ब्लड डोनेट करने से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है? - blad donet karane se shareer par kya prabhaav padata hai?

Author: Ruhee ParvezPublish Date: Fri, 01 Oct 2021 07:24 PM (IST)Updated Date: Fri, 01 Oct 2021 07:24 PM (IST)

ब्लड डोनेट करने से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है? - blad donet karane se shareer par kya prabhaav padata hai?

Blood Donation Benefits आमतौर पर लोग रक्त दान करने से इसलिए डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमज़ोरी हो जाएगी। जबकि ऐसा नहीं है ब्लड डोनेट करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Blood Donation Benefits: हर साल एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। ताकि उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जा सके जिन्होंने ज़िंदगियां बचाने के लिए रक्तदान किया और लोगों को इसके प्रति जागरुक भी कर सकें। अगर हर व्यक्ति हर तीन महीनें में नियमित रूप से रक्तदान करे, तो ख़ून की कमी से किसी को तकलीफ या किसी की जान नहीं जाएगी।

रक्तदान से नहीं है कोई नुकसान

आमतौर पर लोग रक्त दान से इसलिए डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमज़ोरी हो जाएगी। जबकि ऐसा नहीं है ब्लड डोनेट करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है। रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग़ पर भी पॉज़ीटिव असर पड़ता है। ब्लड डोनेशन से आप किसी ज़रूरतमंद की जान बचाते हैं, और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। यही वजह है कि लोगों को इसके बारे में जागरुक करना बेहद ज़रूरी है।

आइए जानें ब्लड डोनेशन के फायदे

वज़न कंट्रोल में रहता है

रक्तदान करने से वज़न कैलोरी बर्न होती है, जिससे वज़न कम होता है। लाल रक्त कोशिकाओं का स्तर कुछ महीने में बराबर हो जाता है। साथ में अगर आप हेल्दी डाइट और वर्कआउट करते हैं, तो इससे वज़न कंट्रोल में रहेगा।

दिल हेल्दी रहता है

ब्लड डोनेट करने से आपके दिल की सेहत भी अच्छी रहती है। रक्त दान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है। जिसका असर दिल की हेल्थ पर पड़ता है। दिल से जुड़ी बीमारियों और स्ट्रोक का ख़तरा भी कम होता है।

रेड सेल्स का उत्पादन

रक्तदान करने के बाद शरीर खून की कमी को पूरा करने में जुट जाता है। जिससे शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं ज़्यादा बनती हैं, और आपकी सेहत में सुधार आता है।

कैंसर का जोखिम कम

अगर आप नियमित रूप से रक्तदान करते रहते हैं, तो इससे आपके शरीर में आयरन की अधिकता नहीं होती। जिससे आपका शरीर कुछ खास तरह के कैंसर के जोखिम से बच सकता है।

ओवरऑल सेहत अच्छी रहती है

एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। ऐसे में अगर नियमित रूप से रक्तदान करते हैं, तो इससे शरीर बेहतर सेहत की ओर जाता है। इसका असर आपको साफ अपनी फिटनेस पर दिख सकता है। ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है। ब्लड डोनेशन से आप किसी की जान बचा सकते हैं, बुरे वक्त में किसी के काम आ सकते, जो आपके दिल और दिमाग़ को अलग ही ख़ुशी और संतुष्टि देता है।

Disclaimer:लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Edited By: Ruhee Parvez

  • # lifestyle
  • # health
  • # health tips
  • # healthy lifestyle
  • # healthy diet
  • # National Voluntary Blood Donation Day
  • # blood donation benefits
  • # blood donation after covid vaccine
  • # हेल्थ टिप्स
  • # राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस
  • # रक्तदान के फायदे
  • # कोविड वैक्सीन के बाद रक्तदान
  • # Lifestyle and Relationship
  • # Health and Medicine

ब्लड देने से कमजोरी आती है क्या?

रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है।

रक्तदान करने से क्या नुकसान होता है?

रक्तदान करने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता

खून देने से शरीर में क्या होता है?

रक्तदान करने के बाद शरीर खून की कमी को पूरा करने में जुट जाता है। जिससे शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं ज़्यादा बनती हैं, और आपकी सेहत में सुधार आता है। अगर आप नियमित रूप से रक्तदान करते रहते हैं, तो इससे आपके शरीर में आयरन की अधिकता नहीं होती। जिससे आपका शरीर कुछ खास तरह के कैंसर के जोखिम से बच सकता है।

खून दान करने से क्या फायदा होता है?

ब्लड डोनेट करने से सेहत को कुछ फायदे मिलते हैं..
ब्लड डोनेट करने के फायदे.
ब्लड डोनेट करने से हार्ट अटैक का खतरा होगा कम हो जाता है..
कैंसर होने का जोखिम कम होता है..
लिवर से जुड़ी समस्याओं से भी राहत मिलती है..
ब्लड डोनेट करने से वजन भी कंट्रोल में रहता है..