द्रव्य क्या है उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए? - dravy kya hai udaaharan sahit spasht keejie?

द्रव्य क्या है उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए? - dravy kya hai udaaharan sahit spasht keejie?

पूरे ब्रम्हांड में तरह तरह की चीज़े पायी जाती हैं। जिनके कुछ न कुछ रूप तथा आकार होते ही है। हमारे आसपास लाखो करोड़ो ऐसे कण और शुक्ष्म जीव उड़ते रहते है जिन्हें हम अपनी नंगी आँखों से देख नही सकते। जिन्हें देख सकते है वो भी और जिन्हें नही देख सकते वो भी, इन दोनों के कुछ न कुछ भौतिक अस्तित्व होते है। ये सभी द्रव्य के किन्ही एक अवस्था के रूप होते हैं।

  • परिभाषा
  • भौतिक अवस्थाएँ
  • रासायनिक अवस्थाएँ

परिभाषा

हमारे ब्रम्हांड की वो हर एक चीज़ जो कुछ न कुछ स्थान घेरती है और द्रव्यमान होता है, उसे द्रव्य कहते हैं।

उदाहरण के तौर पर – पानी, हवा, लकड़ी, पृथ्वी का आयनमंडल इत्यादि।

भौतिक अवस्थाएँ

द्रव्य के मुख्यतः तीन भौतिक अवस्थायें होते है

  1. ठोस : लकड़ी, पत्थर, कांच, लोहा, इत्यादि।
  2. द्रव : पानी, तेल, पारा, चाय इत्यादि।
  3. गैस : हवा, भाप, धुआँ, इत्यादि।

इसके अलावा कुछ अन्य विशेष परिस्थिति मे पाये जाने वाले द्रव्य की अवस्थाएं प्लाज्मा, बोस आइन्सटीन संघनित, फर्मीऑनिक संघनित आदि भी होते हैं।

रासायनिक अवस्थाएँ

द्रव्य को रासायनिक प्रकृति के आधार पर निम्नलिखित तीन भागों मे बाटा गया है।

  1. तत्व : गोल्ड, सिल्वर, चाँदी, तांबा, लोहा, आयरन, सोडियम, हाइड्रोजन इत्यादि।
  2. यौगिक : पानी, कार्बन मोनोऑक्साइड, सोडियम क्लोराइड इत्यादि।
  3. मिश्रण : शर्बत, हवा अथवा वायु, समुद्री पानी, धूम कोहरा (Smog) इत्यादि।

धन्यवाद !

इस पेज के शुरुआत के यानी ऊपर दाहिने तरफ साइडबार में दिए गए सब्सक्राइब विकल्प में ईमेल आई. डी. डालकर आप हमें सब्सक्राइब कर सकते है। ताकि भविष्य में आने वाली हर एक लेख आपको सबसे पहले मिल सके।

आप हमें > फेसबुक | ट्विटर | गूगल + | यूट्यूब < पर फॉलो कर सकते हैं।

दोस्तों आज हमारा सवार है कि द्रव्य किसे कहते हैं उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए तो आइए हम आपको बताते हैं कि द्रव्य किसे कहते हैं ठीक है तो मान लीजिए एक कोई तरल पदार्थ ठीक है जो तरल पदार्थ होते हैं यह कह सकते हैं कि वह तरल पदार्थ जिन का आयतन जो हो वह निश्चित हो क्या हो हाय तन निश्चित हो परंतु इनका तो तरल पदार्थ होते हैं इनका आकार निश्चित नहीं होता क्या होता है आकाश निश्चित नहीं होता इन्हें हम गर्व से कहते हैं हम कह सकते हैं जब हम उसे कहते हैं कि वह पत्थर पदार्थ चीन का आयतन निश्चित होता है परंतु कोई आकार जो होता है उनका वह निश्चित नहीं होता 88 हमारे कहने का मतलब यह है कि हम इन तरल पदार्थों को जिस भी बर्तन में रख देते हैं उन्हीं का रूप ले लेते हैं इन्हीं को हम क्या कहते हैं जब कहते हैं क्योंकि जिस भी बटन रखेंगे उनका ही रूप ले लेगा हम आपको एक उदाहरण के तरीके से आपको समझा देते हैं उदाहरण से

