इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स क्यों नहीं बढ़ रहे - instaagraam par pholoars kyon nahin badh rahe

एक दिन मैंने Internet पर search किया है की Instagram Followers कैसे बढ़ाये? और मुझे बहुत से Website Application भी मिले। जिसके मदद से Free & Paid Instagram Followers Boost किये जा सकते थे। यहाँ पर इंस्टग्राम Followers Increase के 50 तरीको के बारे में बताया गया है। जिससे रियल सोशल मीडिया Followers बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किये जाते है।

Show

मैंने बहुत से Free tool का use किया और मुझे बहुत से Followers मिले भी, लेकिन कुछ दिन बाद मेरे Instagram account से सारे Followers Automatic कम हो गए और जितना पहले थे उतने ही Follower रह गए। शायद ये Tricks आप में से भी बहुत से लोगो ने use किया हो और उनको इसके बारे में जरुर पता होगा।

आज मैं यहाँ पर Instagram Followers Increase करने के लिए जो Tricks बताने वाला हूँ उसके help से Real Followers बढ़ाते है और साथ में इन्स्ताग्राम पर पॉपुलैरिटी भी बढती है।

अगर आपके Account पर अच्छे खाशे Follower रहेंगे और आपके post पर अच्छा खाशा Like और comment आता रहेगा तो आप Instagram Account से Online पैसे भी कमा सकते है।

Table of Contents

  • 1 Instagram Followers कैसे बढ़ाये? (How to increase followers on Instagram)
  • 2 इंस्टाग्राम Followers बढ़ाने 50 तरीके
    • 2.1 1. अपने प्रोफाइल और Bio को Optimize करे
    • 2.2 2. कम से कम रोज 1 पोस्ट पब्लिश करे
    • 2.3 3. Hashtag का इस्तेमाल करे
    • 2.4 4. दूसरे के पोस्ट पर लाइक और कमेंट करे
      • 2.4.1 Instagram Post में Location Add कैसे करें?
    • 2.5 6. पोस्ट करने के लिए वायरल और ट्रेंड्स को देखे
    • 2.6 7. रोज कम से कम 1 स्टोरी पोस्ट करे
    • 2.7 8. अपने Followers के साथ कनेक्ट करे
    • 2.8 9. Carousel पोस्ट का इस्तेमाल करे
    • 2.9 10. पर्सनल अकाउंट को बिज़नेस अकाउंट में बदले
    • 2.10 11. हर हफ्ते Live जाए
    • 2.11 12. अपने Niche के पोस्ट और कंटेंट को फॉलो करे
    • 2.12 13. अपने कॉम्पिटिटर को एनालिसिस करे
    • 2.13 14. इंस्टग्राम के सभी नए फीचर का इस्तेमाल करे
    • 2.14 15. अपने जैसे पोस्ट पर कमेंट करे
    • 2.15 16. स्टोरी और पोस्ट में म्यूजिक का इस्तेमाल करे
    • 2.16 17. रोज सुबह 9 और 11 बजे के बीच एक स्टोरी पोस्ट करे
    • 2.17 18. अपने पोस्ट फीड को सही रखे
    • 2.18 19. इंस्टाग्राम पर क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करे
    • 2.19 20. पोस्ट को ब्लॉग पर एम्बेड करे
    • 2.20 21. पोस्ट को दोबारा शेयर करे
    • 2.21 22. वायरल ट्रेंड को फॉलो करे
    • 2.22 23. सभी ट्रेंडिंग म्यूजिक पर रील्स बनाये
    • 2.23 24. इंस्टाग्राम कांटेस्ट को फॉलो करे
    • 2.24 25. इंस्टाग्राम Followers को एनालिसिस करके उनके लिए पोस्ट करे
    • 2.25 26. अपने प्रोफाइल ID का वॉटरमार्क पोस्ट में Use करे
    • 2.26 27. पोस्ट में कैप्शन लिखे
    • 2.27 28. Bio को पूरा लिखे
    • 2.28 29. इंस्टाग्राम पोस्ट करने के लिए Calendar बनाये
    • 2.29 30. हमेशा सही समय पर पोस्ट करे
    • 2.30 31. रील्स वीडियो में अपना चेहरा दिखाए
    • 2.31 32. इंस्टाग्राम Influencers के साथ कनेक्शन बनाये
    • 2.32 33. लगातार बने रहे
    • 2.33 34. Milestone बनाये और उसे Followers के साथ सेलिब्रेट करे
    • 2.34 35. अपने इंस्टाग्राम प्रोसेस का Behind The Scene शेयर करे
    • 2.35 36. Reels Video को Engaging बनाये
    • 2.36 37. Collab वीडियो बनाये
    • 2.37 38. Followers को अपने लाइव वीडियो Add करे
    • 2.38 39. महीने या माइलस्टोन पूरा होने पर Giveaway करे
    • 2.39 40. अपने कैप्शन और स्टोरी में सवाल पूछे
    • 2.40 41. स्टोरी पर Poll बनाये
    • 2.41 42. पोस्ट पर आने वाले कमेंट को Live और रिप्लाई करे
    • 2.42 43. 5 लोगो को पोस्ट में मेंशन करने को बोले
    • 2.43 44. इंस्टाग्राम अकाउंट एनालिटिक्स को शेयर करे
    • 2.44 45. अपने ऑडियंस को कंटेंट आईडिया के लिए पूछे
    • 2.45 46. स्टोरी को अच्छा बनाये
    • 2.46 47. अपने टॉपिक से अलग पोस्ट ना करे
    • 2.47 48. कॉन्ट्रोवर्सीज को टारगेट करके पोस्ट करे
    • 2.48 49. अपने ऑडियंस के बारे में पूछे
    • 2.49 50. अपने सभी फीड पोस्ट को स्टोरी में शेयर करे
    • 2.50 FAQ – Instagram Followers Kaise Badhaye
    • 2.51 Free मे Instagram Followers कैसे बढ़ाए?
    • 2.52 Instagram Followers बढ़ाने वाला ऐप कौन-सा है?
    • 2.53 क्या Instgram Post Boost करना सही है?
    • 2.54 1 दिन हजार Instagram Followers कैसे बढ़ाते है?
    • 2.55 Final Words:-

