छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?

नई दिल्ली। Home Remedies for Cough: बदलते मौसम में भी कई बार छाती व गले में कफ जम जाता है। छाती और गले में कफ के जमते ही सांस लेने में तकलीफ भी होने लगती है। कई बार तो जब समस्या ज्यादा बढ़ जाती है तो सीने में दर्द भी होने लगता है। अगर लंबे समय तक छाती में कफ जमा रहता है तो इससे संक्रमण या सूजन की शिकायत भी हो सकती है। शुरुआत में अगर इसे ध्यान न दें, तो आगे चलकर यह लोगों के लिए खतरनाक बन सकता है। क्योंकि यह बीमारी आमतौर पर वायरस के कारण होती है और इन पर एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं कर पाती हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि एंटीबायोटिक सिर्फ बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण का इलाज करती हैं। इसके अलावा सीने में जमा कफ के लिए कुछ प्रकार के घरेलू उपचार भी उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं सीने में जमे कफ से निजात दिलाने वाले घरेलू उपाय के बारे में।

बता दें,के सर्दी जुखाम, वायरल बुखार, इन्फेक्शन और ठंड लगने के कारण अक्सर गले में कफ का बनना की शिकायत होने लगती है और लगातार नाक बहना, छाती सीने और गले में कुछ जमा हुआ महसूस होना, सांस लेने में तकलीफ होना, गले में खराश खिचखिच रहना, छाती जाम होना, ये सब कफ के लक्षण होते है।वहीं,गले की बलगम से छुटकारा पाने और बलगम वाली खांसी को दूर करने के लिए कुछ लोग दवा और सिरप का सहारा लेते है पर देसी इलाज और आयुर्वेदिक उपचार अपना कर आसान तरीके से कफ निकालने के घरेलू उपाय किये जा सकते है। आज इस लेख में हम जानेंगे गले और छाती में जमा कफ कैसे निकाले।

छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?

वैसे तो कफ की समस्या ज्यादा गंभीर नहीं होती पर जब ये लम्बे समय तक रहे तो सांस से जुड़े रोग हो सकते है,लेकिन अगर बलगम में खून के कुछ अंश दिखे तो तुरंत डॉक्टर से मिले और जाँच कराये ताकि किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से बचा जा सके।तो बलगम से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है इससे शरीर से बाहर निकालना क्योंकि बलगम निगलने से ये वापस शरीर में चली जाती है और बहती नाक को अंदर रखना परेशानी बढ़ा सकता है।

जब आपके फेफड़ों में अधिक मात्रा में कफ या बलगम जमा हो जाता है, तो मेडिकल शब्दों मे इस स्थिति को “चेस्ट कंजेशन” कहा जाता है। यह स्थिति अक्सर सर्दी जुकाम या फिर श्वसन तंत्र में संक्रमण आदि जैसी समस्याओं के साथ विकसित होता है। इनमें से कोई भी संक्रमण होने पर आपका शरीर अधिक मात्रा में कफ बनाने लग जाता है। वैसे तो कफ सामान्य रूप से शरीर में होता ही है। लेकिन जब आपको सर्दी-जुकाम या फ्लू आदि हो जाता है तो ऐसी स्थिति में अत्यधिक मात्रा में कफ बनने लग जाता है और इससे आपको खांसी, छाती में कफ जमा होना और दर्द आदि होने लग जाता है। यह आमतौर पर ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, अस्थमा, सिगरेट पीने या एलर्जी के कारण होती है। 

