कंगी वाले बाल कितने रुपए किलो है? - kangee vaale baal kitane rupe kilo hai?

Business Idea: कोरोना काल के इस दौर में जहां कई सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहे हैं, ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा अनोखा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसमें आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी देश-विदेश में दिनों दिन डिमांड बढ़ती जा रही है। आज हम आपको बालों के बिजनेस के बारे मे जानकारी देंगे। दुनियाभर में लोग बालों की मदद से करोड़ों का बिजनेस (Hair Business) भी कर रहे हैं। भारत में भी बालों का बिजनेस (Hair Business In India) काफी लोकप्रिय हो रहा है और इसे अपनी सोर्स ऑफ इनकम (Source Of Income) बनाया जा सकता है।

बालों के इस बिजनेस में भारत का भी अहम योगदान है। हमारे देश से हर साल करीब 40 लाख डॉलर के बाल सप्लाई होते हैं। साल 2020 में भारत से विदेश भेजे जाने वाले बालों में 39 फीसदी का सालाना इजाफा हुआ था। सिर से झड़े बालों की कीमत करोड़ो रुपये में है। गावों और शहरों में फेरीवाले घर-घर जाकर बाल इकट्ठा करते हैं।

बालों की क्वालिटी के हिसाब से दाम तय होता है। कुछ बालों को 8,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच खरीदा जाता है। वहीं कुछ बालों की अच्छी क्वालिटी होने पर 20,000 रुपये से 25,000 रुपये में आसानी से बिक जाते हैं। कोलकाता, चेन्नई और आंध्रप्रदेश के कारोबारी होलेसल में बाल खरीदते हैं। फिर से ये बाल विदेश में बेचे जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता से 90 फीसदी चीन में बेचे जाते हैं। कहा जाता है कि गुजरात के बालों की सबसे ज्यादा मांग रहती है। इसकी वजह ये है कि वहां के बाल मजबूत और चमकदार होते हैं।

बालों का इस्तेमाल

कंघी से झड़े बालों को ट्रांसप्लांट करने, विग बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। झड़े बालों को साफ कर कैमिकल में रखा जाता है। फिर सीधा कर इस्तेमाल किया जाता है। ट्रीटमेंट कर इन्हें चीन भेजा जाता है। बालों की क्वालिटी के लिए अलग-अलग शर्तें हैं, जैसे कि बाल कटे हुए नहीं होने चाहिए। बाल कंघी से झड़े हुए हों और इनकी लंबाई 8 इंच से कम न हो।

दुनिया भर में भारत के बालों की सबसे ज्यादा डिमांड

बालों की क्वालिटी इस कारोबार का अहम पहलू है। बाजार में वर्जिन हेयर की मांग सबसे ज्यादा है। वर्जिन हेयर ऐसे बालों को कहा जाता है, जिसमें कोई रंग न लगा हो। जिनका कोई ट्रीटमेंट न हुआ हो। भारत से विदेश जाने वाले ज्यादातर इसी कैटेगरी के होते हैं। ऐसे बालों की सबसे ज्यादा मांग अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और यूरोप में है। बता दें कि बहुत बड़ी तादाद के वर्जिन हेयर की डिमांड भारत के मंदिरों से जाने वाले बाल पूरी करते हैं। साल 2014 में तिरुपति मंदिर से ही 220 करोड़ के बालों की बिक्री हुई। 2015 में तिरूमाला तिरुपति देवास्थान ने श्रृद्धालुओं के बालों का ई-ऑक्शन कर 74 करोड़ रुपये जुटाए थे।

नई दिल्ली: Knowledge: अपने बालों की देखभाल (Hair Care) करने के लिए हम सभी तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. देसी नुस्खे (Home Remedies For Hair Care) आजमाने से लेकर हेयर ट्रीटमेंट (Hair Treatment) लेना तक काफी आम है. कुछ लोग बालों का ख्याल रखने के लिए ट्रीटमेंट पर लाखों रुपये भी खर्च कर देते हैं. लेकिन कई बार उसके बावजूद उनका झड़ना (Hair Fall) या दोमुंहा होना खत्म नहीं होता है. क्या आप जानते हैं कि भारत में होने वाले बालों के बिजनेस (Hair Business In India) से आप कई हजार रुपये कमा सकते हैं?