अब मैं आपको जिस Tricks के बारे में बताने वाला हूँ, वह कोई Software या tool नहीं है। यह सभी Instagram के Official Tips है जिनके द्वारा real social media followers बढ़ाये जा सकते है और हमेशा इन्ही Tips को follow करता हूँ।

कुछ hidden तरीके होते है जिनसे लोग तुरंत अपने profile पर 1000 से लेकर 100k followers बना लेते है लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होता है और सभी followers धीरे-धीरे कम होते जाते है। अगर आप इस तरह का technique इस्तेमाल करते है तो आपके profile पर कोई engagement नहीं होगा। आपके post पर like केवल उन्ही के देखने को मिलेंगे जो आपके real followers हैं।

इसलिए यहाँ पर मैंने किसी liker tool के बारे में ना बता कर 100% तरीके के बारे में बता रहा हूँ जो की आपके लिए evergreen तरीका होगा और आप हमेशा अपने profile को इस तरीके से boost कर सकते है।

आप में जितने भी लोग इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के तरीके के बारे में जानते है तो ये बात बहुत अच्छे से जानते होंगे अगर आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने है तो आपके पास एक ऐसा इंस्टाग्राम पेज हो जिस पर अच्छे खासे Followers हो।

ताकि अगर आप कोई Product Promote करो तो उस पर क्लिक्स आये जिससे आपकी कमाई हो या फिर Brand Deals भी Followers और Audience Engagement देखकर ही मिलती है अगर आपके किसी पेज पर लाखो में फोल्लोवेर्स है अगर उस पर Likes & Comments Ratio बहुत कम है तो ऐसे में आपको उस पर कोई भी Brand Deals नही मिलेगी।

जल्दी Instagram Followers Increase के चक्कर में काफी लोग Followers Buy कर लेते है जिसका कोई भी फायेदा नही होता है क्योंकि शुरुआत में आपके पेज पर फोल्लोवेर्स बढ़ तो जाते है मगर वो धीरे-धीरे कम भी हो जाते है, इसीलिए आपको कभी भी Buy नही करने चाहिए।

इसीलिए हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से Instagram Follower Increase करने के Genuine Ways के बारे में बताया हुआ है जो आपके काफी काम की चीज़ है इसीलिए आप इन सभी Tips को अपने पेज पर जरुर फॉलो करना।

इंस्टाग्राम Followers बढ़ाने 50 तरीके

अगर आप अपने Instagram पर Real Followers Increase करना चाहते है तो आपको इन फोल्लोवेर्स बढ़ाने के तरीके के बारे में जरुर जानना चाहिए क्योंकि जितने भी ज्यादा फोल्लोवेर्स वाले इन्स्ताग्राम अकाउंट है। उन लोगों ने भी इन्ही Tips को फॉलो करके अपने अकाउंट पर फोल्लोवेर्स बढ़ाये हुए है।

हमारे इस ब्लॉग के तरफ से आप लोगों के लिए एक बोनस ये है की कभी भी Instagram Follower Badhane Wala Apps का इस्तेमाल नही करना चाहिए क्योंकि उसमे से कुछ ऐप ऐसे होते है। तो आपके अकाउंट का लॉग इन डिटेल्स अपने पास रख लेते है जिसके वजह से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट H*Ck भी हो सकता है।

चलिए अब हम लोग Instagram Follower Increase Tricks के बारे में जान लेते है जिससे कोई भी अपने अकाउंट पर Follower Gain कर सकता है।

1. अपने प्रोफाइल और Bio को Optimize करे

Instagram Followers बढ़ने के लिए सबसे पहला Step है। Account को Optimize करना यानि Account Create करने के बाद Proper तरीके से Profile set करना, जैसे की Profile Picture, Instagram Bio और साथ में अपने Website, Channel या किसी और Account का link जरुर set करना चाहिए।

क्योकि जब कोई आपके account को open करता है तो सबसे पहले उसे Profile Picture और Bio दिखता है ऐसे में Profile Picture और Bio को optimize करना बहुत जरुरी है।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स क्यों नहीं बढ़ रहे - instaagraam par pholoars kyon nahin badh rahe

Instagram Bio आप्टमाइज़ करने के तरीके

  • अपने बारे में लिखो जैसे की ऊपर दिए गए इमेज में देख सकते है। Bio में बताया गया है की यह एक YouTuber है और उन्होंने किस तरहे Achievement मिले है।
  • आपका जिसमे इंटरेस्ट है उसके बारे में लिखे जैसे की Music, Blogging, Photography ये सब चीज़ो को लिखे।
  • प्रोफाइल में एक लिंक लगा सकते है। ऐसे में अगर किसी वेबसाइट, कांटेक्ट और दूसरे लिंक ऐड करे।
  • किस लिए प्रोफाइल बना रहे है। उससे जुड़ा एक CTA जरूर लिखे जैसे की आपके सोशल मीडिया कितने Followers है। आप क्या करते है, या फिर अपने क्या हासिल किया है।

2. कम से कम रोज 1 पोस्ट पब्लिश करे

Instagram ही नहीं किसी भी Social Media Profile पर Followers बढ़ने के लिए Daily Post करना बहुत जरुरी है और इसके साथ Post को किस Time post करना है। इसके बारे में भी बहुत ध्यान रखना होता है।

मेरे हिसाब से Instagram पर अगर 8am और 5pm पर Post किया जाये तो ज्यादा से ज्यादा Engagement मिल सकता है और post पर ज्यादा से ज्यादा Likes और Comments मिल सकते है।

Regular posting के लिए सबसे बेहतर तरीका है आप social media management tools का इस्तेमाल करे बहुत से software आपको बिलकुल free में मिल जायेंगे और इसके लिए आपको कोई charge pay करने की जरुरी नहीं है। इंस्टाग्राम Followers कैसे बढ़ाये? इस सवाल का रिजल्ट तभी मिलेगा जब आप रोज पोस्ट करेंगे और इसके लिया कुछ टॉप सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल्स है।

  • Buffer
  • PromoRepublic
  • HootSuite
  • Social Pilot
  • CoSchedule

3. Hashtag का इस्तेमाल करे

आपने सभी के Instagram Post पर देखा होगा कि वो फोटो पोस्ट करने से पहले Caption लिखते है और उसके बाद निचे कुछ Hastag लगा देते है, क्या आपको मालूम है कि ऐसा क्यों किया जाता है आखिर इससे उन्हें क्या फायेदा होता है।

