घर में सांप के बच्चे निकलने का क्या मतलब है - ghar mein saamp ke bachche nikalane ka kya matalab hai

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, व्यापार में वृद्धि एवं सभी परेशानियों से छुटकारा हेतु धारण करें पीताम्बरी नीलम 

1. घर में काला सांप आना ?

(Ghar Me Kala Saap Aana)

 

उत्तर :- घर में अगर काला सांप आ जाए तो समझ
जाएं की अब आपको जल्द ही जीवन में तरक्की मिलने वाली है आपकी कोई अधुरी इच्छा भी जल्द ही पूरी हो सकती है इस तरह से घर में काला सांप आना आपके
लिए सभी तरह से एक बहुत ही अच्छा संकेत देता है.
घर में काला सांप आना नौकरी में व्यापार में जल्द ही
तरक्की के होने का संकेत करता है.

 

घर में सांप के बच्चे निकलने का क्या मतलब है - ghar mein saamp ke bachche nikalane ka kya matalab hai

 

इस तरह से घर में काला सांप का आना आपके लिए सभी तरह से एक बहुत ही शुभ संकेत होता है. अगर किसी शादी शुदा महिला के घर में अगर सांप आता है तो इसका मतलब होता है जल्द ही उनका प्रेम संबंध और भी मजबूत होने वाला है और आपको जल्द ही संतान की प्राप्ति भी होने वाली है.
घर में अगर काला सांप बैठा दिखाई देता है तो इसका अर्थ होता है की आपकी समस्या जल्द ही खतम होने वाली है. घर में अगर काला सांप जाते हुए दिखाई दे तो कई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.

 

इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे

 

इसे भी पढ़ें – काले जादू से रक्षा, सभी मनोकामना पूर्ति हेतु एवं जीवन में शांति हेतु धारण करें मूंगा रत्न 

 

इसे भी पढ़ें – काले जादू से रक्षा, सभी मनोकामना पूर्ति हेतु एवं जीवन में शांति हेतु धारण करें मूंगा रत्न 

घर में काला सांप का बच्चा देखना भी बहुत ही
शुभ होता है इसका अर्थ यह होता है की आपके ऊपर भगवान की कृपा है. आपकी कोई अधुरी इच्छा है जो जल्द ही पूरी हो सकती है आपके आत्मविश्वास के बढ़ने का भी संकेत है कार्य क्षेत्र में आपको जल्द ही कोई बड़ी सफ़लता मिल सकती है. इस तरह से घर में काला सांप आना आपके लिए सभी तरह से एक बहुत ही शुभ संकेत देता है. घर में सांप का आना साक्षात भगवान के अवतार के आने का संकेत होता है इस तरह से आपका जीवन अब जल्द ही सुखमय होने वाला है.

इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?

 

इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?

2 . घर में सफेद सांप आना ? (Ghar Me Safed Saap Aana)

 

उत्तर :- घर में अगर सफेद रंग का सांप आए
तो समझ जाएं की जल्द ही घर में धन की वर्षा होने
वाली है. घर में सफ़ेद सांप का आना बहुत ही दुर्लभ होता है. इसका अर्थ होता है की अब आपका आने वाला दिन बहुत ही सुखमय होगा. आपकी सभी इच्छाएं जल्द ही पूरी होंगी. धन में वृद्धि होंगी इस तरह से घर में सफ़ेद सांप का
आना बेहद ही शुभ माना जाता है.

इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?

 

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न

3 . घर में हरा सांप आना ? (Ghar Me Hara Saap Dekhna)

उत्तर :- घर में हरा रंग का सांप अगर आता है तो इसका मतलब होता है की अगर आपके घर में किसी भी प्रकार से परेशानी चल रहीं है. जैसे :- धन, नौकरी, स्वास्थय, प्रेम, शादी, तो सभी समस्या धीरे – धीरे जल्द ही समाप्त होने वाली है इस तरह से असल जिंदगी में अगर हरा सांप दिखाई देता है तो शत्रु के पराजित होने का सभी संकेत देता है इस तरह से घर में अगर किसी भी रंग का सांप दिखाई दे तो आपको सभी तरह से लाभ मिलने वाला है.

इसे भी पढ़ें – सफेद पुखराज के 10 चमत्कारी फायदे –

 

इसे भी पढ़ें – राजनीति में अपार सफलता, लक्ष्य की प्राप्ति, मान सम्मान एवं उच्च पद की प्राप्ति हेतु पहनें माणिक्य रत्न

4. घर में पीला सांप आना ? (Ghar Me Pila Saap Aana)

 

उत्तर :- घर में पीला सांप का आना बहुत ही शुभ माना जाता है घर में पीला सांप का आना आपके सौंदर्य के बढ़ने का संकेत होता है. आपको कहीं से धन मिलने वाला है आपके जीवन में जल्द ही किसी नए कार्य की शुरुआत होने वाली है इस तरह से घर में पीला सांप आना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. घर में पीला सांप आना सभी तरह से जीवन में सुख समृद्धि के आने का संकेत होता हैं.

