व्हाट्सएप पर कोई ब्लॉक कर दे तो कैसे निकाले? - vhaatsep par koee blok kar de to kaise nikaale?

Whatsapp Par Khud Ko Unblock Kaise Kare: दोस्तों अगर आपको किसी ने Whatsapp पर Block कर दिया है और आप खुद के व्हाट्सप्प नंबर को अनब्लॉक करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है । क्यूंकि हमने इस आर्टिकल में व्हाट्सप्प पर खुद को अनब्लॉक करने का लेटेस्ट वर्किंग तरीका बताया है, वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत से पुराने तरीके भी बताए गए है । जिनमे से अधिकतर काम नहीं करते है लेकिन हमारा ये तरीका अब भी काम करता है ।

दोस्तों अगर पहले की बात करे तो यदि कोई हमे व्हाट्सप्प पर ब्लॉक कर देता था तो हम अपने व्हाट्सप्प अकाउंट को डिलीट करके फिर से उस अकाउंट को बना लेते थे । जिसके बाद हमारा व्हाट्सप्प नंबर अनब्लॉक हो जाता था लेकिन अब ये तरीका काम नहीं करता है । फिर भी अभी एक ऐसा तरीका है जिसके इस्तेमाल से हम अपने खुद के व्हाट्सप्प नंबर को आसानी से अनब्लॉक कर सकते है ।

व्हाट्सएप पर कोई ब्लॉक कर दे तो कैसे निकाले? - vhaatsep par koee blok kar de to kaise nikaale?

  • Whatsapp पर खुद को Unblock कैसे करे ?
    • Whatsapp पर किसने Block किया है, ये कैसे पता करें ?
    • अपने आप को Whatsapp पर खुद Unblock कैसे करे ?
      • Step-1
      • Step-2
      • Step-3
      • Step-4
      • Step-5
      • Step-6
      • Step-7
  • निष्कर्ष:

दोस्तों कई बार हमको Bf/Gf या कोई जानने वाला व्हाट्सप्प पर ब्लॉक कर देता है । जिसके कारण हम उस इंसान से व्हाट्सप्प पर चैट नहीं कर पाते है और ऐसे में बिना बात किये अगर हमारे बीच कोई miss understanding है तो उसे भी ठीक नहीं कर पाते । इसलिए आप इस आर्टिकल के जरिये उन लोगो को चैट या अनब्लॉक कर सकते है जिन्होंने आपको व्हाट्सप्प पर ब्लॉक किया है । लेकिन उससे पहले आपको ये तरीका जानना होगा कि आपको व्हाट्सप्प पर ब्लॉक किस-किस ने कर रखा है और उसके बाद खुद को unblock करने का तरीका जरुर पढ़े ।

Whatsapp पर किसने Block किया है, ये कैसे पता करें ?

दोस्तों जब व्हाट्सप्प पर कोई हमे ब्लॉक कर देता है तो व्हाट्सप्प में ऐसा कोई फीचर उपलब्ध नहीं है कि इसकी जानकारी हमे तुरंत मिल जाये । बस कुछ ट्रिक है जिसके उपयोग से हम पता लगा सकते है । यानी जब कोई व्यक्ति हमे whatsapp पर ब्लॉक कर देता है तो हमारे सामने कुछ ऐसे पॉइंट आते है । जिनको हमे पहचाना होता है, जिसके बाद हम आसानी से पता लगा सकते है कि हमे व्हाट्सप्प पर किसने ब्लाक कर रखा है ये पॉइंट आप नीचे देख सकते है ।

  1. आपका नंबर Block होने के बाद आपको उस व्यक्ति का DP, Status और Last Seen नहीं दिखाई देगा, जिसने आपको ब्लॉक कर दिया है ।
  2. जब आप उस व्यक्ति को Message करेंगे तो आपको single tick दिखाई देगी मतलब मैसेज जाने पर डबल ट्रिक नहीं आयेगा । जिससे ये पता चलता है कि मैसेज अभी पहुंचा नहीं है ।
  3. इसके बाद आप एक ग्रुप बनाए जिसमे उस व्यक्ति को ऐड करे और अगर वो व्यक्ति ऐड नहीं होता है तो हो सकता है आप ब्लाक हो ।

अगर आपके ये सभी पॉइंट मैच खा रहे है तो उस व्यक्ति ने आपको व्हाट्सप्प पर ब्लॉक कर दिया है ।

अपने आप को Whatsapp पर खुद Unblock कैसे करे ?

