फोन मेमोरी से डिलीट हुए वीडियो कैसे रिकवर करें? - phon memoree se dileet hue veediyo kaise rikavar karen?

फोन मेमोरी से डिलीट हुए वीडियो कैसे रिकवर करें? - phon memoree se dileet hue veediyo kaise rikavar karen?

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर और आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Android Phone से Delete Photo /Video को कैसे Recover करें (How to Restore Document /File In Mobile Gallery and Memory Card)

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारे फोन में बहुत सारी वीडियो और फोटो इकट्ठे हो जाते हैं, जिन्हें डिलीट करने के चक्कर में हम जरूरी फोटो वीडियो और डॉक्यूमेंट भी डिलीट कर देते हैं।

फोन से डिलीट की गयी फाइल परमानेंटली डिलीट हो जाती है, फिर हम सोचते है Delete Photo Wapas Kaise laye क्योंकि मोबाइल में Computer या laptop की तरह Recycle बिन नहीं होता है, जहा से हम फाइल डिलीट होने पर Recover या  Restore कर सकें।

आज की इस पोस्ट में हम Computer की तरह कुछ करने वाले है। जहाँ हम फोटो या वीडियो डिलीट करेंगे तो वह परमानेंट डिलीट नहीं होगा। बल्कि उसे आप फिर से रिकवर कर सकते हैं।


आज हम ऐसे सॉफ्टवेयर और App के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप डिलीट किए हुए फोटो वीडियो को वापस ला सकते है और ये सभी free है। इनमे से कुछ app हमारे मोबाइल में पहले इनस्टॉल होते है मगर उनकी हमे जानकारी नहीं होती है।

इंटरनेट पर वैसे तो काफी सारी ऐसी वेबसाइट है जहाँ से आप Data Recovery Software Download कर सकते है लेकिन हमे पता नहीं होता है कौनसा काम करेंगा और कौनसा नहीं करेगा क्योंकि कई तो ऐसे होते है जिनका मकसद केवल कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करवा कर डाटा चोरी करने का होता है।

लेकिन इस पोस्ट में हम आपको डाटा रिस्टोर करने का Safe तरीका बतायेंगे। जिससे आपका मोबाइल और डाटा सुरक्षित रहेगा। अगर आपको नहीं पता है कि डिलीट की हुई फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट वापस कैसे लाए तो आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप डिलीट Photo Recover Karne Ka Tarika जान जाएंगे।

Note:-यहाँ बताई गई ट्रिक्स कितना डाटा वापस मिलेगा इसका कोई निश्चित तर्क नहीं है।


Photo /Video Recover Karne Wale App 

  • DiskDigger
  • Google Photos
  • Dr.Fone
  • Dumpster

Method# 1.


  • Disk Digger App

दोस्तों ये app शारदार है। इससे आप delete की हुई file को आसानी से recover कर सकते है। इसे आप playstore से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। install करने के यहाँ click करे DiskDigger Photo Recovery Download इसके बाद नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Disk Digger App install करने के बाद इसे ओपन करें।
  • अब आपको START BASIC SEARCH PHOTO पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। इसमें आपको Allow पर click कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल से जो photo video delete हो गए थे। वे सभी स्कैन होकर दिखाई देने लगेंगे।
  • अब जिस video या photo को वापस लाना चाहते है, उन को select करें और recover पर click कर दे।
  • अब एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको यह सेलेक्ट करना होगा कि डिलीट फोटो मोबाइल फोन में कहाँ और  किस फोल्डर में सेव करना चाहते है। इसके लिए बीच वाले ऑप्शन Save the file to a custom location पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको मोबाइल के फोल्डर आपको दिखाई देंगे। जिस फोल्डर में file save करना चाहते है, उस पर click करें।
  • file को save करने के लिए नीचे दिए USE THIS FOLDER पर क्लिक करें।
  • अब एक पॉपअप आयेगा। इसमें आपको ALLOW पर click करना है।
  • आपकी फाइल या फोटो उस फोल्डर में सेव हो जायेगी।
  • रिकवर की हुई video या file देखने के लिए मोबाइल की मेमोरी में उसे फोल्डर को ओपन करें, जिसमे file save की थी।


