खुद के बारे में शायरी in Hindi - khud ke baare mein shaayaree in hindi

खुद के ऊपर शायरी  | Khud Ke Uper Shayari

खुद के बारे में शायरी in Hindi - khud ke baare mein shaayaree in hindi

मोहब्बत ऐसी थी कि उनको दिखाई न दी!
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी!
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर!
दुरिया इतनी थी कि मिटाई न गयी!

खुद के ऊपर शायरी

देख कर जो हमें चुपचाप चला जाता है
कभी उस शख्स को हम प्यार किया करते थे

इत्तफाकाते ज़माना भी अजब है नासिर
आज वो देख रहें हैं जो सुना करते थे

जिस को भी देखो तेरे दर का पता पूछता है
क़तरा क़तरे से समुंदर का पता पूछता है

ढूँढता रहता हूँ आईने में अक़्सर ख़ुद को
मेरा बाहर मेरे अंदर का पता पूछता है

ख़त्म होते ही नहीं संग किसी दिन उसके
रोज़ वो एक नए सर का पता पूछता है

ढूँढ़ते रहते हैं सब लोग लकीरों में जिसे
वो मुकद्दर भी सिकंदर का पता पूछता है

मुस्कुराते हुए मैं बात बदल देता हूँ
जब कोई मुझसे मेरे घर का पता पूछता है

दर-ओ-दीवार हैं ये मेरे ग़ज़ल के मिसरे
क्या सुखन-वर से सुखन-वर का पता पूछता है …

”गुलों के बीच में मानिन्द ख़ार मैं भी था
फ़क़ीर ही था मगर शानदार मैं भी था I

मैं दिल की बात कभी मानता नहीं फिर भी
इसी के तीर का बरसों शिकार मैं भी था I

मैं सख़्त जान भी हूँ बे नेयाज़ भी लेकिन
बिछ्ड़ के उससे बहुत बेक़रार मैं भी था I

तू मेरे हाल पर क्यों आज तन्ज़ करता है
इसे भी सोच कभी तेरा यार मैं भी था I

ख़फ़ा तो दोनों ही एक दूसरे से थे लेकिन
निदामत उसको भी थी शर्मसार मैं भी था I

  • किसी के लिए कितना भी करो शायरी
  • मुँह फेरना शायरी
  • तुम मेरे सब कुछ हो शायरी
  • बिना गलती की सजा शायरी
  • टूटे हुए रिश्ते पर शायरी
  • समझ से बाहर शायरी
  • रिश्ते निभाने पर शायरी
  • कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी
  • बेवजह गुस्सा शायरी
  • मुझे गलत मत समझना शायरी
  • मन नहीं लगता शायरी
  • ऐ दिल है मुश्किल शायरी इन हिंदी
  • दिल में हो तुम शायरी
  • तुम मेरे लिए क्या हो शायरी
  • कहाँ हो तुम शायरी
  • दिल टूट गया शायरी 
  • Life Shayari
  • नाराजगी दूर करने वाली शायरी

Latest Parichay Status in Hindi For Whatsapp And Facebook - Read Best मेरी पहचान शायरी, खुद के लिए शायरी, अच्छे इंसान के लिए शायरी, खुद के बारे में शायरी, महत्वपूर्ण शायरी, एंकरिंग के लिए शायरी, welcome shayari in hindi, हिंदी शायरी inspiration, प्रेरक स्टेटस इन हिंदी, खतरनाक स्टेटस, ताकत का परिचय तब देंगे जब बात सम्मान की होगी, किसी को बुलाने के लिए शायरी, परिचय शायरी इन हिंदी, जीवन युद्ध शायरी, स्टेज शायरी इन हिंदी And Share it On Facebook, Whatsapp And Instagram.

खुद के बारे में शायरी in Hindi - khud ke baare mein shaayaree in hindi

#1 - Top 10 Parichay Status in Hindi For Whatsapp And Facebook 2022


मुझको कहने दो,

मैं आज भी जी सकता हूं

इश्क नाकाम सही,

जिंदगी नाकाम नहीं.



फूल बनके खुशबू फैलना ही है ज़िंदगी,

हर दर्द को हँसी में छुपा लेना ही है ज़िन्दगी,

ज़िंदगी में जीत मिली तो क्या हुआ,

हार कर भी ख़ुशी जताना ही है ज़िंदगी.


खुद के बारे में शायरी in Hindi - khud ke baare mein shaayaree in hindi


बेइज़्ज़ती का जवाब इतने इज़्ज़त के साथ

दीजिए !

कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए


यह भी पढे : लविंग स्टेटस शायरी Quotes in Hindi


हसरतें कुछ और है,

वक्त की इल्तिजा कुछ और है,

कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक?

दिल चाहता कुछ और है, होता कुछ और है.


खुद के बारे में शायरी in Hindi - khud ke baare mein shaayaree in hindi


ना रास्ते ने साथ दिया,

ना मंजिल ने इंतजार किया,

मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर,

मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया.


