हनुमान जी के लिए कौन सा मंत्र जपना चाहिए? - hanumaan jee ke lie kaun sa mantr japana chaahie?

श्री हनुमान कलयुग के शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देवता हैं। मात्र स्मरण करने से ही वे कृपा करते हैं। उग्र भी हैं, प्रमाद व लापरवाही उन्हें बिलकुल अच्‍छी नहीं लगती अत: सावधानी आवश्यक है। निम्नलिखित मंत्रों के प्रयोग से कष्ट दूर कर हनुमानजी की कृपा प्राप्त की जा सकती है।

मंगलवार के दिन किसी भी हनुमान मंदिर में यथासंभव पूजन करें तथा नैवेद्य लगाएं। घर पर हनुमानजी का कोई भी चित्र लाल कपड़े पर रखकर पूजन करें। पूजन में चंदन, सिन्दूर, अक्षत, कनेर, गुड़हल या गुलाब के पुष्प प्रयोग करें। नैवेद्य में मालपुआ, बेसन के लड्डू आदि लें तब आरती कर संकल्प लेकर अपनी समस्या के अनुसार मंत्र जप करें।


यहां जानिए हनुमान जी के 9 चमत्कारी मंत्र-

1. 'ॐ हं हनुमते नम:।'

वाद-विवाद, न्यायालय आदि के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

2. 'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।'

शत्रु से अधिक भय हो, जान-माल का डर हो, तो यह प्रयोग उचित रहेगा।

3. 'ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।'

हनुमानजी के दर्शन सुलभ होते हैं, यदि नित्य यह पाठ किया जाए।

4. 'ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।'

शत्रु बलवान होने पर यह जप निश्चित लाभ देता है।

5. 'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।'

असाध्य रोगों के लिए इस मंत्र का प्रयोग करें।

6. 'ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।'

सर्व सुख-शांति के लिए यह मंत्र जपें।

7. 'दुर्गम काज जगत के जेते,

सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।'

कठिन कार्यों की सफलता के लिए।

8. 'और मनोरथ जो कोई लावै,

सोई अमित जीवन फल पावै।'

इच्छापूर्ति के लिए।

9. 'अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता,

अस बर दीन जानकी माता।'

ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए।

* पूर्वाभिमुख हो जप करें।

* रुद्राक्ष माला, ब्रह्मचर्य व लाल वस्त्रासन का प्रयोग करें।

* यथाशक्ति जप कर उपलब्ध साधनों से 1 माला हवन करें, मंत्र सि‍द्ध हो जाएगा।

* उपरांत नित्य 1 माला कार्य होने तक करें, बीच में बंद नहीं करें।

हनुमान जी के लिए कौन सा मंत्र जपना चाहिए? - hanumaan jee ke lie kaun sa mantr japana chaahie?


Bajrangbali Mantra आज मंगलवार है। आज का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। आज के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। अगर व्यक्ति दुखी है तो उसे हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। बजरंगबली की पूजा दुखों के नाश के लिए अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती है।

Bajrangbali Mantra: आज मंगलवार है। आज का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। आज के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। अगर व्यक्ति दुखी है तो उसे हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। बजरंगबली की पूजा दुखों के नाश के लिए अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति उनका ध्यान करता है और उनके मंत्रों का जाप करता है उनपर बजरंगबली की कृपा हमेशा बनी रहती है। साथ ही उसके जीवन से समस्त झंझट और परेशानियां भी समाप्त हो जाती हैं। कहा जाता है कि अगर हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी के चमत्कारिक मंत्रों का जाप किया जाए तो व्यक्ति को कामयाबी हासिल होती है।

बजरंगबली के 5 चमत्कारिक मंत्र:

1. ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय-

मंगलवार के दिन उपरोक्त मंत्र का जाप करने से व्यक्ति प्रेत बाधा एवं अन्य नकारात्मक शक्तियों से बचा रहता है।

2. नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः

इस मंत्र का जाप करना बेहद लाभकारी है। इसका जाप 11 या 21 बार किया जाना चाहिए। यह मंत्र भी प्रेत बाधा एवं अन्य नकारात्मक शक्तियों से बचाव करता है।

3. ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।

इस मंत्र का जाप अगर मंगलवार या शनिवार को किया जाए तो व्यक्ति पर उसके शत्रु हावी नहीं होते हैं।

4. मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।

मंगलवार के दिन उपरोक्त मंत्र का जाप 108 बार करें। इससे नौकरी लगने में आ रही बाधा दूर हो जाती है।

5. मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।

इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं। इस मंत्र का जाप रोजाना किया जा सकता है।

6. ऊं हं हनुमते नम:

इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को हर कष्ट और रोग से मुक्ति मिल जाती है। यह मंत्र बेहद लाभकारी होती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ' 

Edited By: Shilpa Srivastava

हनुमान जी के लिए कौन सा मंत्र जपना चाहिए? - hanumaan jee ke lie kaun sa mantr japana chaahie?

