जन धन योजना से क्या लाभ होता है? - jan dhan yojana se kya laabh hota hai?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार की लोगों तक आर्थिक शक्ति पहुंचाने की सबसे महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) है. इस योजना के चलते देश के करोड़ों लोगों तक बैंक के खातों की पहुंच हुई और देश को दुनिया में करोड़ों लोगों के बैंक खाते खुलने रिकॉर्ड खाते होने का खिताब भी मिला.

यह भी पढ़ें

  • जन धन योजना से क्या लाभ होता है? - jan dhan yojana se kya laabh hota hai?
    Coronavirus Lockdown: 'PM गरीब कल्याण पैकेज' के तहत महिला खाताधारकों को भेजी जा रही मई की किश्त
  • जन धन योजना से क्या लाभ होता है? - jan dhan yojana se kya laabh hota hai?
    Coronavirus के खिलाफ 'महाभारत' : PM मोदी ने उतारे अपने चार पुराने 'हथियार' जिनसे मिली थी उन्हें 'विजय'
  • जन धन योजना से क्या लाभ होता है? - jan dhan yojana se kya laabh hota hai?
    जन धन योजना ने असंभव को संभव बनाया : पीएम मोदी

सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 47.57 करोड़ लोगों के खाते इस योजना के तहत खोले गए हैं. इन खातों में ₹176,912.36 करोड़ रुपये की रकम भी जमा की गई है. इसके साथ ही करीब 6.55 लाख बैंक मित्रों के जरिए खातों से जुड़ी जरूरी सेवाओं लोगों तक पहुंचाई भी जा रही हैं. आजादी के 70 साल बाद भी देश में करोड़ों लोगों की पहुंच बैंक खातों तक नहीं थी. साथ ही इसका अर्थ यह भी हुआ कि न तो वे सीधे तौर पर देश की समृद्धि से जुड़ पा रहे थे. न ही उसका लाभ ले पा रहे थे और न ही परोक्ष रूप से देश की प्रगति में योगदान दे पा रहे थे. अब बैंक खातों के जरिए ये करोड़ों लोग अब सीधे देश की आर्थिक गतिविधि से जुड़ गए हैं. 

जन धन योजना में खुले खाते के 7 लाभ 
जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana PMJDY) के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को न केवल बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट (basic savings bank deposit BSBD) खाता उपलब्ध कराया जा रहा है बल्कि वे इस खाते से अपनी बचत जमा कर सकते हैं, कहीं भी भेज सकते हैं, अपने खाते में पैसे मंगवा सकते हैं, बैंक से उधार ले सकते हैं, बीमा का लाभ ले सकते हैं और पेंशन की सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं.

पीएम जन धन योजना के तहत (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana PMJDY) मिलने वाले 7 लाभ 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा पीएम जन धन योजना के तहत (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana PMJDY) खाता खुलवाले वाले को कुछ अन्य लाभ भी मिलते हैं. 

  1. जिनके पास खाता नहीं है वह खाता खुलवा सकता है.
  2. यह खाता जीरो बैलेंस खाता होता है यानि खाते में रकम रखने की मजबूरी नहीं है और बैंक कोई जुर्माना नहीं लगा सकता है.
  3. जमा राशि पर ब्याज की सुविधा है.
  4. जन धन Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) के खाताधारक को रुपये कार्ड (Rupay Debit Card) की सुविधा भी मिलती है. 
  5. इसके अलावा एक लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी मिलता है. इस राशि को 28-08-2018 के बाद से जारी रुपये कार्ड के साथ दो लाख रुपये कर दिया गया है.
  6. 10 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट (OD) सुविधा भी पात्र खाताधारक को दी जाती है.   
  7. जनधन खाता धारक (PMJDY) को सरकार की डीबीटी (Direct Benefit Transfer DBT) का लाभ भी खाते में मिलता है. प्रधानमंत्री जीवन जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY), अटन पेंशन योजना (Atal Pension Yojana APY), मुद्रा योजना (Micro Units Development & Refinance Agency Bank MUDRA) का लाभ खातों के जरिए ही मिलता है.