Hastag का इस्तेमाल किया जाता है ताकि आपके Post को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक दिखाया जाए, अब जिनको भी ये पोस्ट दिखाए जा रहे है अगर उन्हें ये पसंद आते है तो वो आपके पोस्ट को लाइक भी करेंगे और Follow भी करेंगे।

Free में Instagram पर Followers बढाने का सबसे आसान तरीका इसी को माना जाता है। मैंने अधिकतर लोगों को देखा है कि वो अपने Instagram Post में Likes & Followers Increase करने के लिए [ #likes4likes, #followback, #follow4follow, #likes, #viral ] .etc प्रकार के hastag use करने लग जाते है।

जबकि ये बहुत ही गलत तरीका है अगर आपको Hastag का सही इस्तेमाल करना है तो अपने Post से मिलता जुलता ही Hastag इस्तेमाल करना चाहिए जैसे कि हम अपने पेज पर पैसे कमाने के तरीके या Blogging से रिलेटेड चीज़े आपको बताते है।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स क्यों नहीं बढ़ रहे - instaagraam par pholoars kyon nahin badh rahe

इसलिए हम ज़्यादातर [ #Money, #onlineearning, #makemoneyonline,] कुछ इस प्रकार के ही Hastag इस्तेमाल करते है ताकि Instagram समझ सके की हमने जो भी फोटो या विडियो अपलोड किया है वो किस बारे में उन्हें किन लोगों को दिखाना चाहिए।

मान लीजिये कि अगर मैं आप Instagram पर Gym या Fitness से Related Content ही देखते है अगर आपको DIY या Crafts वाले विडियो या फोटो दिखाए जाए तो आप उन्हें देखना बिल्कुल पसंद नही या Skip कर देंगे।

ठीक इसी प्रकार अगर आप अपने पोस्ट से Related Hashtag Use करेंगे तो ही आपके Instagram Post को सही जगह पर दिखाया जाएगा और जिन भी लोगों को आपका पोस्ट पसंद आएगा तो वो उसे लाइक करेंगे और फॉलो भी कर सकते है।

अगर आपने अभी-अभी अपना Instagram Page बनाया है तो आपको इस Hastag वाले तरीके को जरुर इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपको काफी फायदा मिलेगा हम खुद भी अपने Instagram पर Apply करते है जब ही आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे है।

4. दूसरे के पोस्ट पर लाइक और कमेंट करे

जब भी हम Instagram पर दूसरे के post पर Like या Comment करते है। तो इससे हमारे Active होने का पता चलता है ऐसा करने से Instagram को ये Signal जाता है कि आपका Instagram Account Active है इसीलिए जब अगली बार आप कोई Instagram Post Publish करेंगे तो उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाया जाएगा।

इसके साथ ही वो यूजर भी आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल चेक करता है और अगर आपका प्रोफाइल impressive रहेगा तो आपको भी Follow जरुर करेगा।

कभी कभी ऐसा भी होता है कि जब हम किसी दूसरे के फोटो पर कमेंट करते हैं। तो उस इंस्टाग्राम यूजर के जो follower होते हैं। वो भी आपको follow कर लेते हैं। क्या पता वो आपके बारे में जानते हो लेकिन उनकी नजर आज पड़ी होगी।

जल्दी Instagram Follower बढ़ाने के लिए आप जिस तरह के पोस्ट बनाते है उसी के जैसे पोस्ट बनाने वाले कुछ Instagram Account को Find करे और उन्हें Follow भी कर लीजिये जैसे ही उनकी कोई भी New Post आती है आप तुरंत ही उनके पोस्ट पर Like & Comment कर दीजिये।

तो अबसे Instagram Follower Increase करने के लिए दूसरे के post को like और comment जरुर करे।

Repost Instagram App

5. इंस्टाग्राम पोस्ट में लोकेशन ऐड करे

Instagram Follower बढ़ने के 5th सबसे जरुरी टिप्स है, जब भी Instagram पर कोई post करे तो Location जरुर set करे। इससे Instagram उस लोकेशन के सभी Active users के पास अपने post को send करता है।

इससे Like और Engagement बहुत तेजी से बढ़ाते है और follower बढ़ने के सबसे ज्यादा चांस होता है। क्योंकि ज्यादातर लोग अपने आस पास के लोकेशन वाले यूजर से जुड़ना पसंद करते हैं।

जब आप किसी जगह पर घुमने जाते है और वहाँ का कोई फोटो अपलोड करते है तो उस पोस्ट Location Add करना बिल्कुल न भूले क्योंकि Location के वजह से वहाँ के आस-पास वाले सभी लोगों को आपकी फोटो दिखाई जाती है।

Instagram Post में Location Add कैसे करें?

पोस्ट में लोकेशन जोड़ना बहुत ही सरल काम है जब आप पोस्ट पब्लिश करते है तो उससे पहले जब Caption & Hastag लिखना होता है तो वही पर Location Add करने के भी आप्शन दिया जाता है मगर अधिकतर लोग उसे खाली छोड़ देते है।

हमे मिली रिपोर्ट के मुताबिक Instagram Team में काम करने वाले लोगों का भी यही कहना है कि हमे अपने हर एक जरुरी पोस्ट में Location जरुर लगाना चाहिए इससे Reach बढ़ जाती है।

Step 1:- सबसे पहले तो आप Instagram App Open करें।

Step 2:- आप जिस भी फोटो को पोस्ट करना चाहते है उसको Select कर लीजिये और Post करने से पहले वाले Option पर आ जाईये।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स क्यों नहीं बढ़ रहे - instaagraam par pholoars kyon nahin badh rahe

Step 13- अब यहाँ पर आपको Tag People, Add Location, Add Music .etc ये सभी आप्शन मिल रहे है होंगे, तो यहाँ पर Add Location पर Click करें।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स क्यों नहीं बढ़ रहे - instaagraam par pholoars kyon nahin badh rahe

Step 4:- आपको अपने मोबाइल की Location को चालू कर लेना है फिर ये Instagram अपने आप आप जिस जगह पर है वो Location को दिखा देगा आप उनमे से जिस भी Location को Add करना चाहते है तो उसे सेलेक्ट कर दीजिये।

अब इससे होने वाले फायदे के बारे में तो आपको पहले ही बता दिया है कि क्या होगा हो आपके डाले हुए लोकेशन के आप पास वाले Active Users होंगे उन सभी आपके पोस्ट का Impression दिखाया जाएगा अगर उन्हें आपकी पोस्ट पसंद आती है तो वो उसे लाइक जरुर करेंगे।

इसे भी देखे,

  • YouTube पर फेमस होने का सीक्रेट फार्मूला
  • इस तरीके से किसी भी YouTuber का इनकम जान सकते है?

