यह मोबाइल किसका है किसके नाम पर है? - yah mobail kisaka hai kisake naam par hai?

सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें

By

MakeHindi

-

November 26, 2022

सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें कई बार हमारे पास ऐसा समय आ जाता है जब हमें पता करना होता है कि सिम कार्ड किसके नाम पर है और कैसे पता करे, आज हम आपको ऐसा ही तरीका एक बताने जा रहे है जिससे आप जान सकते है आखिर हमारे पास जो सिम कार्ड है ये किसके नाम पर रजिस्टर है. कई बार तो हम खुद भूल जाते है कि हमारे मोबाइल में जो सिम कार्ड है वो हमारे नाम पर ही रजिस्टर है या फिर घर के किसी सदस्य के नाम पर है.

यह मोबाइल किसका है किसके नाम पर है? - yah mobail kisaka hai kisake naam par hai?

ऐसे में हम इस ट्रिक का इस्तेमाल कर जान सकते है जो सिम कार्ड कार्ड हमारे पास है वो हमारे नाम पर है या नहीं, इसके अलावा आप इस ट्रिक का इस्तेमाल आप नया सिम कार्ड खरीदते समय भी कर सकते है आप पता कर सकते है आप जो सिम कार्ड कार्ड खरीद रहे है वह पहले से ही किसी के नाम पर रजिस्टर तो नहीं है.

सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें

आपको जिस कंपनी का सिम कार्ड पर रजिस्टर नाम का पता करना है उस सिम कार्ड की कंपनी का मोबाइल एप डाउनलोड करना है. इसी तरह से आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन, डोकोमो सभी कंपनियों की ऐप से सिम कार्ड पर रजिस्टर्ड नाम का पता कर सकते हैं. ये सभी एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. प्लेस्टोर से इन्हें फ्री में डाउनलोड किया जा सकता हैं हालाकि ये सुविधा आपको दो टेलिकॉम कंपनियों बीएसएनएल और एयरसेल में नहीं मिलेगी.

सभी कंपनियों के एप में प्रोसेस सामान है जिनमे से हम आईडिया कंपनी की प्रोसेस बताने जा रहे है.

यह मोबाइल किसका है किसके नाम पर है? - yah mobail kisaka hai kisake naam par hai?

  • Playstore में जाकर my idea app डाउनलोड करना है एप डाउनलोड करते ही कुछ परमीशन मांगी जाएँगी सभी को Allow कर देना है.
  • अब आपको इस एप में अपना मोबाइल मोबाइल नंबर लिखना है जिसके बाद आपको मोबाइल में OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई कर देना है.
  • अब आपको ऊपर की तरफ सिम कार्ड पर रजिस्टर नाम दिखेगा मतलब जिसके नाम पर सिम रजिस्टर है उसका नाम दिखेगा.

इस तरह से आप सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है पता कर सकते है.

  • TAGS
  • gold in sim
  • sim
  • sim card kiske naam par ragister hai kaise pata kare
  • sim card kiske naam se hai kaise jane
  • sim kard par ragister naam ka kaise pata kare
  • sim ke malik ka naam kaise pata kare
  • sim ki detail kaise nikale
  • sim ki location maloom karna
  • Sim Kiske Naam Par Hai Ye 2 Minut Me Pata Lagaye
  • सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें

Share

WhatsApp

Twitter

Telegram

Facebook

Pinterest

Linkedin

Email

MakeHindi

https://www.makehindi.com

MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

यूटिलिटी डेस्क। आज हम आपको एक ऐसी प्रॉसेस बताने जा रहे हैं, जिससे आप किसी भी मोबाइल सिम के असली मालिक का नाम पता कर सकेंगे। जिस भी मोबाइल सिम के ओनर का आपको सही नाम पता करना है, उस सिम का ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

जैसे आप वोडाफोन की सिम चला रहे हैं, और इनके ओनर का नाम पता करना चाहते हैं, तो वोडाफोन का ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। हालांकि, इसमें जानकारी से पहले ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन होगा। इसलिए आप सिर्फ उसी सिम की डिटेल निकाल पाएंगे, जो आप चला रहे हैं या जिसका ओटीपी आपको मिल सकता है। वीडियो में देखिए इसकी पूरी प्रॉसेस। 