कैसे बने एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति? गौतम अडानी ने बताए कामयाबी के राज

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana PMJDYPMJDYJan Dhan YojnaBenefits of Jan dhan yojna

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें अब हिंदी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड और राजनीति के समाचार at NDTV.in

PM Jan Dhan Yojana: मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है. जिन खातों से आधार कार्ड लिंक होगा उन्हें 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा, 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर, लाइफ कवर के साथ कई सुविधाएं दी जाती हैं. जन धन खाता योजना के तहत अबतक देशभर में 46.25 ​करोड़ से ज्यादा खुल चुका है. इनमें 1.72 लाख करोड़ रकम जमा है. जानते हैं इसे खुलवाने का तरीका और बड़े फायदे…..

कैसे खुलवाएं नया अकाउंट

अगर आप अपना नया जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से ये काम कर सकते हैं. इसके लिए बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा. उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी. योजना के अंतर्गत तय अधिकतम आयु सीमा को 60 से बढ़ा कर 65 वर्ष किया गया है.

PM Kisan Alert: 31 अगस्‍त तक नहीं कर पाए e-KYC, अब क्‍या होगा, 12वीं किस्‍त मिलेगी या नहीं

Also Read

जन धन योजना से क्या लाभ होता है? - jan dhan yojana se kya laabh hota hai?

Investment: SBI की सुपरहिट 5 निवेश स्कीम, 2022 में मिला है 29% तक रिटर्न, क्‍या आपने किया है निवेश

जन धन योजना से क्या लाभ होता है? - jan dhan yojana se kya laabh hota hai?

Post Office Schemes: 2023 में रिस्‍क फ्री इन्‍वेस्‍टमेंट, एक-एक पैसा सेफ, रिटर्न की भी गारंटी, ये हैं सदाबहार स्‍कीम

जन धन योजना से क्या लाभ होता है? - jan dhan yojana se kya laabh hota hai?

ITR Filing Last Date : 31 दिसंबर है देर से इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख, चूक गए तो हो सकता है बड़ा नुकसान

जन धन योजना से क्या लाभ होता है? - jan dhan yojana se kya laabh hota hai?

SBI की 5 बेस्ट स्कीम: 10 साल में 9 गुना तक रिटर्न, 5 हजार मंथली जमा करने वालों को मिले 22.5 लाख

ये हैं जरूरी डॉक्युमेंट्स

आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या PAN कार्ड, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, अथॉरिटभ्कि से जारी लेटर, जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो, गजेटेड आफिसर द्वारा जारी लेटर जिसपर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो लगा हो.

पुराने खाते को बनाएं जनधन खाता

आपका कोई पुराना बैंक खाता है तो उसे भी जनधन खाता में बदलवाना आसान है. इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाकर रुपे कार्ड के लिए आवेदन करना होगा और एक फॉर्म भरते ही आपका बैंक अकाउंट जनधन योजना में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

जनधन खाता खुलवाने से क्या लाभ है?

जनधन खाते पर मिलते हैं कई फायदे- इस खाते में आपको मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं होता है. इसके साथ ही 10 साल से अधिक का कोई भी व्यक्ति यह खाता खुलवा सकते हैं. इसके साथ ही आपको आपको Rupay का डेबिट कार्ड मिलता है. अगर आप चाहें तो इमरजेंसी की स्थिति में खाते पर 10,000 रुपये ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी ले सकते हैं.

जन धन योजना में कितने पैसे मिलेंगे?

PM Jan Dhan अकाउंट होल्डरों को सरकार का खास तोहफा, मिलेंगे ₹10 हजार, फटाफट ऐसे करें अप्‍लाई PM Jan Dhan Yojana 2022: सरकार इस योजना वाले अकाउंटहोल्डरों को 10 हजार रुपए मुहैया करा रही है, लेकिन इसके लिए आपको अपनी ब्रांच में अप्लाई करना होगा.

जन धन खाता कौन खोल सकता है?

उत्तर- खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि ( बैंक मित्र ) आउटलेट में खोला जा सकता है। न्यूनतम शेष राशि की कोई आवश्यकता नहीं है। उपलब्ध सेवाओं में बैंक शाखा के साथ-साथ एटीएम द्वारा नकद का जमा तथा आहरण; इलेक्ट्रॉनिक भुगतान माध्यमों अथवा चेकों के संग्रहण/जमा करने के द्वारा धन की प्राप्ति/प्रेषण शामिल हैं।

जन धन खाते में कितना ब्याज मिलता है?

कितना मिलता है जन धन खाते पर ब्‍याज यह नियमित बचत बैंक खातों पर दिए जाने वाले ब्याज से अधिक है, जो 2.75 प्रतिशत से 3.50 प्रतिशत के बीच है।