यूट्यूब वीडियो को एसडी कार्ड में कैसे ट्रांसफर करें - yootyoob veediyo ko esadee kaard mein kaise traansaphar karen

वीडियो को बिना इंटरनेट के देखने के लिए, इसे किसी एसडी कार्ड (मेमोरी कार्ड) या अपने फ़ोन की इंटरनल मेमोरी में डाउनलोड करें. वीडियो डाउनलोड करने के लिए ज़रूरी है कि:

  • आपने YouTube Premium की सदस्यता ली हो
  • आप उन चुनिंदा देशों में से किसी देश में हों जहां वीडियो डाउनलोड करने की अनुमति है
  • आपको अपने अपलोड किए हुए वीडियो डाउनलोड करने हों

 बिना इंटरनेट के वीडियो देखने के लिए, वीडियो के वॉच पेज पर, डाउनलोड करें 

यूट्यूब वीडियो को एसडी कार्ड में कैसे ट्रांसफर करें - yootyoob veediyo ko esadee kaard mein kaise traansaphar karen
 पर टैप करें.


How to download videos to an SD card | Restrictions apply

अपने फ़ोन के एसडी कार्ड में वीडियो डाउनलोड करना

अगर आपके फ़ोन में पहले से ही एसडी कार्ड नहीं है, तो एसडी कार्ड डालें. ऐसा करना ज़रूरी है, ताकि आप जो वीडियो डाउनलोड करें वे उसमें सेव किए जा सकें.

डिफ़ॉल्ट रूप से एसडी कार्ड में सेव करना

  1. स्क्रीन के सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो
    यूट्यूब वीडियो को एसडी कार्ड में कैसे ट्रांसफर करें - yootyoob veediyo ko esadee kaard mein kaise traansaphar karen
    पर टैप करें .
  2. सेटिंग पर टैप करें.
  3. बैकग्राउंड और डाउनलोड किए गए वीडियो पर टैप करें.
  4. एसडी कार्ड इस्तेमाल करें पर टॉगल करें (एसडी कार्ड में वीडियो सेव करें).

अगर आपने एसडी कार्ड इस्तेमाल करने का विकल्प चालू नहीं किया है, तो वीडियो आपके फ़ोन की मेमोरी में सेव होंगे.

देख लें कि वीडियो सेव करने के लिए एसडी कार्ड में काफ़ी जगह हो.

एसडी कार्ड पर वीडियो डाउनलोड करना

  1. उस वीडियो पर जाएं जिसे आपको एसडी कार्ड में सेव करना हो.
  2. वीडियो के नीचे, डाउनलोड करें  पर टैप करें.

अगर वीडियो या प्लेलिस्ट डाउनलोड करते समय इंटरनेट बंद हो जाता है, तो इंटरनेट से दोबारा जुड़ने पर, डाउनलोड अपने-आप वहीं से शुरू हो जाएगा जहां वह रुक गया था.

एसडी कार्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

फ़ोन की मेमोरी में डाउनलोड हुए वीडियो, एसडी कार्ड में कैसे ले जाएं?

फ़ोन में वीडियो को एक जगह से दूसरी जगह, सीधे नहीं भेजा जा सकता. डाउनलोड किए गए वीडियो को फ़ोन की मेमोरी से, एसडी कार्ड में ले जाने के लिए:

  1. फ़ोन की मेमोरी से वीडियो मिटाएं.
  2. वीडियो सेव करने की जगह बदलकर, एसडी कार्ड में सेव करने का विकल्प चुनें.
  3. वीडियो फिर से डाउनलोड करें.

एसडी कार्ड में डाउनलोड किए गए वीडियो को फ़ोन की मेमोरी में ले जाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

फ़ोन में वीडियो को एक जगह से दूसरी जगह, सीधे नहीं भेजा जा सकता. डाउनलोड किए गए वीडियो को एसडी कार्ड से, फ़ोन की मेमोरी में ले जाने के लिए:

  1. एसडी कार्ड से वीडियो मिटाएं. 
  2. वीडियो सेव करने की जगह बदलकर, फ़ोन की मेमोरी में सेव करने का विकल्प चुनें. 
  3. वीडियो फिर से डाउनलोड करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप YouTube की ऑफलाइन वीडियो को मैमोरी कार्ड में सेव कर सकते हैं

