फेसबुक साइट - phesabuk sait

Facebook Blue Tick Process: माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इन दिनों ब्लू टिक का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. यही क्रेज अब धीरे धीरे फेसबुक का रास्ता भी पकड़ रहा है. क्या आप जानते हैं कि ट्विटर और इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक पर भी यूजर अपने अकाउंट को ब्लू टिक के साथ वेरिफाई करवा सकते हैं. इस वेरिफिकेशन में यूजर को किसी तरह की कीमत का भी भुगतान नहीं करना पड़ता है. अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट वेरिफाई कर ब्लू टिक पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस सोशल नेटवर्किंग साइट की पॉलिसी क्राइटेरिया को समझना होगा.

आपने सोशल मीडिया पर कई बार मशहूर हस्तियों के अकाउंट पर एक ब्लू रंग का टिक देखा होगा. यह ब्लू टिक सीधे उनकी प्रोफाइल के नीचे दिखाई देता है. ऐसे में, मन में यह विचार आता है कि आखिर यह ब्लू टिक मिलता कैसे है. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको यही बताने वाली हैं कि आप अपनी प्रोफाइल पर ब्लू टिक यानी ब्लू बैज कैसे पा सकते हैं? आइए जानते हैं.

आसान नहीं फेसबुक पर ब्लू टिक मिलना

अगर आप ट्विटर की तरह दिखने वाला ब्लू टिक अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फेसबुक की गाइडलाइंस को फॉलो करनो होगा. इसके बाद, अगर आपको एक बार ब्लू टिक मिल जाता है तो कोई आपके नाम की कितनी भी कॉपी कर ले, आपका प्रोफाइल पेज भीड़ से एकदम अलग दिखाई देगा. बता दें कि फेसबुक किसी अकाउंट को आसानी से वेरिफाइड नहीं करता है, लेकिन एक बार ब्लू टिक मिल जाने के पर आपका पेज पहले से ज्यादा विश्वसनीय बन जाता है.

News Reels

फेसबुक पर ब्लू टिक हासिल करने का सही तरीका

अपनी फेसबुक प्रोफाइल को वेरीफाई करवाने के लिए आपको अपने about के सेक्शन में सही जानकारी भरनी है. फेसबुक, अकाउंट को वेरीफाई करने से पहले यूजर से एक फॉर्म भरवाती है और कुछ जरूरी दस्तावेजों की मांग करती है. फेसबुक पेज वेरीफिकेशन के लिए आपके पास जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट होना जरूरी है. इसके अलावा, अगर आप किसी कंपनी या संस्था को चलाते हैं या उसमें काम करते हैं तो उसके कागजात आपके पास होना जरूरी है.

  • गाइडलाइंस पढ़ने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग्स में जाएं.
  • अब general account settings में सबसे ऊपर नाम के आगे दिख रहे edit पर टैप करें.
  • इसके बाद learn more को चुनें और नया पेज खुलने के बाद let us know को सिलेक्ट कर लें.
  • अब सबसे ऊपर नजर आ रहे सर्च बार में How do i verify my account टाइप कर एंटर का बटन दबाएं.
  • फिर verify profiles and pages पर टैप करें.
  • अब नया पेज खुलने पर verification पर क्लिक कर दें.
  • यहां पर ब्लू टिक के लिए मांगी गई जानकारियों को फिल करें.

नोट: अगर आपका पेज स्पोर्ट्स, सेलेब्रिटी, या म्यूजिक जैसी कैटेगरी का है तो उसे वेरीफाई होने में 3 से 6 दिन का समय लग सकता है. वहीं बिजनेस कैटेगरी में आने वालों को प्रोफाइल वेरीफाई करवाने में 7-45 दिन का समय लग सकता है.

यह भी पढ़ें

Smartphone की ये Apps हैं बैटरी की दुश्मन

उनका जन्म 14 मई 1984 हुआ था और उन्होंने फरवरी 2004 में फेसबुक वेबसाइट की नींव रखी थी। आज फेसबुक सभी के दिलों पर राज कर रही है और शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो फेसबुक का इस्तेमाल न करता हो।

आइए, आपको बताते हैं मार्क जुकरबर्ग से जुड़ीं 10 दिलचस्प बातें-

1. फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग आज 34 साल के हो गए हैं। वे 23 साल की उम्र में ही अरबपति बन गए थे।

2. सोशल मीडिया कम्युनिकेशन के क्षेत्र में मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक के जरिए क्रांति लाई और आज की तारीख में उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 210 करोड़ लोग यूज करते हैं।