उदाहरण ले लेते हैं उदाहरण क्या लेंगे जल का लेते हैं किसका जलका जलका हम मान लेते हैं कि हमने 2 लीटर पानी लिया है 2 लीटर लिया हमने इस को एक चौकोर बर्तन में रख दिया तो क्या हो जाएगा यह एक चौकोर बर्तन का आकार ले लेगा पानी भी हमें चौकोर दिखने लगेगा मान लीजिए तो इसका आयतन क्या हो गया 2 लीटर इतनी तो फिक्स हो गया ठीक है या नहीं फिर सो गया ठीक है इसका जो आकार है वह बदल गया क्या हो गया आकार आकार हमारा जो है वह बदल गया लेकिन आज तक जो है वह निश्चित रहा माली जी हम इसी 2 लीटर पानी को एक बेलनाकार बर्तन में रख देते हैं जिसका जो पानी होगा वह बेलना कार रूप बिल्ला कार बर्तन का रूप ले लेगा हम तो देखिए आइटम तो निश्चित था कि हमें 2 लीटर पानी डाला है लेकिन इसका आकार क्या हो गया आकार बदल गया यह एक द्रव का ही उदाहरण है धन्यवाद

द्रव्य किसे कहते हैं? (Padarth kise kahate hain)  इस प्रश्न का एक लाइन में उत्तर देना होना हो तो हम कह सकते हैं ब्रह्माण्ड में उपस्थित सभी तत्व द्रव्य कहलाते हैं.

इस लेख में हम जानेंगे द्रव्य क्या है?, द्रव्य को कितने भागों में बाटा गया है और ठोस, द्रव तथा गैस के गुण क्या हैं. सबसे पहले चलिए समझते हैं द्रव्य किसे कहते हैं? लेख को शुरू करने से पहले आपको बता दें की द्रव्य एवं पदार्थ दोनों एक ही होते हैं.

  • द्रव्य किसे कहते हैं | Padarth kise kahate hain
    • द्रव्य किसे कहते हैं – द्रव्य के प्रकार – पदार्थ के प्रकार
    • ठोस, द्रव, एवं गैस में अंतर
    • द्रव और द्रव्य में अंतर
    • पूछे गये प्रश्न

द्रव्य क्या है उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए? - dravy kya hai udaaharan sahit spasht keejie?

ब्रह्माण्ड में उपस्थित सभी तत्वों को हम द्रव्य

द्रव्य की परिभाषा – ब्रह्माण्ड में उपस्थित वह सभी अवयव जिनमें द्रव्यमान एवं आयतन होता है द्रव्य कहलाता है.

जिनका हम अपनी ज्ञानेन्द्रियों के द्वारा अनुभव कर सकते हैं सभी पदार्थ/ द्रव्य होते हैं. उदाहरण – जल, वायु, लकड़ी, कांच आदि. ये सभी कुछ स्थान घेरते हैं तथा इनका कुछ द्रव्यमान है. इसलिए ये सभी द्रव्य होते हैं.

वैज्ञानिकों ने भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्म के आधार पर पदार्थ अथवा द्रव्य को तीन भागों में बाटा गया है. आइये देखते हैं द्रव्य को कितने भागों में बाटा गया है. अब तक आप द्रव्य किसे कहते हैं (Padarth kise kahate hain), समझ गए होंगे आइये अब द्रव्य के प्रकार को समझते हैं.

द्रव्य किसे कहते हैं – द्रव्य के प्रकार – पदार्थ के प्रकार

प्रत्येक पदार्थ अणुओं से मिलकर बना है. ठोस में अणुओं की संख्या सबसे अधिक होती है और गैसों में सबसे कम होती है.

रासायनिक एवं भौतिक गुणधर्म के आधार पर तीन भागों ठोस, द्रव, तथा गैस में बाटा गया है.

ठोस – द्रव्य की वह अवस्था जिसका आयतन और आकार दोनों निश्चित होते हैं, ठोस कहलाता है. उदाहरण – लकड़ी, पत्थर, बर्फ

द्रव – द्रव्य की वह अवस्था जिसका आयतन निश्चित होता है लेकिन आकार अनिश्चित होता है द्रव कहलाता है. उदाहरण – पानी

गैस – द्रव्य की वह अवस्था जिसका ना तो आयतन निश्चित होता है ना ही आकार निश्चित होता है.

