शरीर में DHT क्यों बढ़ता है? - shareer mein dht kyon badhata hai?

बालों के झड़ने की एक प्रमुख वजह डी हाइड्रो टेस्टोस्टेरोन (dihydrotestosterone) यानी डीएचटी हार्मोन को माना गया है. यह एक पुरुष सेक्स हार्मोन है. शरीर में इसकी मात्रा बढ़ने पर सीधा बालों पर असर पड़ता है. ऐसे में डॉक्टर डीएचटी ब्लॉकर टेबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं. इससे डीएचटी का निर्माण कम हो सकता है, जिससे बालों के गिरने की समस्या ठीक होने में मदद मिल सकती है. वहीं, डीएचटी ब्लॉकर टेबलेट का अधिक सेवन इरेक्टाइल डिसफंक्शन, रैश व उल्टी जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है.

आज इस लेख में आप डीएचटी ब्लॉकर टेबलेट के फायदे व नुकसान के बारे में जानेंगे -

(और पढ़ें - बाल झड़ने के कारण)

डीएचटी ब्लॉकर टेबलेट के फायदे

डीएचटी को मुख्य रूप से एंड्रोजन हार्मोन माना जाता है, क्योंकि यह एस्ट्रोजेन में नहीं बदल सकता है. शरीर टेस्टोस्टेरोन के बायप्रोडक्ट के रूप में डीएचटी का निर्माण करता है. यह एक ऐसा हार्मोन है, जो पुरुषों के विकास के लिए जरूरी होती है. यह किशोरावस्था में शरीर के बाल, चेहरे के बाल व भारी आवाज के लिए जिम्मेदार होता है. वहीं, शरीर में इसका अधिक निर्माण होने से बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है. ऐसे में डीएचटी ब्लॉकर टेबलेट फायदेमंद हो सकती है -

झड़ते बालों को रोके

जब डीएचटी की संख्या बढ़ती जाती है, तो यह बालों के रोमछिद्रों को कम करने लगता है. इससे बालों का झड़ना शुरू हो जाता है. ऐसे में डीएचटी ब्लॉकर टेबलेट का सेवन बालों के झड़ने पर रोक लगाने में मदद कर सकता है. ज्यादातर इसका इस्तेमाल एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया की समस्या में किया जाता है. यह समस्या महिला व पुरुष दोनों में गंजेपन का कारण बन सकती है. ऐसे में डीएचटी ब्लॉकर टेबलेट का सेवन एंजाइम के असर को रोककर टेस्टोस्टेरोन के निर्माण को कुछ हद तक अवरुद्ध कर सकता है.

(और पढ़ें - बाल किस कमी से झड़ते हैं)

एक्ने को करे ठीक

डीएचटी की अधिक मात्रा सेबेसियस (sebaceous) ग्लैंड को भी प्रभावित कर सकती है. इससे शरीर में सीबम का निर्माण बढ़ जाता है, जिससे मुंहासे की समस्या हो सकती है. इस स्थिति में डीएचटी ब्लॉकर टेबलेट का सेवन करने से मुंहासे की परेशानी को कुछ कम किया जा सकता है. 

(और पढ़ें - बाल झड़ने की दवा)

डीएचटी ब्लॉकर को सप्लीमेंट के तौर पर लेने के लिए आप स्प्राउट का सेवन कर सकते हैं. आप इसे नीचे दिए Buy Now बटन पर क्लिक करके खरीद सकते हैं -

शरीर में DHT क्यों बढ़ता है? - shareer mein dht kyon badhata hai?

बालों के विकास में डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन हार्मोन यानी डीएचटी अहम भूमिका निभाता है. इसके स्तर में गड़बड़ होने पर बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है, जिसका शिकार ज्यादातर पुरुष होते हैं. डीएचटी बालों के रोमछिद्रों को छोटा कर देता है, जिससे बाल गिरने की समस्या शुरू हो जाती है. ऐसे में डीएचटी ब्लॉकर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, जो बालों के रोमछिद्रों को खोलता है. साथ ही बालों के गिरने पर रोक लगती है और बालों के विकास में भी सुधार होता है.  

