गैलरी में फोटो सेव कैसे करते हैं? - gailaree mein photo sev kaise karate hain?

Google Photos, फ़ोटो और वीडियो को सुरक्षित तरीके से सेव रखने की ऐसी जगह है जहां आपके सभी आइटम अपने-आप व्यवस्थित हो जाते हैं और इन्हें शेयर करना भी आसान होता है.

- “दुनिया का सबसे अच्छा फ़ोटो प्रॉडक्ट” – The Verge

- “Google Photos, नया और आपके लिए ज़रूरी फ़ोटो ऐप्लिकेशन है” – Wired

Google Photos के आधिकारिक ऐप्लिकेशन को फ़ोटो लेने के आज के तरीकों के मुताबिक बनाया गया है. इस ऐप्लिकेशन में अपने-आप क्रिएशन बनाती हैं. साथ ही, इसमें एल्बम शेयर करने और फ़ोटो में बदलाव करने के लिए बेहतर सुइट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. इसके अलावा, हर Google खाते के साथ 15 जीबी स्टोरेज बिना कोई शुल्क चुकाए मिलता है. साथ ही, आपके पास यह तय करने का विकल्प भी होता है कि आपकी सभी फ़ोटो और वीडियो का अपने-आप बैक अप, अच्छी क्वालिटी में लिया जाए या ओरिजनल क्वालिटी में. बैक अप ली गई फ़ोटो और वीडियो को कनेक्ट किए गए किसी भी डिवाइस और photos.google.com से ऐक्सेस किया जा सकता है.

आधिकारिक ऐप्लिकेशन में आपको ये सुविधाएं मिलती हैं:

15 जीबी का स्टोरेज: 15 जीबी तक फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लें और उन्हें किसी भी डिवाइस और photos.google.com से ऐक्सेस करें. आपकी फ़ोटो सुरक्षित और निजी रखी जाती हैं. 1 जून, 2021 से पहले, जिन फ़ोटो और वीडियो का बैक अप अच्छी क्वालिटी में लिया गया है उन्हें आपके Google खाते के स्टोरेज में नहीं गिना जाएगा.

जगह खाली करें: अब फ़ोन में मेमोरी कम पड़ने की चिंता छोड़ दें. सुरक्षित तौर पर बैकअप ली गई फ़ोटो को, सिर्फ़ एक टैप करके अपने डिवाइस की मेमोरी से हटाएं.

अपने-आप बनी क्रिएशन: अपने-आप बनी मूवी, कोलाज, ऐनिमेशन, पैनोरामा वगैरह का इस्तेमाल करके अपनी फ़ोटो में जान डालें. आप चाहें, तो खुद ही आसानी से क्रिएशन बनाएं.

बदलाव करने के लिए बेहतर सुइट: सिर्फ़ एक टैप में फ़ोटो को पूरी तरह बदलें. फ़ोटो और वीडियो में कॉन्टेंट के हिसाब से फ़िल्टर लगाने, रोशनी को घटाने या बढ़ाने के साथ ही, उनमें कई दूसरे तरह के बदलाव करने के लिए, आसानी से इस्तेमाल किए जा सकने वाले बेहतरीन एडिटिंग टूल इस्तेमाल करें.

शेयर करने के सुझाव: शेयर करने के स्मार्ट सुझावों का इस्तेमाल करके, दोस्तों के साथ उनकी फ़ोटो आसानी से शेयर करें. इतना ही नहीं, आपके दोस्तों को भी फ़ोटो जोड़ने की सुविधा मिलती है. इससे आपको वे फ़ोटो मिल जाती हैं जिनमें आप मौजूद हैं.

तेज़ और बेहतर खोज: अब आपकी फ़ोटो को उनमें दिखने वाले लोगों, जगहों, और चीज़ों के हिसाब से खोजा जा सकता है — टैग करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.

लाइव एल्बम: उन लोगों और पालतू जानवरों को चुनें जिन्हें आपको देखना है. जैसे ही उनकी फ़ोटो ली जाएगी, Google Photos उन्हें अपने-आप एल्बम में जोड़ देगा. नई फ़ोटो को मैन्युअल तरीके से जोड़ने की ज़रूरत नहीं होगी.*

फ़ोटोबुक: अपने फ़ोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके, सिर्फ़ कुछ मिनट में फ़ोटोबुक बनाएं. आपके किसी खास लम्हे या यात्रा की सबसे अच्छी फ़ोटो के आधार पर फ़ोटोबुक बनाने के सुझाव भी पाएं.*

GOOGLE LENS: फ़ोटो में मौजूद उन चीज़ों की जानकारी पाएं जिनके बारे में पता लगाना मुश्किल है और अपने काम पूरे करें. टेक्स्ट को कॉपी करके उसका अनुवाद करने, पौधों और जानवरों के नाम जानने, अपने कैलेंडर में इवेंट जोड़ने, प्रॉडक्ट को ऑनलाइन ढूंढने के साथ ही, और भी कई काम करें.

