जंग लग जाए तो कैसे छुड़ाएं? - jang lag jae to kaise chhudaen?

काम की बात: बाथरूम के नल में लग गया है जंग तो न हों परेशान, इन आसान उपायों से चुटकियों में करें साफ

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Sun, 03 Oct 2021 12:52 PM IST

लोहे की चीजों में जंग लगना आम बात है, ये तो आपने भी देखा ही होगा। और इसका सबसे बड़ा कारण होता है नमी या लोहे की उस चीज पर लगातार पानी का पड़ना। दरअसल, अगर किसी लोहे की चीज पर लगातार पानी पड़े तो उसमें जंग लग ही जाता है। बाथरूम के नल को ही मान लें। जिस नल से पानी आता है, उसमें कभी न कभी जंग तो लग ही जाता है। अब सवाल ये है कि इस जंग को छुड़ाएं कैसे? अक्सर कई लोगों की यह आदत होती है कि नल में जंग लग जाए तो वे नल को ही बदल देते हैं, ताकि सारा झंझट ही खत्म हो जाए, जबकि इसकी कोई जरूरत नहीं है। अगर नल बहुत ज्यादा पुराना नहीं है तो आप चाहें तो उसपर लगे जंग को हटा भी सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे, जिससे चंद मिनटों में ही आप नल पर लगे जंग को हटा सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...

नींबू और गर्म पानी का करें इस्तेमाल  

  • बाथरूम के नल पर लगे जंग को हटाने का यह सबसे बेहतरीन और आसान उपाय है। इसके लिए सबसे पहले तो आप नींबू और गर्म पानी का मिश्रण तैयार कर लें और इस घोल का एक लेप नल पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए उसे छोड़ दें। इससे नल से बहुत हद तक जंग हट जाता है और जो बच जाए, उसे हटाने के लिए आप क्लीनिंग ब्रश से नल पर 2-4 मिनट तक रगड़ें। इस उपाय से जंग पल भर में गायब हो जाएगा। 

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल  

  • बेकिंग सोडा को खाने वाला सोडा भी कहा जाता है। अगर आप सोच रहे हैं कि इसका इस्तेमाल सिर्फ खाने में ही किया जाता है तो आप गलत हैं। इसकी मदद से कई और काम भी किए जा सकते हैं, जैसे नल में लगे जंग को हटाना। अगर आपके बाथरूम में मौजूद नल में जंग लग गया है तो उसे हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले तो आप तीन चम्मच बेकिंग सोडा, दो चम्मच नींबू का रस और एक कप पानी ले लें और एक घोल तैयार करें। अब उस घोल को जंग वाले हिस्से पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। करीब 10 मिनट के बाद आप क्लीनिंग ब्रश से नल को अच्छे से रगड़ कर साफ कर लें। 

सिरका और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल  

  • जंग हटाने के लिए सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी एक कारगर उपाय है। सबसे पहले तो आप इन दोनों चीजों का एक मिश्रण बना लें और उससे क्लीनिंग ब्रश को अच्छे से भिगाकर जंग वाले हिस्से पर रगड़ें। इस तरह नल से जंग आसानी से निकल जाएगा। 

Rust Stain Remover Tips: अगर आपकी चमचमाती हुई किचन में बर्तनों पर जंग के काले दाग पड़े हों तो सारी खूबसूरती ही बिगाड़ जाती है. कुछ लोगों के घरों में टाइल्स और स्टील के बर्तनों में जंग के निशान लग जाते हैं, जो काफी रगड़ने पर भी साफ नहीं होते हैं. अगर लंबे समय तक बर्तनों का इस्तेमाल नहीं किया जाता तो कुछ पुराने बर्तनों पर भी जंग लग जाती है. इसके अलावा फर्श के टाइल्स और मार्बल्स पर भी जंग के निशान लग जाते हैं. अगर रसोई या बाथरूम में फर्श पर लोहे का सामान रख देते हैं तो उसके भी निशान बन जाते हैं. इन  जिद्दी जंग के निशान छुड़ाने के लिए नॉर्मल वॉश से काम नहीं चलता है. इसके लिए आपको कुछ खास टिप्स को अपनाना होगा. आज हम आपको स्टील के बर्तनों पर लगे जंग के निशान या फिर फर्श और टाइल्स पर बने जंग के निशान छुड़ाने के उपाय बता रहे हैं. इससे आसानी से दाग छूट जाएंगे. आपको ये टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए.

बर्तन पर लगे जंग के निशान कैसे साफ करें? 

  • नमक और नींबू के रस को मिलाकर जंग लगे स्थान पर रगड़ें. 5 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें फिर साफ पानी से क्लीन कर दें.
  • आप चाहें तो बेकिंग सोडा और नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बर्तनों पर लगी जंग साफ हो जाती है. 
  • जंग छुड़ाने के लिए आलू का उपयोग भी कर सकते हैं. आलू में एक अलग तरह का एसिड पाया जाता है, जिससे जंग के हल्के निशान छूट जाते हैं. 

टाइल्स और फर्श पर लगे जंग के निशान कैसे छुड़ाएं?

  • फर्श पर लगे जंग के निशान छुड़ाने के लिए मिट्टी का तेल जंग लगे स्थान पर डाल दें और फैला दें.
  • करीब 10 मिनट बाद कॉटन के कपड़े से जंग वाले स्थान पर रगड़ कर दाग को छुड़ा दें.
  • आप उस गजह को तुरंत वॉश न करें और 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें.
  • थोड़ी देर बाद सादा पानी से फर्श को साफ कर दें. जंग के निशान एकदम गायब हो जाएंगे.