आज इस लेख में आप जानेंगे कि डीएचटी ब्लॉकर क्या है और बालों के लिए इसके क्या फायदे हैं -

(और पढ़ें - डीएचटी ब्लॉकर शैंपू)

बालों के लिए डीएचटी ब्लॉकर के फायदे

बालों के लिए डीएचटी ब्लॉकर कुछ हद तक काम कर सकता है. यह पुरुषों के गंजेपन को रिवर्स नहीं करता है, लेकिन बालों के गिरने को कम जरूर कर सकता है. इस तरह से बालों के लिए डीएचटी ब्लॉकर के कई फायदे हैं. आइए, बालों के लिए डीएचटी ब्लॉकर के फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं -

गंजापन रोके

शोध बताते हैं कि डीएचटी ब्लॉकर दवा जैसे फिनास्टेराइड (Finasteride) या प्रोपेसिया (Propecia) गंजेपन को आगे बढ़ने से रोकने में मदद कर सकती है. भले ही यह रिजल्ट धीमा हो, लेकिन डीएचटी ब्लॉकर काम जरूर करता है. 

(और पढ़ें - बाल झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय)

बाल फिर उगाए

शोध यह भी कहते हैं कि डीएचटी ब्लॉकर दवा या इंजेक्शन को लेने से बालों का दोबारा उगना भी शुरू हो सकता है. डीएचटी ब्लॉकर बालों के रोमछिद्रों को खोलकर यह काम करता है, लेकिन इसके लिए जरूरी यह है कि डीएचटी ब्लॉकर को नियमित तौर पर लिया जाए.

(और पढ़ें - बाल झड़ने से रोकने की होम्योपैथिक दवा)

स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन

डीएचटी ब्लॉकर दवा मिनॉक्सीडिल (Minoxidil) स्कैल्प की रक्त वाहिकाओं को चौड़ा और खोलने में मदद करती है, ताकि रक्त आसानी से स्कैल्प में सर्कुलेट हो सके. स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन के सही तरीके से होने से बालों की ग्रोथ पर सकारात्मक असर पड़ता है.

(और पढ़ें - बाल झड़ने पर क्या लगाना चाहिए)

स्प्राउट के प्लांट बेस्ड प्राकृतिक डीएचटी ब्लॉकर सप्लीमेंट का सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. बिना देर किए इसे आज ही खरीदें -

शरीर में DHT क्यों बढ़ता है? - shareer mein dht kyon badhata hai?

इसे सुनेंरोकेंएक शोध में पाया गया है कि मर्दों के शरीर में बनने वाले ‘डाइहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन’ हार्मोन (DHT) चेहरे पर आने वाले बालों यानि दाढ़ी-मूछों को नियंत्रित करता है। डीएचटी, पुरुषों में पाए जाने वाले प्रमुख हार्मोन टेस्टोस्टेरोन से जुड़ा हुआ है। दरअसल एक तरह से ये टेस्टोस्टेरोन का ही एडवांस रूप है।

चेहरे के बाल को हमेशा के लिए कैसे हटाए?

इसे सुनेंरोकेंइसके लिए चंदन पाउडर, संतरे के छिलके का पाउडर, हरे मूंग का पाउडर और गुलाब जल और नींबू का रस सभी को एक साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। जिससे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। इसके बाद जब यह सूख जाए, तो उंगलियों को चेहरे पर धीरे-धीरे घुमाते हुए उबटन हटाए। इससे अनचाहे बाल हटाने लगेंगे।

DHT क्यों बढ़ता है?

इसे सुनेंरोकेंपीसीओएस शरीर में टेस्टोस्टेरोन या एण्ड्रोजन हार्मोन की अधिकता से होता है, जो बालों के follicles में पाए गए एंजाइम के साथ प्रभावित होकर उन्हें डाय-हाइड्रो-टेस्टोस्टेरोन (डीएचटी)(DHT IN HINDI) में परिवर्तित करता हैं। DHT बालों के follicles के साथ बंधता है, और उन्हें छोटा व पतले बालों की ओर ले जाता है।

DHT को कैसे कम करें?

