फेसबुक लॉगइन नई अकाउंट - phesabuk login naee akaunt

फेसबुक लॉगइन नई अकाउंट - phesabuk login naee akaunt

Photo: About.fb.com

मेटा ने 400 एंड्रॉयड और iOS ऐप्स की पहचान की है, जो कि फेसबुक यूज़र लॉगइन डिटेल चुरा रहे हैं. लिस्ट में दी गई बहुत सी ऐप्स फोटो एडिटिंग टूल, VPN सर्विस जैसी सेवा देने का दावा करती हैं. इनमें से कुछ ऐप्स गेम्स भी हैं, जो यूज़र्स को उनकी पर्सनल डिटेल डालने के लिए कहती हैं.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : October 08, 2022, 08:24 IST

हाइलाइट्स

Meta ने 400 ऐप्स की लिस्ट जारी करते यूज़र्स को चेतावनी दी है.
मैलिशियस ऐप्स यूज़र्स के ID,पासवर्ड निकालने के लिए नकली 'Login with Facebook' संकेत देते हैं.
मेटा का कहना है कि यूज़र्स को सिर्फ ऑफिशियल ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करना चाहिए.

फेसबुक (Facebook) की स्वामित्म वाली कंपनी मेटा (Meta) ने 400 एंड्रॉयड और iOS ऐप्स की पहचान की है, जो कि फेसबुक यूज़र लॉगइन डिटेल चुरा रहे हैं. कपंनी ने यूज़र्स को चेतावनी देने के लिए सभी ऐप्स की लिस्ट जारी की है. दी गई ऐप्स में से कई ऐप्स थर्ड-पार्टी स्टोर्स की हैं. इसमें से बहुत सी ऐप्स फोटो एडिटिंग टूल, VPN सर्विस जैसी सेवा देने का दावा करती हैं. इनमें से कुछ ऐप्स गेम्स भी हैं, जो यूज़र्स को उनकी पर्सनल डिटेल डालने के लिए कहती हैं.

मेटा का कहना है कि ज़्यादातर पहचाने गए मैलिशियस ऐप्स यूज़र्स के आईडी और पासवर्ड निकालने के लिए नकली ‘Login with Facebook’ संकेत देते हैं.

(ये भी पढ़ें- iPhone 13 पर पहली बार इतनी बंपर छूट, Flipkart Dussehra सेल में है शानदार मौका)

अगर लॉगइन जानकारी चोरी हो जाती है, तो अटैकर संभावित रूप से यूज़र के अकाउंट और परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ प्राइवेट मैसेज तक पूरी पहुंच प्राप्त कर सकते हैं.

मेटा ने ये भी बताया है कि इन ऐप्स को बनाने वाले हमलावर लोगों को धोका देने के लिए नकली रिव्यू पब्लिश करते हैं. कंपनी कहती है, ‘ये उन लोगों द्वारा नेगेटिव रिव्यू को भी छुपाता है, जिन्होंने ऐप्स की खराब या मैलिशियल रूप देखा है.

iOS ऐप्स….
FB Advertising Optimization
Business ADS Manager
Ads Analytics
FB Adverts Optimization
FB Analytic
FB Adverts Community
Adverts Ai Optimize
Very Business Manager
FB Business Support
Fb Ads
Meta Optimizer
Business Manager Pages
Adverts Manager
Meta Adverts Manager
Ad Optimization Meta
FB Pages Manager
Business Ads
Meta Business
Business Suite Manager
FB Ads Cost
Adverts Bussiness Suite
Business Ads Clock
Ads & Pages
Business Suite
Business & Ads
Business Manager Overview
Business Suite Ads
Page Suite Manager
Business Meta Support
Pages Manager Suite
Business Meta Pages
Business Suite Ads
Ads Business Knowledge
Page Suite Managers
Pages Managers Suite
Ads Business Advance
Pages Manager Suite
Business Suite Optimize
Business Manager Suite
Business Suite Managers
Ads Business Manager
Ads Business Suite
Business Manager Pages
Business Adverts Manager
Ads Manager Suite
Business Manager Pages
Ads & Business Suite.