नई दिल्ली (जेएनएन)। ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए YouTube सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।  YouTube पर यूजर्स को हर तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं। आपको बता दें कि यूट्यूब पर स्थानीय भाषाओं के वीडियो काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। यूट्यूब ने दावा किया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर पिछले 2 वर्षों में स्थानीय भाषा की वीडियो देखने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है। यूट्यूब में एक खास फीचर मौजूद है जिसके जरिए किसी भी वीडियो को ऑफलाइन सेव किया जा सकता है। हालांकि, ये वीडियो फोन की इंटरनल मैमोरी में सेव होती हैं। ऐसे में फोन का स्पेस खत्म हो जाता है। इसी के चलते हम आपको एक सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप सभी ऑफलाइन वीडियो को मैमोरी कार्ड में सेव कर सकते हैं।

यूट्यूब वीडियो को कैसे करें फोन के एसडी कार्ड में सेव:

1- इसके लिए आपको सबसे पहले YouTube की सेटिंग्स में जाना होगा। अगर आपकी एप अपडेटेड है तो यह ऑप्शन आपको दायीं तरफ सबसे ऊपर मिलेगा। यहां या तो आपको प्रोफाइल फोटो होगी या आपके नाम का पहला अक्षर लिखा होगा।

2- इसके बाद एक लिस्ट ओपन होगी। यहां आपको सेटिंग्स का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक कर दें।

3- अब एक पेज खुलेगा जिसमें कई ऑप्शन्स दिए गए होंगे। इनमें से ऑफलाइन या डाउनलोड पर टैप करें।

यूट्यूब वीडियो को एसडी कार्ड में कैसे ट्रांसफर करें - yootyoob veediyo ko esadee kaard mein kaise traansaphar karen

4- इसके बाद use sd card के विकल्प को ऑन कर दें। इस सेटिंग को करने के बाद आप जो भी वीडियो यूट्यूब से सेव करेंगे वो आपकी इंटरनल मैमोरी के बजाय एसडी कार्ड में सेव होंगे।

5- इसके साथ ही यूजर्स वीडियो क्वालिटी ऑप्शन में जाकर वीडियो का रेजोल्यूशन भी सेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

कंप्यूटर के ये शॉर्टकट्स आपके काम को बना देंगे और भी आसान

कार चार्जर से फोन चार्ज करते समय न करें ये गलतियां

इस तरीके से आप किसी भी वीडियो को कर पाएंगे चुटकियों में डाउनलोड

Edited By: Shilpa Srivastava

यूट्यूब के वीडियो मेमोरी कार्ड में कैसे डालें?

एसडी कार्ड में YouTube वीडियो डाउनलोड करना.
आपने YouTube Premium की सदस्यता ली हो.
आप उन चुनिंदा देशों में से किसी देश में हों जहां वीडियो डाउनलोड करने की अनुमति है.
आपको अपने अपलोड किए हुए वीडियो डाउनलोड करने हों.

एसडी कार्ड में कैसे ट्रांसफर करें?

डिवाइस के स्टोरेज पर टैप करें. देखें कि वहां आपका एसडी कार्ड दिख रहा है या नहीं. अगर सेटिंग में एसडी कार्ड नहीं दिखता है, तो एसडी कार्ड को हटाकर फिर से लगाएं. अगर सेटिंग में एसडी कार्ड दिखता है, लेकिन Files by Google में नहीं दिखता, तो हो सकता है कि उस एसडी कार्ड को डिवाइस के स्टोरेज के तौर पर फ़ॉर्मैट किया गया हो.

फोन मेमोरी के सद कार्ड में वीडियो कैसे डाले?

SD Card Repair: अगर मेमोरी कार्ड हो गया खराब तो ऐसे करें ठीक, नहीं पड़ेगी बदलने की जरूरत.
मेमोरी कार्ड अगर काम नहीं कर रहा है, कार्ड स्लॉट को साफ कर लें। ... .
मेमोरी कार्ड में Unable To Read का मैसेज आए तो इसे स्लॉट से निकाल कर दोबारा लगा दें। ... .
अगर फिर भी काम नहीं करें तो स्मार्टफोन को थोड़ी देर के लिए ऑफ कर सकते हैं।.

मोबाइल से मेमोरी कार्ड में गाने कैसे डालें?

डिफ़ॉल्ट रूप से गानों को एसडी कार्ड में सेव करना स्क्रीन पर सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें. सेटिंग पर टैप करें. डाउनलोड किए गए गाने चुनें. एसडी कार्ड इस्तेमाल करें (एसडी कार्ड में गाने सेव करें) को चालू करें.