क्यों मेरे WhatsApp काम नहीं कर रहा है? - kyon mere whatsapp kaam nahin kar raha hai?

Show

Munzir Ahmad | नई दिल्ली | 05 अक्टूबर 2021, 5:27 AM IST

फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर ने काम करना शुरू कर दिया है. कई घंटों तक बाधित रहने के बाद एक-एक करके इन ऐप्स ने काम करना शुरू किया. इन तीनों सर्विसेज के अलावा फेसबुक की दूसरी सर्विसेज भी ठप थीं.

क्यों मेरे WhatsApp काम नहीं कर रहा है? - kyon mere whatsapp kaam nahin kar raha hai?
Facebook Down

फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर ने काम करना शुरू कर दिया है. कई घंटों तक डाउन रहने के बाद एक-एक करके ऐप्स फिर से काम करने लगीं. इसके अलावा ,फेसबुक की कई अन्य सेवाएं भी ठप थीं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने जानकारी दी कि तकरीबन छह घंटे तक डाउन रहने के बाद इन ऐप्स ने फिर से आंशिक रूप से काम करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने के बाद यह साफ नहीं हो सका था कि इसके पीछे की वजह क्या थी. कुछ लोगों ने इसे साइबर अटैक बताया था तो किसी का कहना था कि डीएनएस इश्यू है. वहीं, कंपनी ने बयान जारी करके कहा था कि उन्हें इसकी जानकारी है और वह इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है.

5:27 AM (एक वर्ष पहले)

मार्क जकरबर्ग ने जताया खेद

Posted by :- Madan Tiwari

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर फिर से ऑनलाइन हो गए हैं. व्यवधान के लिए खेद. मुझे मालूम है जिन लोगों की आप केयर करते हैं, उनसे जुड़े रहने के लिए आपको हमारी सर्विसेज पर कितना भरोसा है.

4:32 AM (एक वर्ष पहले)

वॉट्सऐप की सेवाएं भी हुईं चालू

Posted by :- Madan Tiwari

छह घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहने के बाद इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप फिर से चालू हो गया है. भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में यह डाउन था. भारतीय समयानुसार, मंगलवार तकरीबन तड़के चार बजे वॉट्सऐप की सेवा फिर से शुरू हो गई. हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल सका है कि फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम इतने घंटों तक क्यों डाउन रहे.

4:19 AM (एक वर्ष पहले)

फिर से धीरे-धीरे शुरू होने लगीं सेवाएं

Posted by :- Madan Tiwari

पिछले कई घंटों से फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप डाउन चल रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे सेवाएं फिर से शुरू होने लगी हैं. इंस्टाग्राम ऐप ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है. पहले जहां कोई भी नया कॉन्टैंट शो नहीं हो रहा था, वहीं अब फिर से ऐप काम करने लगी है. वॉट्सऐप अब भी डाउन है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने आंशिक रूप से काम करना शुरू कर दिया है.

3:06 AM (एक वर्ष पहले)

कई घंटों के बाद भी नहीं हुआ ठीक

Posted by :- Madan Tiwari

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम को डाउन हुए कई घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक सेवाएं शुरू नहीं हो सकी हैं. बीती रात तीनों की सेवाएं अचानक रुक गई थीं, जिसके बाद अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने इससे संबंधित सवाल पूछने शुरू कर दिए. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इंस्टेंट ऐप्स के डाउन होने का मुद्दा छाया रहा और कुछ ही देर में ट्रेंडिंग हैशटैग भी बन गया. 

1:27 AM (एक वर्ष पहले)

क्या है DNS?

