थैंक यू का फुल फॉर्म क्या है? - thaink yoo ka phul phorm kya hai?

Thank you का फुल फॉर्म क्या है ? आज पूरे विश्व में Thank you शब्द का उपयोग किया जाता है, चाहे फिर वो इंसान छोटा हो या बड़ा सभी की जुबान से इस शब्द का उपयोग जरूर होता है। स्वभाविक रूप से Thankyou है ही इतना प्यारा शब्द कि सभी लोग इसे प्यार से इस्तेमाल करते है। बेशक, अपने रिश्तों में ,दोस्ती में,हेल्प लेने में,किसी कि हेल्प करने में, ऑफिस, दुकान आदि ऐसे कई कार्यो में जहाँ उनको सामने वाले को सम्मान देना होता है वहाँ थैंक यू शब्द का उपयोग जरूर किया जाता है। इसके अतिरिक्त आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि, Thankyou का फुल फॉर्म क्या है ? थैंक यू का मतलब क्या है और थैंक यू क्यों बोला जाता है? तो आइये जानते है Thank You का फुल फॉर्म क्या है ? के बारे में विस्तार से।

अनुक्रम - Table of Contents

  • 1 Thank you का फुल फॉर्म क्या है ?
  • 2 थैंक यू का मतलब क्या है ?
  • 3 थैंक यू क्यों बोला जाता है ?
  • 4 थैंक्यू कब और कैसे बोलते है ?
  • 5 अंत में :
  • 6 FAQ
    • 6.1 Share this:
    • 6.2 Related

Thank you का फुल फॉर्म क्या है ?

ऐसा कोई नहीं है जिसको कुछ अलग या नया करने का मन न होता हो ,ऐसे ही बहुत लोगो के मन यह सवाल जरूर आया होगा, कि हम थैंक यू का इतना इस्तेमाल करते है लेकिन यह नहीं पता कि थैंक्यू का फुल फॉर्म क्या होता है ?

तो आपकी जानकारी के लिए आपको यह बता दे कि जिन लोगो के मन में यह सवाल आता है उसका जवाब यह है कि थैंक यू का कोई फुल फॉर्म नहीं होता, थैंक यू शब्द का मतलब होता है धन्यवाद। यह शब्द किसी को प्यार से धन्यवाद देने या शुक्रिया कहने के लिए इस्तेमाल होता है। आप किसी व्यक्ति को इंडिविजुअल धन्यवाद कर सकते हैं।

थैंक यू का मतलब क्या है ?

Thank You बोलना सामने वाले के किये गए कार्यो कि उसके मदद के लिए हम बोलते हैं नतीजन हम उसकी प्रशंसा करते हैं जिससे उसके अंदर उत्त्पन्न होने वाली एनर्जी को सकारात्मक बना देती हैं उसको हौसला मिलता है आगे और भी लोगो के लिए काम करने का।

फलस्वरूप, थैंक यू परिस्थिति के अनुसार सामने वाले पर प्रभाव डालता है उसी तरह की एनर्जी पैदा करता है। Thank you शब्द रिश्तों में मिठास लाताहै, आपकी व्यौहारिकता को दर्शाता है।

थैंक यू क्यों बोला जाता है ?

दुसरो की मदद के बदले हम Thank You बोलकर उन्हें Positive Energy देते है। यह Positive Energy इसलिए दी जाती है की, सामने वाला positive काम ही करे। थैंक यू बोलकर हम उसकी positive energy को बढ़ा देते हैं। यह शिष्टाचार का एक हिस्सा है,जो हमें  बचपन से ही सिखाया जाता है। 

हमारे अंदर हर तरह के Mirrors हैं ,अगर कोई  बोलता है तो Negative Energy का Mirror हमारे अंदर नेगेटिव एनर्जी रिफ्लेक्ट कर जायेगा।जो घटना घटित होती है पर्टिक्युलर टाइम में या जो थॉट आता है वो उसी तरह की एनर्जी रिफ्लेक्ट करेगा।

थॉट भी तो आते हैं हमारे सेंसेस के बेस पर ही। जो हम फील करेंगे सामने वाले के बिहेवियर से वही असर होगा हमारे बिहेवियर में भी।

पूर्णतया, एक अच्छे दूकानदार का मतलब है की वह किसी भी ग्राहक से ठग्गी न करे और अच्छी सर्विस दे। और हमारे थैंक यू बोलने से उसमे पॉजिटिव एनर्जी सक्रीय हो जाएगी, कम से कम हमारे से अगले आने वाले ग्राहक तक और वो अगले ग्राहक से तो ठग्गी जैसा नेगेटिव काम नहीं करेगा।

