वैष्णो देवी में कमरा कैसे बुक करें? - vaishno devee mein kamara kaise buk karen?

वैष्णो देवी में कमरा कैसे बुक करें? - vaishno devee mein kamara kaise buk karen?
यात्रियों के लाभ के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड साफ-सुथरी, सुचारू रूप से प्रबंधित और बहुत ही सस्ती दर पर तीर्थ यात्रियों को आवास की सुविधा प्रदान करता है। आवास की ऐसी सुविधाएं जम्मू रेलवे स्टेशन में स्थित वैष्णवी धाम और सरस्वती धाम में, निहारिका कटरा और बस स्टैंड कटरा में स्थित शक्ति धाम में उपलब्ध हंै। त्रिकुटा भवन, कटरा में दूसरे यात्रा कांऊटर (YRC-II)  के निकट एक खुली आरामदायक डारमैटरी आवास सेवा भी उपलब्ध है। जिसमें यात्री ठहर सकते हैं। अद्धकुआरी, सांझी छत और मुख्य भवन में भी ठहरने की सुविधा उपलब्ध है।
यात्रियों की सुविधा के लिए अद्धकुआरी, सांझी छत और मुख्य भवन पर बड़ी संख्या में हॉल उपलब्ध हैं। यात्री यात्रा पर आगे बढ़ने से पहले या माता के पवित्र दर्शनों के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा के दौरान इन हॉलस् में आराम कर सकते हैं। उपलब्धता के आाधार पर यह हॉल पहले आओ पहले पाओं के आाधार पर निशुल्क उपलब्ध हैं। यात्री इन हॉलस् में रात को भी ठहर सकते हैं। यहां पर शौचालय की सुविधाएं भी उपलब्ध करवा दी गई हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए इन आवासीय इकाइयों के आसपास कंबल भंडार, शौचालय ब्लॉक, चिकित्सा सहायता केंद्र, भोजनालय और कैटरिंग इकाइयां स्थापित की गई हैं।
भारी भीड़ के दिनों में निहारिका परिसर, कटरा में भी निशुल्क आवास की सुविधा प्रदान की जाती है। नए बस अड्डे ( बस स्टैंड नं0 2) से सटे यात्रा पर्ची कांऊटर 2
(YRC-II)  के निकट शैड्स के रूप में भी आवास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। आवास की सुविधा के साथ साथ यात्रियों को निशुल्क कंबल भी प्रदान किए जाते हैं।
आनलाइन बुकिंग के लिए आप हमारी वेबसाइट से यूजर नेम और पासबर्ड बनाएं, सभी लिंकस् बंद करें और फिर दुबारा वेबसाइट पेज को खोलें। अपने यूजर नेम और पासबर्ड से लॉगइन करें, रूम बुकिंग पर क्लिक करें, विवरण भरें , स्थान एवं तिथि बगैरा का चयन करें। अंत में यह अदायगी रास्ता
(Payment gateway) दर्शाएगा, आप इस पर क्लिक करें, लिंक बैंक की साइट खोल देगा आप अपना क्रैडिट कार्ड नंबर, CVV नंबर (क्रैडिट कार्ड के पीछे) और समाप्ति तिथि भरें। अगर बैंक आपके क्रैडिट कार्ड को स्वीकार करता है तो आपकी बुकिंग पूरी हो जाएगी। आप बुकिंग की रसीद का प्रिंट ले सकते हैं। अगर असुरक्षित साइट (Non Secure)  के लिए संदेश दिखाई देता है तो आप हां पर क्लिक कर सकते हैं।
अपनी बुकिंग की जांच करने के लिए आप अपने यूजर नेम और पासबर्ड से लागइन कर सकते हैं, सफल ट्रांजैक्सनस् पर क्लिक करें, यह सभी सफल ट्रांजैक्शनस् दिखाएगा, प्रिंट विकल्प पर क्लिक करके बुकिंग रसीद का पिं्रट आउट प्राप्त करें। अन्यथा अगर बुकिंग असफल ट्रंाजैक्शन में दिखाई जाती है तो आप अपने बैंक से जांच कर सकते हैं, अगर आपके पैसे कट गए हैं तो कृपया अपने ट्रांजैक्शन का विवरण, ट्रेस नंबर, आर्डर नंबर या यूजर नेम और ट्रांजैक्शन की तिथि इस पते पर वदसपदम/उंअंपेीदवकमअपण्वतह इमेल करने की कृपा करें।
कृपया ध्यान रखें असफल ट्रांजैक्शन के एवज में बुकिंग आवंटित नहीं की जाएगी।