Posted by :- Munzir Ahmad

DNS को आप इंटरनेट के बैकबोन की तरह समझ सकते हैं. दरअसल आप अपने कंप्यूटर में जब कोई वेबसाइट ओपन करते हैं तो DNS आपके ब्राउजर को ये बताता है कि किसी भी वेबसाइट की आईपी क्या है. हर वेबसाइट की आईपी होती है. ट्विटर या फेसबुक के केस में DNS आपके ब्राउजर को जानकारी देता है कि ट्विटर और फेसबुक की आईपी क्या है. ऐसे में फेसबुक और ट्विटर का अगर रिकॉर्ड डीएनएस डेटाबेस से मिट जाता है तो आप और आपका कंप्यूटर ये नहीं जान पाएंगे कि फेसबुक और ट्विटर क्या हैं और उन्हें ऐक्सेस भी नहीं कर पाएंगे. 

1:23 AM (एक वर्ष पहले)

Twitter भी होने वाला है ठप?

Posted by :- Munzir Ahmad

साबइर सिक्योरिटी रिसर्चर्स के मुताबिक कुछ समय में ट्विटर भी ठप हो सकता है. इसकी वजह DNS से ही जुड़ी है... 

1:13 AM (एक वर्ष पहले)

फेसबुक के दफ्तर में इंटर्नल प्रॉब्लम?

Posted by :- Munzir Ahmad

न्यू यॉर्क टाइम्स की टेक रिपोर्टर शीरा फ्रैंकलिन ने कहा है कि उन्होंने फेसबुक के साथ काम कर रहे शख्स से बात की है. उन्होंने बताया कि फेसबुक के कर्मचारी सुबह से बिल्डिंग में एंटर नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि उनके बैजेज काम नहीं कर रहे थे जिसके जरिए वो बिल्डिंग में एंटर करते थे

1:02 AM (एक वर्ष पहले)

क्या BGP की वजह से फेसबुक की सर्विसेज डाउन हैं?

Posted by :- Munzir Ahmad

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि फेसबुक की सभी सर्विसेज BGP की वजह से डाउन हैं. बीजीपी यानी बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल. 

बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल की बात करें तो ये इंटरनेट का रूटिंग प्रोटोकॉल होता है. बीजीपी दरअसल इंटरनेट ट्रैफिक डिलिवर करने के लिए अलग अलग रूट्स का इस्तेमाल करता है. 

क्लाउडफेयर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के मुताबिक फेसबुक का बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल फेसबुक के लिए इंटरनेट ट्रैफिक डिलिवर करने के लिए बेस्ट रूट तय करता है और यही बीजीपी इंटरनेट से हटा लिया गया है. 

अब ऐसा क्यों हुआ है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है... 

11:42 PM (एक वर्ष पहले)

दो घंटे से फेसबुक ठप है, ट्विटर ट्रोल कर रहा है..

Posted by :- Munzir Ahmad

ट्विटर फेसबुक डाउन होने पर ट्रोल कर रहा है. इसमें ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी भी हैं और इसका रिप्लाई वॉट्सऐप ने भी किया है.. यहां देखें.. 

क्यों मेरे WhatsApp काम नहीं कर रहा है? - kyon mere whatsapp kaam nahin kar raha hai?

11:36 PM (एक वर्ष पहले)

गलती से फेसबुक का डोमेन लिस्ट कर दिया गया?

Posted by :- Munzir Ahmad

क्यों मेरे WhatsApp काम नहीं कर रहा है? - kyon mere whatsapp kaam nahin kar raha hai?

11:34 PM (एक वर्ष पहले)

क्या फेसबुक का डोमेन ही मिटा दिया गया?

Posted by :- Munzir Ahmad

ट्विटर पर तरह तरह की बातें चल रही हैं. कुछ साइबर एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि फेसबुक का डोमेन ही नहीं मिल रहा है. दरअसल कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए जा रहे हैं जहां लिखा है कि फेसबुक का डोमेन बिक्री के लिए उपलब्ध है..

11:17 PM (एक वर्ष पहले)

गंभीर समस्या की ओर इशारा...

Posted by :- Munzir Ahmad

रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक और इंस्टाग्राम के आईपी अड्रेस को ग्लोबल डीएनएस सर्वर से हटा दिया गया है. 

