वह कौन सी चीज है जिसे सब बच्चे खाते तो है पर पसंद नहीं करते ? - vah kaun see cheej hai jise sab bachche khaate to hai par pasand nahin karate ?

वह कौन सी चीज है जिसे सब बच्चे खाते तो है पर पसंद नहीं करते ? - vah kaun see cheej hai jise sab bachche khaate to hai par pasand nahin karate ?

एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ (Hindi Paheliyan with Answer, Paheliyan in Hindi with Answer)। इन हिंदी पहेलियों को हम मजाकिया (Funny) सवाल-जवाब भी कह सकते हैं। अगर आप Hindi Puzzles, Hindi Riddles की तलाश में हैं तो यह Website आपके लिए ही है क्योंकि इसमें हम आपके लिए रोज लेकर आते हैं पहेलियाँ ही पहेलियाँ, Funny Paheliyan in Hindi with Answer (हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ)। तो मजा लीजिए इन सरल हिंदी पहेलियों का और हमें बताइए कि आपको ये हिंदी पहेलियाँ कैसी लगीं।


हिंदी पहेली - ऐसा कौन सा रूम है जिसमें न तो कोई खिड़की है और न ही कोई दरवाजा?
उत्तर (जवाब) - मशरूम।

हिंदी पहेली - कौवा आसमान में उड़ता है मगर रहता कहाँ है? 
उत्तर (जवाब) - पानी में (मगर यानि मगरमच्छ)।

हिंदी पहेली - ऐसा कौन सा शहर है जिसे हम खा सकते हैं?
उत्तर (जवाब) - शिमला-मिर्च। 

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नहीं?
उत्तर (जवाब) - जीभ। 

हिंदी पहेली - वह क्या है जो पति अपनी पत्नी को देता है लेकिन पत्नी अपने पति को नहीं देती है?
उत्तर (जवाब) - सरनेम। 

हिंदी पहेली - वह कौन है जो आपकी नाक पर बैठकर आपके कान पकड़ता है?
उत्तर (जवाब) - चश्मा। 


हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास पंख नहीं हैं फिर भी उड़ती है?
उत्तर (जवाब) - पतंग। 

हिंदी पहेली - वह कौन है जिसकी आपसे कोई दुश्मनी भी नहीं है लेकिन फिर भी वह आपके खून की प्यासी है?
उत्तर (जवाब) - जूँ। 

हिंदी पहेली - वह कौन सी चीज है जिसे अगर तोड़ दिया जाए तो तोड़ देने पर भी कोई आवाज नहीं आती है?
उत्तर (जवाब) - वादा। 

हिंदी पहेली - उसका नाम बताइए जिसको पीटने पर लोगों को बहुत मज़ा आता है?
उत्तर (जवाब) - ढोलक। 

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
उत्तर (जवाब) - नमक। 

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जिसे काटने पर लोग गाना गाने लगते हैं?
उत्तर (जवाब) - बर्थडे-केक।

हिंदी पहेली - औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे हर कोई देख सकता है लेकिन उसका पति नहीं देख सकता है?
उत्तर (जवाब) - विधवा का रूप। 

हिंदी पहेली - ऐसा कौन सा गेट है जिसमें से हम निकल नहीं सकते?
उत्तर (जवाब) - कोलगेट। 

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

उत्तर (जवाब) - प्यास। 

हिंदी पहेली - एक आदमी ने अपने हाथ पानी से धोए फिर भी उसके हाथ नहीं भीगे। बताओ कैसे?
उत्तर (जवाब) - क्योंकि उस आदमी ने दस्ताने पहन रखे थे। 

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जो सारे बच्चे खाते हैं लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है 
उत्तर (जवाब) - डांट-फटकार।  


हिंदी पहेली - मान लीजिए आप एक बस में सफ़र कर रहे हैं जिसमे 10 सवारियाँ और सफ़र कर रही हैं। पहले स्टैंड पर 2 सवारियाँ उतरीं और 4 सवारियाँ चढ़ीं। दूसरे स्टैंड पर 5 सवारियाँ उतरीं और 2 सवारियाँ चढ़ीं। अगले स्टैंड पर 2 सवारियाँ उतरीं और 3 सवारियाँ चढ़ीं। अब बताओ कि बस में कुल कितनी सवारियाँ सफ़र कर रही हैं?

उत्तर (जवाब) - 11 (10 सवारी और 1 आप)।

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जो बिना बुलाए ही आ जाती है। वह हमारे हर कमरे में रहती है लेकिन किराया भी नहीं देती है। हम उसको ना ही पकड़ सकते हैं और ना ही उसे देख सकते हैं। हम उसके बिना रह भी नहीं सकते। बताओ वह कौन है?

उत्तर (जवाब) – हवा।

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 लोग ही वापस आते हैं?

उत्तर (जवाब) – शमशान-घाट।

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अगर 100 लोग जाते हैं तो 101 लोग वापस आते हैं?

उत्तर (जवाब) - बारात। 

हिंदी पहेलियाँ - Hindi Paheliyan with Answer - पहेलियाँ ही पहेलियाँ उत्तर के साथ - Hindi puzzles - Hindi Riddles - Paheliyan in Hindi with Answer

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमे ताला और चाबी दोनों आते हैं?

उत्तर (जवाब) - लौकी (लॉक + की = लौकी)।

हिंदी पहेली - ऐसा कौन सा बैग है जो सिर्फ भीगने पर ही काम आता है?

उत्तर (जवाब) – टी-बैग।

हिंदी पहेली - अगर 8 को आधा कर दिया जाए तो 0 और 4 के अलावा और क्या जवाब आएगा?

उत्तर (जवाब) – 3.

हिंदी पहेली - उस चीज का नाम बताएँ जिसे आग जला नहीं सकती। शस्त्र उसे काट नहीं सकते। पानी उसे भिगो नहीं सकता और मौत उसे मार नहीं सकती।

उत्तर (जवाब) – परछाई।



वह कौन सी चीज है जिसे बच्चे खाते हैं लेकिन पसंद नहीं करते?

कुछ लोग कुछ पसंद करते हैं, तो कुछ लोग कुछ और।

वह कौन सी चीज है जिसे हम देख नहीं सकते?

हवा है जिसे हम देख नहीं सकते' चख नहीं सकते परन्तु खा सकते है' चीज, वस्तु, पदार्थ, प्राकृतिक तत्व के अन्तर्गत हवा ही एसी वस्तु है जो पृथ्वी की उपरी सतह पर चलता रहता है। जिसे प्राणी श्वाँस ऑक्सीजन के रूप में ग्रहण करता है। द्वितीय रुप में हम "कसम' को कह सकते है इसे हम देख नहीं सकते चख नहीं सकते परन्तु खा सकते है।

वह कौन सी चीज है?

Aisi Konsi Cheez Hai जो खाई भी जाती है और पहनी भी ऐसी कौन सी चीज है जो खाई भी जाती है और पहनी भी जाती? Answer : जूता – लडके इसे पहनते भी है और कभी कभी खा भी लेते हैं।