(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर किसने किया है आपको Block, इस ट्रिक से चुटकियों में करें पता)

बचाव करने के लिए ये बातें हैं ज़रूरी
इसके इलावा लिस्ट की बाकी एंड्रॉयड और iOS ऐप्ल के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

मेटा का कहना है कि यूज़र्स को सिर्फ ऑफिशियल ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करना चाहिए और नया ऐप डाउनलोड करने से पहले पब्लिशर की जांच करनी चाहिए. इसके अलावा अगर आपकी फेसबुक आईडी से छेड़छाड़ की जाती है, तो मेटा सलाह देता है कि यूज़र्स को अपना पासवर्ड रीसेट करना चाहिए. इसके अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी एक्टिवेट कर लें.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Antivirus, App, Facebook, Mobile Phone, Tech news

FIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 08:20 IST

चलिए आज जानते हैं अपना पुराना Facebook Account कैसे ओपन करें जैसा कि हम सभी जानते है कि FB काफी लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साईट है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी स्मार्ट फोन यूजर करते हैं। इसमें हम अपने बहुत सारे दोस्त बना सकते हैं साथ ही उनसे चैट करने के साथ अपनी बात देश दुनिया तक पहुंचा सकते हैं। हालाकि कुछ लोग अपनी गलतियों के कारण अपना अकाउंट खो देते हैं जैसे कुछ यूजर खुद से खाते को डिलीट कर देते हैं तो कुछ बहुत सारे अकाउंट बना लेते हैं और उनका जीमेल आईडी और पासवर्ड याद न रहने के कारण अपना Account गवा देते हैं। हमारे फेसबुक आईडी में बहुत सारे दोस्त और उनसे की गयी चैट सेव रहती हैं।

फेसबुक लॉगइन नई अकाउंट - phesabuk login naee akaunt

ऐसे में कोई भी Old FB को छोड़कर करके नया अकाउंट बनाना पसंद नहीं करेगा वैसे खाता बंद होने के दो प्रमुख कारण होते हैं पहला आपने खुद से डिलीट करने की रिक्वेस्ट की होगी जिसमें 30 दिन के बाद Account परमानेंट डिलीट हो जाता है। दूसरा जब कोई यूजर अपना यूजरनाम और पासवर्ड भूल जाता है तो उसका फेसबुक अकाउंट निष्क्रिय हो जाता है। अगर आपने डिलीट करने की रिक्वेस्ट करी थी तो आप 30 दिन के अन्दर कभी भी अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते हैं। लेकिन अगर आईडी और पासवर्ड ही भूल गए हैं तो आपको इस पोस्ट में बताया गया तरीका काफी काम आएगा।

ज्यादातर केस में देखा गया है कि यूजर अपने पुराने अकाउंट का यूजरनाम और पासवर्ड भूल जाते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप बिना यूजरनाम और पासवर्ड के भी अपना Account वापस से चालू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी पता होना चाहिए तो इनसे कैसे रिकवर करते हैं चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

1. सबसे पहले फेसबुक का लॉग इन पेज ओपन करें इसके लिए आप इसके ऐप या वेबसाइट दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. लॉग इन पेज में आपको सबसे नीचे Forgotten Password का ऑप्शन मिलेगा आपको इसी पर क्लिक करना है।

फेसबुक लॉगइन नई अकाउंट - phesabuk login naee akaunt

3. अब आपको यहाँ पुराने Facebook Account में रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर ईमेल एड्रेस को डालना है।

फेसबुक लॉगइन नई अकाउंट - phesabuk login naee akaunt

4. इसके बाद आपको अकाउंट की प्रोफाइल दिखाई देगी जिसमें नाम और DP रहेगी अगर यह आपकी ही प्रोफाइल है तो कंटिन्यू पर क्लिक करें।

5. जैसे ही आप कंटिन्यू करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में एक OTP आएगा जिसे कन्फर्म करते ही आप अपना पासवर्ड रिसेट करके पुराने अकाउंट ओपन हो जायेगा इस तरह पुराने खाते खोले जा सकते हैं।

देखा आपने Old फेसबुक अकाउंट को चालू करना कितना आसान है इसके लिए आपको न ही यूजरनाम और न ही पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी बस आपको अपने पुराने Account में मौजूद ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर पता होना चाहिए।

Facebook Account बंद होने का कारण

इसके प्रमुख तीन कारण हो सकते हैं।

1. खुद से डिलीट करना कुछ लोग अपने निजी कारणों की वजह से अपना FB Account स्वयं डिलीट कर देते हैं हालाकि इस प्रक्रिया में Facebook आपको दो ऑप्शन देता है। पहला डीएक्टिवेट और दूसरा परमानेंटली डिलीट का डीएक्टिवेट में आप जब चाहे फिर से अपने अकाउंट को एक्टिवेट कर सकते हैं। लेकिन परमानेंटली डिलीट में आपको 30 दिन का समय दिया जाता है अगर आप इस टाइम पीरियड में दोबारा चाहे तो Account को रिकवर कर सकते हैं लेकिन 30 दिन बाद आपका अकाउंट हमेशा के लिए गायब हो जाता है।

