किसी भी नंबर पर व्हाट्सएप कैसे करें? - kisee bhee nambar par vhaatsep kaise karen?

Whatsapp chat में आप अपनीं इच्छानुसार किसी भी contact को add कर सकते हैं, वैसे तो whatsapp automatic आपके सभी contact को sync करके active कर देता है। आपको सिर्फ उनके साथ chatting start करनीं होती है, लेकिन उसे व्हाट्सएप में नंबर कैसे जोड़ें। इसकी भी जानकारी होना important है, WhatsApp me number kaise joda jata hai।

और यहाँ पर दी हुई information से आप new contact को भी अपनें whatsapp chat में add कर सकते हैं। लेकिन याद रहे कि whatsapp आपके उन्हीं contact को access कर पाएगा। जिनका whatsapp पर account है, तो सबसे पहले आपको वो mobile number अपनें contact में save करना है।

  • whatsapp me number kaise save karte hain
  • Contact me number save Kiya hai to whatsapp me kaise laye
  • WhatsApp chat me number kaise laye
  • Bina number save kiye WhatsApp me kaise laye

  1. Whatsapp open करके Message बटन पर क्लिक करें
    किसी भी नंबर पर व्हाट्सएप कैसे करें? - kisee bhee nambar par vhaatsep kaise karen?
  2. Add contact पर क्लिक करें
    किसी भी नंबर पर व्हाट्सएप कैसे करें? - kisee bhee nambar par vhaatsep kaise karen?
  3. मोबाइल नंबर और नाम डालकर save पर क्लिक करें
    किसी भी नंबर पर व्हाट्सएप कैसे करें? - kisee bhee nambar par vhaatsep kaise karen?
  4. Three dots पर click करके refresh पर click करें
    किसी भी नंबर पर व्हाट्सएप कैसे करें? - kisee bhee nambar par vhaatsep kaise karen?
    किसी भी नंबर पर व्हाट्सएप कैसे करें? - kisee bhee nambar par vhaatsep kaise karen?

Contact me number save Kiya hai to whatsapp me kaise laye

चाहे आप व्हाट्सएप में जाकर कोई नंबर अपने कांटेक्ट में सेव करें, या फिर डायरेक्ट अपने फोन के कांटेक्ट में जाकर कोई नंबर सेव करें दोनों एक समान हैं। और यदि आपने अपने फोन के कांटेक्ट का इस्तेमाल करके अपने फोन में कोई नंबर से किया है, तो आप उस नंबर को भी अपनी व्हाट्सएप मिला सकते हैं।

  1. अपने कांटेक्ट में नंबर सेव करें
  2. व्हाट्सएप खोल कर दाहिने तरफ footer में मैसेज आइकन पर क्लिक करें
  3. तीन बिंदु पर क्लिक करके रिफ्रेश पर क्लिक करें

रिफ्रेश पर क्लिक करने के बाद आप देख पाएंगे, कि वह नंबर जिसे आपने अपने फोन के कांटेक्ट में सेव किया था। वह आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट में भी दिखाई दे रहा है। आप चाहे तो ऊपर सर्च बटन पर क्लिक करके उस व्यक्ति का नाम जिस नाम से आप ने सेव किया था, उसे सर्च भी कर सकते हैं। लेकिन यदि रिफ्रेश पर क्लिक करने के बाद भी वह नंबर आपके व्हाट्सएप में नहीं आता है, तो इसका मतलब यह है की उस नंबर से व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, या फिर हो सकता है कि आपने गलत नंबर सेव किया हो। इसलिए अपने सेव किए हुए मोबाइल नंबर की जांच करें, और पुनः रिफ्रेश करके देखें।

WhatsApp chat me number kaise laye

जब कोई भी व्यक्ति आपको मैसेज करेगा, तो उस व्यक्ति का नंबर आपके व्हाट्सएप चैट लिस्ट में ऑटोमेटिक आ जाएगा। फिर उसका नंबर आपने सेट कर रखा है, इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन यदि आपने कोई नंबर आपने व्हाट्सएप कांटेक्ट में सेव किया है। और आप उसे अपने व्हाट्सएप चैट सेक्शन में लाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको उस व्यक्ति के नंबर पर कोई मैसेज करना होगा। जिसके बाद उस व्यक्ति का नंबर आपके व्हाट्सएप चैट लिस्ट में आ जाएगा। और यह भी आप उस व्यक्ति को वीडियो कॉल हो या फिर वॉइस कॉल करते हैं। तो उस व्यक्ति का नंबर आपके व्हाट्सएप कॉल की लिस्ट में दिखाई देगा।

