सभी का खून शामिल है rekhta - sabhee ka khoon shaamil hai raikht

                
                                                                                 
                            अगर ख़िलाफ़ हैं होने दो, जान थोड़ी है
ये सब धुआँ है कोई आसमान थोड़ी है

लगेगी आग तो आएँगे घर कई ज़द में
यहाँ पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है

Show

मैं जानता हूँ के दुश्मन भी कम नहीं लेकिन
हमारी तरहा हथेली पे जान थोड़ी है

हमारे मुँह से जो निकले वही सदाक़त है
हमारे मुँह में तुम्हारी ज़ुबान थोड़ी है

जो आज साहिबे मसनद हैं कल नहीं होंगे
किराएदार हैं ज़ाती मकान थोड़ी है

सभी का ख़ून है शामिल यहाँ की मिट्टी में
किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है

राहत इंदौरी ने लिखा था :-

“सभी का खून है शामिल यहाँ की मिट्टी में
किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है ।।”

राहत इंदौरी का यह शेर इन दिनों खूब लिखा, बोला जा रहा है।

अब मेरा जवाब भी पढिये, पसंद आये तो शेयर भी कीजियेगा।

“ख़फ़ा होते हैं हो जाने दो, घर के मेहमान थोड़ी हैं
जहाँ भर से लताड़े जा चुके हैं, इनका मान थोड़ी है।

ये कान्हा राम की धरती, सजदा करना ही होगा
मेरा वतन ये मेरी माँ है, लूट का सामान थोड़ी है।

मैं जानता हूँ, घर में बन चुके हैं सैकड़ों भेदी,
जो सिक्कों में बिक जाए वो मेरा ईमान थोड़ी है।

मेरे पुरखों ने सींचा है लहू के कतरे कतरे से
बहुत बांटा मगर अब बस, ख़ैरात थोड़ी है।

जो रहजन थे उन्हें हाकिम बना कर उम्र भर पूजा
मगर अब हम भी सच्चाई से अनजान थोड़ी हैं।

बहुत लूटा फिरंगी ने कभी बाबर के पूतों ने
ये मेरा घर है मेरी ज़ान, मुफ्त की सराय थोड़ी है।

बिरले मिलते है सच्चे मुसलमान दुनिया में,
हर कोई अब्दुल, हमीद और कलाम थोड़ी है ।

कुछ तो अपने भी शामिल है वतन तोड़ने में
अब ये कन्हैया और रविश मुसलमान थोड़ी है ।

अरे देश की संम्पत्ति जलाने वालों,
नही शामिल है तुम्हारा खून इस मिट्टी में,
ये तुम्हारे बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है ।।
(निर्मल नैथानी की व्हाट्स एप वॉल से साभार 🙏)

Please follow and like us:

सभी का खून शामिल है rekhta - sabhee ka khoon shaamil hai raikht
सभी का खून शामिल है rekhta - sabhee ka khoon shaamil hai raikht

सभी का खून शामिल है rekhta - sabhee ka khoon shaamil hai raikht

सभी का खून शामिल है rekhta - sabhee ka khoon shaamil hai raikht

सभी का खून शामिल है rekhta - sabhee ka khoon shaamil hai raikht

Share this:

  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)

Like this:

Like Loading...

Related