गाड़ी का बीमा कैसे निकालते हैं? - gaadee ka beema kaise nikaalate hain?

You are here: Home / इंश्योरेंस / गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें | How to check Car Insurance | mParivahan, Vaahan, IIB

वाहन का बीमा न सिर्फ आपको हादसे की स्थिति में आर्थिक और शारीरिक नुकसान से निपटने में मदद करता है बल्कि यह आपको मानसिक परेशानियों से भी बचाता है। कानूनी रूप से भी, इंजन से चलने वाले किसी भी वाहन का बीमा करवाना अनिवार्य है। बिना बीमा के वाहन के पकड़े जाने पर, जुर्माना या जेल भेजने का भी नियम है।

इस लेख में हम बताएंगे कि हम गाड़ी का बीमा चेक कैसे कर सकते हैं? स्कूटर, बाइक, कार या अन्य किसी भी वाहन का बीमा चेक करने के लिए यह तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑनलाइन  और ऑफलाइन, दोनों तरीकों की जानकारी हमने दी है? How to check Car/Bike Insurance? Online and Offline Process in Hindi

  • गाड़ी का बीमा कैसे निकालते हैं? - gaadee ka beema kaise nikaalate hain?

पूरा लेख एक नजर में

  • गाड़ी का बीमा चेक करने में रखें ध्यान
  • गाड़ी का बीमा चेक करने के 5 तरीके5 methods to check vehicle insurance
  • एम परिवहन एप से गाड़ी का बीमा चेक करनाcheck vehicle insurance on mParivahan App
  • वाहन पोर्टल पर गाड़ी का बीमा चेक करने का तरीकाCheck vehicle insurance on Vaahan Portal
  • आईआईबी की वेबसाइट पर गाड़ी का बीमा चेक करेंcheck vehicle insurance details on IIB Portal
  • बीमा कंपनी से संपर्क करके जानें बीमा डिटेलContact your insurance company
  • क्षेत्रीय आरटीओ आफिस में संपर्क करकेKnow insurance through RTO office

गाड़ी का बीमा चेक करने में रखें ध्यान

ऑनलाइन वाहन (कार या बाइक) का बीमा चेक करते समय दो बातों का का ध्यान रखें—

  • गाड़ी का पूरा नंबर एक साथ लिखें। अक्षरों या नंबरों के बीच में कोई गैप नहीं रखें। किसी तरह का साइन (जैसे कि डैश) का इस्तेमाल न करें।
    • उदाहरण के लिए,आपकी गाड़ी का नंबर है UP 70 DR 8527 है। गाड़ी का बीमा चेक करते समय, सारे अंकों को सटाकर, इस प्रकार लिखेंगे— UP70DR8527
  • अगर आपने पिछले 2 महीने के भीतर वाहन खरीदा है तो हो सकता है कि आपके वाहन की बीमा का डिटेल ऑनलाइन न दिखे। बीमा कंपनियां, शुरुआत में, नई गाड़ियों का सिर्फ chassis number और engine number ही IIB के पास जमा करती हैं। बाद में, बीमा के डिटेल्स देती हैं।

गाड़ी का बीमा चेक करने के 5 तरीके5 methods to check vehicle insurance

अपने वाहन का बीमा चेक करने के लिए, आपके सामने निम्नलिखित पांच रास्ते होते हैं—

  • mParivahan App की मदद से
  • Vaahan Portal की मदद से
  • IIB Portal की मदद से
  • इंश्योरेंस कंपनी/ब्रांच ऑफिस से संपर्क करके
  • RTO office की मदद से

यह भी जानें: थर्ड पार्टी इंश्योरेंस क्या होता है? नियम, फायदे और प्रक्रिया

एम परिवहन एप से गाड़ी का बीमा चेक करनाcheck vehicle insurance on mParivahan App

परिवहन मंत्रालय ने, मोबाइल पर चलने वाला mParivahan App जारी किया है। इस पर ट्रांसपोर्ट सेक्टर से संबंधित कई तरह की सुविधाएं ऑनलाइन मिलती हैं। इसके माध्यम से Vehicle insurance की Validity जानने का तरीका इस प्रकार है—

