भारत का नंबर वन स्मार्टफोन कौन सा है? - bhaarat ka nambar van smaartaphon kaun sa hai?

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सXiaomi फिर बनी भारत में नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी, लेकिन इस मामले में Oneplus रही आगे, देखें टॉप 5 लिस्ट

Show

भारत का स्मार्टफोन मार्केट लगातार बड़ा होता जा रहा है। Counterpoint की नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री ने 11 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की है और 2021 में यहां 16.9 करोड़ यूनिट्स...

भारत का नंबर वन स्मार्टफोन कौन सा है? - bhaarat ka nambar van smaartaphon kaun sa hai?

Vishal Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 01 Feb 2022 08:00 AM

भारत का स्मार्टफोन मार्केट लगातार बड़ा होता जा रहा है। Counterpoint की नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री ने 11 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की है और 2021 में यहां 16.9 करोड़ यूनिट्स शिप की गई हैं। इस तरह भारत का स्मार्टफोन मार्केट रेवेन्यू 2021 में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 38 अरब डॉलर को पार कर गया। वहीं, चीन की स्मार्टफोन मेकर Xiaomi एक बार फिर भारत में नंबर 1 कंपनी बनी है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट में सैमसंग दूसरे स्थान पर रही है, जिसने सालाना आधार पर 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की। इसके बाद चीन की फोन मेकर वीवो है, जो 19 फीसदी हिस्सेदारी के साथ टॉप 5जी स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में उभर रहा है। रियलमी 20 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं, ओप्पो ने साल 2021 में 6 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ पांचवां स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें: फोन की बैटरी देने लगी धोखा? बार-बार चार्जिंग की झंझट से बचना है तो जान लीजिए 5 Tips

Oneplus ने भी दिखाया दम
24 फीसदी शिपमेंट शेयर के साथ शाओमी ने एक बार फिर बाजार पर कब्जा कर लिया है। 258 प्रतिशत सालाना ग्रोथ के साथ कंपनी प्रीमियम सेगमेंट (> 30,000 रुपये) में अपने उच्चतम शेयर पर भी पहुंच गई। वहीं, दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने 20,000 रुपये- 45,000 रुपये प्राइस सेगमेंट में 28 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ टॉप किया। चीनी की एक और कंपनी वनप्लस ने 2021 में भारत में अपना अब तक का सबसे अधिक शिपमेंट दर्ज किया। यह बजट प्रीमियम सेगमेंट (30,000 रुपये- 45,000 रुपये) में टॉप पर रही। 

यह भी पढ़ें: बाप रे! इस शख्स ने बना डाला 27 मिलियन mAh का पावरबैंक, चला सकेंगे टीवी और वॉशिंग मशीन

प्रीमियम फोन्स में Apple आगे
काउंटरपॉइंट के चार्ट के अनुसार, एप्पल 2021 में शिपमेंट में 108 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांडों में से एक था। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "Apple ने 44 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ प्रीमियम सेगमेंट (30,000 रुपये से ऊपर) में अपनी बढ़त बनाए रखी। त्योहारी सीजन के दौरान शानदार ऑफर, iPhone 12 और iPhone 13 की बढ़िया डिमांड और 'मेक इन इंडिया' कैपेबिलिटी में बढ़ातरी से कंपनी को अच्छी ग्रोथ दिलाई।"

भारत का नंबर वन स्मार्टफोन कौन सा है? - bhaarat ka nambar van smaartaphon kaun sa hai?

Phone Shipment 2022: IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की पहली तिमाही में 3.7 करोड़ फोन की शिपमेंट हुई है. इस बार भी चीन की मोबाइल कंपनी शिओमी नंबर वन रही. आइए देखते हैं फोन शिपमेंट के मामले में देश में दूसरी कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा.

भारत का नंबर वन स्मार्टफोन कौन सा है? - bhaarat ka nambar van smaartaphon kaun sa hai?

Xiaomi 11T Pro 5G: 37,999 रुपये में लॉन्च हुआ Xiaomi 11T Pro 5G अब 31,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है. यह कीमत 1000 रुपये मूल्य के अमेजन कूपन और बैंक कार्ड पर 5000 रुपये की छूट लागू करने के बाद है.

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा फोन बेचने के मामले में शिओमी (Xiaomi) सबसे बड़ी कंपनी है. लेकिन यह कंपनी भारत में फोन शिपमेंट के मामले में भी नंबर वन बन गई है. इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) ने देश में फोन शिपमेंट से जुड़ी एक रिपोर्ट जारी की है. IDC की रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत में 2022 की पहली तिमाही में 3.7 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स की शिपमेंट (Shipment) हुई है. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस बार 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान महंगाई बढ़ने से कई चीजों के दाम बढ़े और कम दाम वाले स्मार्टफोन की सप्लाई में गिरावट देखी गई.