हम पैसे के बदले हर चीज लेते हैं, पर क्योंकि हम वे काम खुद नहीं कर सकते है इस लिए दूसरे हमारे लिए वो काम करते है। पैसे से हम चीज का दाम , मटेरियलिस्टिक दाम तो दे देते है, मगर पाजिटिविटी और फीलिंग्स रिण देना अभी बाकि होता है।

जो पर्टिक्युलर चीज एक पर्टिक्युलर मानुष हमें प्रोवाइड करवाता है उस से हमारे अंदर हम ख़ुशी महसूस करते है। और यह हमें पॉजिटिव बना देता है। इसी लिए हम सर्विस प्रोवाइडर को पैसा से मटेरियलिस्टिक दाम देते है और थैंक यू बोल कर पॉजिटिव एनर्जी की ऋण देते हैं।

थैंक्यू कब और कैसे बोलते है ?

 हमें थैंक यू सामने वाले को तब बोलना चाहिए अगर उसने आपको अच्छी सेवा दी हो या दिल से पूरा प्रयास किया हो आपके लिए। जैसे कि-

 जब किसी ने कोई उपहार या ट्रीट दी हो।

 किसी के साथ काम पूरा करने का अवसर मिला हो और उसके साथ काम करके मजा आया हो।

 या किसी ने आपकी उम्मीद से ज्यादा काम अच्छा और जल्दी कर दिया हो।

 किसी ने आपके जरूरी काम को आउट ऑफ द वे जाकर काम कर दिया हो।

 आप किसी को कोई विशेष काम सौंपते हैं पूरा होने पर थैंक यू तह दिल से बोलें।

थैंक यू काम खत्म होते ही कहें, कुछ देर बाद थैंक यू का वह महत्व नहीं रहता। अगर काम करने वाला सामने ना हो तो उसे मेल कर, मैसेज कर या फोन कर तुरंत थैंक यू कहें।

अंत में :

तो आज आपने इस आर्टिकल के द्वारा रोजमर्रा में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले शब्द Thank You के बारे जान ही गए होंगे। हमने आपको सरल भाषा में बताने कि कोशिश कि है। उम्मीद है, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो।

अगर आपको आज की यह पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने करीबियों और सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।

FAQ

थैंक्यू का रिप्लाई क्या करें ?

जब कोई आपको थैंक यू (Thank you) बोलता है तो उसे आप वेलकम (Welcome) बोल सकते हैं।

क्या Thank You एक word है?

Thank You‘ दो वर्ड्स हैं, थैंक यू का मतलब ‘धन्यवाद‘ होता है इंग्लिश में हम इसे दो वर्ड्स Thank You अलग अलग ही लिखते है लेकिन हिंदी ये एक ही वर्ड धन्यवाद होता है।

इसे भी पढ़ें :

  • OK का फुल फॉर्म क्या है? जानतें है हिंदी में
  • क्या आप जानते हैं, मानव शरीर के बारे में मजेदार जानकारी ?
  • कुछ अनसुनी जानकारियां
  • कोरोना से बचाव कैसे करें? क्या मार्किट से घर आने के बाद तुरंत बदलने चाहिए कपड़े ?

थैंक यू का मतलब क्या होता है हिंदी में?

THANK YOU MEANING IN HINDI - EXACT MATCHES धन्यवाद!

थैंक यू का फुल फॉर्म क्या होता है?

तो आपकी जानकारी के लिए आपको यह बता दे कि जिन लोगो के मन में यह सवाल आता है उसका जवाब यह है कि थैंक यू का कोई फुल फॉर्म नहीं होता, थैंक यू शब्द का मतलब होता है धन्यवाद। यह शब्द किसी को प्यार से धन्यवाद देने या शुक्रिया कहने के लिए इस्तेमाल होता है।

थैंक्स कब बोला जाता है?

अगर आपको कोई सामान देता है या कोई काम कर देता है तो आप एक शब्द का इस्तेमाल करते हैं और वो थैंक्यू (Thank You). इस शब्द के जरिए आप अगले व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हैं और शुक्रिया अदा करते हैं.

थैंक यू वेरी मच मतलब क्या होता है?

बहुत बहुत धन्यवाद. If there are no other questions, thank you very much. यदि कोई अन्य प्रश्न नहीं हैं, तो आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।