कॉलेज में एडमिशन कैसे ले 2022 - kolej mein edamishan kaise le 2022

DU Admission 2022, CUET UG DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2022-23 के अपने यूजी प्रोग्रामों में CUET टेस्ट के माध्यम से दाखिलों के लिए पोर्टल शुरू कर दिया है. इसी के साथ दिल्ली विश्विद्यालय में दाखिलों ले लिए छात्रों की दौड़ शुरू हो चुकी है. देश भर से करीब 6 लाख 14 हजार विद्यार्थियों ने डीयू में एडमिशन के लिए अप्लाई किया है, जबकि सीटें सिर्फ 70 हज़ार हैं. इनमें 67 कॉलेजों/ विभागों/ केंद्रों में 79 यूजी प्रोग्रामों में दाखिले होने हैं, जिनमें बीए प्रोग्रामों के लिए 206 कंबिनेशन शामिल हैं. बता दें कि इस साल 12वीं के परिणाम के आधार पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला नहीं मिल पायेगा. छात्रों को CUET UG के स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा और यह प्रक्रिया CSAS पोर्टल पर पूरी होगी.

सीएसएएस-2022 तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा. जिसमें पहले चरण में दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन करना होगा, दूसरे चरण में अपनी प्रिफरेंस को भरना होगा और तीसरे चरण में सीट अलॉट की जाएगी. स्पॉट राउंड से पहले दो अलाटमेंट राउंड रखे जायेंगे, ताकि किसी भी इच्छुक विद्यार्थी को दिक्कत न रहे. आवेदकों को ध्यान रखना होगा कि वे अधिक से अधिक विकल्प भरें, ताकि अपनी पसंद के कालेज व विषयों के अलाटमेंट में उन्हें कोई दिक्कत न आए. इस बार मिड एंट्री दाखिलों का भी प्रावधान किया जाएगा. ताकि किसी कारणवश जो आवेदक छुट गए हैं, उनको भी मौका मिल सके.

इसी के साथ ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे के विद्यार्थियों के लिए ट्रायल 10 अक्टूबर के बाद होंगे और विद्यार्थियों की कक्षाएं एक नवंबर से शुरू कर दी जाएंगी. रिजर्व कैटागिरी के दाखिलों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से संजीदा है, इसीलिए रिजर्व कैटेगेरी के लिए पहले राउंड में ही 30% अतिरिक्त दाखिलों का प्रावधान रखा गया है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

  • कॉलेज में एडमिशन कैसे ले 2022 - kolej mein edamishan kaise le 2022

    Zika Virus India: क्या जीका वायरस की कोई वैक्सीन है? डॉक्टर से जान लीजिए सच्चाई

  • कॉलेज में एडमिशन कैसे ले 2022 - kolej mein edamishan kaise le 2022

    Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता Police कमिश्नर से मिलेंगे, Forensic Report Summit | Hindi News

  • कॉलेज में एडमिशन कैसे ले 2022 - kolej mein edamishan kaise le 2022

    Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस-वे पर 4 हजार से ज्यादा वाहन चालकों ने किया नियमों का उल्लंघन, होगी कार्रवाई

  • कॉलेज में एडमिशन कैसे ले 2022 - kolej mein edamishan kaise le 2022

    शाहरुख खान और दीप‍िका पादुकोण की फ‍िल्‍म 'पठान' को बैन करने की मांग, जानें कहां-कहां हो रहा है व‍िरोध

  • कॉलेज में एडमिशन कैसे ले 2022 - kolej mein edamishan kaise le 2022

    एसिड अटैक: अमेजन और फ्लिपकार्ट को DCW का नोटिस, कंपनी ने दी सफाई

  • कॉलेज में एडमिशन कैसे ले 2022 - kolej mein edamishan kaise le 2022

    भाई ने की सगे भाई की हत्या, लाश को पार्क में फेंका, फिर खुद ही पुलिस के पास पहुंचा

  • कॉलेज में एडमिशन कैसे ले 2022 - kolej mein edamishan kaise le 2022

    कैंसर-टीबी बना सकती है पेट की कब्‍ज, बिना सलाह ये दवाएं लेना भी जिम्‍मेदार

  • कॉलेज में एडमिशन कैसे ले 2022 - kolej mein edamishan kaise le 2022

    दिल्ली सरकार की नई पॉलिसी! निजी कार भी स्कूल कैब के रूप में हो सकती है इस्तेमाल, पढ़ें डिटेल्स

  • कॉलेज में एडमिशन कैसे ले 2022 - kolej mein edamishan kaise le 2022

    Jobs: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में बिना परीक्षा नौकरी, 1,40,000 तक सैलरी

  • कॉलेज में एडमिशन कैसे ले 2022 - kolej mein edamishan kaise le 2022

    दिल्ली में ATM काटने-लूटने वाला गैंग हरियाणा से गिरफ्तार, 25 वारदातों का हुआ खुलासा

  • कॉलेज में एडमिशन कैसे ले 2022 - kolej mein edamishan kaise le 2022

    Hair Transplant Cost: क्या हेयर ट्रांसप्लांट कराने में लाखों का खर्च आता है? एक्सपर्ट से जानें सच

पहले राउंड में सीएसएएस-2022 के लिए एससी, एसटी और पीडबल्यूबीडी वर्ग के आवेदकों के लिए 100 रुपए और यूआर, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 250 रुपए का एकमुश्त आवेदन शुल्क देना होगा. जो कि नॉन-रिफ़ंडेबल होगा.