Xiaomi

2022 की पहली तिमाही में फोन शिपमेंट के मामले में शिओमी एक बार फिर नंबर वन बन गया है. शिओमी ने 23.3 फीसदी शेयर के साथ ओवरऑल फोन शिपमेंट में अपना दबदबा कायम रखा. इन आंकड़ों में शिओमी के सब ब्रांड पोको की शिपमेंट भी शामिल है. वहीं, MI 11i सीरीज और Redmi Note 11T फोन के साथ 5G सेगमेंट में शिओमी देश में दूसरे नंबर पर रहा. शिओमी की 2022 की पहली तिमाही में फोन शिपमेंट में 85 लाख स्मार्टफोन यूनिट्स थीं.

Samsung

सैमसंग ने भी इस लिस्ट में अपना दूसरा स्थान कायम रखा है. 2022 की पहली तिमाही में कंपनी की Galaxy S22 सीरीज की धूम रही. ओवरऑल शिपमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी 19 फीसदी रही. लेकिन, 5G फोन की शिपमेंट के मामले में सैमसंग देश में पहले पायदान पर रहा. 5G सेगमेंट में सैमसंग को सबसे बड़ा खिलाड़ी बनाने में Galaxy M32 और Galaxy A22 का बड़ा योगदान रहा. फोन शिपमेंट में कंपनी की 70 लाख स्मार्टफोन यूनिट्स शामिल रही.

Realme

फोन शिपमेंट के मामले में तीसरे स्थान पर रहने वाले रियलमी ने 46 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की. हालांकि, कंपनी का एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) लगभग 11,000 रुपए रहा. वहीं ऑनलाइन स्पेस में रियलमी 24 फीसदी शेयर के साथ आगे बना हुआ है. कंपनी के किफायती C सीरीज ने 2022 की पहली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया था. वीवो की 55 लाख स्मार्टफोन यूनिट्स फोन शिपमेंट में शामिल रही.

Vivo

वीवो के शिपमेंट में 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, ऑफलाइन चैनल के लिहाज से वीवो 24 फीसदी शेयर के साथ आगे बना हुआ है. वीवो की T सीरीज की लॉन्चिंग और इसके सब ब्रांड iQOO की मदद से आने वाली तिमाही में इसकी शिपमेंट में इजाफा हो सकता है. 2022 का पहली तिमाही में शिपमेंट के मामले में वीवो 15 फीसदी की हिस्सदारी लेकर 55 लाख स्मार्टफोन यूनिट्स के साथ चौथे नंबर रहा.

OPPO

ओप्पो 9.6 फीसदी शिपमेंट शेयर के साथ देश में पांचवे नंबर पर रहा. कंपनी ने अपना शेयर बढ़ाने के लिए मिड प्रीमियम Reno 7 सीरीज पर भी काफी फोकस किया था. इसके अलावा ओप्पो ने ऑनलाइन सेगमेंट में K सीरीज भी लॉन्च की थी. फिलहाल 2022 की पहली तिमाही में ओवरऑल शिपमेंट में ओप्पो की 35 लाख स्मार्टफोन यूनिट्स थीं. पिछले साल के मुकाबले इसमें 4.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

2022 में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

जून 2022 में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन.
Moto Edge 30 Ultra. मोटोरोला ने घोषणा कर दी है, कि वो जल्दी ही 200MP कैमरे के साथ अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। ... .
Google Pixel 6a. ... .
iQOO Neo 6. ... .
Oppo K10 Pro. ... .
OnePlus Nord 2T. ... .
OPPO Reno 8 सीरीज़ ... .
Realme GT Neo 3T. ... .
POCO X4 GT..

भारत में स्मार्टफोन का नंबर वन ब्रांड कौन सा है?

Xiaomi बना भारत का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) 70 लाख स्मार्टफोन शिपमेंट के साथ नंबर-1 की पोजिशन पर बरकरार है। शाओमी के बाद सैमसंग का दूसरा स्थान है। सैमसंग ने दूसरी तिमाही में 67 लाख स्मार्टफोन का शिपमेंट किया। वहीं तीसरे स्थान पर रियलमी (Realme) का कब्जा है।

2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल कौन सा है?

iPhone 13 और iPhone 13 Pro Max को 2022 की पहली तिमाही के लिए सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में टॉप दो में आया है। इस लिस्ट में तीसरे और पांचवें स्थान पर Samsung के हैंडसेट हैं। iPhone 13 और iPhone 13 Pro Max को 2022 की पहली तिमाही के लिए सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में टॉप दो में आया है।

दुनिया में नंबर 1 मोबाइल कंपनी कौन सी है?

1. Samsung Electronics. सैमसंग इस लिस्ट मे शीर्ष स्थान पर आता है. दुनिया में इस कंपनी के सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचे जाते है.