वर्ड प्रोसेसर से आप क्या समझते हैं? - vard prosesar se aap kya samajhate hain?

1 Crore+ students have signed up on EduRev. Have you?

वर्ड प्रोसेसिंग क्या है ?

वर्ड प्रोसेसर एक सॉफ्टवेर पैकेज है जिसकी मदद से हम एक डॉक्यूमेंट को हाथ से बनाने की अपेक्षा शीघ्र बना सकते हैं, उसमें बदलाव कर सकते हैं, उसे प्रिन्ट कर सकते हैं और सेव कर सकते हैं । एक डॉक्यूमेंट को बनाने का अर्थ है - की-बोर्ड से टाइप करना, डॉक्यूमेंट में स्पैलिंग की गलतियों को ठीक करना, शब्दों को मिटाना और डालना, वाक्यों या पैराग्राफ को जोड़ना आदि ।


वर्ड प्रोसेसिंग की निम्नलिखित विशेषताएँ है :

  • टाइप किये टेक्स्ट में आसानी से बदलाव लाया जा सकता है ।

  • शब्द और वाक्य सरलता से जोड़े, हटाये और बदले जा सकते हैं ।

  • पैराग्राफ या टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाया जा सकता है ।

  • मार्जिन और पेज की लम्बाई आवश्यकतानुसार व्यवस्थित की जा सकती है ।

  • स्पैलिंग की जाँच और त्रुटियों का निदान स्पैल चैक सुविधा से किया जा सकता है ।

  • बहुत से डॉक्यूमेंट एक किये जा सकते हैं ।

  • मेल मर्ज सुविधा के प्रयोग से एक ही पत्र अलग-अलग नामों और पतों से प्रिन्ट किया जा सकता है |

वर्ड प्रोसेसिंग क्या है वर्ड प्रोसेसिंग की विशेषता

वर्ड प्रोसेसिंग क्या है

कम्प्यूटर के द्वारा किसी भी भाषा के अक्षरों को समायोजित करके शब्दों का निर्माण करना और उन्हें अर्थपूर्ण स्वरूप प्रदान करके एक दस्तावेज के रूप में तैयार करके प्रिंट करना वर्ड प्रोसेसिंग कहलाता है। वर्तमान समय में यह कम्प्यूटर का सबसे प्रमुख एप्लीकेशन है। वर्ड प्रोसेसिंग का कार्य करने के लिये एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है जिसे वर्ड प्रोसेसर कहते हैं। इसके अलावा एक हार्डवेयर के रूप में एक ऐसे कम्प्यूटर की जरूरत होती है जिसमें वर्ड प्रोसेसिंग के लिये प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जा सके। आजकल ज्यादातर कम्प्यूटरों में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर विंडोज़ को प्रयोग किया जाता है और वर्ड प्रोसेसर के रूप में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सबसे प्रमुख एप्लीकेशन वर्ड को प्रयोग करते हैं। वर्ड प्रोसेसिंग के परिणाम को प्रिंट करने के लिये एक कम्प्यूटर प्रिंटर की आवश्यकता होती है। आजकल प्रिंटरों के रूप में लेजर और इंकजेट प्रिंटर को प्रयोग किया जाता है।

