फेसबुक इंक के बारे में - phesabuk ink ke baare mein

होम /न्यूज /व्यवसाय /Meta Layoffs: फेसबुक की पेरेंट कंपनी ने 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जुकरबर्ग ने मांगी माफी

फेसबुक इंक के बारे में - phesabuk ink ke baare mein

मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने 11,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर दी है.

Meta Layoffs: मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने 11,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. मार्क जुकरबर्ग ने कहा, "हम यहां कैसे पहुंचे, मैं इसकी जवाबदेही लेता हूं. मुझे पता है कि यह सभी के लिए कठिन है, और जो लोग इससे प्रभावित हुए हैं, उनके लिए मुझे खेद है."

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : November 09, 2022, 17:31 IST

हाइलाइट्स

मार्क जुकरबर्ग ने नौकरी से निकालने जाने वालों के लिए जताया दुख.
WSJ के अनुसार, निकाले गए लोगों को 4 महीने की सैलरी दी जाएगी.
फेसबुक (Meta) के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी है ये.

नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने 11,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. नई भर्तियों पर तो पहले से ही रोक लगाई जा चुकी है. मार्क जुकरबर्ग ने कल ही अपने एग्जिक्यूटिव्स के साथ एक मीटिंग में उन्हें छंटनी के लिए तैयार रहने को कहा था.

मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा, “हम यहां कैसे पहुंचे, मैं इसकी जवाबदेही लेता हूं. मुझे पता है कि यह सभी के लिए कठिन है, और जो लोग इससे प्रभावित हुए हैं, उनके लिए मुझे खेद है.”

4 महीने की मिलेगी सैलरी
WSJ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के जिन कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, उन्हें 4 महीने की सैलरी दी जाएगी. कंपनी के ह्यूमन रिसोर्स हेड लॉरी गोलेर के अनुसार, निकाले गए कर्मचारियों को मुआवजे के तौर पर 4 महीने की सैलरी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें – Twitter Layoffs: दिन-रात काम करने वाली प्रेग्नेंट सुजाता की दर्दभरी दास्तां!

2004 में शुरू हुई कंपनी के 18 सालों के इतिहास में ये सबसे बड़ी छंटनी हैं. कंपनी की खस्ता माली हालत और खराब तिमाही नतीजों के चलते ये फैसला लिया गया है.

क्यों पड़ी छंटनी की जरूरत?
मेटा के पोर्टफोलियो में फेसबुक, इंस्टाग्राम, और वॉट्सऐप जैसे प्रमुख प्रोडक्ट्स हैं. परंतु अपने मेटावर्स बिजनेस पर ज्यादा निवेश करने की वजह से कंपनी की माली हालत खस्ता हो गई. निवेश काफी किया, लेकिन रिटर्न नहीं मिला तो स्थिति और खराब होने लगी. ऐसे में मेटा पर अपने ओवरऑल बिजनेस में कॉस्ट कटिंग का फैसला लेना त्वरित कदमों में से एक है.

ये भी पढ़ें – घर लौट आओ: US में नौकरी गंवाने वाले टेक एक्सपर्ट्स से बोले Dream11 के फाउंडर

अब तक 60 हजार से अधिक नौकरियां गईं
क्रंचबेस (Crunchbase) की एक रिपोर्ट में 2022 में अब तक अमेरिकी कंपनियों द्वारा लगभग 52,000 टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स की जॉब जाने का अनुमान जताया गया है. यदि आज की इस फायरिंग को भी गिन लिया जाए तो यह आंकड़ा 63 हजार से अधिक हो जाएगा.

आज मेटा के अलावा, ट्विटर (Twitter), स्ट्राइप (Stripe), सेल्सफोर्स (Salesforce), लिफ़्ट (Lyft), स्पॉटिफ़ाई (Spotify), पेलोटन (Peloton), नेटफ्लिक्स (Netflix), रॉबिनहुड (Robinhood), इंस्टाकार्ट (Instacart), उडेसिटी (Udacity), बुकिंग डॉट कॉम (Booking.com), ज़िलो (Zillow) , लूम (Loom), बियॉन्ड मीट (Beyond Meat) और कई अन्य कंपनियों में बड़े पैमाने पर छंटनी हुई है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Business news, Facebook, Instagram, Job loss, Unemployment

FIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 17:12 IST

नई दिल्ली : सोशल मीडिया साइटों में ट्विटर के बाद अब फेसबुक ने भी कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. खबर है कि फेसबुक-मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक झटके में करीब 11000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस बारे में मार्क जुकरबर्ग ने खुद ही इस बारे में जानकारी दी है. कर्मचारियों की छंटनी के पीछे उन्होंने लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है.

