गोरे होने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें? - gore hone ke lie elovera ka istemaal kaise karen?

एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं aloe vera se gore kaise hote hain : क्या आप गोरे होने के उपाय कर रहे हैं गोरे होने के लिए बहुत सी दवाई और तरीकों को अपना चुके हैं फिर भी आप गोरे नहीं हुए हैं इसके अलावा आप के चेहरे पर दाग धब्बे हैं पिंपल हैं या फिर चेहरे पर किसी अन्य प्रकार की समस्या है जिसकी वजह से गोरेपन में बाधा हो गई है।

गोरे होने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें? - gore hone ke lie elovera ka istemaal kaise karen?

त्वचा को जल्दी गोरा करने के लिए एलोवेरा का उपयोग कैसे करें?

इसे बनाने और लगाने का तरीका - एक कटोरी में 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच एलो वेरा और 4 बूँद जैतून के तेल लेकर उसे अच्छी तरह से मिला लें। इसे अब चेहरे पर लगाएं और मालिश करें। 2 मिनट तक छोड़ दें जिससे यह आपकी त्वचा में पूरी तरह से सूख जाये। उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें| इसे आप हर दिन करें

एलोवेरा से चेहरा गोरा कैसे करें?

सबसे पहले 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच गुलाब जल लें. अब इसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं. 20 मिनट तक सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

एलोवेरा में क्या मिलाकर लगाने से चेहरा साफ होता है?

एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. कैसे लगाएं-इसके लिए आप एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच एलोवेरा जेल और आधा चम्मच शहद लेकर इसका मिश्रण तैयार कर लें इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और मसाज करें. इससे आपकी स्किन को काफी आराम मिलता है और फिर पानी से त्वचा को अच्छे से साफ कर लें.

रात को चेहरे पर एलोवेरा लगाने से क्या होता है?

रात को चेहरे और गर्दन पर ऐलोवेरा जेल लगाकर सोने से त्वचा तुरंत रिपेयर होती है. डेड स्किन के जमा होने से बेरंग हुई त्वचा काफी सुंदर और ग्लोइंग नजर आने लगती है. क्योंकि ऐलोवेरा जेल एक नैचरल हीलर है, जो त्वचा में समाकर इसे अंदर से रिपेयर करने का काम करता है. ओपन पोर्स के कारण त्वचा पर उम्र अधिक दिखाई देती है.