नई दिल्‍ली: बरसात के मौसम में, गांव, खेतों, जंगली या पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए तो सांप से आमना-सामना होना सामान्‍य बात है. कई बार ये जहरीले जीव घर तक भी पहुंच जाते हैं. सांप का घर में आना सामान्‍य बात नहीं है. वैसे तो सांप का सपने में भी आना कई तरह के संकेत देता है. इसी तरह सांप के घर में आने के भी शुभ-अशुभ मतलब शगुन शास्‍त्र में बताए गए हैं. यह सांप और उसके घर में मिलने की स्थिति पर निर्भर करता है कि इस घटना का असर शुभ होगा या अशुभ. 

घर में सांप आने के शुभ-अशुभ असर 

- घर में यदि काला सांप आ जाए तो यह आपको जल्‍द ही बड़ी कामयाबी मिलने का संकेत है. साथ ही यह किसी अधूरी इच्‍छा के पूरी होने का भी इशारा है. इस घटना को व्‍यापार के लिए भी शुभ माना जाता है. 

- घर में काले सांप का आना पति-पत्‍नी के बीच प्रेम के बढ़ने का भी संकेत है. साथ ही यह संतान प्राप्ति का भी इशारा है. यदि काला सांप घर में बैठा दिखे तो यह किसी बड़ी समस्‍या के खत्‍म होने का संकेत है. 
 
- यहां तक कि काले सांप के बच्‍चे का भी घर में आना बेहद शुभ होता है. यह आपकी किसी बड़ी इच्‍छा के पूरे होने या किसी महत्‍वपूर्ण काम में सफलता मिलने का संकेत है. 

- घर में यदि सफेद सांप आ जाए तो समझिए कि आपके भाग्‍य खुल गए हैं. वैसे तो सफेद सांप का दिखना ही बेहद दुर्लभ है, उस पर उसका घर में आना और भी बड़ी दुर्लभ घटना है. यदि सफेद सांप घर में आ जाए तो मान लीजिए कि आप पर अपार धन वर्षा होने वाली है. साथ ही यह बहुत सुख भी दिलाता है. 

यह भी पढ़ें: शादी के बाद कामयाबी के झंडे गाड़ते हैं ये लोग, बनते हैं धनवान; अपने नाम से करें चेक

- वहीं घर में पीले सांप का आना जीवन में धन और सौंदर्य के बढ़ने का संकेत है. ऐसी घटना अचानक धन दिलाती है. 

- घर में हरे रंग के सांप का आना जीवन की सारी परेशानियों को खत्‍म कर देता है. फिर चाहे वे पैसे, करियर, शादी, प्‍यार या किसी भी विषय से जुड़ी हूं. हरे सांप का दिखना ढेरों लाभ देता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

घर में सांप के बच्चे निकले तो क्या होता है?

दोस्तों यदि घर के अंदर काले सांप के बच्चे निकलते हैं तो यह आपकी बड़ी समृद्धि का संकेत देते हैं । इसका मतलब यह है कि आपके पास धन आने वाला है और आप जो काम कर रहे हैं वह काफी सफल होने वाला हैं और यह आपके लिए अच्छा सौदा है।

घर में सांप निकलने का क्या मतलब होता है?

यह एक महत्वपूर्ण कार्य में एक महत्वपूर्ण इच्छा या सफलता की पूर्ति को दर्शाता है। घर में सफेद सांप निकलने का मतलब (ghar mein snake nikalne ka matlab) भी बेहद भाग्यशाली माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि आपका सौभाग्य जल्द ही सामने आने वाला है।

क्या करें कि घर में सांप ना आए?

सांपों को घर से दूर भगाने के लिए सर्पगंधा नामक वनस्पति का प्रयोग किया जाता है। यह पौधा सांपों का दुश्मन माना जाता है और इसके आसपास भी सांप नहीं आते। अगर घर के आसपास इस पौधे को लगाया जाए तो सांप कभी नहीं आएंगे और सर्पदंश का भय भी नहीं रहेगा। इस पौधे न केवल सांप बल्कि अन्य विषैले जीव-जंतु भी प्रवेश नहीं करते।

सांप के बच्चे कब पैदा होते हैं?

महर्षि कश्यप द्वारा भविष्य पुराण में बताया गया है कि सर्पिणी कार्तिक के महीने (अक्टूबर-नवंबर) में अंडे देती है। इन अंडों की संख्या 240 तक होती है।