11:08 PM (एक वर्ष पहले)

एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं?

Posted by :- Munzir Ahmad

फेसबुक और दूसरी कंपनियों की वेबसाइट ठप पड़ने को लेकर अलग अलग साइबर एक्सपर्ट्स का राय अलग है. कुछ का मानना है कि इसमें साइबर अटैक की कोई गुंजाइश नहीं है, लेकिन कुछ एक्स्पर्ट्स का माना है कि ये साइबर अटैक हो सकता है. हालांकि अभी जब तक कंपनी इसे लेकर कुछ क्लियर नहीं करती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. 

11:04 PM (एक वर्ष पहले)

फेसबुक के साथ कई अमेरिकी टेलीकॉम कंपनियां भी डाउन

Posted by :- Munzir Ahmad

पिछले आधे घंटे से फेसबुक की सर्विसेज के अलावा अमेरिकी टेलीकॉम कंनियां जैसे Verizon, At&t और T Mobile की सर्विस भी ठप पड़ गई है. 

10:49 PM (एक वर्ष पहले)

DDoS अटैक होने की संभावना कम है..

Posted by :- Munzir Ahmad

DDoS अटैक होने के बाद आम तौर पर वेबसाइट्स जल्दी ठीक हो जाती हैं. लेकिन यहां 1.5 घंटे से ज्यादा हो चुका है और अब तक फेसबुक की कोई भी सर्विस ठीक से काम नहीं कर रही है. एक घंटे से कंपनी की तरफ से भी कोई अपडेट नहीं आया है. 

10:46 PM (एक वर्ष पहले)

क्या ये DDoS अटैक है?

Posted by :- Munzir Ahmad

क्या होता है DDOS अटैक? DDoS को डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस भी कहा जाता है. 

साधारण शब्दों में कहें तो DDoS अटैक के तहत किसी वेबसाइट को टार्गेट करके उसे लगातार ओपन किया जाता है.  ऐसे में उस वेबसाइट की कैपेसिटी से भी ज्यादा रिक्वेस्ट भेजे जाते हैं. उदाहरण के तौर पर किसी वेबसाइट में रिक्वेस्ट प्रोसेस करने की लिमिट 1 लाख है, लेकिन इस अटैक के जरिए हैकर्स उससे कहीं ज्यादा रिक्वेस्ट सेंड करके टारगेट करते हैं. 

10:40 PM (एक वर्ष पहले)

DNS इश्यू या फिर DDOS अटैक?

Posted by :- Munzir Ahmad

दुनिया भर में लगभग घंटे भर से फेसबुक की सभी सर्विसेज डाउन हैं. मुमकिन है ये DdOS अटैक की वजह से हुआ है. क्योंकि कई फेसबुक के डोमेन में समस्या आ रही है. 

10:27 PM (एक वर्ष पहले)

फेसबुक, वॉट्सऐप, मैसेंज और इंस्टा की तरफ से एक ही बात कही गई है..

Posted by :- Munzir Ahmad

चूंकि ये सभी एक ही कंपनी के अंदर आते हैं, इसलिए सभी का बयान भी बस ये है कि काम चल रहा है इसे जल्द ठीक किया जाएगा. इससे कम से कम ये अंदाजा लोगों को लग रहा है कि अगर आप एक ही कंपनी की कई सर्विस यूज करेंगे तो आपके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं बचेगा. जो लोग अपने कम्यूनिकेशन को लेकर फेसबुक की ही सभी सर्विस पर निर्भर हैं उन्हें अभी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा होगा. 

10:25 PM (एक वर्ष पहले)

साइबर अटैक, अपडेट इश्यू या डीएनएस इश्यू?

