टीपू सुल्तान को खतरा क्यों मानते थे? - teepoo sultaan ko khatara kyon maanate the?

ईस्ट इंडिया कंपनी टीपू सुल्तान को खतरा क्यों मानती थी?


ईस्ट इंडिया कंपनी निम्नलिखित कारणों से टीपू सुल्तान को खतरा मानती थी-
(i) मालाबार तट पर होने वाला व्यापार मैसूर रियासत के नियंत्रण में था जहाँ से कंपनी काली मिर्च और इलाइची खरीदती थी।

(ii) टीपू सुल्तान से अपनी रियासत में पड़ने वाली बंदरगाहों से चन्दन की लकड़ी, काली मिर्च और इलाइची का निर्यात रोक दिया था।

(iii) टीपू का फ़्रांसिसी व्यापारियों से घनिष्ठ सम्बन्ध था जिसने सेना के आधुनिककरण में उसकी मदद की थी।

512 Views


निम्नलिखित के जोड़े बनाएँ

A. दीवानी  (i) टीपू सुल्तान
B. "शेर-ए-मैसूर"  (ii) भूराजस्व वसूल करने का अधिकार
C. फ़ोजदारी अदालत (iii) सिपॉय
D. फ़ोजदारी अदालत (iv) भारत का पहला गवर्नर-जनरल
E. सिपाही (v) फ़ोजदारी अदालत
F. वॉरेन हेस्टिंग्स (vi) कित्तूर में अंग्रेज़ -विरोधी आंदोलन का नेतृत्व किया   


A.

दीवानी 

(i)

भूराजस्व वसूल करने का अधिकार

B.

"शेर-ए-मैसूर" 

(ii)

टीपू सुल्तान

C.

फ़ोजदारी अदालत

(iii)

फ़ोजदारी अदालत

D.

फ़ोजदारी अदालत

(iv)

कित्तूर में अंग्रेज़ -विरोधी आंदोलन का नेतृत्व किया   

E.

सिपाही

(v)

सिपॉय

F.

वॉरेन हेस्टिंग्स

(vi)

भारत का पहला गवर्नर-जनरल

2955 Views


मराठा रियासतें मुख्य रूप से भारत के ............भाग में स्थित थीं।

563 Views


डलहौज़ी ने .................का सिद्धान्त लागू किया।

608 Views


हैदर अली और टीपू सुल्तान .......................के शासक थे।

590 Views


बंगाल पर अंग्रेज़ों की जीत.................. की जंग से शुरू हुई थी।

691 Views


ईस्ट इंडिया कंपनी टीपू सुल्तान को खतरा क्यों मानती थी ?

टीपू सुल्तान को कंपनी द्वारा खतरा मानने के कारण-

  1. मालाबार तट पर होने वाला व्यापार मैसूर रियासत के नियंत्रण में था जहाँ से कंपनी काली मिर्च और इलायची
    खरीदती थी। टीपू सुल्तान ने अपनी रियासत के बंदरगाहों से होने वाले निर्यात पर रोक लगा दी।
  2. टीपू सुल्तान ने स्थानीय सौदागरों को भी कंपनी के साथ व्यापार करने से रोक दिया।
  3. टीपू सुल्तान ने भारत में रहने वाले फ्रांसीसी व्यापारियों से घनिष्ठ संबंध स्थापित किए और उनकी मदद से अपनी सेना का आधुनिकीकरण किया।

Concept: कंपनी का फैसला शासन

  Is there an error in this question or solution?

Solution : ईस्ट इण्डिया कम्पनी निम्नलिखित कारणों से टीपू सुल्तान को खतरा मानती थी <br> (1) टीपू सुल्तान बहुत महत्त्वाकांक्षी था तथा अंग्रेजों को अपना दुश्मन मानता था। <br> (2) मालाबार तट पर होने वाला व्यापार मैसूर रियासत (टीपू) के नियन्त्रण में था जहाँ से कम्पनी काली मिर्च और इलायची खरीदती थी। <br> (3) 1785 में टीपू ने अपनी रियासत में पड़ने वाले बन्दरगाहों से चंदन की लकड़ी, काली मिर्च और इलायची का निर्यात रोक दिया था। <br> (4) टीपू सुल्तान ने स्थानीय व्यापारियों को भी कम्पनी के साथ व्यापार करने की मनाही कर दी थी। <br> (5) इसके अतिरिक्त टीपू का फ्रांसीसी व्यापारियों से घनिष्ठ सम्बन्ध था जिसने सेना के आधुनिकीकरण में उसकी मदद की थी।