6. पोस्ट करने के लिए वायरल और ट्रेंड्स को देखे

अगर आप Instagram Follower Rapidly Boost करना चाहते है। तो सभी ऐसे Topic पर Comment, Like & Post करे जो Trend में हो और Viral हो, क्योकि जो चीज़े internet पर Viral होते है। वो search में सबसे ज्यादा आते है और सभी Social Media & Search Engine सबसे ज्यादा ऐसे Topic से related post को सबसे पहले Priority देते है।

ऐसे में जब आप Viral & trending topic से related posting करेंगे तो आपके account पर सबसे ज्यादा real follower बढ़ने के चांस होता है। अपने देखा होगा जितने भी social media influencers है सभी trend के हिसाब से post शेयर करते है। अगर आपको real Instagram followers चाहिए तो आपको भी trend के हिसाब से बने रहना होगा।

Instagram पर आपने बहुत सारे ऐसे Creators देखे होंगे जो कि केवल Trend Follow करके ही Instagram पर Famous हो चुके है अगर आपको भी उन्ही के जैसा फेमस होना है तो आपके पास कोई टैलेंट या स्किल तो होनी ही चाहिए उसी के साथ में आपको Trend का सही इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर आप रिसर्च करेंगे तो देखना जिनके Followers नही बढ़ पा रहे है वो अपने अकाउंट पर केवल Content Post कर देते है जिससे उन्हें थोड़े बहुत लाइक्स मिल जाते है जबकि अगर वो Viral Hastag Use करेंगे तो आपको अच्छे लाइक्स और कमेंट भी अच्छे मिल जायेंगे।

7. रोज कम से कम 1 स्टोरी पोस्ट करे

आपने Instagram Story फीचर के बारे में सुना होगा। इसमें हम कोई भी फोटो या छोटी सी वीडियो क्लिप पोस्ट कर सकते हैं। जो 24 घंटे के बाद अपने आप expire हो जाता है।

स्टोरीज डालने का फायदा यह होता है कि आपके Followers को आपके बारे में अपडेट मिलता रहता है। इसके अलावा आपकी स्टोरीज उन लोगो तक भी जाती है जो आपको फॉलो नहीं करते।

स्टोरीज पोस्ट करते वक़्त उसमे लोकेशन और हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करे। आपके स्टोरी की रीच बढ़ जाएगी और reach जितना ज्यादा बढ़ेगा , आपके फोल्लोवेर्स बढ़ने के chances ज्यादा हो जायेंगे।

8. अपने Followers के साथ कनेक्ट करे

अपने फॉलोअर्स के साथ हमेशा कनेक्ट रहे हैं अगर कोई भी आपके इंस्टाग्राम पोस्ट या इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर कॉमेंट करता है तो उसका रिप्लाई जरूर करें या आपका कोई Follower इंस्टाग्राम पर मैसेज करता है।

तो उसका जवाब जरूर दें। ऐसा करने से Audience आपके साथ कनेक्ट कर पाती है और जब भी आप इंस्टाग्राम पर कुछ नया पोस्ट करते हैं तो वह तुरंत आपके उस पोस्ट को लाइक और कमेंट करते हैं उसके मदद से ही Engagement बढ़ पाता है।

अपने बहुत बार इंस्टाग्राम पर Slide करने वाली पोस्ट देखी होंगी उन्हें ही Carousel कहते हैं जो भी लोग इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं उन्हें Carousel बनाकर जरूर पोस्ट करने चाहिए इसके वजह से ज्यादा Engagement मिलता है। 

View this post on Instagram

A post shared by Satish Kushwaha | Make Money Online💲 (@satishkvideos)

10. पर्सनल अकाउंट को बिज़नेस अकाउंट में बदले

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने से पहले अपने अकाउंट को Professional Account / Business Account में कर लेना जरूर ऐसा करने से आप अपने सभी पोस्ट एक Impression, Shares & Post Save के बारे में जान सकते हैं।

इसके मदद से आप यह भी जान सकते हैं कि आपके अकाउंट पर पिछले 7 दिनों में कितने लोगों ने Visit किया है इसी तरह के बाकी Metrics देख सकते हैं।

To switch your profile to a business account:

Step 1:- अपने प्रोफाइल पर जाए और ऊपर राइट कार्नर पर क्लिक करे।

Step 2:- सेटिंग में जाए।

Step 3:- अकाउंट पर क्लिक करे।

Step 4:- Switch to Professional Account पर क्लिक करे।

Step 5:- Continue पर क्लिक करे।

Step 6:- Category से बिज़नेस ऑप्शन सेलेक्ट करे।

Step 7:- अब OK पर क्लिक करके कन्फर्म करे।

Step 8:- अब आपका अकाउंट बिज़नेस में स्विच हो गया

11. हर हफ्ते Live जाए

इंस्टाग्राम खुद भी अपने यूजर्स को Instagram Live Use करने के लिए बोलता है अगर आप भी Instagram Live इस्तेमाल करेंगे तो आपके फॉलो कर सकते हैं क्योंकि जब आप Live Stream चालू करते हैं तब आपके अकाउंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाता है।

लाइव जाने के बहुत सारे फायदे:

  • इस इंस्टाग्राम Followers तेजी से बढ़ते है।
  • प्रोफाइल की विजिबिलिटी बढ़ती है।
  • इससे इंस्टाग्राम पर अथॉरिटी बढ़ती है।
  • प्रोफाइल और पोस्ट का इंगेजमेंट बढ़ता है।

