मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?

अगर आपके घर का एसी ठीक तरह से कमरे को ठंडा नहीं कर रहा है तो उसके पीछे ये कारण हो सकता है। 

गर्मियों का समय चल रहा है और इस दौरान सबसे बड़ी समस्या होती है कूलर और एसी का ठीक तरह से काम ना करना। एक तो तपती-जलती गर्मी और ऊपर से इस तरह की समस्या आ जाए तो रात की नींद का खराब होना तो पक्का है। दिन में भी अगर काम कर रहे हैं और एसी ठीक से कमरा ठंडा ना करे तो बेचैनी सी होने लगती है। ऐसे में अगर ऊपर के फ्लोर की बात करें तो वहां का तापमान तो और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

हममे से अधिकतर लोगों की ये समस्या होती है कि उनके घर का एसी ठीक तरह से काम नहीं करता है और कूलिंग कम होती है। अगर कूलिंग कम रहे तो ये अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में हम अधिकतर एसी रिपेयर वाले को बुलाकर बहुत ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं। पर कई बार समस्या का हल हम खुद भी निकाल सकते हैं। 

तो अगर आपके घर पर भी एसी की यही समस्या हो रही है तो रिपेयरिंग वाले को बुलाने से पहले आप खुद भी कुछ कर सकते हैं। जैसे-

1. एसी का फिल्टर क्लीन करें-

एसी की कूलिंग ना होने का एक बड़ा कारण ये भी है कि एसी की सफाई ठीक तरह से नहीं की जाती है। अगर आपके एसी के फिल्टर साफ नहीं होंगे तो ये ना सिर्फ कमरा ठंडा करने में समय लगाएगा बल्कि इसके कारण बिजली बिल भी बढ़ सकता है। ये विंडो और स्प्लिट दोनों तरह के एसी में हो सकता है। अगर आप अपने एसी का फिल्टर ठीक से नहीं साफ करेंगे तो ब्लॉकेज की समस्या बढ़ती ही जाएगी। 

 

मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?

अगर आपको एसी फिल्टर बदलने या साफ करने के बारे में नहीं पता है तो आप इसके लिए किसी टेक्नीशियन को बुलवा सकते हैं, लेकिन इसकी क्लीनिंग बहुत जरूरी है। 

इसे जरूर पढ़ें- एयर कंडीशनर के इस्तेमाल के समय न करें ये गलतियां, कूलिंग हो सकती है कम 

2. एसी में गैस की कमी है-

एसी की गैस ही कूलिंग का कारण बनती है और इसलिए ये जरूरी है कि आप अपने एसी की गैस को चेक करवा लें। अगर सारी चीज़ें करने के बाद भी एसी में गैस ठीक से नहीं है तो वो कूलिंग नहीं करेगा। 

मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?

एसी की गैस कहीं से लीक ना हो रही हो और उसमें गैस कम ना हो ये चेक करना बहुत जरूरी है। इसे भरवाने के लिए किसी टेक्नीशियन की मदद लेनी चाहिए। 

3. कूलिंग मोड की गलती- 

कूलिंग मोड भी काफी हद तक आपके एसी की कूलिंग पर असर डालता है और अगर आपके कमरे के हिसाब से एसी का मोड ठीक नहीं है तो ये आपके कमरे को ठंडा किसी भी तरह से नहीं कर पाएगा। (बिना एसी कैसे करें अपने कमरे को ठंडा)

अगर छोटा कमरा है तो ड्राई या फैन ओनली में काम चल जाएगा, लेकिन अगर कमरा बड़ा है तो ये दूसरे मोड पर ज्यादा अच्छी तरह से काम करेगा। 

4. फैन या मोटर में हो रही है खराबी-

अगर आपके फैन या मोटर में खराबी है और इसके एसी ऑन होने के बाद भी आपके घर को कूल नहीं करेगा। ये समस्या स्प्लिट एसी से ज्यादा विंडो एसी में देखने को मिलती है और इसके लिए आपको रिपेयरिंग की जरूरत होगी। अगर ये ठीक से काम नहीं कर रहा है तो एसी में गैस भरी हो, फिल्टर साफ हो तो भी वो कूलिंग नहीं करेगा। 

इसे जरूर पढ़ें- इन गलतियों से होती है AC की गैस लीक, देने पड़ते हैं हजारों रुपए 

5. आउटडोर यूनिट की सफाई नहीं हुई है- 

मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?