3. उन्हें बचपन से ही कम्प्यूटर से काफी लगाव था। एक बार उनके पिता ने उन्हें C++ नाम की किताब तोहफे में दी थी जिसके बाद से ही प्रोग्रामिंग में उनकी रुचि बढ़ी। बचपन में उन्होंने एक ऐसा बेसिक मैसेजिंग प्रोग्राम भी बनाया था जिसका इस्‍तेमाल उनके पिता अपने डेंटल ऑफिस में करते थे।

4. हाईस्कूल में पढ़ते हुए भी मार्क जुकरबर्ग ने घर के पास के मर्सी कॉलेज में कम्प्यूटर ग्रेजुएट की क्लास ली। उनके माता-पिता ने उनके लिए एक कम्प्यूटर टीचर भी रखा था। जब मार्क हाईस्कूल भी पार नहीं कर पाए थे तभी माइक्रोसॉफ्ट और एओएल जैसी कंपनियों ने उन्हें जॉब ऑफर किया लेकिन मार्क ने मना कर दिया।

5. 17 साल की उम्र में मार्क जुकरबर्ग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सिनेप्स मीडिया प्लेयर बनाया, जो यूजर की पसंद के गानों को स्टोर कर लेता था।

6. यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही मार्क ने एक वेबसाइट शुरू की जिसका नाम 'फेसमैश' था। इस साइट ने कॉलेज में तो कोई खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन जब मार्क ने इसी साइट को Facebook.com के नाम से पब्लिक में लांच किया तो इसने धमाल मचा दिया।

7. 2004 में हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में रहते हुए जुकरबर्ग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 'द फेसबुक' नाम से एक ऐसी साइट बनाई थी जिस पर यूजर अपना प्रोफाइल बनाकर फोटो अपलोड कर सकते थे। इसके बाद जुकरबर्ग ने कॉलेज छोड़ दिया और वे अपना पूरा समय फेसबुक को देने लगे। फेसबुक की कामयाबी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 2004 के आखिर तक तरह फेसबुक के 1 मिलियन यूजर्स हो गए।

8. 2005 में वेंचर कैपिटल एक्सेल पार्टनर ने 12.7 मिलियन डॉलर फेसबुक नेटवर्क में निवेश किए। दिसंबर 2005 तक इस साइट की मेंबरशिप 5.5 मिलियन यूजर्स हो गई।

9. 2010 में अमेरिका में मार्क जुकरबर्ग की लाइफ पर आधारित फिल्म 'द सोशल नेटवर्क' भी रिलीज हो चुकी है। 'टाइम' मैग्जीन ने 2010 में उन्हें 'पर्सन ऑफ द ईयर' और 'फोर्ब्स' ने उन्‍हें 'दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्‍ट' में 35वीं रैंक दी।

10. साल 2018 में फेसबुक पर यूजर्स का डेटा ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका को बेचने का आरोप लगा। मामला काफी गंभीर था, ऐसे में जुकरबर्ग ने सभी के सामने आकर माफी मांगी।

फेसबुक बंद हो गया है कैसे खोलें?

अपना ईमेल एड्रेस या फोन नंबर एंटर करें: आपके डीएक्टिवेट किए अकाउंट के साथ में जुड़े ईमेल एड्रेस या फोन नंबर का इस्तेमाल करें। आपका फेसबुक पासवर्ड एंटर करें: "Password" टेक्स्ट बॉक्स में, ठीक जहां आपने आपका ईमेल एड्रेस या फोन नंबर टाइप किया था, उसके सामने आपका फेसबुक पर लॉगिन करने के लिए यूज होने वाला पासवर्ड एंटर करें

फेसबुक अकाउंट वापस कैसे लाएं?

अपडेट किया गया मोबाइल ब्राउज़र अनुभव.
पर टैप करें और प्रोफ़ाइल का नाम डालें..
उस प्रोफ़ाइल के नाम पर टैप करें, जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं..
पर टैप करें और प्रोफ़ाइल की रिपोर्ट करें चुनें..
कुछ और चुनें..
यह अकाउंट रिकवर करें पर टैप करें और निर्देशों का पालन करें..

मेरा फेसबुक अकाउंट कैसे लॉगिन करें?

अपने मोबाइल ब्राउज़र में m.facebook.com पर जाएँ. ईमेल: आप ऐसे किसी भी ईमेल पते से लॉग इन कर सकते हैं, जो आपके Facebook अकाउंट में दिया हुआ हो. उपयोगकर्ता नाम: अगर आपने उपयोगकर्ता नाम सेट किया हुआ है, तो आप उससे भी लॉग इन कर सकते हैं.

फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं तो क्या करें?

फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक की वेबसाइट खोलनी होगी। यहां आपको फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज आएगा। अगर आपने अपना फेसबुक अकाउंट ईमेल आईडी से बनाया है तो आपको मोबाइल नंबर की जगह ईमेल आईडी सब्मिट करनी होगी।