12. अपने Niche के पोस्ट और कंटेंट को फॉलो करे

आपने अपना इंस्टाग्राम पेज जिस भी Niche पर बनाया हुआ है। उससे संबंधित जितने भी Brands है उन सभी को फॉलो कर लीजिए उसके बाद जैसे ही वह अपने पेज पर कोई भी पोस्ट करते हैं उनके सभी पोस्ट पर Like & Comment जरूर करें।

जिस तरह का आपका प्रोफाइल है। उस तरह के दूसरे प्रोफाइल को फॉलो करे और देखे की आपके कॉम्पिटिटर्स किस तरह पोस्ट कर रहे है। उनके किस पोस्ट पर ज्यादा लाइक और शेयर आ रहा है।

13. अपने कॉम्पिटिटर को एनालिसिस करे

इंस्टाग्राम पेज बनाने के बाद आप अपने जैसे ही Content बनाने वाले बाकी Creators पर भी एक नजर जरूर रखें ऐसा करने से आपको एक आईडिया मिल जाएगा तो आपको इस तरह के Content बनाने चाहिए।

उन पर नजर रखने से आपको यह फायदा मिलेगा कि यदि कोई नया Trend आया हो तो उसे आप भी फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम पेज पर Followers Increase कर सकते हैं।

14. इंस्टग्राम के सभी नए फीचर का इस्तेमाल करे

जब भी इंस्टाग्राम अपना कोई नया फीचर लॉन्च करता है तो उसे आपको जरूर Try करना चाहिए ऐसा करने वाले लोगों के पेज को इंस्टाग्राम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाता है।

उदाहरण के लिए अगर Instagram Story और कोई नया Feature आया हुआ है और उसे अपने अपने Instagram Story में Add किया हो तो आपको उस स्टोरी पर ज्यादा Views मिलेंगे।

समय समय पर ऐसे अपडेट होते रहते है। आप सभी का इस्तेमाल करे क्योकि नए फीचर अपर जल्दी इंगेजमेंट मिलता है।

  • जैसे की 60 स्टोरी इंगेजमेंट
  • स्टोरी और पोस्ट म्यूजिक
  • प्रोफाइल Tagging और mentioning
  • स्टिकेर्स और टेक्स्ट का इस्तेमाल करे

15. अपने जैसे पोस्ट पर कमेंट करे

शुरुआती दिनों में कम Followers वाला Page होने के वजह से ज्यादा लोग उसके बारे में नहीं जानते हैं इसके लिए आप आपके जैसा Content बनाने वाले सभी  के पोस्ट पर जाकर कमेंट कर सकते हैं।

या फिर किसी ने कोई सवाल पूछा हो तो आप उसका जवाब रिप्लाई में लिखकर दे सकते हैं इसके वजह से भी आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं।

16. स्टोरी और पोस्ट में म्यूजिक का इस्तेमाल करे

अगर अभी तक आप Normal Instagram Story Create कर रहे हैं। तो आपको उस पर ज्यादा Views नहीं मिल पा रहे होंगे इसीलिए आप अब से Creative Instagram Story  बनाना सीखिए। यह आपको Instagram Follower Badhane में मदद करेगा।

इसके लिए आप Story में Trending Music को जरूर लगाया कीजिए के वजह से आपके स्टोरी को Top पर रखा जाता है जिससे ज्यादा लोग आपके स्टोरी को देख पाते हैं।

17. रोज सुबह 9 और 11 बजे के बीच एक स्टोरी पोस्ट करे

एक रिसर्च के अनुसार ऐसा पता चला है कि अगर आप अपनी Instagram Story 9AM-11AM या इसी समय से थोड़ा पहले या बाद में अपलोड करते हैं तो उस पर ज्यादा Views आने की संभावना होती है।

क्योंकि यही वह समय होता है जब अधिकतर लोग अपने मोबाइल को इस्तेमाल करते हैं और उसी समय पर सभी Instagram Story Check करते हैं।

18. अपने पोस्ट फीड को सही रखे

अधिकतर लोग अपने Instagram Feed कभी भी कोई भी कांटेक्ट अपलोड कर देते हैं जबकि अगर आप एक Creative Feed बनाएंगे तो ज्यादा चांस है कि लोग आपके पेज को फॉलो करें।

मैं आपको यह समझाना चाह रहा हूं कि अगर आप Feed पर एक पोस्ट  फिर उसके बाद Carousel और अंत में Reels Video  इस तरह से Content अपलोड करेंगे तो वह देखने में बहुत अच्छा लगता है।

19. इंस्टाग्राम पर क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करे

यह बात सत्य है कि अगर आप ज्यादा से ज्यादा Content अपलोड करेंगे तो अपने आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ना शुरू हो जाएंगे मगर इससे ज्यादा जरूरी यह है कि आप अपने Content की Quality पर भी Focus करें।

क्योंकि अगर आप केवल Content Upload किए जा रहे हैं उसे किसी भी Users को कोई फायदा नहीं हो रहा है तो वह आपके Instagram Page को कभी Follow ही नहीं करेगा।

20. पोस्ट को ब्लॉग पर एम्बेड करे

आपने बहुत से Blogpost में Instagram Post Embed जरूर देखे होंगे अगर आप चाहे तो आप भी अपने पोस्ट को दूसरे लोगों के यह खुद के Blog में Embed करवा सकते हैं। इसके लिए आप अपने Niche वाले Blog  को खोजें और उनसे अपनी पोस्ट को उनके ब्लॉग पोस्ट में Embed करवाने के लिए बात करें। इससे आपको काफी फायदा मिलता है।

21. पोस्ट को दोबारा शेयर करे

हर बार समय एक जैसा नहीं होता है कई बार आपको भी इंस्टाग्राम पर Content अपलोड करने का समय नहीं मिल पाता होगा और अगर आपको अपनी Consistency बरकरार रखनी है तो उसके लिए आप अपने पुराने वाले Content  कोही दोबारा से Reupload या Reshare कर सकते हैं।

काफी मैंने ऐसे पेज देखे हैं जब उन लोगों के पास समय नहीं होता है तो वह अपने पुराने वीडियो या पोस्ट को इसी तरह से दोबारा अपलोड कर देते हैं आप भी इसी Trick को Apply करके Instagram Follower Increase कर सकते है। 