आमतौर पर स्प्लिट एसी के साथ होता ये है कि उसके लिए घर से बाहर की ओर या घर की छत पर आउटडोर यूनिट की जरूरत होती है। ऐसे में कई लोग ये भूल जाते हैं कि उस यूनिट की सफाई भी उतनी ही जरूरी है जितनी नॉर्मल एसी की सफाई। उसमें अगर पानी जा रहा है, धूप लगातार पड़ रही है, एसी के यूनिट में कुछ कचरा फंसा है तो आपके एसी की कूलिंग ठीक तरह से नहीं होगी।  

ऐसे में इसकी सफाई करनी या फिर किसी और से करवानी बहुत जरूरी होती है।  

अगर ये सारी चीज़ें ठीक नहीं हैं तो आपका एसी किसी भी तरह से ठीक से कूलिंग नहीं करेगा। अगर आपको एसी रिपेयरिंग के बारे में कुछ जानकारी है तो उसे ठीक करें या फिर साफ करें और अगर नहीं है तो आप किसी टेक्नीशियन को बुलाकर ये बात करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

  • Hindi News
  • Tech
  • Tips And Tricks
  • ac repair number split window air conditioning engineer company contact how can do service home

Edited by

Puneet Saini

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Apr 29, 2022, 4:33 PM

आज हम आपको घर पर AC ठीक करने के उपाय बताएंगे। यानी अगर AC कूलिंग नहीं कर रहा तो इससे संबंधित ही कुछ समस्याएं हो सकती हैं।

मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?

हाइलाइट्स

  • AC को घर पर भी आसानी से ठीक किया जा सकता है
  • सबसे पहले AC की सर्विस करना बहुत जरूरी है
  • इंजीनियर कई बार बहुत ज्यादा पैसे मांगते हैं

नई दिल्ली। गर्मियां आते ही Air Conditioning (AC) की डिमांड भी तेजी से बढ़ने लग गई है। साथ ही AC के इंजीनियर्स भी इस मौसम में काफी बिजी हो जाते हैं। ऐसे में कई बार AC ठीक करने वाले इंजीनियर भी नहीं मिलते और अगर मिलते हैं तो पैसे बहुत ज्यादा मांगते हैं। आज हम आपको घर पर AC ठीक करने के उपाय बताएंगे। यानी अगर AC कूलिंग नहीं कर रहा तो इससे संबंधित ही कुछ समस्याएं हो सकती हैं और इन समस्याओं से आप घर पर ही छुटकारा पा सकते हैं।

सर्विस नहीं करवाने से होती है कम कूलिंग-

सबसे पहले आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप हर सीजन में अपने AC की सर्विसिंग करवाएं। अगर किसी कारण से आप सर्विस नहीं करवा पाएं हैं तो इसे आप बहुत आसानी से घर पर भी कर सकते हैं। Window AC की सर्विस करने का सबसे आसान तरीका है कि आप उसके एयर फिल्टर साफ कर लें। ऐसा करने से भी आपको राहत मिलेगी और एसी का एयरफ्लो भी काफी बढ़ जाएगा। Split AC की सर्विसिंग भी आप ऐसे ही कर सकते हैं। Indoor Unit के एयर फिल्टर साफ करने के बाद आपको Outdoor Unit भी साफ करनी होती है, जिसे आप पानी से धो भी सकते हैं।

कूलिंग कंडेंसर की सफाई-

कभी भी AC कूलिंग कम करता है तो इसके पीछे की मुख्य वजह कूलिंग कंडेसर का गंदा होना भी होता है। कूलिंग कंडेंसर को आम भाषा में कूलिंग कॉयल भी कहते हैं। Split AC के Indoor Unit में ये कूलिंग कॉयल होती है जबकि Window AC के सबसे आगे वाली कूलिंग कॉयल होती है। आप कूलिंग कॉयल को आसानी से टूथ ब्रश से भी साफ कर सकते हैं। लेकिन इसे साफ करते हुए जोर आजमाने से बचना चाहिए।

धूप में Outdoor नहीं रखना चाहिए-

आमतौर पर Split AC में देखा जाता है कि इसका Outdoor धूप में रखा होता है। कई बार धूप में Outdoor रखा होने से इसकी कूलिंग कम होना शुरू हो जाती है। ये समस्या मुख्य रूप से पुराने AC में देखी जाती है। क्योंकि कुछ समय बाद AC का कंप्रेसर कमजोर हो जाता है। तो अगर आपको भी Split AC की कूलिंग कम लग रही है तो कुछ ऐसा उपाय कर सकते हैं कि Outdoor Unit पर डायरेक्ट धूप न जाए।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

  • मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?
    फनी फोटोज Earthquake Memes: 'पहले प्रदूषण, अब भूकंप...' ट्विटर पर छलका दिल्लीवालों का दर्द
  • मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?
    Adv: किड्स कार्निवल स्टोर, बच्चों की साइकिल से लेकर कई सामान, जमकर करें खरीदारी
  • मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?
    GK अपडेट क्या English में थे 27 Alphabet? जानें अंग्रेजी भाषा से जुड़े कुछ अनसुने और अमेजिंग फैक्ट
  • मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?
    फिल्मी खबरें आलिया भट्ट की बेटी की वायरल हो रही तस्‍वीरें फेक हैं, अस्‍पताल का वीडियो भी है फर्जी
  • मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?
    न्यूज़ Amazon Prime: 599 में सालभर की मौज, बढ़ी Netflix की टेंशन! लोग दनादन कर रहे Recharge
  • मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?
    व्रत त्योहार मार्गशीर्ष माह शुरू, इन तिथियों में न करें कोई शुभ काम होगा धन का नाश
  • मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?
    फिल्मी खबरें शर्लिन चोपड़ा समाज के लिए खतरा... भड़के राज कुंद्रा बोले- खुद गंदगी फैलाती है, जल्‍द होगी अरेस्‍ट
  • मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?
    हेल्थ केयर बदलते मौसम में करें इन Immunity Booster Juice का सेवन, बीमारियों का चांस होगा कम
  • मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?
    हेल्थ नाक में उंगली डालने से होती है खतरनाक बीमारी, सिकुड़ने लगता है दिमाग
  • मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?
    भारत गुजरात में AAP की रेवड़ियां मीठी नहीं कड़वी हैं! समझे पार्टी की वो गलती जो आसान कर रही बीजेपी की जीत
  • मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?
    भोपाल क्या आपको पता है चीते कितने सेकेंड में दबोच लेते हैं अपना शिकार?
  • मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?
    बाकी यूरोप तांत्रिक के प्यार में नॉर्वे की राजकुमारी ने तोड़ा शाही परिवार से नाता, लोग कहते हैं 'ठग'
  • मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?
    न्यूज़ गुजराती हराम का नहीं खाता... जब भिड़ गए बीजेपी और आम आदमी पार्टी के सपोर्टर
  • मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है? - mera esee kooling kyon nahin ho raha hai?
    Live T20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में पहला सेमीफाइनल, टीमें स्टेडियम पहुंचीं, कुछ देर में टॉस

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

एसी कूलिंग ना करे तो क्या करना चाहिए?

सर्विस नहीं करवाने से होती है कम कूलिंग- Window AC की सर्विस करने का सबसे आसान तरीका है कि आप उसके एयर फिल्टर साफ कर लें। ऐसा करने से भी आपको राहत मिलेगी और एसी का एयरफ्लो भी काफी बढ़ जाएगा। Split AC की सर्विसिंग भी आप ऐसे ही कर सकते हैं।

एसी को कूल कैसे करें?

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं, एसी से जल्दी रूम ठंडा करने के टिप्स, जिसे फॉलो करके आप चुटकियों में कमरे को कूल बनाने के साथ-साथ बिजली का बिल भी बचा सकते हैं. एसी से इंस्टेंट कूलिंग पाने के लिए एसी को हमेशा टर्बो मोड में ही ऑन करें. इससे एसी का कंप्रेसर तुरंत एक्टिव हो जाता है और ठंडी हवा जनरेट होने लगती है.

एसी को कितने नंबर पर चलाना चाहिए?

अक्सर यह सलाह दी जाती है कि एसी का टेंपरेचर 24 डिग्री रखना चाहिए. धूप से अचानक आने पर भले ही राहत मिलने में 10 मिनट समय लगे, लेकिन 24 डिग्री पर भी एसी काफी आराम देता है. ऊर्जा मंत्रालय भी ऐसी सलाह दे चुका है. कुछ साल पहले ऊर्जा मंत्रालय ने एयर कंडीशनर का टेंपरेचर 24 डिग्री पर सेट रखने का सुझाव दिया था.