दुनिया का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन कौन सा है? - duniya ka sabase khoobasoorat relave steshan kaun sa hai?

रेलयात्रा (Train Travelling) केवल खूबसूरत इलाकों से गुजरने से ही यादगार नहीं होती है. दुनिया के कई रेलवे स्टेशन (Railway Station) ऐसे हैं जो अपने खूबसूरती से ही ना केवल स्थानीय लोगों को आकर्षित करते हैं बल्कि पर्यटकों को भी खींचने का काम करते है. इसमें से कुछ स्टेशन अपनी एतिहासिक वास्तुकला (Architecture) के लिए मशहूर हैं तो कुछ आधुनिक डिजाइन और सुविधाओं के लिए लोगों को अपना कायल बना रहे हैं.

दुनिया का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन कौन सा है? - duniya ka sabase khoobasoorat relave steshan kaun sa hai?

इसमें कोई शक नहीं कि हवाई यात्रा (Travellinig) से समय की काफी बचत हो जाती है. लेकिन अधिकांश लोग यही मानते हैं कि रेल यात्रा (Rail Travelling) का अपना अलग ही आनंद है. कई जिनके पास समय बचाने की मजबूरी ना हो रेल यात्रा को ही तरजीह देते हैं. ऐसे में गंतव्य स्टेशन (Railway Station) या फिर बोर्डिंग स्टेशन मशहूर और खूबसूरत तो इस यात्रा की बात ही कुछ और हो जाती है. कई बार तो खूबसूरत रेलवे स्टेशन ही लोगों को रेल यात्रा का चुनाव करने का फैसला करने के लिए प्रेरित करता है. दुनिया में कई स्टेशन ऐसे हैं जो खूबसूरती की मिसाल माने जाते हैं. (तस्वीर: Wut_Moppie/ shutterstock)

दुनिया का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन कौन सा है? - duniya ka sabase khoobasoorat relave steshan kaun sa hai?

लंदन (London) वैसे तो कई खूबसूरत रेलवे स्टेशनों (Railway stations) के लिए प्रसिद्ध हैं लेकिन सेंट पैंक्रास इंटरनेशनल (St. Pancras International) वहां का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन माना जाता है. 1863 में यह स्टेशन शुरू हुआ था और इसे विक्टोरिया युग का एक बेहतरीन इंजीनियरिंग नमूना माना जाता है. इसके विलियम हेनरी बार्लो ने डिजाइन किया था और इसका निर्माण मिडलैंड रेलवे कंपनी ने कराया था. इसी के अंदर एक शानदार होटल भी इसकी बड़ी खूबियों में से एक है. (तस्वीर: Uwe Aranas / shutterstock)

दुनिया का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन कौन सा है? - duniya ka sabase khoobasoorat relave steshan kaun sa hai?

अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) का ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल (Grand Central Terminal) दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) में से एक माना जाता है. यह स्टेशन पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है और कई हॉलीवुड फिल्मों में इसे दिखाया गया है. यह अपनी बॉक्स-आर्ट वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. 1913 में बना यह स्टेशन दुनिया के सबसे लंबे ट्रेन स्टेशन के तौर पर जाना जाता है यहां के मेन हॉल की छत पर पेंटिंग यहां का विशेष आकर्षण हैं. (तस्वीर: Songquan Deng / shutterstock)

दुनिया का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन कौन सा है? - duniya ka sabase khoobasoorat relave steshan kaun sa hai?

पर्तगाल (Portugal) के पोर्टो का साओ बेंतो रेलवे स्टेशन (Sao Bento Railway Station) कलाकृति और वास्तुकला का शानदार नमूना है. 16वीं सदी की एक जगह पर बने स्टेशन की डिजाइन वास्तुविद जोस मार्कस डा सिल्वा ने की थी. इसके अंदर की संरचना में लगी 20 हजार टिन ग्लेज्ड टाइलस की खूबसूरती देखते ही बनती है. यह रेलवे स्टेशन (Railway Station) 1916 में शुरू हुआ था. इसमें कई ऐतिहासिक घटनाओं की पेंटिंग्स यहां का विशेष आकर्षण है. (तस्वीर: AlexelA / shutterstock)

दुनिया का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन कौन सा है? - duniya ka sabase khoobasoorat relave steshan kaun sa hai?