हनुमान जी के मंत्र जाप से पूरी होती हैं मनोकामनाएं

Hanuman Mantra: आज मंगलवार का दिन पवनपुत्र भक्तशिरोमणि संकटमोचन हनुमान जी की पूजा (Hanuman Puja) के लिए समर्पित है. आज के दिन बजरंगबली (Bajrangbali) की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. सभी कार्य बिना बाधा के पूर्ण होते हैं. हनुमान जी सभी संकटों का नाश करने वाले हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आप किसी संकट में हैं, तो हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने से ही समाधान हो जाता है.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : December 14, 2021, 07:38 IST

    Hanuman Mantra: आज मंगलवार का दिन पवनपुत्र भक्तशिरोमणि संकटमोचन हनुमान जी की पूजा (Hanuman Puja) के लिए समर्पित है. आज के दिन बजरंगबली (Bajrangbali) की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. सभी कार्य बिना बाधा के पूर्ण होते हैं. हनुमान जी सभी संकटों का नाश करने वाले हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आप किसी संकट में हैं, तो हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने से ही समाधान हो जाता है. आज मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से विशेष कार्य में सफलता प्राप्त होती है. भय, संकट और शत्रुओं का नाश हो जाता है. आइए जानते हैं हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्रों के बारे में.

    हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र
    हनुमान जी का मूल मंत्र:- ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।

    हनुमान जी का कवच मूल मंत्र
    श्री हनुमंते नम:

    शत्रु, रोग और भय नाश के लिए हनुमान मंत्र
    ओम हं हनुमंताय नम:. ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.

    मनोकामना पूर्ति हनुमान मंत्र
    महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये.

    मंत्र जाप विधि
    ये हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र हैं. हनुमान जी रुद्रावतार हैं. उनके इन मंत्रों का जाप रुद्राक्ष की माला से करनी चाहिए. मंत्र जाप में तन, मन और वचन की शुद्धता जरूरी है. इसके साथ ही मंत्रों का सही उच्चारण करना चाहिए. इन मंत्रों का जाप एकांत और शांत जगह पर करें ताकि कोई व्यवधान न हो.

    जो लोग मंगलवार का व्रत रखते हैं, उनको हनुमान जी के मंगलवार व्रत का पाठ भी करना चाहिए. ऐसा करने से व्रत का पूरा फल प्राप्त होता है और उस व्रत का महत्व भी पता चलता है.

    (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Dharma Aastha, Lord Hanuman, Spirituality

    FIRST PUBLISHED : December 14, 2021, 07:36 IST

    हनुमान जी का प्रिय मंत्र कौन सा है?

    मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥ मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करने से भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं, वे अपने भक्तों को सुख एवं समृद्धि प्रदान करते हैं। साथ ही अपने भक्तों की मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं और दुखों को दूर करते हैं।

    हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?

    हनुमान जी को प्रसन्न करने के मंत्र ॐ हं हनुमते नम:। ' ''अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥'' 'ॐ अंजनिसुताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात्।

    हनुमान जी का आवाहन मंत्र क्या है?

    विधिवत हनुमान जी आवाहन, पूजन करके इस हनुमान मंत्र का पांच हजार स्फटिक की माला से करें। मंत्र- ।। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।। मंत्र जप पूरा होने के बाद उसी मंत्र का उच्चारण करते हुये पांच सौ मंत्रों से हवन कुंड में गाय के घी की आहुति दें।

    हनुमान जी से मन्नत कैसे मांगे?

    इच्छा पूर्ति के लिए मंगलवार को हनुमान जी के लिए जरुर करें ये सरल....
    करें मंगलवार का उपवास यदि 11 मंगलवार का उपवास आप रखें और हनुमान जी का दर्शन करें तो आपको सभी प्रकार के कर्जों से मुक्ति मिल जाएगी।.
    उपाय ... .
    करें सिंदूर से पूजा ... .
    बड़ का पेड़ ... .
    पान का बीड़ा ... .
    चढाएं गुलाब की माला ... .
    बांटे बूंदी का प्रसाद ... .
    जलाएं सरसों के तेल का दिया.