स्थिति का परीक्षण करने के लिए डॉक्टर आपके लक्षणों के बारे में पूछते हैं और आपकी सांसों के साथ आने वाली आवाज की जांच की जाती है। इसके अलावा आपका सामान्य शारीरिक परीक्षण भी किया जाता है। डॉक्टर आपकी छाती में जमा कफ का पता लगाने के लिए कुछ प्रकार के लैब टेस्ट भी कर सकते हैं और आपकी छाती का एक्स रे भी किया जाता है। छाती में जमा कफ के लिए किये जाने वाले इलाज का मुख्य लक्ष्य लक्षणों से राहत दिलाना होता है। क्योंकि यह बीमारी आमतौर पर वायरस के कारण होती है और इन पर एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं कर पाती हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि एंटीबायोटिक सिर्फ बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण (बैक्टीरियल इन्फेक्शन) का इलाज करती हैं। इसके अलावा सीने में जमा कफ के लिए कुछ प्रकार के घरेलू उपचार भी उपलब्ध हैं, जैसे भाप लेना और भरपूर तरल पदार्थ लेना। 

वैसे यह कोई हानिकारक समस्या नहीं होती, लेकिन इससे आपके सामान्य जीवन पर असर पड़ने लग सकता है। यदि इस स्थिति को बिना इलाज किये छोड़ दिया जाए तो इससे अन्य कई जटिलताएं पैदा होने लग जाती हैं।

अगर किसी व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ, सोते समय घरघराहट और खांसी जैसी समस्या लगातार हो रही है, तो ये सीने में कफ जमने का लक्षण हो सकता है। कहा जाता है कि कभी भी सर्दी-जुकाम और सांस लेने में परेशानी की समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। सर्दी-खांसी, जुकाम या वायरल इन्फेक्शन की समस्या होने पर आपकी छाती में कफ बढ़ने लगता है। लंबे समय तक यह समस्या बनी रहे, तो आपको निमोनिया, फेफड़ों में इन्फेक्शन और कई गंभीर समस्याओं का खतरा बना रहता है। तो आइए जानते हैं छाती में कफ जमने से क्या होता है? इस समस्या से बचने के क्या तरीके हैं?

छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?
Follow Us

छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?
Share

छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?
छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?
छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?

Show More Comments

छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?

छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?
0
छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?
0

छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?
Reply

छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?

x

छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?
  Edit
छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?
  Delete

छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?
Delete the comment?

No thanks

Delete

GIF

Cancel

Update

छाती में कफ जमा हो तो क्या करना चाहिए? - chhaatee mein kaph jama ho to kya karana chaahie?
Reply

❮❯

छाती में जमा हुआ कफ कैसे निकाले?

रोजाना भाप लें फेफड़ों से जमा कफ को बाहर निकालने के लिए भाप लेना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ... .
काली मिर्च फेफड़ों से निकाले बलगम फेफड़ों से बलगम बाहर निकालने के लिए काली मिर्च का इस्तेमाल करें. ... .
गरारे करें फेफड़ों से बलगम बाहर निकालने के लिए गरारे करने से लाभ मिल सकता है. ... .
अदरक है फायदेमंद.

Bache छाती में कफ जमने पर क्या करें?

1- शहद-अदरक- बच्चे को खांसी और कफ की समस्या हो तो उसे शहद और अदरक का रस पिलाएं. इससे गले की खराश और कफ दूर हो जाएगा. अदरक और शहद खाने से जुकाम में भी आराम मिलेगा और बलगम निकल जाएगा. इसके लिए अदरक को घिस लें और उसका रस निकाल लें.

फेफड़ों से बलगम कैसे साफ करें?

दालचीनी की चाय सांस और संक्रमण की परेशानी से निजात दिलाने में मदद करती है. - अदरक एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. ऐसे में यह फेफडों की समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करती है. इससे बलगम की समस्या कुछ दिनों में ठीक हो जाती है.

कफ ज्यादा होने पर क्या करें?

कफ और बलगम ठीक करने के घरेलू उपाय - कफ की मात्रा को कम करने के लिए भाप लेना चाहिए, गुनगुना पानी पीना चाहिए और एक्सपेक्टोरेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि अत्यधिक कफ निकल आए और फेफड़ों में जमा होने से निजात मिल सके. - एक चम्मच ताजा अदरक के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं और सिरप की तरह पी जाएं.