22. वायरल ट्रेंड को फॉलो करे

इंस्टाग्राम पर आए दिन कोई ना कोई नया Trend चलता रहता है आपको इनका फायदा जरूर उठाना चाहिए जैसे ही कोई New Trend आता है उस पर जितना जल्दी हो सके इतनी जल्दी वीडियो बनाकर अपलोड कर दीजिए।

Trending Content होने की वजह से ज्यादा लोग आपके Post तक पहुंच पाएंगे अगर उनको आपके Post पसंद आएंगे तो है आपके New Content को भी Likes & Comments  करेंगे और इसी तरह से आपके Instagram Follower भी बढ़ना शुरू हो जाएंगे।

23. सभी ट्रेंडिंग म्यूजिक पर रील्स बनाये

Instagram Reels का उपयोग करके आज बहुत से लोगों ने अपने इंस्टाग्राम पर 100K से 1M और इससे भी ज्यादा फॉलोअर्स बना लिए हैं। अगर आपको भी कितने फॉलोवर्स बढ़ाने हैं। तो जैसे ही इंस्टाग्राम पर कोई Trending Reels Music आता है।

आप उस पर तुरंत Reels Video बना दीजिए इसी Instagram Followers Trick का इस्तेमाल करके काफी लोगों ने अपने फॉलो वर बढ़ा ली है। तो आप भी यही काम कर सकते हैं।

24. इंस्टाग्राम कांटेस्ट को फॉलो करे

Instagram Follower Badhane Ka Tarika यह भी बहुत अच्छा है आप अपने पोस्ट के माध्यम से Contest  करवा सकते हैं इस तरह के चीजों में काफी लोग अपनी रुचि दिखाते हैं जिसका उपयोग करके आप Followers Gain कर सकते है।

बहुत सारे Challenges और contest होते रहते है। ऐसे प्रोफाइल और ग्रुप के साथ जुड़े और वहा पर जो ट्रेंड चल रहा है। उस तरह के टॉपिक पर अपना पोस्ट और वीडियो बनाये।

25. इंस्टाग्राम Followers को एनालिसिस करके उनके लिए पोस्ट करे

इससे बढ़िया कोई भी Instagram Follower Badhane Ki Trick नहीं हो सकती है आपका इस तरह का Content बनाइए इसको देखने के बाद Users की Problem Solve हो सके।

जब आप इस तरह का कांटेक्ट बनाएंगे तो आपके पोस्ट को  ज्यादा से ज्यादा Share & Save किया जाएगा एक वजह से Instagram Algorithm में Good Signal जाता है और आपके उस पोस्ट को काफी Boost  भी मिलेगा इसी तरह से Instagram Followers ही बढ़ते रहेंगे।

26. अपने प्रोफाइल ID का वॉटरमार्क पोस्ट में Use करे

यह बात  हर एक Content Creator को जरूर सीखनी चाहिए कि वह जो भी Content  बना रहा है उस पर एक Watermark जरूर बनाएं क्योंकि अगर आपका Content कोई और डाउनलोड करके अपने दूसरे Instagram Page पर अपलोड करता है तो Watermark होने के वजह से आप उसे Copyright  भी भेज सकते हैं।

27. पोस्ट में कैप्शन लिखे

Instagram Algorithm के अनुसार अगर यूजरआपके पोस्ट पर ज्यादा समय तक रुकता है तो उस पोस्ट पर ज्यादा Impression दिखाए जाते हैं इसीलिए अगर आप एक अच्छा Caption लिखकर पोस्ट बनाते हैं।

तो उसे पढ़ने के लिए जब आपके पोस्ट पर रुका रहेगा तब Instagram Algorithm फिर अनुसार आपके पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाएगा जिनमें से अगर किसी को भी आपके पोस्ट पसंद आते हैं तो वह आपके Instagram Page को जरूर फॉलो करेंगे।

28. Bio को पूरा लिखे

अगर आपने भी अपने Instagram Bio में  कुछ भी नहीं लिखा है या थोड़ा बहुत ही लिखा हुआ है तो उसे आज ही पूरा करें।

हमें Instagram Bio में ऐसी चीज लिखनी चाहिए जिसको पढ़ते के साथ ही  यह समझ आ जाए एक इस इंस्टाग्राम पर किस बारे में है अगर कोई उसे फॉलो करेगा तो उसे किस टाइप का Content मिलेगा, यह एक छोटी सी चीज है जो Instagram Follower Increase कराने में आप की काफी मदद करेगी।

29. इंस्टाग्राम पोस्ट करने के लिए Calendar बनाये

यदि आपको भी ना समझ में नहीं आता है कि एक दिन क्या Content बनाना चाहिए तो उसके लिए आप एक Content Calendar बना सकते हैं के मदद से आप आने वाले 30 दिनों में क्या Content  बनाना है एक बार मेरी सोच कर लिख कर रखते हैं।

Download Instagram Calendar Template

30. हमेशा सही समय पर पोस्ट करे

Instagram Content Upload करने का भी एक सही समय होता है अगर आप किस समय पर ही कांटेक्ट अपलोड करेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा Likes & Comment  मिलने के चांस होते हैं।

आपको यह देखना होगा कि आपके फॉलोअर्स किस समय पर ज्यादा Active होते हैं इसके बारे में जानने के लिए आप Professional Account बनाकर Analytics में  देख सकते हैं।

31. रील्स वीडियो में अपना चेहरा दिखाए

Instagram Reels ऐसा माध्यम है जिसका इस्तेमाल करके आप ऑल ओवर बढ़ा सकते हैं इसके लिए अगर आप अपने सभी Reels Video में अपना चेहरा दिखाएंगे तो इससे यूज़र आपको पहचान पाएगा जब बाद में आप अपना कोई भी वीडियो अपलोड करेंगे तो वह उसे लाइक और कमेंट जरूर कर सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by Pavan Agrawal (@blogwithpavan)

32. इंस्टाग्राम Influencers के साथ कनेक्शन बनाये

यह बात हर एक Beginner Instagram Influencers को मालूम होना चाहिए की अगर आप लंबे समय तक इंस्टाग्राम पर काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक Network जरूर बनाना चाहिए इस पर आपको बाद में काफी मदद मिलती है।

