एसबीआई में जनधन खाता कैसे खोलें? - esabeeaee mein janadhan khaata kaise kholen?

नई दिल्ली: Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) जनधन खाताधारकों को बड़ी सुविधा दे रहा है. अगर आपने भी जनधन अकाउंट खुलवा रखा है या फिर खुलवाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी है. बता दें बैंक अपने खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है. बैंक ने ट्वीट करने इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है. 19 अगस्त 2020 तक इस योजना के तहत 40.35 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं. इस योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है.

SBI ने किया ट्वीट
SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि अगर आप एसबीआई रुपे जनधन कार्ड के लिए आवदेन करते हैं तो आपको 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा. इसके लिए आपको 90 दिनों में एक बार इस कार्ड को स्वाइप करना होगा. ऐसा करने पर आप 2 लाख रुपए दुर्घटना बीमा कवर पाने के हकदार होंगे.

यह भी पढ़ें: IRCTC की नई सुविधा! यात्री ट्रेन, फ्लाइट के साथ अब बुक कर सकेंगे बस का टिकट, जानिए प्रोसेस

एसबीआई में जनधन खाता कैसे खोलें? - esabeeaee mein janadhan khaata kaise kholen?
SBI

आपको बता दें इस सरकारी खाते के तहत ग्राहकों को कई खास सुविधाएं मिलती है. बैंक की ओर से ग्राहकों को रुपे कार्ड की सुविधा भी दी जाती है, जिसके तहत आप पैसे निकाल सकते हैं

इस अकाउंट के फायदे:
– 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा
– 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
– 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है.
– डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है.
– खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
– जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
– जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
– जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
– देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा
– सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.

अकाउंट खोलने के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्युमेंट
आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या PAN कार्ड, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, अथॉरिटभ्कि से जारी लेटर, जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो, गजेटेड आफिसर द्वारा जारी लेटर जिसपर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो लगा हो.

यह भी पढ़ें: 150 रुपये में लें LIC की पॉलिसी मिलेंगे 19 लाख, जब चाहे तब मिलेंगे पैसे वापस

नया खाता खोलना के लिए करना होगा ये काम
अगर आप अपना नया जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से ये काम कर सकते हैं. इसके लिए बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा. उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Business news in hindi, Jan Dhan Account, Sbi

FIRST PUBLISHED : February 07, 2021, 10:35 IST

You are here: Home / Banking / जन-धन खाता ऑनलाइन कैसे खोलें? How to open Jan Dhan account online

कोरोना महामारी (Covid-19) से निपटने में लॉकडाउन के दौरान, सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन खातों में पैसे भेजे थे। हमारे कई पाठकों ने जानना चाहा था कि जन-धन खाता ऑनलाइन कैसे खोल सकते हैं? (How to open Jan Dhan Account online)। इस लेख में हम इस प्रश्न का उत्तर लेकर आए हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि जन-धन खाता कौन खोल सकता है? इसके लिए क्या-क्या दस्तावेज (Documents for Jan Dhan Accounts) जरूरी होते हैं? 

पूरा लेख एक नजर में

  • कौन खोल सकता है प्रधानमंत्री जन-धन खाताEligibility of Jan Dhan Yojana Account
  • प्रधानमंत्री जन-धन खाता आनलाइन कैसे खोलें?How to open Jan Dhan account online
  • जन-धन खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजDocuments required to open an account
  • प्रधानमंत्री जन-धन खाता के साथ मिलने वाली सुविधाएंSpecial Benefits under PMJDY Scheme
  • जन-धन खाता के साथ प्रतिबंधRestrictions with Jan Dhan Account

कौन खोल सकता है प्रधानमंत्री जन-धन खाताEligibility of Jan Dhan Yojana Account

भारत का कोई भी ऐसा नागरिक जन-धन खाता खुलवा सकता है, ​जोकि-

  • कम से कम 10 साल की उम्र पूरी कर चुका हो।
  • उसका पहले से कोई Saving Bank Account खुला नहीं होना चाहिए।
  • अगर पहले से कोई बैंक अकाउंट है तो जन धन अकाउंट खुलवाने के 30 दिन के अंदर उसे बंद करना होगा।
  • दो लोग मिलकर संयुक्त खाता (joint account) भी खुलवा सकते हैं। लेकिन यह सुविधा सिर्फ बैंक शाखा (Bank Branch) जाकर खाता खोलने पर ही मिल सकती है।

सबसे पहले तो हम स्पष्ट कर दें कि कोई भी बैंक पूरी तरह से, ऑनलाइन जन-धन खाता खोलने की सुविधा नहीं दे रहा है। हां, जन-धन खाता खोलने के लिए फॉर्म आपको ऑनलाइन मिल सकता है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना की वेबसाइट (pmjdy.gov.in) या बैंकों की वेबसाइट पर इस फॉर्म की PDF कॉपी आपको मिल जाती है। वहां से Apply ​फॉर्म का प्रिंट लेकर, उसे भरकर, आवश्यक दस्तावेजों के साथ आप बैंक शाखा या बैंक मित्र (Bank Correspondent) के पास जमा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन धन योजना की वेबसाइट पर यह फॉर्म उपलब्ध है। इसका वेब एड्रेस यह है— (https://pmjdy.gov.in/files/Forms/account-opening/English.pdf)

