
  • Tech
  • Tips And Tricks
  • ac gas filling service charges price split window ac know how to check

Edited by

Puneet Saini

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: May 17, 2022, 5:41 PM

AC Gas Charging के बदले इंजीनियर आपसे 2,500 से 3,000 चार्ज करता है। आप पहले से जान सकते हैं कि AC की गैस लीक हुई है या नहीं-

स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?

हाइलाइट्स

  • गर्मी बढ़ने के साथ AC इंजीनियर की डिमांड भी बढ़ जाती है
  • Gas Charging के बदले इंजीनियर 2,500 से 3,000 की डिमांड करता है
  • आप कुछ घरेलू तरीकों से पहले ही गैस की चेकिंग कर सकते हो

नई दिल्ली। गर्मी बढ़ने के साथ AC इंजीनियर की डिमांड भी बढ़ जाती है। कई बार आप इंजीनियर को AC सर्विस करने के लिए बुलाते हो, लेकिन वो बताता है कि AC की गैस लीक हो गई है। Gas Charging के बदले इंजीनियर आपसे 2,500 से 3,000 रुपए चार्ज करता है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप पहले से जान सकते हैं कि AC की गैस लीक हुई है या नहीं-

आमतौर पर जब कोई इंजीनियर कहे कि AC की गैस लीक है तो आप खुद भी चेक कर सकते हैं। इसे घरेलू तरीका भी कहा जा सकता है। आपको सबसे पहले कूलिंग कंडेंसर चेक करना चाहिए। AC चलाने के बाद कूलिंग कॉयल को भी चेक करना बहुत जरूरी होता है। अगर कूलिंग कॉयल में बर्फ नहीं जम रही है तो बहुत ज्यादा चांस है कि आपके AC की गैस नहीं निकली है।

कितना होना चाहिए गैस का प्रेशर-

AC में दो प्रकार की गैस होती है- R32 और R410। अब ज्यादातर AC में R32 गैस ही आती है। क्योंकि ये Ozone Friendly होती है। अगर ये लीक होती है Environment को कोई नुकसान नहीं होता है। यही वजह है कि अब ज्यादतर AC में यही गैस आती है। साथ ही अगर कभी इंजीनियर कहता है कि आपके AC की गैस लीक है तो आप इसे गेज के द्वारा भी चेक करवा सकते हैं।

गेज कंप्रेसर वॉल में लगता है और उससे गैस का प्रेशर चेक हो जाता है। Inverter AC में गैस का प्रेशर 150 नॉर्मल होता है। अगर आपके Inverter AC में भी इतना ही प्रेशर आ रहा है तो आपको गैस रिफिल करवाने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं, नॉर्मल AC में गैस का प्रेशर 60-80 के बीच में है तो ये ठीक है। ऐसे में जब भी इंजीनियर गैस रिफिल करवाने के लिए कहे तो इसका ध्यान रखना जरूरी है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

  • स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?
    ट्रेंडिंग सब्जी में तड़का लगा रहे थे लड़के, हुआ धमाका, लोग बोले- परमाणु परिक्षण सफल रहा!
  • स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?
    Adv: लैपटॉप, मोबाइल.. ऐमजॉन पर अपने प्रोडक्ट को रिन्यू करने का शानदार मौका
  • स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?
    रोमांस यात्रा Honeymoon पर पार्टनर के साथ उठाइए Phuket घूमने का मजा, IRCTC दे रहा है नए साल का नायाब तोहफा
  • स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?
    न्यूज़ 365 दिन तक फ्री चलाएं Prime, नहीं आएगा कोई बिल! पैसा वसूल है Airtel का यह प्लान
  • स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?
    स्मार्टफोन Best Redmi Phones पर पाएं शानदार डील, Xiaomi Days से करें हजारों रुपये की बचत
  • स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?
    हेल्थ वेट लॉस के लिए गोल्डन रूल है 80/20 डाइट, किसी भी उम्र में आसानी से कम कर सकते हैं वजन
  • स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?
    बिग बॉस दिव्या अग्रवाल की सगाई के बाद एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने किया ट्वीट, उसके बाद जो हुआ वो मजेदार है
  • स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?
    हायो रब्‍बा कुत्ता बना सहबाला? दूल्हे ने शादी में ऐसी एंट्री मारी, वीडियो इंटरनेट पर छा गया
  • स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?
    न्यूज़ महज 599 रुपये में बिक रहा 8,999 रुपये वाला Infinix HOT 20 Play, पहली ही सेल में धाकड़ ऑफर
  • स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?
    न्यूज़ बीजेपी के 'प्लान बी' ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, बहुमत मिलने पर विधायकों के टूटने का सता रहा डर
  • स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?
    पटना सिंगापुर से आया लालू यादव वीडियो, 'आप लोगों ने दुआ किया, अब हम अच्छा फील कर रहे हैं'
  • स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?
    बाकी यूरोप दुनिया के हथियार बाजार पर भारत का बढ़ा दबदबा, चीन की चाल से अमेरिकी बादशाहत पर खतरा!
  • स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?
    देश राहुल गांधी के साथ कौन है ये लड़की, कहानी जान आप भी चौंक जाएंगे!
  • स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें? - split esee kee gais kaise chek karen?
    देहरादून लिव-इन से लेकर तलाक तक.. उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड तैयार कर रही कमिटी को मिले खास सुझाव

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

स्प्लिट एसी में कितनी गैस होनी चाहिए?

Inverter AC में गैस का प्रेशर 150 नॉर्मल होता है। अगर आपके Inverter AC में भी इतना ही प्रेशर आ रहा है तो आपको गैस रिफिल करवाने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं, नॉर्मल AC में गैस का प्रेशर 60-80 के बीच में है तो ये ठीक है।

मेरा स्प्लिट एसी ठंडा क्यों नहीं हो रहा है?

कभी भी AC कूलिंग कम करता है तो इसके पीछे की मुख्य वजह कूलिंग कंडेसर का गंदा होना भी होता है। कूलिंग कंडेंसर को आम भाषा में कूलिंग कॉयल भी कहते हैं। Split AC के Indoor Unit में ये कूलिंग कॉयल होती है जबकि Window AC के सबसे आगे वाली कूलिंग कॉयल होती है। आप कूलिंग कॉयल को आसानी से टूथ ब्रश से भी साफ कर सकते हैं।

स्प्लिट एसी में कौन सी गैस पड़ती है?

एयर कंडीशनर के अंदर Freon गैस भरी होती है। एयर कंडीशनर के अंदर एक कंप्रेसर होता है जो कि इस गैस को कंप्रेस करता है और ऐसा करने से फ्रीऑन गैस धीरे-धीरे गर्म होने लगती है। फिर इस गर्म गैस को विभिन्न coil से गुजारा जाता है, जिनके प्रभाव में आकर यह गैस धीरे-धीरे ठंडी होने लगती है और तरल रूप धारण कर लेती है।

एसी की गैस कितने साल तक चलती है?

एसी का कंप्रेशर 10 से 12 साल तक चलता है.