जीभ पर छाले हो जाने पर क्या करें? - jeebh par chhaale ho jaane par kya karen?

होम /न्यूज /जीवन शैली /मुंह और जीभ पर बार-बार हो जाते हैं छाले? इन आसान तरीकों से पाएं छुटकारा

Show

मुंह और जीभ पर बार-बार हो जाते हैं छाले? इन आसान तरीकों से पाएं छुटकारा

जीभ पर छाले हो जाने पर क्या करें? - jeebh par chhaale ho jaane par kya karen?

मुंह के छालों से ये घरेलू उपाय दिलाएंगे आराम. Image/Shutterstock

कई बार पाचन बिगड़ने या कब्ज (Constipation) की वजह से भी मुंह में छाले (Mouth Ulcers) हो जाते हैं, तो कई बार ज्‍यादा मसा ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated : April 17, 2021, 09:12 IST

    मुंह में छाले (Mouth Ulcers) होने से जहां खाना निगलने में दिक्‍कत होती है, वहीं इनमें बहुत दर्द (Pain) भी होता है. ऐसे में इन्‍हें दूर करना जरूरी हो जाता है. मगर पहले यह समझना जरूरी है कि आखिर मुंह में छाले होते क्‍यों हैं. दरअसल, कई बार पाचन बिगड़ने या कब्ज (Constipation) की वजह से भी मुंह में छाले हो जाते हैं. इसके अलावा कई बार ज्यादा मसालेदार और ऑयली फूड खाने और गर्म तासीर वाली चीजों का ज्‍यादा सेवन करने से भी मुंह में छाले हो सकते हैं. ऐसे में कुछ आसान और घरेलू उपाय अपना कर आप इस समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं.

    एलोवेरा जैल आएगी काम
    आप अपने मुंह में होने वाले छालों को एलोवेरा जेल की मदद से भी दूर कर सकते हैं. इसके लिए एलोवेरा जैल को अपने मुंह के छालों पर लगाएं. इससे आपके मुंह को ठंडक मिलेगी. साथ ही छाले भी ठीक होने लगेंगे.

    बर्फ देगा ठंडक का एहसास
    कई बार मुंह में छाले पेट की गर्मी की वजह से भी हो जाते हैं. ऐसे में आप इनसे छुटकारा पाने के लिए बर्फ का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बर्फ के टुकड़े को अपनी जीभ पर हल्‍के हाथ से लगाएं. जब लार टपके तो इसे टपकने दें. इससे आपको राहत मिलेगी.

    ये भी पढ़ें - किताबें पढ़ने की आदत रखेगी स्‍ट्रेस फ्री, आएगी अच्‍छी नींद

    हरी इलायची करेगी कमाल
    हरी इलायची को भी आप अपने मुंह के छालों को दूर करने के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए इलायची के दानों को बारीक पीस लें और फिर इसमें शहद की कुछ बूंदें मिला लें. इसके बाद इस पेस्‍ट को अपने छालों पर लगा लें. इससे मुंह की गर्मी दूर होगी और आपके छाले ठीक होने लगेंगे.

    हल्‍दी है उपयोगी
    हल्‍दी के इस्‍तेमाल से भी मुंह के छालों में आराम मिलता है. इसके लिए थोड़ी सी हल्‍दी को पानी में उबाल लें और फिर इस पानी से सुबह-शाम गरारे करें. इससे मुंह के छालों और दर्द में आराम मिलेगा.

    नारियल पानी से मिलेगी राहत
    नारियल पानी जहां आपको ठंडक का एहसास देता है, वहीं को मुंह के छालों में आराम देने में भी यह उपयोगी हो सकता है. इसे मुंह में छालों पर लगाने से दर्द में आराम मिलता है और छाले ठीक होने लगते हैं.

    ये भी पढ़ें - कैसे जानें ये है ऑटिज्म, ऐसे करें पीड़ित बच्चों की देखभाल

    हरा धनिया देगा आराम
    मुंह के छालों में आराम के लिए हरे धनिए को पानी में उबालें. इसके बाद इस पानी को छान लें और ठंडा होने पर इससे कुल्‍ला करें. इससे मुंह के छालों में आराम मिलेगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Health, Lifestyle

    FIRST PUBLISHED : April 17, 2021, 09:07 IST

    हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलमुंह के छाले और दर्द से परेशान हैं तो अपनाएं दादी-नानी के नुस्खे, जल्दी मिलेगा आराम

    मुंह के छाले और दर्द से परेशान हैं तो अपनाएं दादी-नानी के नुस्खे, जल्दी मिलेगा आराम

    मुंह और जीभ पर छाले होने की वजह अंदरूनी परेशानी हो सकती है। इसका मुख्य कारण पेट ठीक तरीके से साफ न होना है। कई मामलों में घरेलू इलाज से छुटकारा पाया जा सकता है। यहां हम कुछ घरेलू इलाज बता रहे हैं-

    जीभ पर छाले हो जाने पर क्या करें? - jeebh par chhaale ho jaane par kya karen?

