लैपटॉप में प्ले स्टोर को कैसे डाउनलोड करें? - laipatop mein ple stor ko kaise daunalod karen?

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं Computer Laptop Me Google Play Store App Download Kaise Kare इससे पहले हम आपको बता चुके हैं Computer Ya Laptop Se Direct App Ko Apne Mobile Me Install Kaise Kare बहुत से लोगों की प्रॉब्लम होती है।

जब भी वह Google Play Store से किसी भी ऐप को डाउनलोड करने लगते हैं तो है ऐप डाउनलोड नहीं हो पाता है और Download pending बताता है, अगर आप ही इस समस्या से जूझ रहे हैं तो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल प्ले स्टोर से अपने मनपसंद की एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हो और अपने मोबाइल में चला सकते हो, आप चाहे तो उसको अपने कंप्यूटर में भी चला सकते हो एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं कंप्यूटर/लैपटॉप में नया तरीका इसके लिए आप इस पोस्ट को रीड करे।

Google Play Store App Download Kaise Kare

अगर आप किसी भी एंड्रॉयड एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, जब भी आप किसी भी ऐप को डाउनलोड करते हैं तो Download pending बताता है तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हो, फिर उसको अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके चला सकते हो।

कई बार किसी भी एप्लीकेशन को हम Download करना चाहते हैं, लेकिन हमारे मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने के कारण हम उस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं कर पाते, ऐसे समय में कंप्यूटर में उस एप्लीकेशन डाउनलोड करके हम बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

बहुत ज्यादा एप्लीकेशन को मोबाइल में स्टोर करके रखने से मोबाइल की इंटरनल मेमोरी फुल हो जाती है, जिसके  कारण मोबाइल की स्पीड भी स्लो  हो जाती है, इसलिए हम हमारे काम की एप्लीकेशन को कंप्यूटर में डाउनलोड करके रख सकते हैं और जब चाहे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है तो भी आप कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Play Store से एंड्राइड ऐप डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में चला सकते हो, इसके लिए हम पहले ही आर्टिकल लिख चुके हैं कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं, Android Emulator के द्वारा आप किसी भी एंड्रॉयड एप को कंप्यूटर और लैपटॉप में चला सकते हो।

Computer Laptop Me Google Play Store Se Android App Download Kaise Kare

कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपके कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए, इसके अलावा आपके पास जीमेल आईडी भी होना चाहिए क्योंकि जीमेल आईडी के बिना गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एंड्रॉयड ऐप को डाउनलोड नहीं किया जा सकता।

अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो Email Id Kaise Banaye Ya Email Id Kaise Banate Hai इस पोस्ट को रीड करें।

अब मैं मानकर चलता हूं आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप भी है इंटरनेट कनेक्शन भी है जीमेल आईडी भी है और आप गूगल प्ले स्टोर से एंडेड अप को डाउनलोड करने के लिए तैयार है तो आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Google Chrome browser को ओपन करें।

स्टेप 2: अगर गूगल क्रोम ब्राउजर में जीमेल आईडी से लॉगिन नहीं है तो लॉगइन करें।

लैपटॉप में प्ले स्टोर को कैसे डाउनलोड करें? - laipatop mein ple stor ko kaise daunalod karen?

स्टेप 3: अब इट साइड ऊपर की तरफ गूगल ऐप का डब्बा बना हुआ है उस पर क्लिक करें उसके बाद Google Play Store पर क्लिक करें

स्टेप 4: Google Play Store को ओपन करने के बाद जिस भी ऐप को आप डाउनलोड करना चाहते हैं सर्च बार में उस ऐप का नाम टाइप करके सर्च करें।

स्टेप 5: अब उस एप्लीकेशन पर क्लिक करें और जब इंस्टॉल करने का ऑप्शन आ जाए तो ऊपर की तरफ इस एप्लीकेशन की लिंक को कोपी करले ।

स्टेप 6: लिंक को कॉपी करने के बाद पर https://apps.evozi.com/apk-downloader/ जाए।

लैपटॉप में प्ले स्टोर को कैसे डाउनलोड करें? - laipatop mein ple stor ko kaise daunalod karen?

स्टेप 7: वेबसाइट पर जाने के बाद Package name or Google Play URL के निचे बॉक्स में एप्लीकेशन का URL कोपी किया था उसको पेस्ट कर दे।

स्टेप 8: लिंक को पेस्ट करने के बाद Generate download link पर क्लिक करे ।

लैपटॉप में प्ले स्टोर को कैसे डाउनलोड करें? - laipatop mein ple stor ko kaise daunalod karen?

स्टेप 9: अब click here to download पर क्लिक करके, इसको जहा भी आप सेव करना चाहते है, सेव कर सकते हो कुछ ही समय में App computer में Download हो जायेगा।

गूगल प्ले स्टोर से कंप्यूटर और लैपटॉप में ऐप डाउनलोड कैसे करें वीडियो

वैसे तो कंप्यूटर और लैपटॉप में गूगल प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, मैंने स्क्रीनशॉट के माध्यम से आपको सरल तरीका बताया है, फिर भी यदि कोई बात आपकी समझ में नहीं आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं जिसमें लाइव ऐप डाउनलोड करके बताया गया है ।

आप ये भी पढ़े 

  • Best Blogging App For Android
  • Mobile Ko TV Se Connect Kaise Kare

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से Computer Me Google Play Store App Download कर सकते हो Computer Laptop Me Google Play Store App Download Kaise Kare पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।  

Facebook

Twitter

Pinterest

WhatsApp

Linkedin

Puran Mal Meena

https://www.aaiyesikhe.com/

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

लैपटॉप का प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें?

Desktop/laptop में play store कैसे डाउनलोड करे ?.
इसके लिए सबसे पहले यंहा क्लिक करके Bluestacks की वेबसाइट पर जाए।.
Donwload Bluestacks पर क्लिक करके इस सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और इनस्टॉल करे।.
फिर इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे और अपनी gmail id और password डालकर इसमे लॉगिन करे।.
उसके बाद ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।.

लैपटॉप में कोई भी ऐप डाउनलोड कैसे करें?

लैपटॉप और कंप्यूटर में ऍप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप का इन्टरनेट कनेक्शन ऑन कर लें उसके बाद अपने लैपटॉप/कंप्यूटर पर microsoft store को सर्च करें इसके लिए windows बटन पर क्लिक करें अब ऊपर की तरफ सर्च कर लें microsoft store लिख कर अब आपके सामने microsoft store आजयेगा उस पर क्लिक कर के ओपन कर लें।

प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए क्या करना पड़ता है?

Play स्टोर ऐप्लिकेशन उन Android डिवाइसों पर पहले से इंस्टॉल होता है जिन पर Google Play काम करता है..
अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं..
Google Play स्टोर पर टैप करें..
इसके बाद, ऐप्लिकेशन खुल जाएगा और आप डाउनलोड करने के लिए कॉन्टेंट को खोज सकते हैं और ब्राउज़ कर सकते हैं..

क्या लैपटॉप में प्ले स्टोर होता है?

यही बात करें Laptop/Desktop की तो इसमे Playstore एप्लिकेशन पहले डाउनलोड नही रहता है और ना ही डेस्कटॉप मे यह एप्लीकेशन डायरेक्ट डाउनलोड करने का कोई भी तरीका है। इस आर्टिकल मे हम आपको Google Playstore ऐप्लिकेशन लैपटॉप या पीसी मे डाउनलोड करने का तरीका बताऐंगे।