वर्ड प्रोसेसिंग की विशेषतायें
  • वर्तमान समय की वर्ड प्रोसेसिंग तकनीक की तुलना यदि टाइपराइटर से होने वाली वर्ड प्रोसेसिंग से करें तो यह कह सकते हैं कि टाइपराइटर से होने वाली परम्परागत वर्ड प्रोसेसिंग में किसी दस्तावेज की एडीटिंग नहीं की जा सकती है और न ही इसकी मनमाफिक प्रतियां बनायीं जा सकती हैं। आजकल होने वाली वर्डप्रोसेसिंग में निम्न विशेषतायें होती हैं
  • कम्प्यूटर से होने वाली वर्ड प्रोसेसिंग में टेक्स्ट को दस्तावेज में कहीं पर भी इंसर्ट किया जा सकता है।
  • कम्प्यूटर से होने वाली वर्ड प्रोसेसिंग में टेक्स्ट को दस्तावेज में कहीं से भी डिलीट किया जा सकता है।
  • कम्प्यूटर से होने वाली वर्ड प्रोसेसिंग में टेक्स्ट को एक स्थान से कट करके दूसरे स्थान पर पेस्ट कर सकते हैं और एक फाइल से दूसरी फाइल में भी टेक्स्ट को कॉपी, कट या पेस्ट करके प्रयोग कर सकते हैं।
    कम्प्यूटर से होने वाली वर्ड प्रोसेसिंग में टेक्स्ट के स्लेक्ट किये भाग को या सम्पूर्ण टेक्स्ट को कॉपी करके दूसरे स्थान या दूसरी फाइल में ले जा सकते हैं।
  • कम्प्यूटर से होने वाली वर्ड प्रोसेसिंग में किसी भी अक्षर या शब्द को सर्च कर सकते हैं और उसे किसी दूसरे अक्षर या शब्द से बदल सकते हैं।
  • कम्प्यूटर से होने वाली वर्ड प्रोसेसिंग में स्पेलिंग की जांच कर सकते हैं और उसकी ग्रामर भी सही कर सकते हैं।
  • कम्प्यूटर से होने वाली वर्ड प्रोसेसिंग में टेक्स्ट में अलग-अलग तरहे टाइपफेसों और फोंटों को प्रयोग कर सकते हैं।
  • कम्प्यूटर से होने वाली वर्ड प्रोसेसिंग में वर्ड रैप सुविधा को प्रयोग किया जा सकता है।
  • वर्तमान समय में प्रयोग किये जाने वर्ड प्रोसेसरों में फाइल मैनेजमेंट की सुविधा होती है जिसकी वजह से दस्तावेजों को आसानी से स्टोर किया जा सकता है और एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में ले जाया जा सकता है। कम्प्यूटर से होने वाली वर्ड प्रोसेसिंग में पेज में हैडर और फुटर को प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा लेआउट को मनचाहे रूप में ढाला जा सकता है।
  • कम्प्यूटर से होने वाली वर्ड प्रोसेसिंग में पेज में इमेज फाइलों को आसानी से प्रयोग कर सकते हैं और ऐसे डॉक्यूमेंट को बना सकते हैं जिसमें सैकड़ों या हजारों पेज हो सकते हैं और इनमें चार्ट या एक्सेल की वर्कशीट को भी प्रयोग कर सकते हैं तथा मैथ के सूत्रों को भी इंसर्ट कर सकते हैं।
  • कम्प्यूटर से होने वाली वर्ड प्रोसेसिंग में किसी भी पेज या फाइल की प्रिंटिंग को कस्टमाइज किया जा सकता है और उसके वास्तविक आकार से बड़ा या छोटा करके असीमित संख्या की प्रतियों में प्रिंट किया जा सकता है।

इस पोस्ट में वर्ड प्रोसेसिंग क्या है वर्ड प्रोसेसिंग की विशेषता वर्ड प्रोसेसिंग फीचर्स इन हिंदी फीचर्स ऑफ वर्ड प्रोसेसिंग वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर क्या है वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर उदाहरण वर्ड प्रोसेसिंग के गुण वर्ड प्रोसेसर के प्रकार वर्ड प्रोसेसर का उपयोग वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर में ऑब्जेक्ट क्या है वर्ड प्रोसेसिंग के गुण,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

वर्ड प्रोसेसिंग से आप क्या समझते हैं?

वर्ड प्रोसेसिंग को जब हम परिभाषित करते हैं तो सीधा सा अर्थ यह है कि कंप्यूटर के द्वारा टाइपिंग का कार्य करना और उसे विधिवत लेआउट में सजाना । वर्तमान समय में वर्ड प्रोसेसिंग इतनी आगे चली गई है कि अब हम इसे मंुह से बोलकर भी संपन्न कर सकते हैं।

वर्ड प्रोसेसर क्या है और वर्ड प्रोसेसर की विशेषताएं?

वर्ड प्रोसेसिंग के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है, जिसे वर्ड प्रोसेसर के रूप में जाना जाता है। वर्ड प्रोसेसर एक ऐसा प्रोग्राम है जो आपको टेक्स्ट फाइल बनाने, संपादित (Edit) करने, फॉर्मेट करने, स्टोर करने, पुनः प्राप्त करने और प्रिंट करने की अनुमति देता है।

वर्ड प्रोसेसिंग से आप क्या समझते हैं एमएस वर्ड की विशेषताओं और उपयोग की व्याख्या करें?

एमएस वर्ड का संक्षिप्त नाम “Microsoft Word” है, यह एक सोफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसके माध्यम से आप फॉर्मेटिंग, प्रिंटिंग, डॉक्यूमेंट ओपनिंग, डॉक्यूमेंट क्रिएटिंग, डॉक्यूमेंट शेयरिंग जैसे अनेक कार्य कर सकते हैं। इस बेहतरीन टूल को बनाने का कार्य दुनिया की प्रसिद्ध कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा किया गया है।

वर्ड प्रोसेसिंग क्या है ंस वर्ड की मुख्य विशेषताओं को उदाहरण सहित समझाइये?

वर्ड प्रोसेसिंग क्या है वर्ड प्रोसेसिंग से हमारा तात्पर्य एक ऐसे प्रक्रिया से है जिसमें हम कम्प्युटर सॉफ्टवेयर की मदद से डॉक्यूमेंट या दस्तावेज़ बना सकते हैं, उसे भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित (Save) कर सकते हैं। तैयार किए गए डॉक्यूमेंट को प्रिंट (Print) कर सकते हैं।