2. यूजरनाम और पासवर्ड भूल जाना बहुत से लोग एक से अधिक खाते क्रिएट कर लेते हैं ऐसे में पुराने Account की आईडी भूलने की संभावना ज्यादा हो जाती है। ऐसे केस में अगर आप अपने पुराने खाते को लॉग इन नहीं करते तो आपका पुराना अकाउंट निष्क्रिय हो जाता है।

3. फेसबुक की नीतियों का उलंघन आपके खाते को बंद करने के लिए ऊपर बताये गए कारण ही पर्याप्त नहीं है बल्कि FB भी आपका अकाउंट बंद कर सकता है। दरअसल फेसबुक की भी कुछ प्राइवेसी पालिसी होती है जिनका उलंघन करने पर Facebook आपका Account हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकता है। इसलिए आपको फेसबुक पर कभी भी गलत गतिविधि नहीं करनी चाहिए।

पुराना फेसबुक अकाउंट ओपन करने के लिए आवश्यक चीजें

आपके पुराने अकाउंट में नाम और फोटो कौन सी इसका पता होना चाहिए इसके अलावा आपने अकाउंट बनाते समय कौन सा मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी इस्तेमाल किया था उसकी जानकारी होना आवश्यक है। जब आपके पास इतनी जानकारी होती है तो सबसे जरुरी चीज आपके मौजूदा स्मार्ट फोन में पुराना नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए ताकि जानकारी कन्फर्म करते समय आपने मोबाइल में OTP आ सके। जब आप OTP कन्फर्म कर देते हैं तो आप अपना Old Account वापस से चालू कर सकते हैं।

तो अब आप जान गए होंगे कि पुराना Facebook Account कैसे ओपन करें इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है बस उस खाते का मोबाइल नंबर या फिर जीमेल आईडी पता होना चाहिए। जिसे आप दोबारा चालू करना चाहते हैं नंबर या जीमेल आईडी से आप कितना भी पुराना अकाउंट रिकवर कर सकते हैं। हालाकि अगर आपने खुद से Account डिलीट किया है तो आपके पास उसे फिरसे चालू करने के लिए 30 दिन का समय दिया जाता है तो उम्मीद करते हैं आज का यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा।

ये भी पढ़े –

  • भारत की जीडीपी कितनी है वर्तमान में
  • दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है भारत का स्थान जानिये
  • ऑनलाइन FIR दर्ज कैसे करें मोबाइल से

फेसबुक न्यू अकाउंट कैसे खोलें?

Facebook अकाउंट बनाने के लिए:.
facebook.com/r.php पर जाएँ..
अपना वह नाम डालें जिस नाम से लोग आपको पहचानते हैं..
अपनी जन्मतिथि डालें..
अपना मोबाइल नंबर डालें. ... .
अपना लिंग चुनने के लिए महिला, पुरुष या कस्टम पर टैप करें..
अपना पासवर्ड बनाएँ और साइन अप करें पर टैप करें..

फेसबुक अकाउंट दोबारा कैसे बनाएं?

अपडेट किया गया मोबाइल ब्राउज़र अनुभव.
पर टैप करें और प्रोफ़ाइल का नाम डालें..
उस प्रोफ़ाइल के नाम पर टैप करें, जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं..
पर टैप करें और प्रोफ़ाइल की रिपोर्ट करें चुनें..
कुछ और चुनें..
यह अकाउंट रिकवर करें पर टैप करें और निर्देशों का पालन करें..

फेसबुक चालू करना है कैसे करें मोबाइल?

अपने मोबाइल ब्राउज़र में m.facebook.com पर जाएँ. ईमेल: आप ऐसे किसी भी ईमेल पते से लॉग इन कर सकते हैं, जो आपके Facebook अकाउंट में दिया हुआ हो. उपयोगकर्ता नाम: अगर आपने उपयोगकर्ता नाम सेट किया हुआ है, तो आप उससे भी लॉग इन कर सकते हैं.

मेरा फेसबुक अकाउंट कैसे लॉगिन करें?

अपने Facebook अकाउंट में लॉग इन करने के लिए पहले उपयोग किया कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन का उपयोग करके, facebook.com/login/identify पर जाएँ और दिए गए निर्देशों का पालन करें. अपने अकाउंट में फिर से लॉग इन करने के बाद, अपना पासवर्ड रीसेट करने का तरीका जानें. देश कोड सहित अपना पूरा मोबाइल नंबर डालना न भूलें.