#2 - Best मेरी पहचान शायरी


चेहरे की हँसी से ग़म को भुला दो,

कम बोलो पर सब कुछ बता दो,

खुद ना रूठो पर सब को हँसा दो,

यही राज़ है ज़िन्दगी का जियो और जीना सीखा दो.



जिंदगी बहुत छोटी है,

इसलिए उस इंसान के साथ,

ज्यादा वक्त बिताओ,

जो आपको हर वक्त

खुशी और प्यार देना चाहता हो.


खुद के बारे में शायरी in Hindi - khud ke baare mein shaayaree in hindi


नसीब से ज़्यादा क़ीमती दुआ होती है !

क्योंकि जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाए तब

इंसान के पास दुआ ही बचती है नसीब बदलने

के लिए


यह भी पढे : Love Status Shayari in Hindi For Girlfriend/Boyfriend


दर्द कैसा भी हो कभी आँख नम ना करो,

रात काली सही लेकिन ग़म ना करो,

एक सितारा बन जगमगाते रहो,

ज़िन्दगी में यूँ ही सदा मुस्कुराते रहो.


खुद के बारे में शायरी in Hindi - khud ke baare mein shaayaree in hindi


जिंदगी से तो निकाल ही दिया है,

अपनी यादों से भी आजाद कर दो ना.


#3 - खुद के लिए शायरी


हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं !

लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाज़ा लगा सकतें

हैं



आँखों को अश्क का पता न चलता,

दिल को दर्द का एहसास न होता,

कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,

अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता.


खुद के बारे में शायरी in Hindi - khud ke baare mein shaayaree in hindi


जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है?

बस एक तेरी वफा चाहती है.


यह भी पढे : Style Attitude Status, Captions And Shayari In Hindi


ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,

फर्क तो सिर्फ रंगों का है,

मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और

अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर.


खुद के बारे में शायरी in Hindi - khud ke baare mein shaayaree in hindi


ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है !

जिसके हज़ारो पन्ने अभी तक आपने नहीं पढ़े

हैं


#4 - अच्छे इंसान के लिए शायरी


शिकवा तकदीर का ना शिकायत अच्छी,

खुदा जिस हाल में रखे वही जिंदगी है अच्छी.



यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,

जिसमें न तो आज और न ही कल है,

जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,

जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है.


खुद के बारे में शायरी in Hindi - khud ke baare mein shaayaree in hindi


जितने दिन ज़िन्दगी को आपने खुलकर जी

लिया वही दिन आपके हैं !

बाक़ी दिन तो कैलेंडर की तारीखें हैं


यह भी पढे : Sister Status Shayari in Hindi


जिंदगी की राह पर अगर चलते-चलते थक जाओ,

तो थोड़ी देर बैठ जाना,

इतनी भी क्या जल्दी है गालिब.


खुद के बारे में शायरी in Hindi - khud ke baare mein shaayaree in hindi


चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर,

क्योंकि ज़िन्दगी कैसी भी है… है तो अपनी ही.


#5 - खुद के बारे में शायरी


जिंदगी जिन्हें खुशी नहीं देती,

उन्हें तजुर्बा जरूर दे देती है.



Life Shayari in Hindi

ग़म खुद ही खुशियों में बदल जायेंगे,

सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये.


खुद के बारे में शायरी in Hindi - khud ke baare mein shaayaree in hindi


ज़िन्दगी एक खूबसूरत ख़्वाब है,

जिसमें जीने की ख्वाहिश होनी चाहिये,


यह भी पढे : सबसे दर्द भरी शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में


जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,

पर अपना कौन है?

यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.


-


सफर जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,

वो जिंदगी ही क्या?

जो छांव-छांव चली हो.


#6 - महत्वपूर्ण शायरी


जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,

ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो !

ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो न किसी

को रहने दो



कुछ करने की शुरुआत ज़िंदगी में,

सपने देखने से ही शुरू होती है


-


ये तन्हा सी ज़िन्दगी डराती है मुझे हर शाम,

एहसान है की एक खोखली हिम्मत देता है ये जाम.


यह भी पढे : झूठ पर सुविचार शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


समझ में आ गया तो क्या परखना,

नहीं आया तो परख के देख ले, फिर समझ में आ जायेगा


-


जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,

दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है.


#7 - एंकरिंग के लिए शायरी


जूझती रही… बिखरती रही… टूटती रही,

कुछ इस तरह ज़िन्दगी… निखरती रही.



ये जिंदगी है, साहब!

यहाँ पीठ पीछे छुरा मारने वाले निर्दोष,

और भरोसा करने वाले को दोषी मानते है.


-


Best Shayari on Life

वक्त सीखा देता है,

उसूल जिंदगी का.

फिर नसीब क्या? लकीर क्या?

और तकदीर क्या?


