मां वैष्णो देवी का सिक्का कैसे बेचे? - maan vaishno devee ka sikka kaise beche?

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेबसाइट्स मौजूद हैं जिनमें एंटीक और यूनीक सिक्कों व नोटों को बेचकर मुनाफा कमाया जा सकता है. इसके लिए ​विक्रेता को खुद को सिक्के की बोली लगानी पड़ती है.

बढती मंहगाई के जमाने वैसे तो 5 या 10 रुपए के सिक्के की कोई अहमियत नहीं है, लेकिन इसी मामूली सिक्के से आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं. हालांकि ये सिक्का वैष्णो देवी की फोटो वाला होना चाहिए. दरअसल डिजिटल प्लेटफार्म पर कई ऐसी वेबसाइट्स मौजूद हैं जिनपर पर पुराने सिक्कों को बेचकर तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है. आजकल साल 2002 में भारत सरकार की ओर से जारी किए गए इस एंटीक सिक्के की काफी डिमांड है. इसके बदले आप करीब 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं.

इन सिक्कों से कमाई करने के लिए आपको चुनिंदा वेबसाइट पर अकाउंट ​बनाना पड़ेगा. एक बार आप खुद को विक्रेता के तौर पर रजिस्टर्ड कर लेंगे, इसके बाद आप अपने खास सिक्के को नीलामी के लिए रख सकते हैं. इस पर पुरानी चीजों के शौकीन बोली लगाते हैं. सर्वाधिक बोली लगाने वाले को आप सिक्का बेच सकते हैं.

सिक्के को माना जाता है लकी

5 या 10 के ऐसे सिक्के जिन पर वैष्णो देवी की फोटो बनी हुई हो, इसे हिंदू धर्म के लोग काफी लकी मानते हैं. इसलिए बहुत से लोग ऐसे सिक्कों को अपनी तिजोरी या जेब में रखना शुभ मानते हैं. यही वजह है कि नीलामी में लोग मुंह मांगे दाम पर ऐसे सिक्कों को खरीदते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन एंटीक सिक्कों को इंडिया मार्ट, पिंटरेस्ट और इंडियन करेंसी जैसी वेबसाइट्स पर बेचा जा सकता है. ऐसे सिक्के सरकार ने साल 2002 में जारी किए थे.

कैसे बेचे ​सिक्के

इन सिक्कों को नीलामी में डालने के लिए आपको संबंधित वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा. इसके बाद सिक्के की तस्वीर और डिस्क्रिप्शन अपलोड करना होगा. बिड लगाने वाले इसके लिए बोली लगाएंगे. इन दिनों वैष्णो देवी वाला सिक्का करीब 10 लाख रुपए तक बिक रहा है. आप चाहे तो मोलभाव भी कर सकते हैं.

अशोक स्तंभ वाले नोट की भी डिमांड

वैष्णो देवी के अलावा अशोक स्तंभ की तस्वीर वाले 10 रुपए के नोट की भी काफी डिमांड है. ये नोट ब्रिटिश काल में भारत में चलते थे. अंग्रेजों के चले जाने के बाद भी काफी समय तक इनकी छपाई होती रही. इस पर 3 मुंह वाले शेर की आकृति होती थी. इस नोट को साल 1943 में जारी किया गया था.नोट की दूसरी तरफ एक नाव बनी हुई थी। बाद में इन नोटों की छपाई बंद कर दी गई.

