शनिवार को शिव जी की पूजा कैसे करें? - shanivaar ko shiv jee kee pooja kaise karen?

शनिदेव शिव जी को अपना गुरू मानते हैं, इसलिए जो भक्त शिव जी की आराधना करते हैं, उन्हें शनिदेव नहीं सताते हैं. इसके अलावा भी शनिदेव का प्रकोप कम करने के कुछ उपाय हैं. यहां जानिए उन उपायों के बारे में.

शनिवार को शिव जी की पूजा कैसे करें? - shanivaar ko shiv jee kee pooja kaise karen?

शनिवार को शिव आराधना से प्रसन्न होते हैं शनिदेव

शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. कहा जाता है कि जीवन में कम से कम एक बार शनिदेव की साढ़ेसाती का सामना हर किसी को करना पड़ता है. शनि साढ़ेसाती या ढैया के दौरान व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए लोग शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन तरह तरह के उपाय करते हैं.

अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ चल रहा है तो आप हर शनिवार को शनिदेव के साथ शिव जी की आराधना करें और कुछ उपाय भी करें. शनिदेव शिव जी को अपना गुरू मानते हैं. जो भक्त शिव जी की आराधना करते हैं, उन्हें शनिदेव नहीं सताते हैं. शनिवार के दिन शिव जी की पूजा करने से साढ़ेसाती और ढैया का प्रभाव कुछ ही समय में बेअसर होने लगता है. ये हैं उपाय…

1- हर शनिवार को एक लोटे में काले तिल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और कम से कम एक माला शिव जी के पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करें. इससे कुछ ही समय में आपको राहत महसूस होने लगेगी.

2- शनिवार के दिन किसी शिव मंदिर में शिव जी को त्रिशूल चढ़ाने से भी शनि संबन्धी कष्ट दूर होते हैं.

3- इसके अलावा शनि के प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार को किसी गरीब को काली उड़द की दाल, काले तिल, सरसों का तेल दान करना चाहिए.

4- काले कुत्ते को सरसों के तेल में बना परांठा खिलाएं और पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

5- हनुमान जी 11वें रुद्रावतार हैं. शनिवार के दिन उनके समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी शनिदेव उनके भक्तों को परेशान नहीं करते.

शनिवार को शिवलिंग की पूजा कैसे करें?

शिवलिंग पर कुछ चीजें अर्पित करने से शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं शिवलिंग पर किन चीजों को अर्पित करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं... शिवजी को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय है शिवलिंग पर जल चढ़ाना। शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से भी शिवजी प्रसन्न होते हैं।

शनिवार शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?

शिव पूजा में भी महादेव या शिवलिंग के ऊपर भी अक्षत चढ़ाए जाते हैं। लेक‍िन अक्षत चढ़ाते समय ध्‍यान रखें क‍ि आप जिन चावलों का प्रयोग कर रहे हों वह टूटे न हो। अक्षत में ल‍िए गये चावल समूचे होने चाहिए। मान्‍यता है क‍ि ऐसे अक्षत चढ़ाने से जातक पर भोलेनाथ के साथ ही देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

शनिवार को क्या क्या चढ़ाना चाहिए?

धार्मिक मान्यता है कि शनिदेव के क्रोध से बचने के लिए शनिवार के दिन बजरंगबली को सिंदूर और चमेली चढ़ाना चाहिए. इतना ही नहीं, इस दिन हनुमान चालीसा पाठ करने से शनिदेव के क्रोध से बचा जा सकता है. इतना ही नहीं, कहते हैं कि हनुमानजी की पूजा करने वालों को शनिदेव की प्रताड़ना का सामना नहीं करना पड़ता है.

शनिवार के दिन पूजा कैसे करें?

शनि देव पूजा- विधि....
सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें।.
स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीपक प्रज्वलित करें।.
इस दिन शनि देव को तेल अर्पित करें।.
शनि देव को पुष्प अर्पित करें।.
शनि देव को भोग लगाएं।.
शनि देव की आरती करें।.
शनि चालीसा का पाठ करें।.
शनि देव के मंत्रों का जप करें।.