इसे सुनेंरोकेंकाजू और बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स लेते रहें: लाइकोपिन के अलावा एल-लाइसिन (L-lysine) और जिंक भी डीएचटी को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं जो बादाम, मूंगफली और अखरोट में भरपूर मात्रा में होते हैं। रोज अपनी डाइट में ड्राय फ्रूट्स शामिल करने से आपका डीएचटी नैचुरली कम हो जाएगा।

इसे सुनेंरोकेंडीएचटी एक प्रकार का हार्मोन है जो बालों के विकास के लिए सहायक होता है। इस हार्मोन का संबंध व्यक्ति के स्मरण शक्ति स्वभाव और एकाग्रता से भी रहता है। अगर किसी व्यक्ति के स्वभाव में बदलाव होता है तो डॉक्टर्स डीएचटी लेवल को नियंत्रित करने की सलाह देते हैं। बालों के पकने और गिरने की एक वजह डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन भी है।

गूगल क्या झड़े हुए बाल वापस आ सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंअगर आप भी इसका जवाब जानना चाहती हैं तो इसका उत्तर है कि हां ऐसा बिल्कुल हो सकता है। वो भी बिना हेयर ट्रांसप्लांटेशन के। यानी कुछ दवाओं, तेल और सही देखभाल से गंजे सिर पर भी बाल आ सकते हैं और बालों का झड़ना पूरी तरह कंट्रोल भी किया जा सकता है।

इसे सुनेंरोकेंडीएचटी (DHT) या डाइहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (Dihydrotestosterone) एक एंड्रोजेन है। ये शरीर में पुरुषत्व की पहचान मानी जानी वाली चीजों के लिए ​जिम्मेदार होता है। इन चीजों में सिर के बाल, दाढ़ी, बॉडी हेयर आदि शामिल हैं। इसकी वजह से अंडकोष में वीर्य बनता है और आवाज में भारीपन आता है।

कैसे DHT कम करने के लिए?

डीएचटी लेवल को कैसे कंट्रोल कर सकते हैं? (How To Control DHT Levels?).
ब्लू बेरी : ब्लू बेरी विटामिन सी से भरपूर होते हैं और एक बेहतरीन डीएचटी अवरोधक के रूप में जाने जाते हैं। ... .
एवोकाडो : एवोकाडो को भी एक प्राकृतिक डीएचटी अवरोधक के रूप में जाना जाता है। ... .
बादाम : ... .
टमाटर : ... .
अंडे : ... .
कद्दू के बीज : ... .
अखरोट : ... .
ग्रीन टी :.

DHT क्यों बढ़ता है?

डाईहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (Dihydrotestosterone) या डीएचटी (DHT) एक हॉर्मोन है जो हमारे शरीर में नैचुरली बनता रहता है। यही वो हॉर्मोन है जो पुरूषों के शरीर पर बाल आना, मसल बढ़ना, गहरी आवाज़ होना और प्रोस्टेट (prostate) के बनने के लिए जिम्मेदार होता है।

DHT से क्या होता है?

डीएचटी (DHT) या डाइहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (Dihydrotestosterone) एक एंड्रोजेन है। ये शरीर में पुरुषत्व की पहचान मानी जानी वाली चीजों के लिए ​जिम्मेदार होता है। इन चीजों में सिर के बाल, दाढ़ी, बॉडी हेयर आदि शामिल हैं। इसकी वजह से अंडकोष में वीर्य बनता है और आवाज में भारीपन आता है।

Hair के लिए कौन सा हार्मोन जिम्मेदार है?

शरीर के बाल उगने के लिए androgen हार्मोन जिम्मेदार है मुख्यतः यह male हार्मोन होता है लेकिन यह female में भी पाया जाता है, महिलाओ में androgen हार्मोन की अधिकता से उनके शरीर मे बाल उगने लगते है।