यह भी पढ़ें : IRCTC की इस सर्विस से ट्रेन का टिकट कैंसल होने पर तुरंत मिलेगा रिफंड, जानिए यात्री कैसे ले सकते हैं लाभ

नई दिल्ली। यूं तो आजकल 5 और ₹10 के सिक्के की कोई वैल्यू नहीं है, लेकिन क्या आपको पता है यही मामूली-सा सिक्का आपको लखपति बना सकता है। दरअसल यह सिक्का वैष्णो देवी की तस्वीर वाला होना चाहिए। इसे नीलामी में बेचकर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। जी हां, डिजिटल प्लेटफार्म पर कई ऐसी वेबसाइट्स मौजूद हैं जिनपर पर पुराने सिक्कों को बेचकर तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। चूँकि ये एंटीक सिक्के हैं इसलिए एक सिक्के पर आप करीब 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

श्री माता वैष्णो देवी कॉइन | कहाँ बिकता है | जानिए इस सिक्के की सच्चाई | Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board coin value price information

माता वैष्णो देवी कॉइन, माता वाला सिक्का, दुर्गा माँ सिक्का, देवी माँ कॉइन, श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड कॉइन और ऐसे कई नाम है जिससे लोग माता वैष्णो देवी कॉइन को इंटरनेट पर सर्च करते हैं।

मां वैष्णो देवी का सिक्का कैसे बेचे? - maan vaishno devee ka sikka kaise beche?
Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board coin

श्री माता वैष्णो देवी कॉइन, कॉइन कलेक्शन करने वालों लोगों के बीच में बहुत ही फेमस कॉइन है। माता वैष्णो देवी वाले सिक्के को हर एक कॉइन कलेक्शन करने वाला व्यक्ति अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाना चाहता है। आज हम इस पोस्ट में श्री माता वैष्णो देवी कॉइन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे कि आखिर क्यों और कैसे इस सिक्के को बनाया गया और आखिर क्यों माता वैष्णो देवी का चित्र इसमें बनाया गया।

माता वैष्णो देवी कॉइन को कब बनाया गया

माता वैष्णो देवी कॉइन को सन 2012 में बनाया गया इस कॉइन के 3 सिक्के जारी किए गए एक सिक्का था ₹5 का, दूसरा सिक्का था ₹10 का और एक नॉन सर्कुलेटिंग कममेरिटव कॉइन था ₹25 का। ₹25 का सिक्का बनाया गया था चांदी से और इस सिक्के की कीमत लगभग ₹4000 थी। इसके बाद हम बात करें ₹10 के सिक्के की तो इस सिक्के को दो धातुओं से बनाया गया था। इसके बाद आता है ₹5 का सिक्का इस सिक्के को बनाया गया था निकल ब्रास से और ₹5 के इस सिक्के का वजन था 6 ग्राम। कॉइन कलेक्शन करने वाले अपने कलेक्शन में इन तीनों सिक्कों को रखना चाहते हैं। आप चाहें तो इन सिक्कों को भारत सरकार की टकसाल वेबसाइटों से ऑनलाइन आर्डर करके बुलवा सकते हैं। ये सिक्के आपको नॉन सर्कुलेटिंग कमेमोरेटिव कॉइन के पैक में आसानी से मिल जाएंगे।

Obverse सामने की ओर

Lion capitol of Ashoka Pillar, value below

Lettering: भारत, INDIA, सत्यमेव जयते, ₹ 5

Reverse पीछे की ओर

picture of Shri Mata Vaishno Devi

Lettering: श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड, 2012 SILVER JUBILEE, SHRI MATA VAISHNO DEVI SHRINE BOARD

माता वैष्णो देवी कॉइन कॉन्ट्रोवर्सी

माता वैष्णो देवी कॉइन के साथ एक कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ी हुई है। जब इस सिक्के को रिलीज किया गया तब कुछ लोगों का कहना था कि कैसे एक हिंदू गॉड को सिक्के पर बनाया जा सकता है। लेकिन इसके बाद इस कॉन्ट्रोवर्सी का क्या हुआ इसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं। यह सिक्का आज भी चलन में है और मार्केट में चलता है और कॉइन कलेक्शन करने वाले इस सिक्के को अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाते हैं।