  1. अपने व्हाट्सएप को खोलें दाहिने तरफ फोटो मैसेज आइकन पर क्लिक करें
    किसी भी नंबर पर व्हाट्सएप कैसे करें? - kisee bhee nambar par vhaatsep kaise karen?
  2. उस नंबर को सर्च करके उस पर क्लिक करें जिसे आप अपने व्हाट्सएप चैट में लाना चाहते हैं
    किसी भी नंबर पर व्हाट्सएप कैसे करें? - kisee bhee nambar par vhaatsep kaise karen?
    किसी भी नंबर पर व्हाट्सएप कैसे करें? - kisee bhee nambar par vhaatsep kaise karen?
  3. मैसेज बटन पर क्लिक करें, कुछ लिखें या फिर कोई फाइल अटैच करें और सेंड बटन पर क्लिक करें

अब ये contact आपके whatsapp chat में add हो गया है, अब आप इस contact पर भी whatsapp से chatting कर सकते हैं।

नोट : यदि आपके मोबाइल नंबर में ऐसे कांटेक्ट हैं, जो कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करते हैं। तो आप कौन मोबाइल नंबर को अपने व्हाट्सएप में नहीं जा पाएंगे। क्योंकि व्हाट्सएप पर मैसेज या कॉल करने के लिए जरूरी है कि आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हो। और आप जिस व्यक्ति को मैसेज भेजना चाहते हैं, कॉल करना चाहते हैं। वह व्यक्ति भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहा हो। तो यदि वह व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो आप उसे व्हाट्सएप पर इनवाइट कर सकते हैं। और यदि वह व्यक्ति अपना व्हाट्सएप अकाउंट बनाता है, तो आप उससे भी इसी प्रक्रिया से अपने व्हाट्सएप पर में जोड़ पाएंगे, और उससे चैटिंग कर पाएंगे।

Bina number save kiye WhatsApp me kaise laye

जब कोई ऐसा व्यक्ति आप को व्हाट्सएप पर मैसेज करता है, जिसकी फोन में आपका नंबर सेव है। और आपके फोन में नहीं सेव है, तो ऑटोमेटिक उसका नंबर आपके व्हाट्सएप चैट लिस्ट में आ जाएगा। आप उसका नंबर भी नसीब की भी उस से चैटिंग कर सकते हैं, वीडियो कॉलिंग या वॉइस कॉलिंग इत्यादि कर सकते हैं। लेकिन यदि आप अपनी तरफ से उस व्यक्ति का नंबर अपने व्हाट्सएप चैट लिस्ट में जाना चाहते हैं। जिसका नंबर आप अपने कांटेक्ट में नहीं सेव करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको व्हाट्सएप शॉर्टकोड कोड का इस्तेमाल करना होगा।

  1. किसी ब्राउजर को ओपन कीजिए और “https://wa.me/mobile number with country code” mobile number with country code को उस मोबाइल नंबर से रिप्लेस कर दें जिसका आप व्हाट्सएप लिंक बनाना चाहते हैं, और क्रोम में खोलें
  2. उसके बाद एक बटन दिखाई देगी, जिसमें लिखा होगा “continue to chat” उस बटन पर क्लिक करें, और आपका व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा
  3. आप उस व्यक्ति के व्हाट्सएप चैट सेक्शन में पहुंच जाएंगे

अब आप उस व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर देख सकते हैं उसका नाम इत्यादि देख सकते हैं।

इस लेख में आपने सीखा WhatsApp me number kaise laye। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

किसी भी नंबर को व्हाट्सएप पर कैसे जोड़ते हैं?

आप WhatsApp या अपने फ़ोन की एड्रेस बुक से संपर्क जोड़ सकते हैं. नई चैट > विकल्प > नया संपर्क जोड़ें दबाएँ. JioPhone या JioPhone 2 पर आपको चुनना होगा कि आप संपर्क को फ़ोन मेमोरी में सेव करना चाहते हैं या सिम मेमोरी में. संपर्क का नाम और फ़ोन नंबर दर्ज करें > सेव करें दबाएँ.

किसी और का व्हाट्सएप कैसे चेक करें?

इसके लिए आपको vani app for whatsapp डाउनलोड करना होगा, अपने फोन में भी और दूसरे के फोन में भी फिर आप दूसरे से शेयर लिंक पर क्लिक करवा कर vani meetings का अपने फोन में लिंक मंगवा लीजिए फिर उसके बाद आप दूसरे का व्हाट्सएप आराम से अपने फोन में देख सकते है।

व्हाट्सएप पर किसी को ऑनलाइन कैसे देखें?

स्टेप्स-1 इसके लिए सबसे पहले Whatsapp एप्लिकेशन ओपन करें। स्टेप्स-2 उसके बाद जिसका भी Online Status देखना चाहते हैं उसके Conversation पर क्लिक करें या Chat ओपन करें। स्टेप्स-3 उसके बाद Top में उस Person के मोबाइल नंबर या Name के नीचें उसका आनलाईन स्टेटस शो होगा। अगर वह बंदा ऑनलाइन है तो वहां पर Online लिखा आएगा।