व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में भी छंटनी

फेसबुक-मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने एक ब्लॉग के जरिए बताया कि आज मैं मेटा के इतिहास में किए गए कुछ कठिन फैसलों के बारे में बताने जा रहा हूं. हमने अपनी टीम की साइज में करीब 13 फीसदी की कटौती की है. इससे करीब 11000 से अधिक प्रतिभाशाली कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है. उन्होंने लिखा कि मेटा में फिलहाल करीब 87,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं. इनमें से 11000 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी चली गई है. निकाले गए कर्मचारियों में व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के कर्मचारी भी शामिल हैं. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे पता है कि यह सभी के लिए कठिन है और मुझे प्रभावित लोगों के लिए विशेष रूप से खेद है.

कंपनी के राजस्व में आई कमी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग ने कोरोना महामारी के दौरान फर्म में राजस्व में वृद्धि के आधार पर विकास के लिए बड़े पैमाने पर दीर्घकालिक उम्मीदों को दोषी ठहराया है. उन्होंने लिखा कि कई लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि यह एक स्थायी वृद्धि होगी. मैंने भी किया. इसीलिए मैंने अपने निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि इसके बाद व्यापक आर्थिक मंदी और प्रतिस्पर्धा में बढ़ोतरी के कारण राजस्व आमदनी अपेक्षाकृत काफी कम हो गई. मुझे यह गलत लगा और इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं.

फेसबुक इंक के बारे में - phesabuk ink ke baare mein

कॉस्ट कटिंग के नाम पर छंटनी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक की मूल कंपनी मेटा इंक ने बुधवार सुबह से ही कर्मचारियों की छंटनी का काम शुरू कर दिया. व्यापक आर्थिक मंदी के दौर में ट्विटर, वॉलमार्ट, फोर्ड और अलीबाबा समेत कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के फैसले को लेकर मंगलवार की बैठक में मार्क जुकरबर्ग काफी निराश नजर आ रहे थे. उन्होंने इस बैठक में कहा भी था कि वह कंपनी के गलत कदमों के लिए जिम्मेदार हैं और ग्रोथ के बारे में अति उम्मीद की वजह से ही यह स्थिति पैदा हुई. इस बैठक में उन्होंने कंपनी की श्रमशक्ति में बड़े पैमाने पर कटौती करने की भी बात कही थी.

Follow Us:

  • Facebook
  • ‪Mark Zuckerberg‬
  • Layoff

Share Via :

Published Date Wed, Nov 9, 2022, 8:00 PM IST

फेसबुक इंक का मतलब क्या होता है?

यह फेसबुक इंक. नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित है। इसके प्रयोक्ता नगर, विद्यालय, कार्यस्थल या क्षेत्र के अनुसार गठित किये हुए नेटवर्कों में शामिल हो सकते हैं और आपस में विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। इसका आरंभ 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने की थी।

फेसबुक पर पैसा कैसे कमाया जाता है?

चलिए अब आगे हम Facebook से पैसा कैसे कमाए के सारे तरीकों को अच्छे से डिटेल्स में समझते हैं।.
Facebook पेज में Paid Posts को पब्लिश करके।.
अपने पेज को Rent पर देकर।.
अपने फेसबुक पेज को बेचकर।.
यदि आपका कोई व्यवसाय है तो उसके Products को बेचकर।.
अपना कोई कोर्स या डिजिटल कंटेंट को बेचकर।.

फेसबुक से क्या लाभ है?

फेसबुक के फायदे - सोशल मीडिया पर फेसबुक आप किसी भी टॉपिक की जानकारी आसाने से प्राप्त कर सकते हैं। यहां आप अलग अलग कैटेगिरी के ग्रुप भी मिल जाएंगे जहां आप अपने मुताबिक, न्यूज, ब्लॉग अन्य जानकारी ले सकते हैं। 3. आज के व्यस्त समय में लोगों के पास एक दूसरे से मिलने का भी वक्त नहीं है।

फोन नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें?

कि किसी के मोबाइल नंबर से उसका फेसबुक आईडी पता करने के लिए Facebook ऐप या वेबसाइट में Forgot Password पर क्लिक कीजिए। उसके बाद Mobile Number डालकर Find your account पर क्लिक करें। अब उस मोबाइल नंबर से एक फेसबुक आईडी बना होगा। तो उसके नाम के स्थान पर मोबाइल नंबर ही दिखाई देगा।