शादी के बाद आधार कार्ड में पता बदलने के लिए - shaadee ke baad aadhaar kaard mein pata badalane ke lie

Shadi Ke Bad Ladki ki Aadhar Card me Sasural ka Address or Husband Name kaise Update Kare Online:- जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जिस भी लड़की की शादी हो जाती है, उसके आधार कार्ड पर अपने ससुराल का पता और पति का नाम अपडेट करने की जरूरत होती है। ऐसे में हमारे पास अपडेट करने के लिए कोई वैलिड एड्रेस प्रूफ नहीं है, जिसके जरिए हम Girls Aadhar Card Update After Marriage में उसके ससुराल और पति के नाम का पता अपडेट कर सकें। लेकिन आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे बिना एड्रेस प्रूफ के लड़की की शादी हो जाने पर उसके ससुराल का पता और पति का Adhar Card Address Update After Marriage नाम घर बैठे ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है. अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और अगर इस पोस्ट के तहत आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं। Adhar card name and address change after marriage online

Shadi Ke Bad Ladki ki Aadhar Card me Sasural ka Address or Husband Name kaise Update Kare Online-Overviews

Name OF DepartmentUnique Identification Authority of IndiaArticle NameAadhar Card Address Update OnlineCategoryAadhar CardYears2022Application FeesRs.50/- Apply ModeOnline/OfflineLocationAll IndiaHelpline NumberContact & Support
phone Toll free :1947
[email protected]
Official Sitehttps://uidai.gov.in/

शादी के बाद आधार कार्ड में नाम अपडेट करने के लिए कितना शुल्क देना होगा? 

एक बार अपडेट अनुरोध दर्ज किए जाने के बाद जब आवेदक को रसीद मिलती है, तब उसे 50 रु. (सभी टैक्स को मिलाकर) का शुल्क कार्यकारी अधिकारी को देना होगा। कार्यकारी UIDAI  द्वारा तय लिमिट से अधिक शुल्क नहीं मांग सकता है। अगर कोई कार्यकारी अधिकारी ऐसा करता है तो आप शिकायत निवारण सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

आधार कार्ड में ससुराल का एड्रेस और पति का नाम अपडेट के लिए ऐसे करे डाक्यूमेंट्स तैयार

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लड़की के ससुराल का पता और पति का नाम अपडेट करने के लिए जैसे ही आप आधार केंद्र या ऑनलाइन अपडेट करने जाएंगे तो आपका एक एड्रेस प्रूफ मांगा जाएगा। लेकिन लड़की का एड्रेस प्रूफ ससुराल का नहीं है। हां, अगर आपका मैरिज सर्टिफिकेट बन गया है तो आप आधार कार्ड में पता और पति का नाम आसानी से अपडेट कर सकते हैं, लेकिन ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में शादी के लोग नहीं जानते कि मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाया जाता है। ऐसे में आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट के लिए सबसे पहले एक एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट बनाना होगा, जिसका आसान तरीका यह है।

एड्रेस प्रूफ के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए फॉर्म को प्रिंट करना होगा और फॉर्म को उसी तरह से भरना होगा जैसे बताया गया है। फॉर्म में दिए गए एड्रेस बॉक्स में लड़की के ससुराल के पते के साथ लड़की के पति का नाम लिखें और अपने नजदीकी मुखिया/ प्रधान से मुहर और हस्ताक्षर प्राप्त करें जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है। अब इस फॉर्म को स्कैन करके अपने कंप्यूटर में सेव कर लें.

शादी के बाद आधार कार्ड में पता बदलने के लिए - shaadee ke baad aadhaar kaard mein pata badalane ke lie
Note:- उसके बाद एक मुखिया/ प्रधान के लैटर पेड कर लड़की और लड़का का शादी होने की प्रमाणित का लैटर लिखवा ले. दोने डॉक्यूमेंट को attach उपलोड करना होगा..