अब आपको पता लग गया है कि आपका व्हाट्सप्प नंबर ब्लाक कर दिया गया है और अब आप किसी दुसरे के द्वारा ब्लॉक किये गए अपने व्हाट्सप्प को खुद अनब्लॉक करने के लिए नीचे बताए गए step follow करे :

Step-1

अनब्लॉक करने लिए आपको एक और व्हाट्सप्प अकाउंट की जरुरत होगी । इसके के लिए ड्यूल व्हाट्सप्प क्लोन एप्प का उपयोग कर सकते है या फिर playstore से व्हाट्सप्प बिज़नेस एप्प डाउनलोड कर ले और एक नए नंबर से व्हाट्सप्प अकाउंट बनाकर, इसे ओपन कर ले । (इस दुसरे व्हाट्सप्प के लिए आप अपने दोस्त या जानने वाले का भी व्हाट्सप्प उपयोग कर सकते है, क्यूंकि इसमें बस आपको कुछ सेकंड के लिए काम करना है)

Step-2

इसके बाद उस दुसरे व्हाट्सप्प अकाउंट (जो Step-1 में बताया है) में जाकर आपको थ्री डॉट पर क्लिक कर एक New Group  पर क्लिक कर देना है ।

व्हाट्सएप पर कोई ब्लॉक कर दे तो कैसे निकाले? - vhaatsep par koee blok kar de to kaise nikaale?

Step-3

इस ग्रुप में आपको अपना वो ब्लॉक नंबर add करना है और फिर जिसने आपको ब्लॉक किया है (bf/gf/friend) उसका व्हाट्सप्प नंबर add करना है । फिर ग्रीन arrow निशान पर क्लिक कर देना है ।

Step-4

अब इसके बाद आपको इस Group का नाम अपने अनुसार कोई भी दे देना है और इसके बाद राईट के ग्रीन निशान पर क्लिक कर दे ।

व्हाट्सएप पर कोई ब्लॉक कर दे तो कैसे निकाले? - vhaatsep par koee blok kar de to kaise nikaale?

Step-5

अब ये एक ग्रुप बन गया होगा, जिसमे 3 member होगे एक आपका वो ब्लॉक व्हाट्सप्प, दूसरा जिसने आपको ब्लॉक किया उसका व्हाट्सप्प और तीसरा जिस नंबर (Step-1 वाला नंबर) से आपने Group Create किया है ।

Step-6

इसके बाद आपने जिस व्हाट्सप्प अकाउंट से ग्रुप बनाया था । उस व्हाट्सप्प से अपने ब्लॉक व्हाट्सप्प नंबर को admin बना दे और फिर खुद इस ग्रुप से एग्जिट हो जाये । इसके बाद इस ग्रुप में आपका ब्लॉक व्हाट्सप्प और जिसने आपको ब्लॉक किया था उसका व्हाट्सप्प रह जायेगा ।

Step-7

इस प्रक्रिया के बाद आप अनब्लॉक हो जाओगे और आप बड़ी आसानी से उनसे बात कर सकते है । जिसने आपको व्हाट्सप्प पर ब्लॉक किया था ।

  • Block नंबर पर कॉल कैसे करे ?
  • airtel नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले ?
  • पीडीऍफ़ कैसे बनाते है ?

ये एक बहतरीन ट्रिक है जो आज भी काम करती है इस तरह दोस्तों आप बड़ी आसानी से व्हाट्सप्प पर खुद से अनब्लॉक हो सकते है ।

निष्कर्ष:

मुझे उम्मीद है अब आप Whatsapp par khud ko unblock kaise kare  के बारे में जान गए होगे और आपको whatsapp par block से सम्बंधित जरुरी जानकारी भी मिल गयी होगी । अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हम से कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है । अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे ।

कोई व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दे तो अनब्लॉक कैसे करें?

कैसे करें खुद को अनब्लॉक अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है और आपको उससे बात करनी है, तो इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करना होगा और फिर से साइन-अप करना होगा। उसके बाद आप अपने आप उस कांटेक्ट नंबर से अपने आप अनब्लॉक हो जाएंगे।

अगर कोई ब्लॉक कर दे तो कैसे पता करें?

कंफर्म करने के लिए अपने कॉन्टैक्ट को एक या दो दिनों तक कॉल करें. अगर ऐसा बार बार होता है, तो उस व्यक्ति ने अपने फोन में ब्लॉकिंग फीचर का इस्तेमाल कर आपके नंबर को ब्‍लॉक किया है. अगर आपकी कॉल डिस्कनेक्ट हो रही है तो किसी दूसरे नंबर से कॉल करके देखें.

व्हाट्सएप ब्लॉक किए गए नंबर कैसे देखें?

अगर आपको लगता है कि ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट को पता चल सकता है कि आपने उन्हें ब्लॉक किया है, तो इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें. WhatsApp में अन्य ऑप्शन > सेटिंग्स पर टैप करें. प्राइवेसी > ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट पर टैप करें. आप जिस कॉन्टैक्ट को अनब्लॉक करना चाहते हैं उस पर टैप करें.

Whatsapp पर ब्लॉक होने के बाद भी ऐसे करें मैसेज जानें क्या है ट्रिक?

स्टेप 1: Whatsapp खोले और सेटिंग्स में जाए. इसके बाद Account ऑप्शन में जाकर Delete My Account पर क्लिक करें. स्टेप 2: आप अपने फोन में ऐप को फिर से इंस्टॉल करें और एक बार फिर Whatsapp पर अपना अकाउंट बनाएं. स्टेप 3: एक बार ऐप रिइंस्टॉल होने के बाद आप उस व्यक्ति को भी Whatsapp पर मैसेज भेज पाएंगे जिसने आपको ब्लॉक किया था.