दिमाग में फालतू विचार क्यों आते हैं? - dimaag mein phaalatoo vichaar kyon aate hain?

हम में से ज्यादा तर लोग या तो अतीत के बारे में या फिर अपने भविष्य के बारे में सोचते है और ये सोचना गलत नहीं है पर आप किस चीज़ के बारे में सोच रहे है, कितनी बार सोच रहे है और जिस चीज़ के बारे में आप सोच रहे है वो आपके जीवन में जरुरी है भी या नहीं ये समझना बहुत ज़रूरी है|

ज्यादा तर समय हमारे दिमाग में बार बार ऐसी चीजें चल रही होती है जिनका हमारे जीवन में कोई महत्व नहीं होता पर फिर भी हम उसी एक चीज़ के बारे में सोच सोचकर अपना दिमाग और अपना समय दोनों बर्बाद कर रहे होते है इसलिए दिमाग में बार बार चल रहे विचारों को रोकना बहुत ही ज़रूरी है|

Table of Contents

  • बार बार एक ही विचार आना Tips in Hindi
    • 1) अपने आपको शांत रखो:
    • 2) एक ही विचार बार-बार आता है तो दूसरी चीज़े करो:
    • 3) अपनी जगह बदलो:
    • 4) विचारों पर काम करो:
    • 5) अपने विचारों को लिखो:
    • 6) मन की बात बताओ:
    • 7) विशेषज्ञ से मिलो:
    • 8) जरूरी चीज़ों के बारे में सोचो:
    • 9) मेडिटेशन और प्राणायाम को अपनाओ:

बार बार एक ही विचार आना Tips in Hindi

1) अपने आपको शांत रखो:

  • अगर आपके मन में एक ही विचार एक ही विचार बार बार आ रहा है तो ऐसे में सबसे पहले अपने आपको शांत करने की कोशिश करो और इसके लिए आप मेडिटेशन या प्रणायाम का सहारा ले सकते हो|
  • इसके साथ ही साथ जिस चीज़ के बारे में आपके मन में बार बार विचार आ रहे है वो चीज़ आपके लिए कितनी ज़रूरी है इसके बारे में सोचो और अगर वो विचार फिजूल के है तो उन विचारों पर बिलकुल ध्यान न दे और जब आप ध्यान नहीं देंगे तब वो विचार धीरे धीरे अपने आप ही कम हो जाएंगे|

2) एक ही विचार बार-बार आता है तो दूसरी चीज़े करो:

  • जब भी आप एक ही चीज़ को बार बार सोचकर परेशान हो रहे हो तो उस परिस्थिति में दूसरी चीज़ों के बारे में सोचना शुरू कर दे| जो चीज़े आपको अच्छी लगती है, जिन चीज़ों में आपका मन लगता है या फिर जो चीजें आपके लिए important है उन चीजों को करो इससे आपका मन उन बार बार आने वाले विचारों से हट जाएगा|

3) अपनी जगह बदलो:

दिमाग में फालतू विचार क्यों आते हैं? - dimaag mein phaalatoo vichaar kyon aate hain?

  • अगर आपके मन में एक ही विचार बार बार आ रहा है और इससे आप परेशान हो रहे है, बेचैन हो रहे है या तनाव में आ रहे है तो ऐसे में जिस जगह आप है उस जगह को छोड़कर थोड़ी देर बाहर चले जाए| अपने मन को शांत करने के लिए आप अपनी मनपसंद जगह पर टहलने के लिए जा सकते है, अपने दोस्तों से मिल सकते है या फिर किसी शांत जगह पे जाकर बैठ सकते है इससे आपके मन में आने वाले विचार शांत हो जाएंगे|

4) विचारों पर काम करो:

  • अगर आप अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो या आपको जॉब इंटरव्यू का या फिर किसी एग्जाम का डर हो या याफिर किसी और चीज़ के बारे में बार बार सोचकर आप परेशान हो रहे हो तो ऐसे में आप हिम्मत से काम लो और जिस चीज़ का भी आपको डर लगता है या जिन चीज़ों के बारे में सोचकर आप परेशान होते हो उन पर आप काम करना चालू करो इससे बार बार आनेवाले विचार कम हो जायेंगे पर इसके लिए आपको थोडासा मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा|

5) अपने विचारों को लिखो:

  • आपके मन में जो भी विचार आ रहा है फिर चाहे वो अतीत में घटी कोई बुरी घटना हो या किसी चीज़ को सोचकर आपको डर लगता हो उन सभी विचारों को आप एक कागज पर लिखो और उसके बाद उस कागज को जलादो या फिर कूड़ेदान में फेंक दो और उसके बाद तुरंत ही दूसरे काम में लग जाओ इससे आप अंदर से हलका महसूस करोगे और आपके मन में आने वाले विचार कम होने में मदद मिलेगी|

6) मन की बात बताओ:

दिमाग में फालतू विचार क्यों आते हैं? - dimaag mein phaalatoo vichaar kyon aate hain?