हिंदी भाषा में इस फॉर्म को प्राप्त करने के लिए नीचे दिए वेब एड्रेस का उपयोग करें—

(https://www.pmjdy.gov.in/files/Forms/account-opening/Hindi.pdf)

नीचे आप इस फॉर्म की कॉपी भी देख सकते हैं—

https://www.pmjdy.gov.in/files/Forms/account-opening/Hindi.pdf

यह भी जानें: 

  • सिर्फ 10 मिनट में खोलें SBI का ऑनलाइन अकाउंट, तुरंत काम करेगा
  • पीपीएफ अकाउंट की पूरी जानकारी 

जन-धन खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजDocuments required to open an account

प्रधानमंत्री जन-धन खाता खोलने के लिए आपको Apply फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेज लगाने की जरूरत होगी—

  • फोटो: हाल ही में खीचा गया पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, जो कि 6 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
  • पता व पहचान प्रमाण: एक केवाईसी दस्तावेज, ​जोकि आपकी पहचान और पता प्रमाणित कर सके। 

केवाईसी के लिए निम्नलिखित नियम मान्य होंगे—

  • अगर आपके पास आधार कार्ड या आधार नंबर मौजूद है तो फिर किसी अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं है। अगर आपका पता बदल गया है तो भी चिंता की बात नहीं है। आपको वर्तमान पता (Current Address) के बारे में सिर्फ एक स्वप्रमाणित प्रमाणपत्र (self certification of current address) ही देना होगा।

अगर आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज दे सकते हैं—

  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • मनरेगा जॉबकार्ड
  • अगर इनमें आपका पता भी दर्ज है तो उसे पहचान प्रमाण (Identity Proof) और पता प्रमाण (Address Proof) दोनों के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर ऊपर बताए गए दस्तावेजों में से कोई भी उपलब्ध नहीं है तो भी कम जोखिम (low risk) वाले ग्राहक, नीचे बताए गए दस्तावेजों में से कोई एक जमा करके जन धन खाता खोल सकते हैं—

  • केंद्र (Central government) या राज्य सरकार के किसी विभाग से जारी फोटो पहचान पत्र
  • किसी वैधानिक निकाय या नियामक संस्था से जारी फोटो पहचान पत्र
  • शेडयूल्ड कॉमर्शियल बैंक या वित्तीय संस्थान से जारी फोटो पहचान पत्र
  • किसी राजपत्रित अधिकारी (gazette officer) से सत्यापित फोटोयुक्त प्रमाणपत्र

केवाईसी में ढील के लिए रिजर्व बैंक का निर्देश—

अगर आपके पास अकाउंट खोलने के लिए कोई भी अधिकृत मान्य दस्तावेज (official valid document) नहीं है तो ध्यान रखें—

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नपे 26 अगस्त 2014 को एक प्रेस रिलीज जारी करके स्पष्ट किया था कि—

ऐसे लोग, जिनके पास कोई भी अधिकृत मान्य दस्तावेज (officially valid documents) नहीं है, वे भी बैंक शाखा में जाकर Small Account खोल सकते हैं। इस Small Account को खोलने के लिए, बैंक अधिकारियों के समक्ष, खुद से प्रमाणित किया गया फोटोग्राफ और अपने हस्ताक्षर या अंगूठा निशान भी पर्याप्त होंगे।

ऐसे स्माल अकाउंटस के साथ कुछ प्रतिबंध भी लागू होंगे, जिनका विवरण हमने अंतिम पैराग्राफ में दिया है।

उपयोगी पोस्ट – जन-धन खाता के टोलफ्री नंबर

प्रधानमंत्री जन-धन खाता के साथ मिलने वाली सुविधाएंSpecial Benefits under PMJDY Scheme

प्रधानमंत्री जन-धन खाता Basic Savings Bank Deposit (BSBD) account के रूप में होता है। इसके साथ अकाउंट धारकों को निम्नलिखित सुविधाएं मिलती हैं—