यह भी पढे : हंसी पर सुविचार | मुस्कान पर सुविचार इन हिंदी


जो पैसे से भी हासिल ना हो सके,

कुछ ऐसा शौख रखता हूँ,

ज़िंदगी के हर उलझों के लिए

आपने आप को तैयार रखता हूँ


-


कुछ इस तरह मैंने अपने ज़िंदगी आसान बना ली,

किसी को माफ़ कर दिया और किसी से माफ़ी मांग ली


#8 - welcome shayari in hindi


कुछ रहम कर ऐ जिंदगी,

थोडा संवर जाने दे.

तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे,

पहले वाला तो भर जाने दे.



जितना चाहे रुला ले मुझको,

तू ऐ जिन्दगी.

हँसकर गुजार दूंगा तुझको,

ये मेरी भी जिद है.


-


ज़िंदगी में कामयाबी लकीरों से नहीं, माथे के पसीने से मिलती है


यह भी पढे : सच्चाई और ईमान पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं है कि,

मरने को दिल चाहे।

बस कुछ लोग इतना दर्द देते हैं कि,

जीने का दिल नहीं करता.


-


हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है.

पर महसूस बहुत कम करते हैं


#9 - हिंदी शायरी inspiration


नींद आना खत्म हो जाये जहाँ से, बस जिंदगी के सफर की शुरुआत,

वहीं से होती है-

कितना ही सुलझ जाये, अपने से हम,

ये जिंदगी अपनी बातों में हमें, कभी-कभी उलझा ही लेती है.



किसी को इतना भी ना चाहो की भुला न सको,

क्योंको जिंदगी, इंसान और मोहब्बत,

तीनों बेवफा है.


-


जिंदगी के राज है तो राज रहने दो,

अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो,

पर जब दिल करे हमें याद करने को,

तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो.


यह भी पढे : ईमानदार नेता पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


ज़िन्दगी विज्ञान के प्रयोग जैसी है.

ज़िन्दगी बार प्रयोग करोगे, पहले से उतनी बेहतर

होती जाएगी


-


मेरी जिंदगी सुलगती आग है.

कभी जल गई कभी धुआं धुआं.


#10 - प्रेरक स्टेटस इन हिंदी


ज़िंदगी में थोड़े पागलपन सपने पूरे करने के लिए बहुत जरुरी है.



कोई खुशियों की चाह में रोया, कोई दुखों की पनाह में रोया,

अजीब सिलसिला हैं ये “ज़िंदगी” का,

कोई भरोसे के लिए रोया, कोई भरोसा कर के रोया.


-


मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,

जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया.


यह भी पढे : कटाक्ष वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


अपनी ज़िन्दगी ऐसे जियो कि अगर कोई

आपकी बुराई करें.

तो लोग उस पर विश्वास न करें


-


ज़िन्दगी की उलझनों ने शरारतें कम कर दी !

और लोग समझते हैं हम बड़े हो गए


Related Posts :

बदले की आग शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

बगावत वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

दुश्मन को जलाने वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

राजनीतिक कटाक्ष शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

मेरी पहचान शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

199+ परिचय के लिए शायरी | खुद के लिए शायरी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए  DevisinhSodha.com ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।

सबसे बेस्ट शायरी कौन सी है?

ये हैं 10 बड़े शायरों के 10 सबसे प्रसिद्ध शेर....
और भी दुख हैं... और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा ... .
इब्तिदा-ए-इश्क़ है... इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या ... .
तुझे पाने की कोशिश में तुझे पाने की कोशिश में कुछ इतना खो चुका हूँ मैं ... .
चलती फिरती हुई आँखों से... चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है.

खुद की शायरी कैसे बनाएं?

लिखने से पहले यह जरूरी है कि हम में कितनी रूचि है और हमारे साथ क्या बीत रहा है । रूचि बनाए रखने के लिए सबसे पहले हमें कुछ कविताएँ पढ़नी पड़ेगी , कुछ दिन तक, फिर वो आदत बन जायेगी । फिर हमें यह तय करना है कि हमें किस विषय पर लिखना है और लिखना है तो कविता स्वतंत्र हो या उसमें तुकबंदी हो । बोलीवूड की ही बात करते हैं ।

खुद से प्यार कैसे करें शायरी?

खुद के लिए शायरी.
जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर, ... .
जो लोग खुद से प्यार करते है, वो ... .
खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार💞हो जायेगा, ... .
हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं ! ... .
जब खुद को पता होता है कि मैं सही👍हूँ, ... .
जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है, ... .
लोगो के पास बहुत कुछ है, मगर मुश्किल यही है कि, ... .
हर मुसीबत में तेरे साथ मैं हूँ,.

अपने आप को कैसे खुश रखे शायरी?

आप दुसरो को तब तक खुश नही कर सकतें जब तक आप खुद खुश नही हो ! क्योंकि आप दुसरो को वही चीज़ दें सकतें हो जो आपके पास हो !! खुशनसीब वो नही जिसका नसीब अच्छा है ! बल्कि खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है !!