माता वैष्णो देवी कॉइन कहां बिकता है

यदि आपके पास यह सिक्का है और आप इस सिक्के को बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी कॉइन कलेक्टर से मिलना होगा या फिर आप इस सिक्के को ऑनलाइन बेच सकते हैं। ऑनलाइन इस सिक्के को बेचने के लिए आपको स्नैपडील, ऐमेज़ॉन या फ्लिपकार्ड में अपनी आईडी बनाकर इस सिक्के को अपलोड करना होगा या आप चाहे तो ऑनलाइन चलने वाले ग्रुप जैसे कि फेसबुक या व्हाट्सएप आदि मैं शामिल होकर इस सिक्के को ऑनलाइन बेच सकते हैं। कोई अच्छा कॉइन कलेक्टर आपको इस सिक्के की अच्छी कीमत दे सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि सर्कुलेटिंग कॉइन और नॉन सर्कुलेटिंग कॉइन में अंतर होता है जो कोई नॉन सर्कुलेटिंग कमेमोरेटिव कॉइन होते हैं उन सिक्कों की ज्यादा कीमत होती है। इन सिक्कों को शार्ट में यूएनसी कॉइंस कहा जाता है यदि आपके पास यूएनसी कॉइन हैं तो आपको इनकी अच्छी खासी कीमत मिल सकती है।

यदि आप एक अच्छे कॉइन कलेक्टर हैं तो आपके पास माता वैष्णो देवी कॉइन का कलेक्शन होना बहुत जरूरी है। इसीलिए आप भी माता वैष्णो देवी के सिल्वर जुबली सन 2012 में बनाए गए कॉइन को अपने कलेक्शन का हिस्सा जरूर बनाएं। क्योंकि ऐसा कम ही होता है कि कभी किसी हिंदू देवी देवताओं को कॉइन में बनाया जाता है।

Note:- एक बात का हमेशा ध्यान रखें किसी भी सिक्के को बेचने या खरीदते समय सिक्के से जुड़े हुई पॉलिसीज का हमेशा ध्यान रखें क्योंकि सिक्के को बेचना या खरीदना कानून का उल्लंघन करना है। हम ऐसे ही किसी भी सिक्के को बेचा या खरीद नहीं सकते। सिक्के को बेचने या खरीदने के लिए सिक्के का unc प्रूफ होना जरूरी है इसीलिए आप भी इस बात का ध्यान रखें।

वैष्णो देवी वाला सिक्का कैसे बेचे?

कहां बेच सकते हैं आप? इन सिक्कों को आप Indiamart.com, CoinBazar, ईजीबे या फिर OLX जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ सिक्के का फोटा अपलोड करके अपने आप को उस वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कराना होगा. जानें किस सीरिज का होना चाहिए सिक्का?

मां वैष्णो देवी का सिक्का कितने में बिकता है?

वैष्‍णो देवी की फोटो वाले सिक्‍के इन सिक्कों को साल 2020 में जारी किया गया था. चूंकि इन सिक्कों पर वैष्णों देवी की तस्वीर बनी है इसलिए इन्‍हें बहुत लकी माना जाता है और लोग ऐसे एक सिक्‍के को खरीदने के लिए 10 लाख रुपए देने तैयार बैठे हैं.

माता वैष्णो देवी के पांच के सिक्के की क्या कीमत है?

ऑनलाइन खबरों के मुताबिक इस माता वैष्णो देवी वाले ₹5 वाले सिक्के की कीमत ₹1000000 लगाई गई है.

पुराने सिक्के कौन खरीदता है उसका मोबाइल नंबर?

हम लोग पुराने सिक्के खरीदने वाले हैं। सभी प्रकार के पुराने सिक्के का खरीदार नंबर (+91-9477358817) यहाँ से लेकर आप कांटेक्ट कर सकते हैं। इसलिए कृपया याद रखें कि कोई भी ग्राहक जो अपना पुराना सिक्का (ओल्ड कॉइन) या नोट बेचना चाहता है, कृपया पुराने सिक्के खरीदने व बेचने वाले व्हाट्सएप नंबर (7894742124) पर संपर्क करें।