Posted by :- Munzir Ahmad

ट्विटर पर लोगों की अलग अलग राय है. कुछ लोग का कहना है कि ये साइबर अटैक है, कुछ कह रहे हैं डीएनएस इश्यू है तो कुछ का कहना है कि कंपनी अपने सर्वर को अपग्रेड कर रही है. हालांकि अभी तक इन तीनों में से डीएनएस इश्यू होने की ज्यादा उम्मीद है. क्योंकि सिर्फ फेसबुक ही नहीं और दूसरी वेबसाइट्स भी डाउन हैं. रही बात अपडेट की, तो सर्वर अपडेट या अपग्रेड प्रोसेस में इस तरह सर्विस ठप नहीं होती हैं. 

10:24 PM (एक वर्ष पहले)

एक घंटे से फेसबुक की लगभग हर सर्विस डाउन है...

Posted by :- Munzir Ahmad

पिछले एक घंटे से फेसबुक, इंस्टा, वॉट्सऐप और मैसेंजर डाउन हैं. इनके अलावा कुछ और भी वेबसाइट्स ठीक से काम नहीं कर रही हैं. फेसबुक ने स्टेटमेंट जारी तो किया है, लेकिन ये नहीं बताया है कि ये सर्विसेज डाउन क्यों हैं... 

10:14 PM (एक वर्ष पहले)

ऐमेजॉन वेब सर्विस में भी समस्या

Posted by :- Munzir Ahmad

ऐमेजॉन वेब सर्विसेज में भी समस्या आ रही है. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक ऐमेजॉन वेब सर्विस में पिछले कुछ समय से दिक्कत आ रही है. 

10:13 PM (एक वर्ष पहले)

फेसबुक ही नहीं, दुनिया की कई वेबसाइट्स में समस्या

Posted by :- Munzir Ahmad

सिर्फ फेसबुक की ही सर्विस नहीं, बल्कि एक बार फिर से दुनिया की कई वेबसाइटस् डाउन हैं... 

10:04 PM (एक वर्ष पहले)

WhatsApp की तरफ से भी स्टेटमेंट आ गया है..

Posted by :- Munzir Ahmad

वॉट्सऐप भी फेसबुक की ही कंपनी है. फेसबुक ने जो स्टेटमेंट में कहा है वही चीज वॉट्सऐप ने भी कहा है. 

WhatsApp के मुताबिक कंपनी को ये पता है कि कुछ लोग वॉट्सऐप ऐक्सेस करने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं. हम इसे नॉर्मल करने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही इसके बारे में अपडेट दिया जाएगा. 

10:00 PM (एक वर्ष पहले)

Facebook के स्टेटमेंट में कोई क्लैरिटी नहीं...

Posted by :- Munzir Ahmad

फेसबुक ने स्टेटमेंट तो जारी कर दिया है, लेकिन यहां कोई क्लैरिटी नहीं है. कंपनी ने ये नहीं माना है कि फेसबुक की सर्विस दुनिया भर में डाउन हैं और ये भी नहीं कहा गया है कि फेसबुक की सर्विस डाउन क्यों हैं.  यानी कंपनी ने वजह नहीं बताई है, सिर्फ ये कहा है कि ठीक करने का काम किया जा रहा है. 

9:59 PM (एक वर्ष पहले)

फेसबुक का स्टेटमेंट आ गया है...

Posted by :- Munzir Ahmad

Facebook की तरफ से स्टेटमेंट आ चुका है. कंपनी ने कहा है कि उन्हें पता है कि कुछ लोगों को फेसबुक के ऐप्स और प्रोडक्ट्स ऐक्सेस करने में परेशानी हो रही है. हम जल्द से जल्द इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. असुविधा के लिए खेद है. 

9:55 PM (एक वर्ष पहले)

फेसबुक का वर्चुअल रियलिटी डिविजन Oculus की भी सर्विस ठप

Posted by :- Munzir Ahmad

फेसबुक का वर्चुअल रियलिटी डिविजन Oculus की सर्विस भी ठप पड़ गई हैं. इस पर भी फिलहाल कंपनी का कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. 

9:54 PM (एक वर्ष पहले)

क्या फिर से AKAMAI की वजह से डाउन हुईं वेबसाइट्स?