लड़की की शादी होने के बाद आधार कार्ड में ससुराल का एड्रेस और पति का नाम ऑनलाइन ऐसे अपडेट करे

How To Update Shadi Ke Bad Ladki ki Aadhar Card me Sasural ka Address or Husband Name

  • सबसे पहले आपको uidai.gov.in की ऑफिसियल वेबसाईट को अपने मोबाईल फोन या कंप्युटर मे ओपन कर लेना है।

शादी के बाद आधार कार्ड में पता बदलने के लिए - shaadee ke baad aadhaar kaard mein pata badalane ke lie

  • अब आपको इस वेबसाईट पर आने के बाद Update Aadhaar दिखाई देगा। यहाँ पर आपको Update Demographics Data Online पर क्लिक करना है।

शादी के बाद आधार कार्ड में पता बदलने के लिए - shaadee ke baad aadhaar kaard mein pata badalane ke lie

  • अब आपको Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

शादी के बाद आधार कार्ड में पता बदलने के लिए - shaadee ke baad aadhaar kaard mein pata badalane ke lie

  • सबसे पहले आपको अपनी पत्नी के 12 अंकों के आधार कार्ड नंबर डाल देना है।
  • इसके बाद आपको एक केप्चा कोड दिखाई देगा आपको केप्चा कोड भर देना है।
  • आपको आपकी पत्नी के आधार कार्ड से जो मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड है उस पर एक ओटीपी कोड जाएगा। वो ओटीपी डालने के बाद आपको लोग इन पर क्लिक कर देना है।

शादी के बाद आधार कार्ड में पता बदलने के लिए - shaadee ke baad aadhaar kaard mein pata badalane ke lie

  • यहाँ पर आपको Update Demographics Data पर क्लिक करना है।

शादी के बाद आधार कार्ड में पता बदलने के लिए - shaadee ke baad aadhaar kaard mein pata badalane ke lie

  • अब सबसे पहले आपको Name पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नीचे एक Proceed का बटन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक कर देना है।

शादी के बाद आधार कार्ड में पता बदलने के लिए - shaadee ke baad aadhaar kaard mein pata badalane ke lie

  • इस पेज पर आपको जो नाम आप नया लिखवाना चाहते है। वो नाम आपको अंग्रेजी और हिन्दी मे भर देना है।
  • और कोई एक दस्तावेज जैसे मैरिज सर्टिफिकेट आदि को अपलोड कर देना है।
  • अब आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है। उसी रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा आपको ओटीपी भर देना है। कन्फर्म पर क्लिक कर देना है।

शादी के बाद आधार कार्ड में पता बदलने के लिए - shaadee ke baad aadhaar kaard mein pata badalane ke lie

  • अब आपको Make Payment पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के द्वारा पेमेंट कर देना है।
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड अपडेट कुछ ही दिनों मे अपडेट हो जाएगा। इसके बाद आप आसानी से नए आधार कार्ड का प्रिन्ट निकलवाकर काम मे ले सकते है।

    आधार कार्ड में पति का नाम कैसे अपडेट करें?

    आप शादी के बाद आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट करने के लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन कर सकते हैं:.
    पास के आधार नामांकन केंद्र पर जाएं ( केंद्र का स्थान तय करने के लिए यहाँ क्लिक करें).
    कार्यकारी अधिकारी को अपनी आधार नंबर प्रदान करें.
    आधार नामांकन फॉर्म भरें और इसे आवश्यक दस्तावेज़ प्रमाण के साथ कार्यकारी को जमा करें.

    आधार कार्ड का एड्रेस चेंज करना है कैसे करें?

    चरण 1: पता बदलने या आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट, यानी https://uidai.gov.in/ पर जाएं। चरण 2: UIDAI वेबसाइट के होमपेज पर 'मेरा आधार' विकल्प पर क्लिक करें। चरण 3: यहां, अपना आधार अपडेट करें सेक्शन में, 'जनसांख्यिकी डेटा अपडेट करें और स्थिति जांचें' पर क्लिक करें।

    आधार कार्ड में एड्रेस कितने दिन में चेंज हो जाता है?

    आधार अद्यतनीकरण में आवेदन की तिथि से 90 दिनों का समय लगता है।

    आधार में पता कैसे बदला जा सकता है?

    जिसमें सही जानकारी होना बहुत जरुरी है। अब आधार कार्ड की Correction करवाने के लिए आपको आधार कार्ड ऑफिस में लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से भी आधार कार्ड में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑफिसियल uidai.gov.in पर जा कर aadhar correction प्रक्रिया को पूरा करना होगा।