33. लगातार बने रहे

किसी भी काम में सफलता पाने के लिए Consistent रहना बहुत ही जरुरी है इसीलिए अगर आप भी अपने Instagram Follower बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए आपको Consistent रहकर काम करना होगा।

इससे आपको काफी फायेदा होगा क्योंकि जब आप consistent रहेंगे रोजाना कंटेंट अपलोड कर पायेंगे और इसी के वजह से आपके Followers राकेट के जैसे बढ़ते जायेंगे।

34. Milestone बनाये और उसे Followers के साथ सेलिब्रेट करे

ये Instagram Follower Trick भी बहुत ही काम की है अगर आप अपने Follower Milestone को अपने Audience के साथ शेयर करते है तो वो लोग आपकी इस ख़ुशी से जुड़ पाते है और Emotionally आपसे कनेक्ट रहते है।

इससे आपको जितने भी लोगों ने Follow किया हुआ है वो सभी हमेशा के लिए आपको Follow करके रखते है और इन Milestones को देखकर बाकी लोगों में भी एक Trust होता है फिर वो भी आपको Follow कर लेते है।

35. अपने इंस्टाग्राम प्रोसेस का Behind The Scene शेयर करे

आप में जितने भी लोग Reels Video बनाते है तो उनके लिए एक Secret Trick बता रहा हूँ की जब आप अपने Reels Video को shoot करते है तो उसका एक BTS जरुर बनाये ऐसा करने से आपको काफी लाभ मिलता है।

क्योंकि जो लोग आपके Content को पसंद करते है तो उन्हें Behind the scene देखने में बहुत ही रूचि होती है इसीलिए आप उन विडियो को महीने में एक या दो बार BTS Video जरुर अपलोड करें।

36. Reels Video को Engaging बनाये

आप में से जितने भी लोगों के Reels Video Viral नही हो रहे है। उन्हें High-Engaging Content बनाना चाहिए शुरुआत के दिनों में आप कोशिश करें। आपका विडियो मात्र 15-20 सेकंड का ही हो ऐसा करने से Audience Retention अच्छा रहता है।

Reels Video में Caption और Suspense जरुर रखे ऐसा करने से विडियो जरुर वायरल होगा। आपके Instagram Followers Increase होंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Satish Kushwaha | Make Money Online💲 (@satishkvideos)

37. Collab वीडियो बनाये

अगर आप जल्दी से Follower बढ़ाना चाहते है तो बाकी Brands या Content Creator के साथ Collab करें और दोनों ही एक दुसरे को Instagram Story और Instagram Post में Tag या Mention जरुर करें।

इससे दुसरे वले Content Creator को अगर आपका भी Content पसंद आएगा तो आपको भी Follow जरुर करेंगे। 

38. Followers को अपने लाइव वीडियो Add करे

आप जब इंस्टाग्राम लाइव आते हैं तो अपने उस लाइफ में Followers को भी जोड़ कर उनसे लाइव बातचीत कर सकते हैं ऐसा करने से आपके Audience के साथ एक ट्रस्ट बनता है। जिससे आपको Followers बढ़ाने में काफी मदद मिलती है।

39. महीने या माइलस्टोन पूरा होने पर Giveaway करे

Instagram Giveaway करना भी एक अच्छा तरीका है जिससे आप Followers बढ़ा सकते हैं मगर इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे अभी आप अपने इंस्टाग्राम पर Giveaway करवा सकते हैं।

Giveaway में हिस्सा लेने वाले लोगों को आप ये बता सकते है। जो भी 5 लोगों को Mention करेगा वो इस Giveaway में हिस्सा ले सकता है और एक Followers Target बना दीजिये की इतने Follower पूरा होने पर ही Giveaway Result announce किया जाएगा।

40. अपने कैप्शन और स्टोरी में सवाल पूछे

इंस्टाग्राम पोस्ट करते समय वहां पर जो Caption लिखना होता है उसमें आप कुछ सवाल पूछ सकते हैं फिर उसका जवाब जब लोग कमेंट में लिखेंगे तब ज्यादा काम आने की वजह से आपके उस पोस्ट को Boost मिलेगा और फिर इसी तरह से Followers बढ़ने में सहायता मिलेगी।

41. स्टोरी पर Poll बनाये

इंस्टाग्राम स्टोरी पर ज्यादा चाहते हैं उसके लिए आप अपने Instagram Story में Poll फीचर का इस्तेमाल जरूर करें जो भी लोग आपकी Story को देखेंगे और वोट करेंगे तो ऐसा करने से आपके स्टोरी को Top पर दिखाया जाएगा।

42. पोस्ट पर आने वाले कमेंट को Live और रिप्लाई करे

कई बार ऐसा होता है कि कुछ Content Creator अपने वीडियो में एक लाइक और कमेंट का टारगेट सेट कर देते हैं फिर उनके वीडियो को पसंद करने वाले लोग उस टारगेट को पूरा करवाने के चक्कर में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस वीडियो को शेयर कर देते हैं।

ऐसा करके आपके  वीडियो को उन सभी लोगों तक पहुंचाया जाता है जिन्होंने आप को फॉलो नहीं किया हो आप अपने वीडियो पर लाइक और कमेंट भी पा सकते हैं साथ ही में आपके Instagram Follower भी बढ़ जाते है।

43. 5 लोगो को पोस्ट में मेंशन करने को बोले

पोस्ट या रील्स वीडियो वीडियो में लोगों को मेंशन करने के लिए जरूर बोलें क्योंकि जब कोई कॉमेंट में अपने दोस्तों को मेंशन करता है और जब उसके दोस्त आपके वीडियो को देखते हैं अगर उनको आपका वह वीडियो पसंद आया इसी वजह से वह आपको Follow भी कर सकते हैं।

44. इंस्टाग्राम अकाउंट एनालिटिक्स को शेयर करे

कई बार ऐसा होता है कि आपकी Last 7 days कुछ ज्यादा ही Follower बढ़ जाते है या फिर कोई वीडियो वायरल हो जाती है तो उस पर कितने इंप्रेशन आए यह कितने लोगों ने आपके उसूल ए को Save किया स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाल सकते हैं।

इस तरह की चीजें शेयर करने से भी आपके फॉलो कर सकते हैं क्योंकि सभी Content Creator एक दूसरे को देखते और सीखते रहते हैं।