बाल भी बन सकते हैं सोर्स ऑफ इनकम

आमतौर पर गिरे हुए बालों को हम लोग बेकार समझकर तुरंत फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वाकई में ये बाल खराब नहीं होते हैं और दुनियाभर में लोग बालों की मदद से करोड़ों का बिजनेस (Hair Business) भी कर रहे हैं. भारत में भी बालों का बिजनेस (Hair Business In India) काफी लोकप्रिय हो रहा है और इसे अपनी सोर्स ऑफ इनकम (Source Of Income) बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- 800 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया ये वीडियो, YouTube पर मचा रहा है धमाल

प्रति किलो के हिसाब से बेचें बाल

बालों को काफी महंगे भाव में बेचा जाता है. आपके बाल 100-200 रुपये किलो के हिसाब से नहीं, बल्कि 25 से 30 हजार रुपये प्रति किलो के भाव में बिकते हैं (Hair Cost). हो सकता है कि आपके शहर में गली-गली में कोई शख्स आता होगा और बाल लेकर उसके बदले कोई बर्तन या सामान दे जाता होगा. दअसल यह शख्स करोड़ों के बिजनेस का हिस्सा होता है, जो कुछ पैसों या किसी चीज के बदले में आपसे बाल खरीदकर आगे भेजता है और फिर उन्हें विदेश (Hair Business In Foreign) में बेचा जाता है.

यह भी पढ़ें- घर में 2 कुत्ते रखने से पहले देख लें ये वीडियो, शरारत ऐसी कि यकीन करना मुश्किल

लोगों को पसंद हैं भारतीय महिलाओं के बाल

भारत में बालों का करोड़ों रुपये का कारोबार है. यह बिजनेस आजादी के पहले से चल रहा है और भारतीय महिलाओं के बालों को हमेशा से पसंद किया जाता रहा है. आज भी भारतीय महिलाओं के लंबे बालों (Indian Hair Texture) को काफी पसंद किया जाता है और इनकी कीमत (Hair Business Net Worth) भी काफी ज्यादा होती है. ये बाल भारत से चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, बर्मा तक भेजे जाते हैं. भारत में मंदिरों में दान किए गए बालों को भी बेचा जाता है.

इन बालों से बनाई जाती है विग

मंदिर से बाल एक फैक्ट्री तक आते हैं. वहां सबसे पहले इन्हें सुलझाया जाता है क्योंकि हर गुच्छा उलझा हुआ होता है. इसके बाद इनके बंडल बनाए जाते हैं. फिर इन्हें धोकर सुखाया जाता है. इसके बाद बालों के इन बंडलों को विदेशों में बेचा जाता है. विदेश में इन नैचुरल बालों का अच्छा-खासा कारोबार है और इनसे विग बनाई जाती है. इन विग (Hair Wig) को कई रईस लोग महंगे दाम में खरीदते हैं.

ऐसे रोचक लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

1kg बालों की कीमत क्या है?

आठ से 12 इंच हो लंबाई: ऐसे बाल जिनकी लंबाई आठ से 12 इंच तक होती है, उनकी कीमत पांच हजार रुपए प्रति किलो मिल जाती है। शहर के सभी सैलून-पार्लर महीने में करीब सवा लाख रुपए के 450 किलो बाल बेच देते हैं। इनमें से 95 फीसदी (428 किलो) बाल बेकार होते हैं।

लेडी जो के बाल कितने रुपए किलो बिकते हैं?

Business Idea: 20-25 हजार रुपये किलो बिकते हैं आपके झड़े हुए बाल, दुनियाभर में अरबों रुपये का होता है कारोबार

माता के बालों की क्या रेट है?

सबसे सस्ते बाल 10 हजार रुपये किलो होते है।

बाल खरीदने वाले बालों का क्या करते हैं?

कंपनियां खरीदे गए बालों को प्रोसेस कर विग बनाती हैं। जिनके सिर पर बाल नहीं है, वे इसका इस्तेमाल करते हैं। यह हेयर ट्रांसप्लांट के काम भी आता है। कंपनियां इसकी भारी कीमत वसूलती हैं