  • अगर आप किसी चीज़ को लेकर परेशान हो या फिर कोई चीज़ आपको अंदर ही अंदर खाये जा रही है तो आप अपनी मन की बात अपने किसी करीबी दोस्त को या फिर अपने किसी परिवार वालों को बता सकते हो जिससे की उस प्रॉब्लम का हल भी निकलेगा और आपके मन में एक ही विचार बार बार नहीं आएंगे|

7) विशेषज्ञ से मिलो:

  • ना चाहते हुए भी एक ही विचार बार बार आना, उसके बारे में सोच सोचकर परेशान होना, तनाव में आना या डिप्रेस फील करना अगर ये सभी चीज़ें बार बार आपके साथ हो रही है तो ऐसे में बेहतर है की आप किसी विशेषज्ञ की सलाह लें नहीं इसमें घबराने की कोई बात नहीं पर अगर आपके मन में बार बार एक ही खयाल आ रहा है और उससे आपको हद से ज्यादा तकलीफ हो रही है तो आप कीसी मनोचिकित्सक के पास जाकर इसके बारे में सलाह ले सकते हो ताकि आपको इस प्रॉब्लम से राहत मिले|

8) जरूरी चीज़ों के बारे में सोचो:

  • अपने आपको समय दो, खुदकी सेहत का ख़याल रखो और अपने दिमाग को ज्यादा से ज्यादा खाली रखो मतलब आपके जीवन में जो चीज़े आवश्यक है बस उन्ही चीज़ों के बारे में सोचो और  बाकी किसी भी चीज़ को लेकर ज्यादा मत सोचो|

9) मेडिटेशन और प्राणायाम को अपनाओ:

दिमाग में फालतू विचार क्यों आते हैं? - dimaag mein phaalatoo vichaar kyon aate hain?

  • अगर अपने मन को शांत रखना है और दिमाग में चल रहे विचारों को रोकना है तो आपको रोज़ कम से कम १५ मिनट मेडिटेशन और १० से १५ मिनट प्राणायाम तो करना ही चाहिए इससे न सिर्फ आपको दिमाग में चल रहे अनचाहे विचारों से छुटकारा मिलेगा बल्कि इससे आपका शरीर और मन दोनों मजबूत होंगे, आपको चिंता, तनाव या डिप्रेशन जैसी कोई समस्या नहीं आएगी|

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

दिमाग में गलत विचार आए तो क्या करें?

कुछ गहरी साँसों के जरिए अपने विचारों को धीमा करें: जब आपके दिमाग में अचानक कोई बुरा विचार आता है, तो चिंता या घबराहट होना स्वाभाविक है, लेकिन उस विचार पर रुकने या उसे ठीक करने की अपनी इच्छा का विरोध करें। आप जो भी कर रहे हैं, उसे रोकने के लिए 30 सेकंड का वक़्त लें और कुछ गहरी, लंबी साँसें लें।

हमारे मन में गलत विचार क्यों आते हैं?

दिमाग हमेशा तथ्यों और कल्पनाओं के आधार पर नकारात्मक सोच पैदा करता है, जिससे उस समय के मनुष्यों को फायदा मिलता था। वर्तमान में मनुष्य में जिनेटिकली नकारात्मक विचार इसी कारण से आते हैं। रिसर्च में भी यह बात सामने आई कि नकारात्मक विचार और भाव दिमाग को खास निर्णय लेने के लिए उकसाते हैं

दिमाग से नेगेटिविटी कैसे निकाले?

नकारात्मक विचार दूर करने के 7 आसान तरीके (प्रतीकात्मक तस्वीर).
नकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों से दूर रहें ऐसे लोग जो हमेशा नकारात्मक सोच रखते हैं या ऐसी बातें करते हैं। ... .
नकारात्मक ख्याल आए तो ध्यान बदल दें ... .
योग और प्राणायम करें ... .
आसपास सफाई रखें ... .
ईश्वर में ध्यान लगाएं ... .
हंसते रहो ... .
सुस्ती दूर भगाएं, व्यस्त रहें.

ज्यादा नेगेटिव सोचने से क्या होता है?

नकारात्मक विचार पैदा होने पर हाइपोथैलेमस से स्ट्रेस हार्मोंस निकलते हैं। यह एक सेकंड मे शरीर की विभिन्न कोशिकाओं तक पहुंच जाते हैं। इससे लीवर में आपात स्थिति के लिए जमा किया गया ग्लूकोज खत्म होने लगता है। इसी का नतीजा है कि गुस्सा करने या बुरा सोचने के बाद आदमी थका हुआ महसूस करता है।