  • अपने मोबाइल पर mParivahan App इंन्स्टॉल कर लीजिए। Google play store या Apple के App Store से आप इसे install कर सकते हैं।
  • mParivahan App को open करिए। जिस भाषा में, जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कर लीजिए। इसके बाद Continue के बटन पर टैप कर दीजिए। फिलहाल, इसमें 10 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध है-
    • Hindi
    • English
    • Punjabi
    • Marathi
    • Bangla 
    • Malayalam
    • Tamil
    • Telugu
    • Kannada
    • Gujarati
  • आपके सामने जो Dashboard खुलेगा, उसमें, दो तरीकों से जानकारी पाने के विकल्प होते हैं। गाड़ी के RC (गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर) की मदद से या फिर DL (ड्राइविंग लाइसेंस) नंबर की मदद से। यहां हम RC या गाड़ी नंबर वाला विकल्प ही इस्तेमाल करेंगे।
  • खाली बॉक्स में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और search के निशान पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Sign in करने का विकल्प आएगा, तो Yes पर टैप कर दीजिए। 
  • Sign in करने के लिए आपको अपना Registered Mobile Number डालना होगा। Registered Mobile Number वह नंबर है, जोकि आपने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ दिया था। इसके बाद Continue के बटन पर टैप कर दीजिए।
  • आपके Registered Mobile Number पर SMS के माध्यम से, 6 अंकों का OTP नंबर आएगा। इसे OTP बॉक्स में डाल दीजिए। फिर, ‘Verify’ के बटन पर टैप कर दीजिए।
  • इसी के साथ, आप mParivahan App पर Sign in हो जाते हैं। अब आप किसी भी वाहन का नंबर (RC) डालकर, उसके रजिस्ट्रेशन और बीमा संबंधी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।                     
  • RC के सामने मौजूद खाली बॉक्स में गाड़ी का नंबर डालिए और दाहिने तरफ माैजूद, सर्च के निशान पर टैप कर दीजिए। 
  • स्क्रीन पर,आपके वाहन संबंधी डिटेल आ जाएंगे। इसमें निम्नलिखित जानकारियां शामिल होंगी-
    • गाड़ी मालिक का नाम
    • रजिस्ट्रेशन करने वाला RTO कार्यालय
    • वाहन की कैटेगरी
    • RC का स्टेटस (एक्टिव है कि नहीं) 
    • ईंधन का प्रकार (Petrol/Diesel)
    • गाड़ी की उम्र
    • गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की तारीख
    • गाड़ी का बीमा खत्म होने की तारीख (नीचे स्क्रीन शॉट में देखें)
      गाड़ी का बीमा कैसे निकालते हैं? - gaadee ka beema kaise nikaalate hain?

उपयोगी लेख: कार इंश्योरेंस की 10 बड़ी बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

वाहन पोर्टल पर गाड़ी का बीमा चेक करने का तरीकाCheck vehicle insurance on Vaahan Portal

आप इंटरनेट पर, ऑनलाइन भी अपने वाहन का बीमा चेक कर सकते हैं। इसके लिए, भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय ने Vaahan Portal जारी किया है। इसकी मदद से किसी वाहन के इंश्योरेंस की Validity (अंतिम ​तारीख) जानने का तरीका इस प्रकार है—

