आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए क्या करें? - aankhon kee sundarata badhaane ke lie kya karen?

बड़ी-बड़ी आंखें और लंबी-घनी पलकें आंखों के साथ पूरे चेहरे की रौनक बढ़ा देती हैं. लेकिन हर किसी को ऐसी पलकें नसीब नहीं होती. ऐसे में नकली पलकें लगाना, लड़कियों के बीच खासा ट्रेंड बनता जा रहा है लेकिन इससे उनमें नेचुरल ग्‍लो नहीं आता है.

अगर आप भी ऐसी ही ब्‍यूटी समस्‍या से परेशान हैं तो इन तीन उपायों की मदद से आप भी पा सकती हैं लंबी-घनी खूबसूरत पलकें...

1. अरंडी के तेल में ऐसे गुण होते हैं जो बालों की ग्रोथ के लिए अच्‍छे होते हैं. इसे रोज रात को सोते समय कॉटन की मदद से आंख बंद करके पलकों पर लगाएं. सुबह उठकर चेहरा धो लें.

2. जैतून का तेल लगाने से पलकें घनी हो जाती हैं और तेजी से बढ़ती हैं.

3. पलकों को छोटे से ब्रश से ऊपर की ओर रोजाना तीन बार ऊपर की ओर उठाएं. ऐसा करने से ब्‍लड सकुलेशन अच्‍छी तरह से होता है और इनकी गंदगी भी निकल जाती है.

4. ग्रीन टी के टी बैग को भिगो कर पलकों पर रखें. इससे पलकें स्‍वस्‍थ होंगी और इनकी ग्रोथ बढ़ेगी.

अपनी आंखों को खूबसूरत कैसे बनाएं?

आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप पुराने मस्कारा ब्रश की मदद से हर रात पेट्रोलियम जेली अपनी पलकों पर लगाएं. इसको लगाते वक्त ध्यान रखें कि आपकी आंखों में ये ना जाए. पेट्रोलियम जेली के इस्तेमाल से आपकी पलकें घनी और खूबसूरत दिखेंगी.

आंखों को आकर्षक कैसे बनाएं?

हालांकि, ऐसा करते वक्त ध्यान रखना चाहिए कि क्रीम आंखों के अंदर न चली जाए..
आंखों को ठंडे पानी से धोएं ठंडे पानी से आंखों को धोने से आपकी आंखें ठंडी और साफ होती हैं. ... .
रखें ठंडे टी बैग्स ठंडे टी बैग्स आंखों पर रखना त्वचा के लिए अच्छा होता है. ... .
आंखों को आराम है जरूरी ... .
अपनाएं संतुलित आहार.

आंखों में चमक लाने के लिए क्या करें?

आंखों को ठंडे पानी से कई बार धोएं, इससे आंखों को ठंडक मिलेगी, आंखें साफ हाेंगी और इससे चेहरे में ताजगी नजर आएगी. ठंडे हुए टी-बैग को आंखों के नीचे रखने से त्वचा टाइट होती है. आंखों के लिए आठ घंटे की नींद बहुत जरूरी है. इससे आंखों की चमक‍ बनी रहती है और त्वचा भी दमकती है.

छोटी आंख बड़ी कैसे करें naturally?

जिनकी आंखें छोटी होती हैं, उन्हें बहुत सोच-समझकर आई मेकअप करना चाहिए, वरना आंखें अच्छी नहीं दिखतीं..
आप आई मेकअप के लिए ब्लैक की बजाय व्हाइट कलर की आई पेंसिल अप्लाई करें, इससे आपकी आंखें बड़ी नज़र आएंगी..
आप आई लाइनर बहुत थिन यानी पतला लगाएं. ... .
इसके बाद मस्कारा लगा लें. ... .
आप आई शैडो भी लाइट कलर का ही अप्लाई करें..