मलेशिया (Malaysia) की राजधानी क्वालालाम्पुर रेलवे स्टेशन (Kuala Lumpur Station) भी अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यह स्टेशन औपनिवेशवादी और स्थानीय वास्तुकला (Architecture) का बेहतरीन मिश्रण नमाना जाता है. यह साल 1910 में बनाना शुरू हुआ था और 1917 में बन कर पूरा हुआ था. इसके छत्र,मजबूत स्टील फ्रेम और आसपास की खूबसूरत इमारतें इसका आकर्षण को बढ़ा देती हैं. (तस्वीर: WachiraKL/ shutterstock)

दुनिया का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन कौन सा है? - duniya ka sabase khoobasoorat relave steshan kaun sa hai?

बेल्जियम (Belgium) में लिएज (Liege) का रेलवे स्टेशन (Railway Station) अपनी सफेद संरचनाओं और विशेष डिजाइन के लिए मशहूर है. इसे वास्तुविद सैटियागो कैलात्रावा ने डिजाइन किया है. यह खुली इमारत साल 2009 में बन कर तैयार हुई थी. इससे पहले इसे 1842 में बो वास्तुकला और 1958 में इंटरनेशनल स्टाइल में बनाया गया था. वर्तमान संरचना आधुनिक वास्तुकला का बेहतरीन नमूना है. (तस्वीर: 365 Focus Photography/ shutterstock)

दुनिया का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन कौन सा है? - duniya ka sabase khoobasoorat relave steshan kaun sa hai?

जापान (Japan) के इशिकावा इलाके में कानाजावा (Kanazawa station) स्टेशन एक प्रमुख स्टेशन (Railway station) है जहां रोज बहुत सारी हाई स्पीड ट्रेनें आती जाती हैं. यहां की फ्यूचरिस्टिक वास्तुकला देखने लायक है. यह के विशाल एल्युमीनियम और कांच के डोम में एक लकड़ी का दरवाजा बना हुआ है. यह साल 2005 में बनकर तैयार हुआ था. मोतेनाशी डोम वाली इस इमारत की खास बात यह है कि यह इमारत एक परंपरागत जापानी टोरी द्वार की तरह दिखाई देती है. (तस्वीर: shutterstock)

भारत का सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन कौन है?

भारत के सबसे आकर्षक और लोकप्रिय स्टेशनों में से एक त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन गॉड्स ओन कंट्री, केरल का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त स्टेशन है. इसे 1931 में बनाया गया था और यह भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है. त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन को केरल के लोकप्रिय पर्यटक स्थल के रूप में भी जाना जाता है.

विश्व का सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन कौन सा है?

ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल को दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में से एक के रूप में माना जाता है। शहर में ये टर्मिनल एक लैंडमार्क के रूप में खड़ा हुआ है। अपनी खूबसूरत बीक्स-आर्ट्स वास्तुकला के कारण इस स्टेशन को कई लोकप्रिय हॉलीवुड फिल्मों में दिखाया गया है

संसार का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहाँ है?

न्यूयॉर्क शहर का ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन इस आधार पर माना जा सकता है कि इसमें सबसे ज्यादा 44 प्लेटफॉर्म हैं। इनके साथ 67 ट्रैक जुड़े हैं।

इंडिया का सबसे नंबर वन रेलवे स्टेशन कौन सा है?

दोस्तों हावड़ा रेलवे स्टेशन इंडिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। जो कोलकाता शहर में है, जो हुगली नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है। जिसे हावड़ा जंक्शन के नाम से भी जाना जाता है।