  1. Home
  2. Class 8
  3. Social Science History
  4. हमारे अतीत III
  5. व्यापार से साम्राज्य तक
  6. आइए विचार करें

Search More Ncert Solutions

Q7. ईस्ट इंडिया कंपनी टीपू सुल्तान को खतरा क्यों मानती थी?


Answer. ईस्ट इंडिया कंपनी टीपू सुल्तान को खतरा इसलिए मानती थी क्योंकि- → मालाबार तट पर होने वाला व्यापार मैसूर रियासत के अंतर्गत आता था और टीपू सुलतान वहाँ के शासक थे । टीपू सुलतान ने 1785 में अपनी रियासत में पड़ने वाले बंदरगाहों से चंदन की लकड़ी व मसालों के निर्यात पर रोक लगा दी एवं स्थानीय सौदागरों को भी कंपनी के साथ कारोबार करने से रोक दिया जिससे कंपनी को काफी नुकसान हुआ । → मैसूर के शासक टीपू सुल्तान ने फ़्रांसीसी व्यापारियों के साथ भी काफी घनिष्ट सम्बन्ध विकसित किये जो ईस्ट इंडिया कंपनी के प्रतिद्वंद्वी थे और उनसे टीपू सुल्तान ने अपनी सेना का आधुनिकीकरण भी करवाया जिससे कंपनी के अफ़सर घबरा गए।

ईस्ट इंडिया कंपनी टीपू सुल्तान को खतरा क्यों मानती थी ? ईस्ट इंडिया कंपनी रूस के प्रभाव से क्यों डरी हुई थी? ईस्ट इंडिया कंपनी ने कब ब्रिटिश शासन की नींव डाली? दीवानी मिलने से ईस्ट इंडिया कंपनी को किस तरह फायदा पहुंचा

1 Answers

ईस्ट इंडिया कंपनी निम्नलिखित कारणों से टीपू सुल्तान को एक खतरा मानती थी
(1) टीपू सुल्तान 1782 में मैसूर का शासक बना। उसने 1785 में अपनी रियासत में पड़ने वाले बंदरगाहों से चंदन की लकड़ी, काली मिर्च और इलायची के निर्यात पर रोक लगा दी।
(2) सुल्तान ने स्थानीय सौदागरों को भी कंपनी के साथ व्यापार करने से रोक दिया।
(3) टीपू सुल्तान ने भारत में रहने वाले फ्रांसीसी व्यापारियों से घनिष्ठ संबंध स्थापित किए।
(4) टीपू सुल्तान ने फ्रांसीसी व्यापारियों की सहायता से अपनी सेना का आधुनिकीकरण किया।

ईस्ट इंडिया कंपनी टीपू सुल्तान को अपना खतरा क्यों मानते थे?

Solution : ईस्ट इण्डिया कम्पनी निम्नलिखित कारणों से टीपू सुल्तान को खतरा मानती थी <br> (1) टीपू सुल्तान बहुत महत्त्वाकांक्षी था तथा अंग्रेजों को अपना दुश्मन मानता था। <br> (2) मालाबार तट पर होने वाला व्यापार मैसूर रियासत (टीपू) के नियन्त्रण में था जहाँ से कम्पनी काली मिर्च और इलायची खरीदती थी।

टीपू सुल्तान देश के लिए क्या किया?

भारतीयटीपू सुल्तान / राष्ट्रीयताnull

टीपू सुल्तान ने कितने मंदिर तोड़े?

लाखों की संख्या में कत्ल कराये। इतिहास बताता है जिनसे टीपू के दानवी ह्रदय का पता चलता है.. “दी मैसूर गजेतिअर” में लिखा है”टीपू ने लगभग १००० मंदिरों का ध्वस्त किया।