जन्म के समय शिशु के सिर का भार - janm ke samay shishu ke sir ka bhaar

भारतीय नवजात शिशु में जो Male बच्चे का weight 2.8 – 3.2 kg तक Normal weight रहता है वही female का 2.7- 3.1 kg का Weight रहता है। माँ का weight अच्छा होने से बच्चे का Weight भी अच्छा होता है। जो बच्चे 3.1 , 3.2 kg के बच्चे होते है उनको Healthy baby माना जाता है।

बच्चे के जन्म के बाद बच्चे के वजन का क्या होता है?

  • बच्चे पैदा होने के 5 से 7 दिन में बच्चे का वजन 5-7% कम होता है।
  • बच्चे का 7-10 दिन में फिरसे पहले जैसे , जन्म के weight जितना हो जाता है।
  • जिन बच्चो का वजन जन्म के 5 से 7 दिन में 10 % से ऊपर कम हुआ है तो यह एक बुरा संकेत है।

कैसे पता करें कि आपका बच्चा अच्छी तरह से और स्वस्थ बढ़ रहा है?

  • जिन बच्चो का वजन 2.5 kg से कम है उसको Low birth weight कहा जाता है।
  • जिन बच्चो का वजन 1 .5 kg से कम है उसको Very Low birth weight कहा जाता है।
  • जिन बच्चो का वजन 1 kg से कम है उसको Extremely Low birth weight कहा जाता है।
  • यनेकी जिन बच्चो का वजन कम रहता है उतने ही उनको problems ज्यादा रहते है।

Have queries or concern ?

बच्चो का weight बोहोत कम होने से क्या प्रोब्लेम्स होती है?

  • Very Low birth weight और Extremely Low birth weight वाले बच्चो को NICU में भर्ती करना ही पड़ता है।
  • उनको NICU में 15 दिन से 2 महीने तक की care लगती ही है।
  • उनको हर एक body organs के problem आते ही है।
  • उनका वजन भी पहले ज्यादा कम होता है और 10 दिन के बाद धीरे धीरे वजन बढ़ना शुरू हो जाता है।

बच्चो का वजन कम क्यों होता है?

  • जब बच्चा पैदा होता है , तब बच्चे के body fluids ज्यादा होते है। और ये body fluids जन्म के थोड़े दिन बाद निकल जाते है इसलिए बजन कम होता है।
  • बच्चे के वजन के लिए treatment सिर्फ breast feeding है पर जब 10 % weight loss होता है तब lactation consultant के मदत लेना बोहोत जरुरी होता है। बच्चे का feeding pattern देखना जरुरी होता है। बच्चे का attachment देखना जरुरी होता है।
  • जिन बच्चो का वजन बोहोत ही कम होता है तो उनको NICU की जरुरत पड़ती है।

About Author

जन्म के समय शिशु के सिर का भार - janm ke samay shishu ke sir ka bhaar

For a quick response to all your queries, do call us.

Patient Feedback

जन्म के समय शिशु के सिर का भार - janm ke samay shishu ke sir ka bhaar

Great doctors, Good facilities, caring and helping staff. I recommend this hospital for day care services.

जन्म के समय शिशु के सिर का भार - janm ke samay shishu ke sir ka bhaar

जन्म के समय शिशु के सिर का भार - janm ke samay shishu ke sir ka bhaar

Sangram Shinde

जन्म के समय शिशु के सिर का भार - janm ke samay shishu ke sir ka bhaar

All doctors r very good. There treatments is best. Other staff also good. The service of nurses is great...Hospital is always clean.

जन्म के समय शिशु के सिर का भार - janm ke samay shishu ke sir ka bhaar

जन्म के समय शिशु के सिर का भार - janm ke samay shishu ke sir ka bhaar

Vaishali Aitawade

जन्म के समय शिशु के सिर का भार - janm ke samay shishu ke sir ka bhaar

All services provide by hospital are nice and on time. Doctors are polite and co-operative with patient.

जन्म के समय शिशु के सिर का भार - janm ke samay shishu ke sir ka bhaar

जन्म के समय शिशु के सिर का भार - janm ke samay shishu ke sir ka bhaar

Ankita Jagtap

जन्म के समय शिशु के सिर का भार - janm ke samay shishu ke sir ka bhaar

All services provided by hospital is good. Hygiene maintained well.Even at night good care provided.

