चेयरमैन का चुनाव कैसे होता है - cheyaramain ka chunaav kaise hota hai

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

चेयरमैन का चुनाव कैसे होता है - cheyaramain ka chunaav kaise hota hai

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • जिला परिषद के चेयरमैन उप चेयरमैन चुनाव को लेकर पहली बैठक आज

जिला परिषद के चेयरमैन उप-चेयरमैन चुनाव को लेकर पहली बैठक आज

गुड़गांव। गुड़गांव में जिला परिषद के चेयरमैन उप-चेयरमैन के चुनाव को लेकर पहली बैठक बुधवार को होगी। इस बैठक के लिए सभी 15 जिला पार्षदों को आमंत्रित किया गया है। यदि दो तिहाई से अधिक संख्या में पार्षद इस बैठक में पहुंचते हैं तो चेयरमैन के पद पर फैसला हो सकता है। हालांकि चुनाव परिणाम के बाद से ही चेयरमैन उप चेयरमैन की कुर्सी को लेकर अंदरखाने बैठकें चल रही हैं।

सांसद राव इंद्रजीत सहित सभी विधायकों के समक्ष भी पार्षद अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर आशीर्वाद भी ले चुके हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि जिला परिषद के चेयरमैन के पद पर यादव पार्षद अपनी पैठ बना सकता है। जबकि उप चेयरमैन की कुर्सी राजपूत या गुर्जर जाति के पार्षद को मिल सकती है।

जिला के सभी 15 वार्डों से चुनकर आए जिला पार्षदों में से छह अहीर, तीन गुर्जर, दो राजपूत, तीन अनुसूचित जाति एक पार्षद जाट समुदाय से है। माना जा रहा है केन्द्रीय मंत्री स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरवीर की सहमति से चेयरमैन के पद पर अहीर प्रत्याशी अपना दावा कर सकते हैं। हालांकि वार्ड छह से पार्षद कल्याण सिंह चौहान की पैठ भी भाजपा में अच्छी बताई जा रही है। ऐसे में चेयरमैन या उप चेयरमैन की कुर्सी उन्हें भी मिल सकती है। जबकि अहीर पार्षदों के बाद सबसे अधिक संख्या अनुसूचित गुर्जर पार्षदों की है, उन्हें कम नहीं आंका जा सकता।

15 पार्षदों में से मात्र 4 बीजेपी,दो इनेलो समर्थित
चुनाव में सत्तासीन पार्टी का असर दिखाई दिया। हालांकि, किसी भी दल ने अपने सिंबल पर प्रत्याशियों को नहीं लड़ाया, मगर परिणामों में भाजपा का असर दिखाई दिया। गुड़गांव की 15 पार्षदों की टीम में 4 पार्षद भाजपा से जुड़े हुए हैं, जबकि केवल दो सदस्य इनेलो समर्थक बताए जाते हैं। कांग्रेस का कोई भी नाम लेने के लिए तैयार नहीं है। सात पार्षद तटस्थ हैं, मगर आवश्यकता पढ़ी तो यह सत्तासीन पार्टी की ओर रूख कर सकते हैं।

चेयरमैन उप चेयरमैन पदों के चुनाव के लिए जिला पार्षदों की पहली बैठक डीसी के मीटिंग हॉल में होगी। जबकि पंचायत समिति सोहना, पटौदी फर्रुखनगर के सदस्यों की बैठक पंचायत ब्लॉक कार्यालयों में होगी।