जम्मू, कटरा, अद्धकुआरी, सांझीछत और भवन पर उपलब्ध आवास और उनके किरायों का विवरण निम्नलिखित हैः-

स्थान परिसर कमरे की किस्म किराया
जम्मू
 
वैष्णवी धाम दो बिस्तरों वाला,ए0सी0 रुपये 1250/-
    सूइट,ए0सी0 रुपये 1700/-
    डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 100/-
  सरस्वती धाम
 
डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 100/-
  कालिका धाम दो बिस्तरों वाला,ए0सी0

रुपये 1700/-

    डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 150/-
कटरा निहारिका दो बिस्तरों वाला,ए.सी. रुपये 1450/-
    दो बिस्तरों वाला, ए.सी. डीलक्स रुपये 1800/-
    चार बिस्तरों वाला,ए.सी. रुपये 1700/-
    चार बिस्तरों वाला, ए.सी. डीलक्स रुपये 2150/-
  शक्ति भवन डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 100/-
  त्रिकुटा भवन डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 100/-
  आशीर्वाद भवन डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 110/-
अद्धकुआरी शारदा भवन दो बिस्तरों वाला कमरा रुपये 700/-
  शैलपुत्री भवन डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 120/-
सांझीछत मंगला भवन दो बिस्तरों वाला कमरा रुपये 700/-
    डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 100/-
भवन मुख्य भवन परिसर दो बिस्तरों वाला कमरा रुपये 1600/-
    चार बिस्तरों वाला रुपये 2300/-
  वैष्णवी एवं गौरी भवन दो बिस्तरों वाला कमरा रुपये 900/-
    चार बिस्तरों वाला रुपये 1450/-
    छह बिस्तरों वाली हट रुपये 1900/-
  मनोकामना भवन डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 120/-

अतिरिक्त व्यक्ति का अलग से शुल्क लगेगा।

1.

सभी परिसरों का चेक इन और चेक आऊट का समय सुबह 10ः00 बजे है।

लोकेशन पर अतिरिक्त व्यक्ति शुल्क क्रमशः 2 और 4 लोगों से अधिक के लिए।

2.

एक बार की गई ऑनलाइन बुकिंग निरस्त/स्थगित/पूर्वस्थगित नहीं की जा सकती और असफल ट्रांजैक्शन के एवज में बुकिंग आवंटित नहीं की जाएगी।

3.

कृपया अपनी ट्रांजैक्शन को डिवोटी ज़ोन में यूजर नेम और पासबर्ड डाल कर चेक करें।

वैष्णो देवी में रूम का किराया कितना है?

माता वैष्णो देवी टूर पैकेज का कुल किराया 2845 रुपये रखा गया है. इसमें आपके रहने-खाने, आने और जाने सबका खर्च शामिल है. ट्रेन के टिकट का पैसा भी इसी में शामिल है. साथ ही, होटल में ठहरने का इंतजाम आईआरसीटीसी की ओर से ही किया जाएगा.

वैष्णो देवी में रूम कैसे बुक करें?

Step By Step Process of Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking.
Online Services of Shree Mata Vaishno Devi Shrine Board..
Vaishno Devi Helicopter Booking Kaise kare..

वैष्णो देवी जाने का सही समय क्या है?

कब जाएं वैष्णो देवी? वैसे तो वैष्णो देवी की यात्रा पूरे साल खुली रहती है लेकिन गर्मियों में मई से जून और नवरात्रि के दौरान यहां सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते हैं। नवरात्र के 9 दिन यहां की रौनक देखते ही बनते है। इस दौरान कटरा में भी बड़े जागरण का आयोजन किया जाता है।

माता वैष्णो देवी को कैसे प्रसन्न करें?

माता वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए सबसे पास रेलवे स्टेशन कटरा से उधमपुर है। कटरा पहुंचने के लिए कई टैक्सी और कैब हैं।