    मुंह के छाले काफी कॉमन समस्या है जो किसी को भी हो सकती है। ये आपके मसूड़ों, जीभ, भीतरी गालों, होंठों या तालू के कोमल टिशू की परत में होते हैं।  ज्यादातर मामलों में छालों के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती। हालांकि, इसकी वजह से दर्द और बहुत सारी परेशानी हो सकती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप दादी-नानी के कुछ नुस्खों को अपना सकते हैं। 

    बड़े काम के हैं दादी-नानी के ये नुस्खे

    1) गुनगुने पानी में एक बड़ा चम्मच नमक मिलाएं और फिर इससे कुल्ला करें। इसके बाद सादे पानी से गरारे करें। यह दर्द और बेचैनी को शांत करने में मदद करता है। 

    2) लौंग का इस्तेमाल इसके यूजेनॉल और रोगाणुरोधी गुणों के लिए ऑरल हाइजीन के लिए कई प्रोडक्ट में किया जाता है। छालों पर सीधे तेल लगाने से आराम मिलता है। इसे लगाने के बाद गर्म पानी से कुल्ला करें।


    3) कई अध्ययनों से पता चलता है कि विटामिन सी की कमी से मुंह में छाले हो सकते हैं। ऐसे में संतरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये विटामिन सी से भरपूर होता है जो मुंह के छालों को ठीक करने में मदद कर सकता है। रोजाना दो गिलास फ्रेश संतरे का जूस पिएं। 


    4) छालों से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। सोने से पहले तेल को सीधे छाले पर लगाएं। नारियल के तेल में रोगाणुरोधी गुण होते हैं जो नैचुरल रूप से छालों को कम करने में मदद करते हैं। 


    5) शहद को सीधे छाले पर लगाएं और बेहतर रिजल्ट के लिए हर कुछ घंटों में इसे फिर से लगाएं। शहद में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण किसी भी खुले घाव को जल्दी ठीक करने में मदद कर सकते हैं। यह भी पढ़ें:बिना दवाई के पीरियड्स की डेट आगे बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीके, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट 

    जीभ पर छाले हो जाने पर क्या करें? - jeebh par chhaale ho jaane par kya karen?

    जीभ के छाले तुरंत कैसे ठीक करें?

    जीभ के छाले ठीक करेंगे ये घरेलू उपाय.
    जीभ के छाले जीभ के छाले एक आम समस्या है, लेकिन इसका दर्द काफी पीड़ादायक होता है। ... .
    घरेलू उपाय आज हम आपको कुछ कारगर घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जो छाले का इलाज कर सकते हैं।.
    नमक ... .
    लौंग का तेल ... .
    बर्फ का टुकड़ा ... .
    तुलसी ... .
    हल्‍दी ... .
    अदरक और लहसुन.

    जीभ में छाला पड़ गया क्या करें?

    ऐसे में कुछ आसान और घरेलू उपाय अपना कर आप इस समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं..
    एलोवेरा जैल आएगी काम ... .
    बर्फ देगा ठंडक का एहसास ... .
    ये भी पढ़ें - किताबें पढ़ने की आदत रखेगी स्‍ट्रेस फ्री, आएगी अच्‍छी नींद.
    हरी इलायची करेगी कमाल ... .
    हल्‍दी है उपयोगी ... .
    नारियल पानी से मिलेगी राहत.

    जीभ पर छाले किसकी कमी से होते हैं?

    ऐसी ही एक समस्‍या है मुंह में छाले होना. हालांकि यह सुनने में बहुत ही सामान्‍य सी समस्‍या लगती है लेकिन जिन लोगों को अक्‍सर मुंह में छाले हो जाते हैं उनके लिए यह बहुत ही कष्‍टदायक एक्सपीरियंस होता है. हेल्‍थलाइन के मुताबिक, दरअसल इसके होने की मुख्‍य वजह शरीर में बी12 विटामिन, फॉलेट और जिंक की कमी है.

    जीभ के घाव को कैसे ठीक करें?

    लौंग के तेल की 4 से 5 बूंदें अगर एक कप गर्म पानी में डाल कर कुल्‍ला किया जाए तो छालों में बहुत राहत मिलती है. 4. अगर 2 चम्‍मच एप्‍पल साइडर विनेगर को एक कप गर्म पानी में डालकर एक चम्‍मच शहद के साथ कुल्‍ला किया जाए तो इससे जीभ के छालों से छुटकारा मिलता है. दिनभर में दो से तीन बार ऐसा करें.