Posted by :- Munzir Ahmad

Akamai एक ग्लोबल कॉन्टेंट डिलिवरी नेटवर्क और साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी कंपनी है. यहां क्लाउड सर्विस पर भी काम किया जाता है. ये कंपनी दुनिया की ज्यादातर बड़ी वेबसाइ को सर्विस प्रोवाइड करती है. 

9:53 PM (एक वर्ष पहले)

हाल ही में डीएनएस इश्यू से दुनिया की बड़ी वेबसाइट हुई थीं ठप

Posted by :- Munzir Ahmad

हाल ही में दुनिया भर की कई बड़ी वेबसाइट ठप हुई थीं. उनके पीछे की वजह डीएनएस इश्यू था जो AKAMAI की तरफ से हुई था. 

9:47 PM (एक वर्ष पहले)

सिर्फ वेबसाइट ही नहीं, बल्कि ऐप्स भी काम नहीं कर रहे हैं

Posted by :- Munzir Ahmad

वेबसाइट्स के अलावा सोशल मीडिया ऐप्स में भी समस्या आ रही हैं. 

क्यों मेरे WhatsApp काम नहीं कर रहा है? - kyon mere whatsapp kaam nahin kar raha hai?

9:44 PM (एक वर्ष पहले)

Facebook सर्विस के अलावा कुछ दूसरी वेबसाइट्स भी डाउन हैं

Posted by :- Munzir Ahmad

क्यों मेरे WhatsApp काम नहीं कर रहा है? - kyon mere whatsapp kaam nahin kar raha hai?

9:41 PM (एक वर्ष पहले)

इससे पहले भी कई बार डाउन हो चुकी हैं सर्विस

Posted by :- Munzir Ahmad

इससे पहले डीएनएस इश्यू की वजह से दुनिया भर की कई वेबसाइट और सोशल मीडिया डाउन रहे थे. हालांकि इस बार साफ नहीं है कि डीएनएस इश्यू है या फिर कुछ और... 

9:40 PM (एक वर्ष पहले)

फेसबुक की लगभग सभी सर्विसेज डाउन

Posted by :- Munzir Ahmad

आधे घंटे से फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम सहित मैसेंजर भी डाउन है. अभी तक कंपनी का कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. 

व्हाट्सएप नहीं चल रहा है तो क्या करें?

अगर वेबसाइट खुल रही है लेकिन WhatsApp नहीं खुल रहा, तो अपने मोबाइल प्रोवाइडर और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर से संपर्क करके यह पता लगाएँ कि APN और राउटर सही तरीके से कॉन्फ़िगर हैं या नहीं, ताकि नॉन-वेब ऐप्स और सॉकेट कनेक्शन को ऐक्सेस मिल सके. आप किसी दूसरे नेटवर्क से भी कनेक्ट करके देख सकते हैं.

व्हाट्सएप ठीक कैसे होता है?

Android पर: Google Play स्टोर पर जाकर WhatsApp Messenger ढूँढें और फिर अपडेट करें पर टैप करें. iPhone पर: Apple App Store पर जाकर WhatsApp Messenger ढूँढें और फिर अपडेट करें पर टैप करें.

WhatsApp चालू करना है मोबाइल में कैसे?

WhatsApp डाउनलोड करके सेट करें.
ऐप डाउनलोड करें और सेट करें: WhatsApp Messenger ऐप को Google Play स्टोर या Apple App Store से मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है. ... .
सेवा की शर्तें देखें: सेवा की शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें और फिर उन्हें स्वीकार करने के लिए स्वीकार करें और आगे बढ़ें पर टैप करें..

पुराना वाला व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें ?.
स्टेप-1 apkmirror.com वेबसाइट को ओपन करें.
स्टेप-2 WhatsApp Messenger सर्च करें.
स्टेप-3 Apps को सेलेक्ट करें.
स्टेप-4 पुराना वर्शन सेलेक्ट करें.
स्टेप-5 डाउनलोड आइकॉन को चुनें.
स्टेप-6 पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करें.