  • इस खाते में आपकी जमा पर बचत खाते के हिसाब से ब्याज मिलता है।
  • 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए खाता के साथ आपको Rupay Scheme के तहत, 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा (accidental Insurance Cover) मिलता है। 28 अगस्त 2018 से पहले खुले खातों पर यह दुर्घटना बीमा 1 लाख रुपए तक का था।
  • जन धन खाता में किसी तरह का minimum balance रखना अनिवार्य नहीं है। यानी कि आपके खाते में एक भी पैसा नहीं होने पर यह बंद नहीं होगा।
  • ऐसे खाताधारक, जिन्होंने अपना जन धन खाता 15 अगस्त 2014 से 31 जनवरी 2015 के बीच में खुलवाया है, उन्हें 30 हजार रुपए तक का जीवन बीमा भी मिला है। खाताधारक की मृत्यु होने पर इस बीमा का लाभ मिलेगा।
  • सरकारी योजनाओं से मिलने वाले पैसे (सब्सिडी, अनुदान, मदद वगैरह) का पैसा Direct Benefit Transfer स्कीम के माध्यम से सीधे आपके जन धन खाते में पहुंचेगा।
  • 6 महीने तक अकाउंट का संतोषजनक तरीके से संचालन करने पर, overdraftfacility  सुविधा (अकाउंट में बैलेंस न होने पर भी पैसा निकालने की सुविधा) मिलने लगती है। हर घर से एक खाताधारक को 10000 तक की Overdraft facility मिलती है। उनमें भी ​महिला खाताधारक को प्राथमिकता दी जाती है।
  • जनधन खाता के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (Personal Accidental Insurance) की सुविधा, दरअसल Rupay Card धारक होने से मिलती है। लेकिन, इसका लाभ खाताधारक को तभी मिलेगा, जबकि उसने दुर्घटना से पहले 90 दिन के भीतर अपने खाते से कम से कम एक लेन-देन (Transaction) पूरा किया हो। यह लेन-देन Bank Branch, Bank Mitra, ATM, POS या ई-कॉमर्स वेबसाइट वगैरह कहीं भी हो सकता है।

जन-धन खाता के साथ प्रतिबंधRestrictions with Jan Dhan Account

प्रधानमंत्री जन धन खाता के साथ निम्नलिखित प्रतिबंध लागू होते हैं—

  • आप एक वित्त वर्ष (financial Year) के दौरान 1 लाख रुपए से अधिक कुल जमा नहीं कर सकते।
  • किसी भी एक समय बिंदु पर आपके अकाउंट में 50 हजार रुपए से ज्यादा बैलेंस नहीं होना चाहिए।
  • एक महीने के अंदर, 10 हजार रुपए से ज्यादा निकाल नहीं सकते।
  • ऐसा अकाउंट सिर्फ 1 वर्ष यानी कि 12 महीने के लिए ही मान्य होगा। उसके बाद आपको कोई ​अधिकृत मान्य दस्तावेज (officially valid document) जमा करना होगा।
  • अगर आपने किसी officially valid document के लिए Apply कर दिया है तो उसका प्रमाण देने पर, अगले 12 महीनो्ंके लिए फिर से आपका अकाउंट मान्य रहेगा। उसके बाद अनिवार्य रूप से आपको officially valid document जमा करना होगा, वरना आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।

जब तक आप अपने अकाउंट के साथ सरकारी मान्य दस्तावेज जमा नहीं कर देते हैं, तब त​क आपके खाते में किसी तरह की विदेशी जमा (foreign remittances transactions) की अनुमति नहीं होगी।

अनिल पाण्डेय पिछले 2016 से इस वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं। इससे पहले ये दैनिक हिन्दुस्तान के साथ जुड़े रहे हैं। इनका 10 साल का पत्रकारिता का अनुभव रहा है। इन्हे नई-नई चुनौतियों का सामना करने का शौक है।

Reader Interactions

2022 में जनधन खाता कैसे खोलें?

प्रधान मंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज :.
यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है. ... .
यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है, तो निम्नलिखित में से कोई भी आधिकारिक वैध दस्तावेज (ओवीडी) आवश्यक है: मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट और नरेगा कार्ड..

SBI में जनधन खाता ऑनलाइन कैसे खोलें?

State Bank Of India Zero Balance Khata खोलने के लिए सभी स्टेप?.
SBI YONO APP खोलें|.
न्यू टू एसबीआई ऑप्शन का चयन करें|.
डिजिटल या इंस्टा अकाउंट का चयन करें|.
अप्लाई न्यू विकल्प का चयन करें|.
मोबाइल नंबर इंटर करें|.
अकाउंट पासवर्ड बनाएं|.
आधार जानकारी भरें|.
अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें|.

जन धन खाता ऑनलाइन कैसे करें?

हां, जन-धन खाता खोलने के लिए फॉर्म आपको ऑनलाइन मिल सकता है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना की वेबसाइट (pmjdy.gov.in) या बैंकों की वेबसाइट पर इस फॉर्म की PDF कॉपी आपको मिल जाती है। वहां से Apply ​फॉर्म का प्रिंट लेकर, उसे भरकर, आवश्यक दस्तावेजों के साथ आप बैंक शाखा या बैंक मित्र (Bank Correspondent) के पास जमा कर सकते हैं।

जनधन खाता कितने रुपए में खुलता है?

प्रधानमंत्री जनधन योजना में आप फ्री में खाता खुलवा सकते हैं. इसके साथ ही कोई भी मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है. जनधन खाते के साथ में बैंक ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता है.