ठोस, द्रव, एवं गैस में अंतर

ठोस द्रव गैस
1 अणु पास- पास होते हैं 1 अणु दूर-दूर होते हैं ( ठोस की तुलना में )  इसमें अणु सबसे दूर-दूर होते हैं
2 आयतन निश्चित होता है

3 दबाव का प्रभाव नगण्य होता है

4 अणुओं के बीच का स्थान बहुत कम होता है.

2 आयतन निश्चित होता

3 दबाव का प्रभाव कम होता है.

4 ठोस की तुलना में अधिक होता है.

2 आयतन एवं आकार अनिश्चित होता

3 दबाव का प्रभाव बहुत अधिक होता है.

4 गैस में अणुओं के बीच में स्थान बहुत अधिक होता है.

द्रव और द्रव्य में अंतर

द्रव द्रव्य की एक अवस्था होती है.

सभी द्रव द्रव्य हो सकते हैं लेकिन सभी द्रव्य द्रव नही हो सकते हैं.

द्रव का आयतन निश्चित एवं आकार अनिश्चित होता है.

पूछे गये प्रश्न

द्रव्य से आप क्या समझते हैं?- Padarth kise kahate hain

ब्रह्माण्ड में उपस्थित वह सभी अवयव जिनमें द्रव्यमान एवं आयतन होता है द्रव्य कहलाता है.

द्रव्य किसे कहते हैं यह कितने प्रकार के होते हैं?

वे सभी अवयव जो ब्रहमाण्ड में उपस्थित हैं या जिनका हम अपनी ज्ञानेन्द्रियों से अनुभव कर पाते हैं, द्रव्य कहलाते हैं. द्रव्य तीन प्रकार के होते हैं.

द्रव्य और पदार्थ में क्या अंतर है?

दोनों की परिभाषा एक ही होती हैं. अतः प्रत्येक द्रव्य पदार्थ होता है.

उम्मीद इस लेख के माध्यम से आपके प्रश्न द्रव्य किसे कहते हैं (Padarth kise kahate hain), का जवाब मिल गया होगा. यदि इससे संबंधित आपका कोई प्रश्न होतो हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें

द्रव्य क्या है उदाहरण सहित बताइए?

द्रव्य की परिभाषा – ब्रह्माण्ड में उपस्थित वह सभी अवयव जिनमें द्रव्यमान एवं आयतन होता है द्रव्य कहलाता है. जिनका हम अपनी ज्ञानेन्द्रियों के द्वारा अनुभव कर सकते हैं सभी पदार्थ/ द्रव्य होते हैं. उदाहरण – जल, वायु, लकड़ी, कांच आदि. ये सभी कुछ स्थान घेरते हैं तथा इनका कुछ द्रव्यमान है.

द्रव्य क्या है इसकी कितनी अवस्थाएँ होती हैं उदाहरण सहित अन्तर?

द्रव्य की अवस्थाएँ-द्रव्य की तीन अवस्थाएँ होती हैं- ठोस, द्रव तथा गैस। ठोस (Solid) – “द्रव्य की वह भौतिक अवस्था जिसमें आकार तथा आयतन दोनों निश्चित होते हैं, ठोस कहलाती है।” जैसे-लोहा,पत्थर,लकड़ी आदि ।

द्रव्य किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं?

“यह सर्वविदित है कि द्रव्य तीन रूप में विद्यमान होते हैं - ठोस, द्रव और गैस।”

द्रव क्या है in Hindi?

द्रव की परिभाषा “एक ऐसा पदार्थ जिसका कोई आकार नही होता, लेकिन आयतन होता है, उसे द्रव कहते हैं। यह जगह के हिसाब से स्वतंत्र रूप से बह सकता है। अर्थात इसे जिस आकार के बर्तन मे रखेंगे, उस आकार का रूप ले लेता है।” उदाहरण : दूध, पानी, पारा, खून, पेशाब, शराब, खनिज तेल आदि।