सिर्फ़ कुछ सेकंड में फ़ोटो भेजें: किसी भी संपर्क, ईमेल या फ़ोन नंबर के साथ तुरंत फ़ोटो शेयर करें.

लाइब्रेरी शेयर करें: किसी भरोसेमंद व्यक्ति को अपनी सभी फ़ोटो का ऐक्सेस दें.

Google One की सदस्यता लेकर अपने Google खाते के लिए ज़्यादा स्टोरेज पाएं और फ़ोटो-वीडियो को उनकी ओरिजनल क्वालिटी में सेव करें. अमेरिका में स्टोरेज प्लान, 1.99 डॉलर/महीने से शुरू होते हैं. इसमें 100 जीबी स्टोरेज मिलता है. प्लान की कीमत और उपलब्धता, देश/इलाके के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

- Google One की सेवा की शर्तें: https://one.google.com/terms-of-service

- Google One प्लान एक कीमत: https://one.google.com/about

ज़्यादा मदद पाने के लिए, https://support.google.com/photos पर जाएं

Google Pixel Watch में Wear OS पर Google Photos ऐप्लिकेशन उपलब्ध है. अपनी पसंदीदा फ़ोटो को अपने स्मार्ट वॉच की होम स्क्रीन के तौर पर सेट करें.

*चेहरे की पहचान करके फ़ोटो का ग्रुप बनाने, लाइव एल्बम, और फ़ोटोबुक की सुविधा फ़िलहाल कुछ देशों में ही उपलब्ध है.

गूगल फोटोज एक गैलरी और स्टोरेज एप्प है , जिसमें अपने फोटोज, वीडियोस को ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते है, अगर आप अपनी फोटो का ऑनलाइन बैकअप लेना चाहते है तो इसके लिए Google Photos एक अच्छा ऑप्शन है इसमें आपको 15 GB Free Cloud Storage मिलता है, जिसमे अपने Photos और Videos को ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते है, यह एप्प जायदातर मोबाइल में Pre-Installed रहता है, और इसे आप Mobile Gallery की तरह भी यूज़ कर सकते है, इसमे आपको अपने डिवाइस के सारे फोटोज और वीडियोस दिखते है, और उनका बैकअप लेने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और इसमे search, sharing आदि ऑप्शन भी मिल जाते है,

जिसमे आप एक एल्बम बना सकते है और अपने फोटोज को साझा कर सकते है, इसमे आपको automatically Share वाला ऑप्शन मिल जाता है, इस ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने Photos, Videos को Automatically Share कर सकते है, यानी कि आपको बार बार Picture को Share नही करना होता है बल्कि इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद आपकी पिक्चर ऑटोमटिकॉली Share हो जाती है।

  • Google Pay Name कैसे Change करे
  • Google Assistant क्या है और कैसे यूज़ करे

Google Photos क्या है ? और कैसे Use करे पूरी जानकारी

Contents

    • 0.1 Google Photos क्या है ? और कैसे Use करे पूरी जानकारी
  • 1 Google Photos कैसे Use करे ? Gallery के फोटोज को गूगल फोटोज में सेव करे
    • 1.1 Google Photos में Gallery के Photo Save कैसे करे ( Backup बनाये )
    • 1.2 निष्कर्ष –

Google Photos गैलरी, स्टोरेज और शेयरिंग सर्विस है, इसमें यूज़र्स अपने Photo, Video का Backup ले सकते है, वैसे तो सभी डिवाइस में Internal Storage रहती है, और अगर आपके डिवाइस का इंटरनल स्टोरेज कम है तो उसे SD Card का यूज़ करके बढ़ा भी सकते है, और सभी लोग अपने मोबाइल का सारा डाटा मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज में ही सेव करते है, वैसे तो Data Save करने के लिए Pen drive भी रहती है और कंप्यूटर यूज़र्स Hard disk में डाटा को स्टोर करते है, लेकिन अगर आप अपने Photo, Video जो Google Photos में Store करते है, तो उन्हें अपने किसी भी डिवाइस से एक्सेस किया जा सकता है,

इसके लिए आपको सिर्फ अपने गूगल अकाउंट का उपयोग करना होता है और अपने सारे फोटोज जो Google Photos में Store है उन्हें देख सकते है, इसमे Picture को Edit करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और Crop, Adjust, Filters, Markup आदि ऑप्शन भी मिल जाते है जिनसे की आप अपनी फोटोज को एडिट भी कर सकते है, और आपके जो पसंदीदा वीडियो या इमेज है उनको Favorite में सेलेक्ट करने के लिए इसमे ऑप्शन मिल जाता है।

Google Photos का यूज़ करके अपने Photo, Video का backup ले सकते है जिससे की वो आपके डिवाइस से डिलीट हो जाते है तो भी उन्हें रिकवर कर सकते है, यानी कि अपने डिलीट फोटोज को वापस ला सकते है, कभी कभी मोबाइल खराब हो जाने की वजह से उसका सारा डाटा डिलीट हो जाता है, और आप अगर अपने फ़ोन को Reset कर देते है तो भी डिवाइस का सारा डाटा डिलीट हो जाता है, और आपके सारे Photo और Videos भी Delete हो जाते है जो Recover नही होते है, लेकिन अगर आपने Google Photos में अपने डिवाइस के फ़ोटो और वीडियो का बैकअप लिया है तो उन्हें रिकवर कर सकते है, और साझा भी कर सकते है,