Dr Fone App

दोस्तों अगर आपसे गलती से मोबाइल की सभी फोटो और वीडियो डिलीट हो चुके हैं तो डॉक्टर फोन बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जो मोबाइल से सभी डिलीट हुए फोटो और वीडियो को दोबारा से रिकवर करके देता है।

सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इस एप्लीकेशन को खरीदना होगा। इसके बाद ही आप अपना डाटा रिकवर कर सकते हैं। हालांकि आपने जो डाटा डिलीट किया था वो आपको यह दिखाई देता है।

जिससे आपको पता चल जाता है कि आपका डाटा वही है  जो अपने डिलीट किया था। अगर आपका डाटा पैसों से भी ज्यादा जरूरी है और आपको कोई दिक्कत नहीं है तो आप इसे खरीद सकते हैं। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें और नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

Download:- Dr.Fone

  • सबसे पहले डॉक्टर फोन को इंस्टॉल करें और ओपन करें।
  • पहली बार करेंगे करेंगे तो आपको Agree पर क्लिक कर देना है।
  • अब ऊपर दिए हुए X या Restore के बटन पर क्लिक करें।
  • अब नीचे दिए हुए allow बटन पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको Photo, Video, Audio, File चार कैटेगरी दिखाई देगी।
  • जिस कैटेगरी को रिकवर करना चाहते हैं, उस कैटेगरी पर क्लिक करें। 
  • फोटो रिकवर करके के लिए Photo पर क्लिक करें, वीडियो को रिकवर करना चाहते थे वीडियो पर क्लिक कर करें। 
  • कैटेगरी पर क्लिक करने के बाद स्कैनिंग चालू हो जाएगी। इसके बाद एक-एक करके आपकी डिलीट की हुई फाइल आपको दिखाई देने लगी।
  • जिस File को रिकवर करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके सेलेक्ट करें और रिकवर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका डिलीट किया डाटा रिकवर हो जाएगा इसे सेव करें। 

तो दोस्तों डॉक्टर फोन भी काफी शानदार है। बस यह पैसे मांगता है बाकी इससे पहले जो मैंने आपको एप्लीकेशन बताइए उसमें आप बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं तो इसकी आपको जरूरत नहीं है। लेकिन फिर भी आपको ज्यादा जानकारी मिली इसीलिए मैंने  इस एप्लीकेशन के बारे में बताया।


Computer से Mobile की Photo Video, File कैसे वापस लायें


दोस्तों अगर आप कंप्यूटर से मोबाइल का डाटा वापस लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंड्राइड रिकवरी ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद आपको नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करना है।

  •  सबसे पहले अपने पीसी या लैपटॉप में एंड्रॉयड डाटा रिकवरी को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें।
  • अपने फोन को पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको मोबाइल के developers मोड को ऑन करना होगा
  • कुछ परमिशन आएगी जिन्हें आपको ओके करना होगा।
  • अब एक विंडो खुलेगी इसमें आप कौन कौन सी फाइल्स रिकवर करना चाहते हैं। उन्हें सेलेक्ट कर लें।
  • इसमें काफी समय लग सकता है इसलिए कहा नहीं जा सकता है कि कितना एंड्रॉयड डाटा रिकवरी होगा है। मगर ये कारगर जरुर है।


Best android Photo /Video Recovery App in Hindi


दोस्तों अगर आपको लगता है कि आपसे कई बार कोई फाइल डिलीट हो जाती है या भविष्य में गलती से कोई फाइल डिलीट हो सकती है तोआपको जो अपनी एप्लिकेशन बताने जा रहा हूं इसे आपको पहले इंस्टॉल करना होगा

इनस्टॉल करने के बाद अगर आप कोई फाइल या वीडियो डिलीट करते हैं तब आप उसे दोबारा प्राप्त कर सकते हैं। मगर इनस्टॉल करने से पहले डिलीट किया हुआ है तो वो प्राप्त नहीं होगा क्योंकि यह रीसायकल बिन है जैसे कंप्यूटर में होती है। तो चलिए इसके के बारे में भी जान लेते हैं।