    News Reels

    Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

    ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: मोटापे के डर से नहीं खा पाते मीठा, तो बनाएं बिना घी-चीनी वाले तिल, मूंगफली और नारियल के लड्डू

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

  1.   |  
  2. घरेलू नुस्खे
  3.   |

पुराने जंग लगे सामान को चमकाएं कुछ इस तरह

जंग लग जाए तो कैसे छुड़ाएं? - jang lag jae to kaise chhudaen?

नींबू में मौजूद एसिड एक नेचुरल क्लीनर के रूप में जाना जाता है। यह जंग को साफ करने में भी काफी काम आता है। धातु से जंग हटाने के लिए आपको नींबू के साथ−साथ नमक की भी जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आप जंग लगे सामान के ऊपर नमक लगाएं।

जब मेटल लंबे समय तक पानी के संपर्क में रहता है, तो इससे उस पर जंग लग जाता है। यह जंग किसी टूल्स, आउटफोर फर्नीचर, कार या किसी भी मेटल पर लग सकता है। ऐसे में अधिकतर लोग उस सामान को पुराना व बेकार समझकर उसे बाहर कर देते हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ करते हैं तो अब आपको यह करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको पुराने जंग लगे सामान को आसानी से चमकाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं−

नींबू का रस

नींबू में मौजूद एसिड एक नेचुरल क्लीनर के रूप में जाना जाता है। यह जंग को साफ करने में भी काफी काम आता है। धातु से जंग हटाने के लिए आपको नींबू के साथ−साथ नमक की भी जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आप जंग लगे सामान के ऊपर नमक लगाएं। जब आप एक बार नमक लगा लें तो उसके ऊपर आप नींबू का रस लगाएं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो नींबू के रस में नमक लगाकर उसे धातु के उपर लगाकर दो घंटे के लिए छोड़ दें। अब इसे हल्का रगड़ते हुए क्लीन करें। 

इसे भी पढ़ें: ऊनी कपड़ों के रोंएं से ना हो परेशान, बस इन आसान टिप्स से हटाएं इन्हें

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा भी जंग को हटाने में काम आता है। इसके लिए एक बाउल में बेकिंग सोडा डालकर उसमें थोड़ा पानी मिक्स करें और पेस्ट बनाएं। अब इसे जंग लगे एरिया पर लगाएं और कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद टूथब्रश की मदद से पेस्ट को स्क्रब करते हुए क्लीन करें। इससे सामान से सारा जंग हट जाएगा। इसके बाद साफ पानी से सामान को क्लीन करें। अंत में तौलिए की मदद से पोंछे। अंत में उसे सूखने दें।

विनेगर 

सिरके को बेस्ट नेचुरल क्लीनर माना जाता है। ऐसे में आप जंग को हटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाकू या छोटे सामान से जंग हटाना चाहते हैं तो आप उस सामान को एक विनेगर के बाउल में भिगोकर रख दें। आप रातभर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह बाउल से सामान निकालें और ब्रश की मदद से स्क्रब करें। अब आप पानी की मदद से इसे क्लीन करें और तौलिए से पोंछे। अंत में इसे कुछ देर के लिए पूरी तरह सूखने दें।

इसे भी पढ़ें: अगर आप इस तरीके से धोएंगे जींस तो हमेशा दिखेगी नई जैसी

सिटिक एसिड का कमाल

सिटिक एसिड किसी भी सामान से जंग को आसानी से हटा देता है। यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। बस आप इससे सामान को कोट करके कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। अंत में स्क्रब करते हुए क्लीन करें। 

मिताली जैन

लोहे पर लगी जंग को कैसे साफ करें?

इस्तेमाल करने का सही तरीका -सबसे पहले दो कप गर्म पानी लें. उसके बाद इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं. -अब एक पुराने ब्रश की सहायता से जंग वाली जगह को इस पेस्ट से अच्छी तरह कवर करके कुछ देर के लिए छोड़ दें. -5 से 7 मिनट के बाद सैंडपेपर से रगड़ कर साफ करें.

जंग उतारने के लिए क्या करना चाहिए?

लोहे से जंग को हटाने के लिए इन उपायों का इस्तेमाल आप घर पर कर सकते है :.
सफ़ेद सिरके का प्रयोग करके ... .
नीबू और नमक अजमाए ... .
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करे ... .
साबुन (बर्तन धोने वाले ) और आलू का इस्तेमाल करे ... .
रेगमाल जैसे रगड़ने वाले चीजो का इस्तेमाल करे.

जंग को रोकने के लिए कौन सी विधि है?

अतः, उन्हें जंग लगने से बचाने का सबसे अच्छा तरीका गैल्वनाइजेशन है। यह एक ऐसी विधि है जिसके माध्यम से लोहे की वस्तु पर ऑक्सीजन के सीधे संपर्क को रोकने के लिए जिंक का लेप लगाया जाता है। तो इस प्रश्न का सही उत्तर है- जिंक का लेप लगाना।

कपड़े पर जंग लग जाए तो कैसे छुड़ाएं?

बेस्‍ट तरीका है कि कपड़े पर जहां जंग का निशान लगा है, उस पर बेकिंग सोडा और पानी का घोल लगा कर 2 घंटे के लिए छोड़ दिया जाए और फिर उसे हल्‍के हाथों से रगड़ कर वॉश कर दिया जाए। यदि ऐसा 3-4 बार किया जाता है तो निशान गायब हो जाते हैं।