टेलीनॉर का नंबर कैसे निकलता है? - teleenor ka nambar kaise nikalata hai?

इस लेख में हम जानेंगे कि Telenor (Uninor) का नंबर कैसे निकाले. भले ही आज के समय मे जिओ, वोडाफोन और एयरटेल के सिम सबसे ज्यादा Popular है लेकिन आज भी लाखो करोड़ो लोग Telenor व Uninor का सिम इस्तेमाल करते है. आपको बता दे कि Uninor और Telenor दोनों एक ही कंपनी है Uninor का नाम बदलकर Telenor कर दिया है.

हमारे साथ बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपनी सिम का Number भूल जाते है और सिम में रिचार्ज भी नही होता है जिसके सिम का नंबर निकलना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन यदि आप Telenor या Uninor का सिम इस्तेमाल करते है तो आप अपनी Telenor सिम का नंबर पता करना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े क्योंकि इस लेख में हमने Telenor सिम का नंबर निकालने का तरीका बताया है.

किसी भी सिम का नंबर पता करने के बहुत सारे अलग अलग तरीके होते है लेकिन उन सब मे से USSD Code से नंबर पता करने का तरीका सबसे बढ़िया होता है क्योंकि इस तरीके से आप बिना बैलेंस के भी नंबर पता कर सकते है. नीचे दिए गए USSD Codes की मदद से आप अपनी Telenor व Uninor सिम का नंबर पता कर सकते हो.

  • *1#
  • *001#
  • *222#
  • *444#
  • *555#

आप लोग अपनी Uninor यानी Telenor सिम का नंबर पता करने के लिए ऊपर दिए गए किसी भी Code को डायल करके देख सकते हो. सिम से नंबर डायल करते ही आपको आपकी Sim का नंबर दिख जाएगा. 

यह भी पढ़े - 
1. BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले / पता करे ?
2. Idea सिम का Number कैसे निकाले ? 2 मिनट में
3. Idea Customer Care से बात करने का Number क्या है

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Telenor (Uninor) का नंबर कैसे निकाले पसन्द आया होगा और अब आपको अपनी Telenor व Uninor सिम का नंबर पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे टेलीनॉर का नंबर कैसे पता करे से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.

साथ ही हमारे इस लेख अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले Telenor व Uninor का नंबर कैसे निकाले. ऐसी ही मजेदार जानकारी पढ़ने के लिए गैजेट मास्टरजी को विजिट करते रहिए.

इंडिया में कई टेलीकॉम कंपनियां है । जैसे आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन, जिओ इत्यादि । इन्ही में से एक है टेलीनॉर । अगर आप टेलीनॉर यूजर है । और आप टेलीनॉर का सिम कार्ड खरीद कर उसका मोबाइल नंबर भूल गए है, तो आज का ये पोस्ट आपके काम का हो सकता है । इस पोस्ट में ‘Telenor Number कैसे पता करे’ इसी के बारे में बताया गया है।

चाहे खुद से रिचार्ज करना हो । या किसी दूसरे से अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज करवाना हो, या अपना मोबाइल नंबर किसी को देना हो । इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर याद होना चाहिए । पर कई लोग नई सिम कार्ड खरीद कर उस सिम का नंबर भूल जाते है । ऐसे में उन्हें थोड़ी परेशानी होती है । अगर आपके सामने भी ऐसी सिचुएशन आ गयी है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है । इस पोस्ट में टेलीनॉर का नंबर कैसे निकाले इसी के बारे में बताया गया है ।

टेलीनॉर का नंबर कैसे निकलता है? - teleenor ka nambar kaise nikalata hai?

इंडिया में हेल्प पर आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन, जिओ इत्यादि कंपनियों का सिम नंबर निकालने का तरीका पहले ही बताया जा चुका है । इस पोस्ट में टेलीनॉर नंबर निकालने का USSD कोड बताया गया है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में बताए गए USSD कोड डायल कर के टेलीनॉर नंबर देख सकते है।

  • Android Mobile Se All Duplicate Files Delete Kaise Kare
  • Reliance Jio Sim Par Free Caller Tune Active Kaise Kare
  • Paytm Se Bank Account Me Paise Transfer Kaise Kare
  • Saving Aur Current Account Kya Hota Hai Aur Dono Me Kya Different Hai

आपको जानकारी के लिए बता दु की लगभग हर टेलीकॉम कंपनी द्वारा अपने यूजर के लिए USSD कोड प्रोवाइड किया जाता है । जिसकी मदद से यूजर अपना खुद का नंबर चेक कर सकते है । टेलीनॉर द्वारा भी USSD कोड प्रोवाइड किया गया है, जो इस पोस्ट में बताया गया है । इस नंबर को डायल करने के लिए मेन बैलेंस की जरूरत नही होती । चाहे आपके सिम में बैलेंस हो या न हो आप USSD कोड डायल कर के अपना खुद का मोबाइल नंबर पता कर सकते है ।

USSD कोड से टेलीनॉर नंबर निकाले

नोट – USSD कोड एरिया ( सर्किल ) के हिसाब से वर्क करता है । इसलिए नीचे बताया गया कोड अगर काम न करे तो आप निचे बताया गया एक और तरीका अपनाये ।

ज्यादातर लोग अपना सिम नंबर जानने के लिए USSD कोड का सहारा लेते है । टेलीनॉर नंबर जानने के लिए नीचे USSD कोड दिया गया है । आप अपने मोबाइल में दिए गए नंबर डायल करे । नंबर डायल करते ही आपके मोबाइल के स्क्रीन पर आपका टेलीनॉर नंबर दिखाई देगा ।

  • *1#
  • *222 *4 #
  • *555#
  • *444#

दूसरे मोबाइल पर कॉल कर के Telenor Number नंबर पता करें

अगर आपके मोबाइल में मेन बैलेंस मौजूद है । और आपके पास दूसरा एक और मोबाइल है, तो आप उस दूसरे मोबाइल पर कॉल कर के अपना टेलीनॉर नंबर देख सकते है । और अगर आपके टेलीनॉर सिम में मेन बैलेंस खत्म हो चुका है, तो आप ऊपर बताये गए USSD कोड की मदद ले सकते है।

  • Voter I’d Card Mei Name Address Change Kaise Kare
  • Google Chrome Browser Ke Liye Top 10 Useful Extension

आपकी सहायता – क्योंकि USSD कोड सर्किल के हिसाब से वर्क करता है, इसलिए अगर आपके पास ‘Telenor Number’ जानने का दूसरा और कोई तरीका या दूसरा और कोई USSD कोड है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बताए, ताकि दूसरे लोगो को हेल्प हो सके । आप किसी भी बैंक का IFSC कोड जानने के लिए यहाँ क्लिक कर सकते है – यहाँ क्लिक करे ।