जन्म के समय शिशु के सिर का भार - janm ke samay shishu ke sir ka bhaar

जन्म के समय शिशु के सिर का भार - janm ke samay shishu ke sir ka bhaar

Anil Bukki

Expert Doctors

जन्म के समय नवजात शिशु की लंबाई और वजन, उसकी सेहत की सही स्थिति को बताते हैं। बाल रोग विशेषज्ञों ने आपकी सहायता के लिए बच्चों की औसत लंबाई, वजन और सिर के आकार के अनुसार एक चार्ट तैयार किया है। यह चार्ट बच्चे के विकास की सही स्थिति को बताता है। इस चार्ट के अनुसार बढ़ते बच्चे को स्वस्थ माना जाता है। यदि आपके बच्चे का वजन इस चार्ट के मुताबिक नहीं होता है, तो यह उसकी स्वास्थ्य समस्याओं की ओर इशारा करता है।

जन्म के पहले साल में एक स्वस्थ बच्चे का वजन, उसके जन्म के वजन की तुलना में तीन गुना और लंबाई 50 प्रतिशत तक अधिक बढ़नी चाहिए। प्रेग्नेंसी का समय बच्चे के वजन को प्रभावित करता है। समय से पहले डिलीवरी से पैदा हुए बच्चों का वजन सामान्य रूप से पैदा होने वाले बच्चों के मुकाबले कम हो सकता है। इसके अलावा भी कई अन्य कारणों का प्रभाव आपके बच्चे के वजन पर पड़ सकता है।

जन्म के समय बच्चे का वजन सही होना बेहद ही महत्वपूर्ण है, इससे उसका विकास तेजी से होता है। कुछ समय पहले या आने वाले समय में मां-बाप बनने वालों को इस बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, इसलिए आपको इस लेख में जन्म के समय बच्चों का वजन कितना होना चाहिए, जन्म के समय बच्चों के वजन को प्रभावित करने वाले कारक, जन्म के समय बच्चे की सामान्य लंबाई कितनी होनी चाहिए, जन्म के समय जुड़वा बच्चों का वजन और नवजात शिशु का आदर्श वजन ना होने पर क्या करें, आदि बातों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।

(और पढ़ें - नॉर्मल डिलीवरी के लिए एक्सरसाइज)

जन्म के समय बच्चे के सिर का वजन कितना होता है?

आकार एवं वजन (Size and Weight)- शिशु जब इस संसार में आता है उस समय बालक का भार 7.15 और बालिका का भार 7.13 पौंड होता है कभी-कभी उसका भार 5 से 8 पौंड तक तथा सिर का वजन पूर्ण शरीर के वजन का 22 प्रतिशत होता है।

बच्चे का सिर क्यों बड़ा होता है?

अगर किसी बच्चे का सिर बड़ा हो रहा है तो समझे उसके ब्रेन में पानी जम गया है। उसकी तत्काल चिकित्सा करानी चाहिए। अगर चिकित्सा नहीं कराते हैं तो बच्चे का पूरा ब्रेन डैमेज हो सकता है। यहां तक कि उसकी मौत भी हो सकती है।

शिशु के मस्तिष्क का विकास कब होता है?

बच्चा जब 3 साल का होता है तब तक उसके दिमाग का आकार बढ़कर वयस्क के दिमाग के आकार का 80% हो जाता है। और 5 वर्ष की उम्र तक उसका दिमाग पूरी तरह विकसित हो जाता है।

सिर में दो भंवरी होने से क्या होता है?

जिन बच्चों के सिर पर दो भंवर होते हैं वो बच्चे बहुत चंचल होते हैं, शरारती होते हैं, बहुत जिद्दी होते हैं। इसके साथ ही ऐसे बच्चे दिल के सच्चे ज़रूर होते हैं मगर ये बच्चे लोगों का सम्मान नहीं करते। वहीं ऐसे बच्चे अपनी मां से ज्यादा अपने पिता को प्यार करते हैं।