Google Photos को आप अपने मोबाइल या Computer किसी भी डिवाइस में ओपन कर सकते है और इसमें स्टोर की गई अपनी सभी Picture को देख और डाउनलोड कर सकते है, और यहां पर Library में अपनी पिक्चर को कैटेगरी में देख सकते है, यानी की आपने जिन फोल्डर में मीडिया को स्टोरेज किया है उन सभी फोल्डर को Google Photos के लाइब्रेरी ऑप्शन में देख सकते है, और इसमें Archive वाला ऑप्शन भी मिलता है जिससे कि फ़ोटो को हाईड भी कर सकते है, और उन्हें Unhide भी कर सकते है।

  • अपने फ़ोन में गूगल फोटोज एप्प को ओपन करे इसके बाद आपको यहां पर Library वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे, यहां पर आपको फ़ोन के सभी वो सभी फोल्डर दिखेगे, जिनमे Picture और Video होंगे, जिस भी फ़ोल्डर से Picture को सिलेक्ट करना चाहते है उसपर क्लिक करे।

गैलरी में फोटो सेव कैसे करते हैं? - gailaree mein photo sev kaise karate hain?

  • इसके बाद आपको जिस भी फ़ोटो को Google Photos में Save करना चाहते है उसपर क्लिक करे,

गैलरी में फोटो सेव कैसे करते हैं? - gailaree mein photo sev kaise karate hain?

  • फिर यहां पर 3 Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Backup Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपकी फ़ोटो Upload होना स्टार्ट हो जाएगी, और कुछ ही देर में अपलोड हो जाएगी।

गैलरी में फोटो सेव कैसे करते हैं? - gailaree mein photo sev kaise karate hain?

  • अगर आप अपने बहुत सारे Photo को Google Photos में Save करना चाहते है तो यहां पर Library वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद किसी भी फोल्डर पर क्लिक करे, अभी यहां पर किसी भी Picture पर क्लिक होल्ड करे, फिर आपको Select करने वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, यहां पर select all वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर 3 Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर Move to Folder, Copy to Folder कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Backup Up Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

अभी आपकी सभी फ़ोटो Google Photos में Save हो जाएगी, जिन्हें आप अपने किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते है।

निष्कर्ष –

Google Photos कैसे Use करे, गूगल फ़ोटो में फ़ोटो बैकअप करने के अलावा और भी बहुत सारे फ़ीचर मिलते है, इसमे आप picture Auto Share करने के लिए ऑप्शन मिलता है, इसमें Share with Partner नाम से ऑप्शन मिल जाता है, जिसमे आप पार्टनर के साथ फ़ोटो साझा कर सकते है, यानी कि इस ऑप्शन के द्वारा आप अपने फ्रेंड या किसी की भी Email Id को Add कर सकते है और इसके बाद आप जिन भी Picture को Google Photos में save करते है या Backup करते है वो सारे फ़ोटो ऑटोमटिकॉली उस पार्टनर के साथ साझा हो जाते है, जिसकी Email id को आपने ऐड किया है, यह Auto Sharing करने के लिए अच्छा तरीका है, इस फीचर की खास बात यही है कि इसमे आप सभी Photos या कुछ Picture को Automatically Share करना चाहते है, इसे भी सेट कर सकते है।

  • Google जैसा अपने नाम का Search Engine कैसे बनाये
  • Google Drive कैसे यूज़ करे

दोस्तो Google Drive कैसे Use करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

Facebook

Twitter

Pinterest

WhatsApp

Previous articlePhone में Auto Power On / Off कैसे करे ( Schedule Mobile On / Off )

Next articlePDF File Edit कैसे करे ( मोबाइल कंप्यूटर में पीडीएफ एडिट करे 2022 )

Manish

https://www.allhindihelp.com

Hello Friends, I'm Manish Lodhi founder of Allhindihelp.com. I have started allhindihelp site for helping people. Here you will find solution of all internet related problems. Here this site I write about blogging, WordPress, Facebook, WhatsApp, Internet , earn money, Android Computer tricks, Google AdSense, SEO, Paytm etc. If you want to know more about us click here.

मोबाइल से फोटो डाउनलोड कैसे करें?

फ़ोटो या वीडियो सेव करना.
Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें..
किसी फ़ोटो या वीडियो को चुनें..
ज़्यादा डाउनलोड करें पर टैप करें..

फोटो गैलरी में कैसे सेव करें?

Google se Gallery me Photo Kaise Save Kare?.
सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में Chrome ब्राउज़र होगा उसे खोल करें और उसमें google.com सर्च करें।.
अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल सर्च एंजिन खुल जाएगा उसमें जिस चीज का फोटो सेव करना चाहते हैं वह लिखे करें।.
गूगल सर्च एंजिन में लिखने के बाद आप उसे सर्च करें।.