  • Google Photos से File Restore 

दोस्तों गूगल फोटो सबसे बेहतरीन ऐप है। ये आपकी सभी फोटो और वीडियो को ऑटोमेटेकली सेव कर लेता है जिसे आप कभी भी रिकवर कर सकते हैं।

अगर आपके मोबाइल में ये app पहले से है और  पहले आप इसकी सेटिंग कर चुके है तो इसे ओपन करके देखे हो सकता है की डिलीट की हुई फोटो, विडियो मिल जाएँ।

यदि सेटिंग नहीं की है और ये एप आपके मोबाइल में नहीं है तो इसे इनस्टॉल करें। इसमें आपको कुछ सेटिंग करनी है जिसे आप नीचे दी गई इस टेप को फॉलो करके कर सकते है।

Download:- Google Photo

आपके मोबाइल में आने वाली नई फोटो और वीडियो automatic save होनी चालू हो जायेगी। जिसे आप कभी भी रिकवर कर सकते हैं।


  • Dumpster

ये एप्लीकेशन भी काफी अच्छा है। इसे करोडो लोगो डाउनलोड कर चुके है। ये आपको प्ले स्टोर से मिल जाएगा। इसे इंस्टॉल करके सेटउप करें। इसके बाद अगर आप कोई फाइल, डॉक्यूमेंट, या वीडियो डिलीट करते हैं तो आप इस एप्लीकेशन को ओपन करके इसमें से अपना Remove किया हुआ डाटा Restore कर सकते है।

Download:-  Dumpster: Photo/Video Recovery

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने मोबाइल से Lost किया हुआ खोया हुआ डाटा दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं। आपको ऐसी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसीलिए आप पहले से ही ऐसे एप्स को इंस्टॉल करके रखिए जो गलती से डिलीट होने पर आप के डाटा को रिकवर कर सकें।

अगर आप फोटो वीडियो की बात करते हैं तो गूगल फोटो से बेहतर कुछ भी नहीं है। अगर आप दूसरे डॉक्यूमेंट करना चाहते हैं तो उसके लिए डंपस्टर एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है। ताकि आपको भविष्य में ऐसे कैसे परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। 

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Android Phone से Delete Photo /Video को कैसे Recover करें (How to Restore Photo /Video In Mobile Gallery and Memory Card) जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें। 

मोबाइल से डिलीट हुए वीडियो वापस कैसे लाएं?

अगर मिटाई गई किसी फ़ोटो या वीडियो को वापस लाना है, तो देखें कि वह ट्रैश में मौजूद है या नहीं..
Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें..
सबसे नीचे, लाइब्रेरी ट्रैश पर टैप करें..
जिस फ़ोटो या वीडियो को वापस लाना है उसे दबाकर रखें..
सबसे नीचे, वापस लाएं पर टैप करें. फ़ोटो या वीडियो यहां वापस भेज दिया जाएगा:.

डिलीट हुए वीडियो कैसे प्राप्त करें?

इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर Dumpster Photo and Video Restore ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में अवेलेबल है। ऊपर दिए गए वीडियो में देखिए इस ऐप को यूज करने का तरीका...

फोटो और वीडियो वापस कैसे लाएं?

Delete video wapas kaise laen और delete video recovery app kaun se hai और kaise download Karen यह दोनों टॉपिक आज हम आपको बताने वाले हैं इस पोस्ट के माध्यम से। 7.1 which app is best for recover deleted videos ?

मेमोरी में से फोटो डिलीट हो जाये तो वापस ले जा सकता है क्या?

इतनी मेमोरी होने पर मोबाइल से हजारों फोटो खींची जा सकती हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर आपकी किसी गलती से मेमोरी कार्ड से फोटो डिलीट हो जाएं, तब क्या करेंगे? अगर ऐसा होता है तब भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो को रिकवर किया जा सकता है।