45. अपने ऑडियंस को कंटेंट आईडिया के लिए पूछे

जब आपको यह समझ में नहीं आये की अब किस टॉपिक पर वीडियो बनाया जाए तुम इसके बारे में आप अपनी ऑडियंस से पूछ सकते हैं ऐसा करके काफी लोग उन टॉपिक पर वीडियो बनाकर अच्छे Followersबढ़ा ले रहे हैं।

46. स्टोरी को अच्छा बनाये

Instagram Follower बढाने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज बनाना बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आप हाई क्वालिटी वाली इंस्टाग्राम स्टोरी बनाते हैं तो आपको इससे काफी फायदा मिलेगा क्योंकि इस तरह के स्टोरी पर ज्यादा दुरुस्त आते हैं।

47. अपने टॉपिक से अलग पोस्ट ना करे

मैंने काफी ऐसे इंस्टाग्राम पेज देखे हैं जहां पर जिस टॉपिक पर उस पेज को शुरू किया गया था वह बाद में धीरे-धीरे  अपने टॉपिक से अलग वीडियो या Content अपलोड करने लग जाते हैं जब भी आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

अगर आपको रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है अगर आप रेगुलर Content बनाते रहेंगे तो आपको जरूर इसका रिजल्ट मिलेगा।

48. कॉन्ट्रोवर्सीज को टारगेट करके पोस्ट करे

अगर आपको जल्दी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने है तो उसके लिए आप बाकी क्रिएटर के लिए आलोचना कर सकते हैं या उनके साथ विवाद भी कर सकते हैं मगर यह काम आप अपनी खुद की जिम्मेदारी पर करें क्योंकि इससे Followers तो बढ़ जाते हैं।

यदि आपने बाद में अपलोड नहीं किया तो वह सभी लोग आपके पेज को दोबारा Unfollow भी कर सकते हैं

49. अपने ऑडियंस के बारे में पूछे

अगर आप एक अच्छे Instagram Influencer बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यह पता लगाना हुआ कि आपके ऑडियंस को इस तरह का Content देखना पसंद करते  है यदि आप ये पता लगा सकते हैं तो फिर आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ने से कोई भी नहीं हो सकता है।

50. अपने सभी फीड पोस्ट को स्टोरी में शेयर करे

अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट और Reels को इंस्टाग्राम स्टोरी में जरूर शेयर करें और अगर आपके कुछ दोस्त भी आपके पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर कर सकते हैं तो उन्हें शेयर करने के लिए जरूर बोलें।

यह Instagram Followers बढ़ने के ऐसे तरीके है। जिसका इस्तेमाल करके Instagram Followers Increase किये जाते है। ये सारे रियल तरीके है जिसे Hootsuite, Buffer जैसे टॉप सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल रेकमेंड करते है। ऐसे में आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फॉलो बढ़ाना चाहते है तो इन्हे जरूर देखे और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे। ताकि बाकि के लोगो को इसके बारे में जानकारी मिल सके।

FAQ – Instagram Followers Kaise Badhaye

Free मे Instagram Followers कैसे बढ़ाए?

फ्री मे इंस्टाग्राम पर Follower बढ़ाने के लिए आप Reels Video बना सकते है इससे बहुत तेजी से Follower बढ़ते है।

Instagram Followers बढ़ाने वाला ऐप कौन-सा है?

Instagram Follower बढ़ाने के लिए काफी ऐप मौजूद है जैसे कि :- Getinsta, Instafollowerspro, आदि मगर इन सभी ऐप से बढ़ाए हुए Follower कुछ समय के बाद अपने आप कम भी हो जाते है।

क्या Instgram Post Boost करना सही है?

हाँ, अगर आप Instagram पर अपने Business को Promote करना चाहते है तो उसके लिए Boosting सही है। ऐसा करने से आप अपने Targeted Ads चला सकते है।

1 दिन हजार Instagram Followers कैसे बढ़ाते है?

यदि आप Original Content बनाएंगे तो वीडियो वायरल होने पर एक दिन मे हजार के जगह पर 2 या पाँच हजार फालोअर भी बढ़ सकते है।

Final Words:-

दोस्तों, यहाँ पर हमने आपको Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए 50 तरीके बताए हुए है जो आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते है यदि इनमे से आप कुछ तरीकों का इस्तेमाल भी करेंगे तो उससे आप थोड़ी से मेहनत करने के बाद Instagram Followers बढ़ा सकते है।

मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आपको अपने सवाल Instagram Followers Kaise Badhaye का जवाब मिल चुका होगा, अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर हमसे उसके बारे मे पूछ सकते है।

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए ? ( 1 Din Me 1000 Followers Kaise Badhaye ).
1- Instagram Account को Professional Account में बदले.
2- Instagram Reels बनाए.
3- #Hashtag का प्रयोग करें.
4- रेगुलर पोस्ट ओर रील्स अपलोड करें.
5- Instagram Paid Ads चलाए.
6- ज्यादा से ज्यादा स्टोरी डाले.
7- Collaboration करें.

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स क्यों नहीं बढ़ते?

(हर एक घंटे या मिनट में पोस्ट न करें; ये लोगों को परेशान कर सकता है और फिर वो आपको फॉलो नहीं करेंगे।) दूसरे लोगों के पोस्ट्स को लाइक करें, खासतौर पर उनके, जिनके पास में फॉलोवर्स की संख्या बहुत कम है। आप इन्स्टाग्राम पर जितना ज्यादा एक्टिव रहेंगे, आपको आपकी फॉलोवर बेस उतनी ही तेजी से बढ़ती हुई दिखेगी।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्या करें?

Instagram par follower kaise badhaye without app.
अपने Instagaram Account को प्रोफ़ेशनल अकाउंट में बदले ... .
एक ही कैटेगरी पर कंटेंट बनाए ... .
अपने इंस्टाग्राम पर क्वालिटी कंटेंट डाले ... .
रेगुलर पोस्ट पब्लिश करे ... .
अपने Instagram Account पर Reels पब्लिश करें ... .
पोस्ट में #Hashtag का इस्तेमाल करें ... .
अपने इंस्टाग्राम पर Story को पब्लिश करें.