  • Vaahan पोर्टल खोलिए। इसका लिंक है—https://vahan.nic.in/nrservices/
  • होमपेज पर मेन मेन्यू में मौजूद “Know your vehicle details” के टैब पर क्लिक करिए
  • अपना माेबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा। अगर आपका मोबाइल नंबर Vaahan Portal पर पहले से रजिस्टर हो तो Next के बटन पर क्लिक करें।
  • Vaahan Portal पर मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर नहीं है तो Create account पर क्लिक करें। अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स पूरे करने होंगे-
  • Create account पर क्लिक करते ही, स्क्रीन पर, 2 खाली बॉक्स प्रकट होंगे। पहले वाले खाली बॉक्स में अपना Mobile Number डालिए। दूसरे वाले खाली बॉक्स में अपना Email id डालिए। फिर, Generate OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए। 
  • आपके Mobile Number पर और Email ID पर, अलग-अलग,  OTP नंबर आएंगे। उन्हें, दोनों OTP बॉक्स में डाल दीजिए। इसके बाद, Verify के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • OTP सत्यापित होते ही, आपको अपना password तय करने को कहा जाएगा। पासवर्ड सेट करके लॉगिन बनाने की प्रक्रिया पूरी कर लीजिए। अब आप कभी भी, अपने इस मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से, लॉगिन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-
    • Vaahan पोर्टल खोलिए।  इसका लिंक है- https://vahan.nic.in/nrservices/faces/user/citizen/citizenlogin.xhtml
    • मेन मेनू में मौजूद Know Your Vehicle Details पर क्लिक करिए।
    • आपके सामने CITIZEN LOGIN का बॉक्स दिखता है। इसमें मौजूद खाली बॉक्स में Mobile Number डाल दीजिए और Next के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
    • अब अपने लॉगिन अकाउंट का Password डालिए और Continue  के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
    • ऊपर के खाली बॉक्स में अपने वाहन का नंबर (रजिस्ट्रेशन नंबर) डालिए। नीचे के खाली बॉक्स में Captcha Verification Code देखकर डाल दीजिए। इसके बाद Vaahan Search के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • आपके सामने उस गाड़ी के मुख्य-मुख्य डीटेल्स आ जाएंगे। इनमें निम्नलिखित जानकारियां शामिल होंगी-
    •  गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर
    •  गाड़ी का मॉडल और कंपनी
    • ईंधन (Fuel) का प्रकार
    • आरटीओ आफिस का क्षेत्र
    • गाड़ी मालिक का नाम
    • रजिस्ट्रेशन की तारीख
    • फिटनेस की अंतिम तारीख और MV Tax (मोटर व्हीकल टैक्स) के भुगतान का स्टेटस। MV Tax को ही सामान्य बोलचाल में Road Tax कहते हैं
    • Insurance Validity (बीमा खत्म होने की तारीख) और PUCC (Vehicle Pollution Certificate) की Validity। सैंपल नीचे स्क्रीनशॉट में देखें
      गाड़ी का बीमा कैसे निकालते हैं? - gaadee ka beema kaise nikaalate hain?

यह भी जानें: नो क्लेम बोनस क्या होता है?

आईआईबी की वेबसाइट पर गाड़ी का बीमा चेक करेंcheck vehicle insurance details on IIB Portal

भारत में बीमा सेक्टर ​को नियंत्रित करने वाली संस्था इरडा (Insurance Regulatory and Development Authority of India IRDAI ने वाहनों के इंश्योरेंस संबंधी Data को रखने के लिए अलग से एक पोर्टल बनाया है। इसका नाम है- Insurance Information Bureau (IIB)।

इस पोर्टल पर, किसी भी गाड़ी की insurance policy का status चेक किया जा सकता है। उसके एक्सीडेंट संबंधी रिकार्ड भी चेक कर सकते हैं।

ध्यान दें: IIB  portal पर सिर्फ 1 April 2010 के बाद, रजिस्टर्ड हुए वाहनों का ​रिकॉर्ड मिलता है। और, किसी एक email id और फोन नंबर पर ज्यादा से ज्यादा 3 बार ही इंश्योरेंस संबंधी डिटेल मिल सकते हैं।

IIB पोर्टल पर वाहन बीमा चेक करने का तरीका इस प्रकार है—

  • इंश्योरेंस इन्फोर्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया (IIB) की वेबसाइट पर जाएं। इसका लिंक है— https://iib.gov.in/
    • होम पेज पर ही QUICK LINKS के तहत, V-Sewa का लिंक दिखता है। इस पर क्लिक कर दीजिए।
  • Step3: आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलता है, जिसमें कुछ जानकारियां भरनी पड़ती हैं—जैसे कि नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, एक्सीडेंट डेट वगैरह। अंत में, security ‘Captcha’ code डालकर, submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • Step 4:आपके सामने, आपकी गाड़ी की, insurance policy के डिटेल्स आ जाते हैं। अगर, मौजूदा पॉलिसी के डिटेल्स नहीं दिखते हैं तो उसके पहले वाली पॉलिसी के डिटेल्स दिखते हैं।
  • Step 5:अगर, आप इस तरीके से अपनी गाड़ी के बीमा संबंधी डिटेल्स नहीं देख पाते हैं तो फिर उसका इंजन नंबर और चेसिस नंबर डालकर भी सर्च कर सकते हैं।

अगर, किसी समय इंश्योरेंस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की वेबसाइट (iib.gov.in) काम नहीं कर रही हो, तो ऊपर बताए गए, अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए- mParivahan App या Vaahan Portal

Do You Know: वाहन बीमा: कार / बाइक इंश्योरेंस रिन्यू कराना क्यों जरूरी है?