Sim kiske naam par hai online : ऑनलाइन मोबाइल नंबर से नाम पता करना बहुत आसान हो गया है। अगर आपको कोई अनजान नंबर से कॉल आ रहे है और जानना चाहते है कि यह नंबर किसके नाम से है तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़िए। इस आर्टिकल में जानेंगे कि सिम किसके नाम पर है कैसे पता करे। हम सभी को everyday किसी new mobile number से call आता होगा। लेकिन वो कौन है और कहाँ से call किया है अब हम पता कर सकते है।

इस पोस्ट में आपको मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे इसका तरीका बताएँगे। आप सिर्फ 2 minut में पता कर सकते है। तो चलिए स्टेप by स्टेप आपको बताते है कि जिस number से आपको call आया था वो sim card kiske naam se hai कैसे पता लगाए ?

आपके पास smartphone है तो इसके smart apps से बहुत कुछ कर सकते हो। android phone user के लिए google play store पर ऐसे ढेर सारे apps है जो काम को आसान बना रहा है। सिम नंबर डिटेल्स ऑनलाइन पता करना हो तो इसके लिए एप्प और ऑनलाइन सुविधा है। जिससे हम किसी भी SIM card की information & location पता कर सकते है। तो चलिए इस apps को download & use के बारे में बताते है। 

विषय-सूची छुपाएँ

Sim Kiske Naam Par Hai Online Kaise Jane ?

स्टेप-1 वेबसाइट को ओपन करे।

स्टेप-2 मोबाइल नंबर एंटर करके सर्च करे।

स्टेप-3 Sign In करे।

स्टेप-4 सिम कार्ड की डिटेल्स देखे।

Sim Ka Naam Batane Wala Apps के द्वारा सिम नंबर डिटेल्स चेक कैसे करें ?

ऑफिसियल ऐप्स के द्वारा मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस पता कैसे करे ?

सिम नंबर डिटेल्स से समबन्धित प्रश्न (FAQ)

Sim Kiske Naam Par Hai Online Kaise Jane ?

सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है इसकी जानकारी ऑनलाइन मिल सकती है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करे –

स्टेप-1 वेबसाइट को ओपन करे।

अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करके सबसे पहले truecaller.com पर जायें।

स्टेप-2 मोबाइल नंबर एंटर करके सर्च करे।

अब आपको दिए गए बॉक्स में वो Mobile नंबर enter करना है जिसका detail आपको जानना है। number enter करने के बाद search पर क्लिक करें।

यह मोबाइल किसका है किसके नाम पर है? - yah mobail kisaka hai kisake naam par hai?

स्टेप-3 Sign In करे।

अब आपको sign in का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आप SIGN IN WITH GOOGLE पर क्लिक करें। ( आपका माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट होगा तो आप SIGN IN WITH MICROSOFT ACCOUNT से भी sign in कर सकते हो)

यह मोबाइल किसका है किसके नाम पर है? - yah mobail kisaka hai kisake naam par hai?

स्टेप-4 सिम कार्ड की डिटेल्स देखे।

जैसे ही truecaller में sign in करेंगे, उस मोबाइल नंबर की डिटेल और लोकेशन स्क्रीन पर आपको मिल जायेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

यह मोबाइल किसका है किसके नाम पर है? - yah mobail kisaka hai kisake naam par hai?

इस तरह हम ऑनलाइन सिम कार्ड की जानकारी निकाल सकते है और जान सकते है कि सिम किसके नाम पर है। अब जब भी आपके phone पर Unknown number से call आये तो आप तुरंत उसे find out कर सकेंगे। 

Sim Ka Naam Batane Wala Apps के द्वारा सिम नंबर डिटेल्स चेक कैसे करें ?

गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे sim kis k naam par hai apps मिलेंगे। लेकिन अधिकतर apps सिर्फ फेक होते है। सिम कार्ड की डिटेल जानने के लिए Truecaller नाम का Caller ID एप्प सबसे बेस्ट है। इसे प्ले स्टोर पर 4.5 की बेहतरीन रेटिंग और 50 करोड़ डाउनलोड मिला हुआ है।

  • स्टेप-1 Truecaller app Download करे।

तो चलिए सबसे पहले इस सिम किसके नाम पे है एप्प यानि Truecaller app को यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये। इसके बाद सिम कार्ड की डिटेल निकालने की जानकारी देंगे।

Get It Now On Google Play

  • स्टेप-2 Truecaller ID बनाये।

Truecaller app को डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से इस पर अकाउंट बनाना है। इसकी पूरी जानकारी हमने पिछले पोस्ट में बता चुके है। आप यहाँ से पढ़ सकते है » Truecaller App क्या है ? Download & ID बनाने की पूरी जानकारी

  • स्टेप-3 मोबाइल नंबर सर्च करे।

त्रुइकॉलेर में अपना id बना लेने के बाद सिम ओनर नाम दिखाने के लिए आपका फ़ोन तैयार है। अब जब भी कोई अनजान नंबर से आपके मोबाइल पर कॉल आएगा, स्क्रीन पर सबसे पहले उसका नाम और लोकेशन दिखाई देगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

यह मोबाइल किसका है किसके नाम पर है? - yah mobail kisaka hai kisake naam par hai?

इस तरह कोई भी unknown number, स्पैम कॉल जैसे – एटीएम फ्रॉड कॉल, क्रेडिट कार्ड के लिए कॉल, लोन के लिए कॉल और बेकार के ऑफर्स सम्बंधित कॉल्स को आप पहले से पता लगा सकेंगे। जिससे उसे ब्लॉक करके दुबारा फ़ोन आने से रोक सकते है।

  • स्टेप-4 ऑफिसियल वीडियो देखे।

Truecaller app काम कैसे करता है इससे सम्बंधित शार्ट वीडियो भी है। जिससे आप इसे और अच्छे से समझ सकेंगे। नीचे इसका इंट्रो वीडियो आप देख सकते है –

Truecaller से आप कॉलर का नाम तो जान ही सकते है। इसके साथ ही इस एप्प पर सर्च करने की भी सुविधा दिया गया है। आप किसी भी मोबाइल नंबर को सर्च बॉक्स में एंटर करके जान सकते है कि वो सिम कार्ड किसके नाम पर है।

हाँ इसमें बताये गए सिम कार्ड ओनर का नाम प्रमाणित नहीं मान सकते। लेकिन अधिकतर रिजल्ट एक्यूरेट ही मिलेगा। टेस्ट के लिए आप अपना मोबाइल नंबर सर्च करके देख सकते है।

ऑफिसियल ऐप्स के द्वारा मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस पता कैसे करे ?

अगर आप सिम के मालिक का नाम यानि सिम किसके नाम से रजिस्टर है ये 100% सही नाम पता करना चाहते है तो आपको सिम कार्ड प्रोवाइडर कंपनी का ऑफिसियल एप्प डाउनलोड करना होगा। लेकिन इसके लिए कुछ कंडीशन (शर्तें) है –

  • सिम कार्ड आपके पास होना चाहिए।
  • सिम कार्ड एक्टिव होना चाहिए।

शायद आप सोच रहे है कि ये कैसे संभव है। लेकिन सच्चाई यही है। truecaller से हम सिर्फ मोबाइल नंबर के द्वारा सर्च कर सकते है, लेकिन रिजल्ट को प्रमाणित नहीं मान सकते।

ऑफिसियल एप्प से सिम कार्ड किसके नाम से रजिस्टर है इसका 100% सही रिजल्ट पाने के लिए वो सिम कार्ड आपके पास होना ही चाहिए। अगर वो सिम कार्ड आपके पास है तो नीचे दिए गए ऑफिसियल एप्प डाउनलोड कीजिये और उस सिम कार्ड से लॉगिन करें। सिम के वास्तविक मालिक का नाम प्रोफाइल में शो हो जायेगा।

यह मोबाइल किसका है किसके नाम पर है? - yah mobail kisaka hai kisake naam par hai?

आईडियाDownload एयरटेलDownloadजिओDownloadवोडाफोनDownload

अगर इसके अलावा कोई अन्य सिम कार्ड की डिटेल चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइये। उसका ऑफिसियल एप्प भी हम इस लिस्ट में ऐड कर देंगे।

सिम नंबर डिटेल्स से समबन्धित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01 सिम कार्ड डिटेल चेक करने के लिए कितना चार्ज लगता है ?

ये बिलकुल फ्री है। आप ऑनलाइन और Apps दोनों सुविधाओं को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो।

प्रश्न 02 क्या Truecaller से मिले सिम कार्ड की डिटेल 100% सही होती है ?

नहीं, इसमें 100% एक्यूरेट डिटेल नहीं मिल पाता। लेकिन हाँ बहुत से सिम कार्ड की डिटेल 100% एक्यूरेट ही मिलते है।

प्रश्न 03 सिम कार्ड ओनर का नाम 100% सही किसमें चेक करे ?

इसके लिए आपको ऑफिसियल apps का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे-कोई आईडिया नंबर को चेक करना है तब idea app और एयरटेल का चेक करना है तो एयरटेल app. लेकिन इसके लिए वो सिम कार्ड आपके पास में होना चाहिए।

प्रश्न 04 क्या इसमें मिले सिम कार्ड डिटेल को क़ानूनी कार्य के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है ?

नहीं, ये सिर्फ व्यक्तिगत जानकारी के लिए ही उपयोग कर सकते है। ऑनलाइन या apps के द्वारा मिले सिम कार्ड की डिटेल को क़ानूनी मान्यता नहीं मिलेगा।

प्रश्न 05 कोई Unknown नंबर से कॉल करके परेशान करे तो क्या करे ?

आप उस अननोन नंबर को ब्लॉक कर सकते है। इसके लिए इसे पढ़ें – Call Block & Unblock. इसके अलावा आप उसके खिलाफ नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट कर सकते है। इसके बाद वो सिम कार्ड किसके नाम पर है ये पुलिस वाले स्वयं पता कर लेंगे। जिसकी 100% क़ानूनी मान्यता रहेगी।

Sim kiske naam par hai online डिटेल पता करने की जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है। क्या सिम ओनर का नाम चेक करने में आपको कोई परेशानी आ रहा है ? क्या आप अननोन नंबर से कभी परेशान हुए है ? नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करना ना भूलें।

ऑनलाइन और ऐप्स के द्वारा सिम कार्ड किसके नाम पर है ये पता लगाने की जानकारी सभी मोबाइल users के लिए उपयोगी है। इसलिए नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर कर दें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रतिदिन शेयर किया जाता है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी हमारे वेबसाइट पर आ सकते है। Thank You !

मोबाइल नंबर कैसे पता करें किसके नाम पर है?

जैसे कि आप जैसे की आप सिम कार्ड प्रोवाइडर कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट/ एप्लीकेशन पर जाकर उस नंबर का पता कर सकते हैं। या ये जान सकते हैं की उस नंबर का ओनर कौन है ? (Sim Kiske Naam Par Hai?) इसके अतिरक्त दूसरा तरीका है की आप एक एंड्राइड एप्लीकेशन जिसका नाम truecallers है, उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

गूगल यह मोबाइल किसका है?

जिस भी मोबाइल सिम के ओनर का आपको सही नाम पता करना है, उस सिम का ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। जैसे आप वोडाफोन की सिम चला रहे हैं, और इनके ओनर का नाम पता करना चाहते हैं, तो वोडाफोन का ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। हालांकि, इसमें जानकारी से पहले ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन होगा।

एयरटेल सिम किसके नाम पर है कैसे जाने?

आप Airtel ऐप की मदद से यह पता लगा सकते हैं कि आपकी सिम किस नाम से रजिस्टर्ड है। आपके पास जिस टेलीकॉम कंपनी का नंबर है, उसकी ऐप आपको डाउनलोड करनी होगी। सभी की प्रोसेस एक जैसी ही रहती है। सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Airtel ऐप डाउनलोड करें।

मेरे नाम पर कितनी सिम है?

सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in को ओपन करना है. इसके पश्चात होम स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और उसके नीचे Request OTP पर क्लिक करना है. आप अपना ओटीपी डालकर Validate पर क्लिक करना है. इसके बाद आप के आधार कार्ड से जितने भी सिम लिए हुए हैं, उन सभी के नंबर स्क्रीन पर दिखाई देंगे.