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीएसएएस-2022 आवेदन पत्र के माध्यम से ही आवेदन करना होगा. सीएसएएस-2022 में आवेदन करने के लिए सीयूईटी (यूजी)-2022 की आवेदन संख्या अनिवार्य होगी. आवेदक द्वारा सीयूईटी (यूजी)-2022 के दौरान प्रस्तुत किए गए व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, फोटो और हस्ताक्षर आदि सीएसएएस-2022 में अपने आप जुड़ जाएंगे. उम्मीदवार अपनी जानकारी अपलोड करने में सावधानी बरतें, क्योंकि एक बार सबमिट होने के बाद ये विवरण बदले नहीं जा सकेंगे.

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को उन सभी विषयों के अंक भी सबमिट करने होंगे, जिनमें उन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है. उम्मीदवार 12वीं कक्षा के अंक भरते समय अत्यधिक सावधानी बरतें, क्योंकि यदि मेरिट टाई हो जाती है तो ये अंक उसको तोड़ने का आधार बनेंगे.

दूसरा चरण सीयूईटी (यूजी)-2022 के परिणाम घोषित होने के बाद शुरू होगा. इस चरण में, उम्मीदवारों को अपने प्रोग्राम और कॉलेज प्रिफ़्रेन्स का चयन करना होगा और अपनी चॉइस भरनी होंगी. एक बार किसी विशेष राउंड में सीट आवंटित हो जाने के बाद, उम्मीदवार को दिए गए आवंटन राउंड के लिए निर्दिष्ट अंतिम तिथि/समय से पहले उसे आवंटित सीट को ‘स्वीकार’ करना होगा.

किसी विशेष आवंटित सीट की स्वीकृति का प्रावधान केवल उसी राउंड के लिए मान्य होगा, जिसमें उम्मीदवार को सीट आवंटित की गई थी. आवंटित सीट के लिए गैर-स्वीकृति के रूप में कार्रवाई नहीं की जाएगी, इसे अनंतिम रूप से आवंटित सीट के रूप में माना जाएगा और उम्मीदवार अब सीएसएएस-2022 के बाद के राउंड में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होगा.

यदि किसी उम्मीदवार को किसी विशेष राउंड में कई सीटें आवंटित की जाती हैं, तो उसे केवल एक सीट को ही स्वीकार करना चाहिए. एक बार जब उम्मीदवार अनंतिम रूप से आवंटित सीट को “स्वीकार” कर लेता है, तो संबंधित कॉलेज उम्मीदवार द्वारा अपलोड की गई पात्रता और दस्तावेजों की जांच करेगा. सत्यापन के बाद, कॉलेज उम्मीदवार की अनंतिम रूप से आवंटित सीट को ‘स्वीकृति’ या ‘अस्वीकार’ करेगा. एक बार कॉलेज की मंजूरी के बाद, उम्मीदवार को ‘प्रवेश शुल्क’ का भुगतान करना होगा. प्रवेश शुल्क का भुगतान उम्मीदवार के आवंटित कॉलेज और प्रोग्राम में अनंतिम प्रवेश की पुष्टि करेगा.

अस्वीकृति, रद्दीकरण और नाम वापसी के कारण खाली हुई सीटों की उपलब्धता के आधार पर, विश्वविद्यालय कई आवंटन राउंड घोषित कर सकता है. प्रत्येक आवंटन राउंड से पहले विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट (admission.uod.ac.in) पर रिक्त सीटों को दिखाएगा.

ये भी पढ़ें-
CUET UG Result 2022 Date: NTA कल जारी कर सकता है CUET UG 2022 का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
BHEL Sarkari Naukri: BHEL में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, 1.80 लाख मिलेगी सैलरी 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Admission, Delhi University, Education

FIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 14:17 IST

कॉलेज में एडमिशन कब से होगा 2022 up?

उच्चतर शिक्षा विभाग ने एडमिशन संबंधित संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। गुड़गांव : शहर के कॉलेजों में 1 अगस्त से सत्र 2022-23 के तहत ग्रैजुएशन के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। एडमिशन के लिए कॉलेजों में कमिटियां बना दी गई हैं, ताकि छात्रों को दाखिले के दौरान कोई परेशानी न हो।

कॉलेज के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2022 Haryana?

Haryana College Admission 2022 हरियाणा के कालेजों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी। स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए दाखिला आवेदन के बाद 12 अगस्त को जारी होगी पहली कटआफ लिस्ट।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?

देश के कॉलेज में एडमिशन के लिए आर्ट्स, कॉमर्स में कम से कम 45% और साइंस में कम से कम 12वीं में 48% अंक लाने होंगे. 6. मूल रूप से भारत के रहने वाले विदेशी छात्रों को भी राज्य के कॉलेज में एडमिशन मिलेगा, जबिक विदेशी छात्रों को इस बार एडमिशन नहीं दिया जाएगा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए क्या करें?

उम्मीदवार डीयू प्रवेश 2022 की आधिकारिक वेबसाइट - entry.uod.ac.in पर डीयू स्पॉट प्रवेश 2022 के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। डीयू स्पॉट एडमिशन के लिए, उम्मीदवारों को अपने सीएसएएस डैशबोर्ड पर "स्पॉट एडमिशन" का चयन करना होगा।