बीमा कंपनी से संपर्क करके जानें बीमा डिटेलContact your insurance company

आपने जिस बीमा कंपनी से अपने वाहन का इंश्योरेंस करवाया है, उसके पास भी उसके डिटेल्स रहते हैं। बीमा कंपनी से ये डिटेल्स जानने के दो तरीके हैं—

कस्टमर केयर पर कॉल करें
Call to Customer Care

 आजकल, ज्यादातर बीमा कंपनियां, टोल फ्री नंबर या email व SMS की मदद से ग्राहकों की समस्याओं का समाधान पेश कर रही हैं। आप सीधे कंपनी को कॉल करके अपनी गाड़ी का नंबर बताकर, उसके बीमा संबंधी डिटेल जान सकते हैं।

बीमा कंपनी के कार्यालय पर जाएं
Go to your Insurance Company’s Office

आप बीमा कंपनी के कार्यालय जाकर या एजेंट से संपर्क करके भी अपने वाहन के बीमा डिटेल्स जान सकते हैं। आप उन्हें अपनी पा​लिसी नंबर व अन्य मांगी गई जानकारियां उपलब्ध कराएंगे तो वे आपको आपकी गाड़ी के बीमा संबंधी डीटेल्स दे देंगे।

यह भी जानें: कार का एक्सीडेंट होने पर इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें

क्षेत्रीय आरटीओ आफिस में संपर्क करकेKnow insurance through RTO office

आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जिस आरटीओ कार्यालय (Regional Transport Office-RTO) में हुआ है, वहां से भी आप अपने वाहन के बीमा संबंधी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य मांगी गई जानकारियां देकर आप उनसे ये डिटेल्स ले सकते हैं।


तो दोस्तों ये थी किसी गाड़ी का बीमा चेक करने की जानकारी। रुपये-पैसे से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

  • पीपीएफ अकाउंट की पूरी जानकारी
  • आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकाले
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें  
  • आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

अनिल पाण्डेय पिछले 2016 से इस वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं। इससे पहले ये दैनिक हिन्दुस्तान के साथ जुड़े रहे हैं। इनका 10 साल का पत्रकारिता का अनुभव रहा है। इन्हे नई-नई चुनौतियों का सामना करने का शौक है।

Reader Interactions

अपने गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे चेक करें?

गाड़ी बीमा कैसे चेक कर सकते हैं?.
यदि आप अपनी गाड़ी का बीमा चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पांच तरीके हैं-.
mParivahan app की सहायता से.
VAHAN पोर्टल से.
IIB पोर्टल के जरिए.
इंश्योरेंस कंपनी अथवा ब्रांच आफिस में जाकर.
आरटीओ (rto) आफिस से.

इंश्योरेंस कैसे निकालते हैं?

टू-व्हीलर इन्शुरन्स क्लेम कैसे करें?.
चरण 1. कोई फॉर्म भरने की जरुरत नहीं है - बस 1800-258-5956 पर कॉल करें।.
चरण 2. अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर स्व-निरीक्षण के लिए एक लिंक प्राप्त करें। ... .
चरण 3. रिंबर्समेंट या हमारे नेटवर्क गैराज में मरम्मत कराने के लिए कैशलेस प्रक्रिया - इनमें से कोई एक तरीका चुनें।.

बीमा कितने प्रकार के होते हैं?

insurance ke prakar के बारे में प्रकाश डालेंगे. बीमा की अवधारणा बेहद ही सरल हैं..
होम बीमा (Home Insurance).
मोटर बीमा (Motar Insurance).
यात्रा बीमा (Travel Insurance).
स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance).